हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज इस आर्टिकल Bijli Bill Kaise Check kare में मैं आपको बताउगा की आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे चेक करें। आज के इस डिजिटल ज़माने में आपको ऐसे टेक्निकल जानकारी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इससे आपके ज्ञान में बढ़ोतरी और काम में आसानी होगी।
कई बार ऐसा होता है की हमारा बिजली बिल हम तक नहीं पहुँच पता या गुम हो जाता है। ऐसे में आपको अगले बिल के साथ बिल भरने पर प्लांटी देनी पड़ती है। इससे बचने के लिए आपको ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की जानकारी होनी चाहिए।
यदि आपको नहीं पता की bijli ka bill kaise check kare तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में मैंने आपको ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के आसान तरीके बताए है। इन तरीको को पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपना बिजली बिल देख सकते है।
बिजली बिल कैसे चेक करें
bijli bill kaise check kiya jata hai को जानने से पहले आपको बता दूँ की ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के कई तरीके है। आप ऑनलाइन वैबसाइट से भी बिजली बिल चेक कर सकते है। इसके अलावा paytm की मदद से भी ऑनलाइन बिजली बिल जान सकते है। तो चलिये step by step जानते है ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के तरीके-
Website से online bijli bill kaise check kare
दोस्तो आप अपने एंडरोइड मोबाइल में क्षेत्र के बिजली वितरक कंपनी की ओफिशियल वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिजली बिल देख सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप ध्यान से पढ़ने होंगे-
- सबसे पहले आपको अपने क्षैत्र के बिजली वितरक की ओफिशियल वैबसाइट पर जाना है। जैसे की उदाहरण के तौर पर मैं आपको राजस्थान का बताता हूँ। राजस्थान के jaipur vidyut vitran nigam limited की बिजली का बिल चेक करने के लिए जयपुर विधयुत विभाग की ओफिशियल वैबसाइट Billdesk.com पर जाना है।
Note:- आप अपने एरिया में बिजली आपूर्ति करने वाले विधयुत विभाग की आधिकारिक वैबसाइट को इंटरनेट पर सर्च कर सकते है।
- इसके बाद आपके सामने साइट ओपन होगी। इसके होम पेज में आपको नीचे दिखाये स्क्रीनशॉट अनुसार इंटरफेस दिखेगा।
- इसमे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। Bill Payment और FNB Payment. आपको बिजली बिल चेक करने के लिए Bill payment के ऑप्शन को चुनना है।
- अब आपको इसमे K Number और अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी है। दर्ज करने के बाद submit के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- इसके बाद आपके सामने आपके बिजली बिल की डीटेल निकलकर आ जाएगी।
इस तरह आप वैबसाइट की मदद से अपना बिल ऑनलाइन देख सकते है। लेकिन ध्यान रखे की मैंने राजस्थान के जयपुर विद्युत वितरण निगम का बिल ऑनलाइन चेक करने का प्रोसेस और वैबसाइट को बताया है। आप अपने विद्युत वितरण निगम को इंटरनेट पर लिखकर ओफिशियल वैबसाइट निकालकर लाइट का बिल चेक कर सकते है।
यह भी पढ़े- वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
App से Bijli bil check kare
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के कई एप्स इंटरनेट पर है। लेकिन मैं आपको Paytm और Phone pe से बिजली बिल चेक करने का तरीका बताउगा। क्योंकि आज के इस डिजिटल युग में सभी ऑनलाइन पेमेंट एप Paytm और Phone pe का इस्तेमाल करते है। इसलिए इस बिजली बिल चेक करने वाला एप्प से आसानी होगी।
पेटीएम से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें
पेटीएम से बिजली बिल चेक करने के लिए नीचे बताए स्टेप समझे-
- Paytm से बिजली बिल देखने के लिए जरूरी है की आपके फोन में पेटीएम एप इन्स्टाल हो। यदि इन्स्टाल नहीं है तो यहाँ क्लिक करके इन्स्टाल कर लें।
- अब आपको इसमे लॉगिन करके एप को ओपन करना है। ओपन करते ही आपको होम पेज में Recharge & Pay Bill का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- अब अगले पेज में कई ऑप्शन देखने को मिलेगे। इनमे से आपको Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नैक्सट पेज में आपको अपनी डीटेल सिलैक्ट करनी है। सबसे पहले अपना राज्य सिलैक्ट करना है। इसके बाद आपके एरिया में बिजली आपूर्ति करवाने वाली कंपनी को सिलैक्ट करना है। (कंपनी का नाम आप अपने पुराने बिल पर भी देख सकते है।)
- अब आपको अपने बिजली बिल का Consumer number एंटर करना है। इसे भी आप बिल पर देख सकते है।
- इसके बाद नीचे दिये प्रोसिड के बटन पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने आपके बिजली बिल की सभी डीटेल दिखा दी जाएगी।
इसके अलावा यदि आप यही से अपना बिजली बिल भरना चाहते है तो नीचे दिये पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
इस तरह आप पेटीएम की मदद से अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है। यह bijli ka bill check karne ka tarika सबसे आसान है। कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से पेटीएम की मदद से अपना बिजली बिल चेक कर सकता है।
यह भी पढ़े- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
Phone pe से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे देखे
फोन पे से अपना बिजली का बिल देखने के लिए नीचे बताए स्टेप देखें-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में फोन पे इन्स्टाल करके ओपन करना है।
- अब आप जैसे ही फोन पे को ओपन करेंगे तो आपको होम पेज में Recharge & Pay Bills के ऑप्शन में Electricity का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, इसमे आपको अपना राज्य और बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को सिलैक्ट करना है।
- अब आपको अगले पेज में अपने बिजली बिल अकाउंट नंबर को दर्ज करके pay bill पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने आपके बिजली बिल की डीटेल आ जाएगी। अब pay bill पर क्लिक करके बिल ऑनलाइन भर सकते है।
इस तरह आप फोन पे की मदद से ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है।
यह भी पढ़े- मोबाइल से डिलीट कांटैक्ट नंबर वापस कैसे लाये
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस लेख Bijli Bill Kaise Check kare में हमने आपको इलेक्ट्रिक बिल कैसे चेक करें की जानकारी आसान शब्दो में अच्छे से समझाई है। हमने आपको बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से के बिलकुल आसान तरीके बताए है।
उम्मीद है की आपको जानकारी समझ आ गई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। इसके अलावा यदि आपको अपने एरिये की बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की वैबसाइट नहीं मिल रही तो कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपकी सहायता की जाएगी।
धन्यवाद