नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो आज हम इस लेख में Crex cricket exchange app kya hai? और Crex cricket exchange app download kaise kare के बारे में जानकारी देने वाले हैं। शायद आपने इससे पहले इस एप्लिकेशन का नाम नहीं सुना होगा क्योंकि हाल ही में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। वैसे तो यह एप्लिकेशन काफी पुरानी है।
जो लोग क्रिकेट मैच देखना पसंद करते है उन्होने Crex – Cricket Exchange Apk के बारे में जरूर सुना होगा। क्योंकि इसमे लाइव क्रिकेट मैच और स्कोर देखने को मिलता है।
यदि आप भी क्रिकेट मैच देखना पसंद करते है और फ्री में लाइव मैच देखने वाले एक अच्छे एप्लिकेशन की तलाश में है तो यह लेख अंत तक जरूर पढ़े। इसमे आप Live t20 cricket match dekhne wale app को जान जाएँगे। तो चलिये जानते है-
क्रेक्स क्रिकेट एक्स्चेंज एप क्या है?
दोस्तो यदि आपने पहली बार क्रेक्स क्रिकेट एक्स्चेंज एप्लिकेशन का नाम सुना है तो आपको इस एप्लिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी। इसलिए सबसे पहले Crex cricket exchange app kya hai के बारे में जान लेना चाहिए।
तो मैं आपको बता दूँ की यह एप्लिकेशन क्रिकेट मैच के सकोर लाइव दिखाता है वो भी बिना एक पैसा खर्च करे बिलकुल फ्री में, इतना ही नहीं यह बहुत फास्ट और सटीक जानकारी Tv से पहले देता है। इसलिए इसकी लोकप्रियता ओर ज्यादा बढ़ जाती है।
इसके अलावा जो लोग फैंटासी मैच खेलना पसंद करते है या फिर खेलते है उनके लिए भी बहुत सही एप्लिकेशन है। जो आप तक क्रिकेट मैच से जुड़ा हर तरह का अपडेट और बिलकुल सही जानकारी बहुत जल्द पहुंचाता है।
यह भी पढ़े- Light Bp App download kaise kare
Crex Cricket Exchange App Download Kaise Kare
Crex cricket exchange apk download : दोस्तो अब मैं आपको क्रेक्स Cricket exchange mod apk download करने की प्रक्रिया को स्टेप बाइ स्टेप बताने वाला हूँ। इसलिए आप नीचे बताए स्टेप को ध्यान से पढ़े।
फ्रेंड्स आपको बता दूँ की यह एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाती है। लेकिन बहुत से लोग कन्फ्युज रहते है की सही एप्लिकेशन कौनसी है? क्योंकि इस एप्लिकेशन का लोगो बदल दिया गया है। इसलिए बहुत से यूजर कन्फ्युज रहते है। तो चलिये अब आपकी कन्फ्युजन दूर करते है-
- Crex – Cricket exchange app download करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
- इसके बाद आपको प्ले स्टोर के सर्च बार में Crex Cricket exchange apk लिखकर सर्च करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे सबसे ऊपर Crex cricket exchange app दिया रहेगा।
- इसके बाद आपको इस एप्लिकेशन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Install करने का बटन मिल जाएगा। इस पर क्लिक करके अपने डिवाइस में इस एप्लिकेशन को install कर सकते है।
- यदि आपको Application खोजने में दिक्कत आ रही है तो आप डाइरैक्ट Crex Cricket exchange apk पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
उम्मीद है की ऊपर बताए स्टेप पढ़ने के बाद आपको Crex Cricket exchange apk install करने में दिक्कत नहीं आएगी।
यह भी पढ़े- Delete Call History Kaise Nikale
Crex Cricket exchange app use
दोस्तो आपको बता दूँ की क्रेक्स Cricket exchange apk को इस्तेमाल करना बहुत ही सिम्पल है। क्योंकि इसका इंटरफेस बहुत ही सरल है, जिसे हर व्यक्ति असानी से समझ सकता है। इसके अलावा मैं आपको नीचे Step by step बता देता हूँ ताकि आपको समझने में कोई दिक्कत न हो।
आप नीचे बताए इन स्टेपस को पढ़कर आसानी से cricket exchange mod apk को यूज करना समझ सकते है, तो चलिये जानते है-
- सबसे पहले आपको इस एप्लिकेशन को ओपन करना है। जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो सर्वप्रथम भाषा सिलैक्ट करने का ऑप्शन आएगा। आप अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर लेंवे।
- इसके बाद आपके सामने Matches वाला पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे live चल रहे मैच और इसके बाद होने वाले मैच की जानकारी (टाइमिंग) रहेगी। जैसा की आप नीचे दिये स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- अब आपको जिस भी मैच का live score देखना है उस पर क्लिक कर दें।
- यहाँ भी आपको अलग अलग तरह के कई ऑप्शन मिलेंगे, जैसे कि- Live, Commentary, Fantasy, Score card, Graphs, Points table आदि के।
- इन अलग अलग ऑप्शन में आपको अलग अलग जानकारी मिलेगी, जैसे-
- Live – में रियल टाइम स्कोर, जो मैच के साथ साथ अपडेट होता रहता है। इसके अलावा अगर आप स्पीकर के ऑप्शन को unmute कर देते है तो आप live Update सुन सकते है।
- Score Card- इसमे अलग अलग क्रिकेटर्स का स्कोर दिखाई देगा।
- Point table – इसमे अलग अलग कंट्री को मिलने वाले पॉइंट दिखाई पड़ते है।
इस तरह अलग अलग ऑप्शन में लाइव चल रहे मैच की हर अपडेट मिलती रहती है।
इसके अलावा आप स्वयं Cricket exchange app download करके और यूज करके इसके बेहतरीन features को ओर बेहतर तरीके से जान सकते है।
यह भी पढ़े- पीवीसी आधारकार्ड कैसे बनाए | घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें
Crex – Cricket exchange app review
दोस्तो मैंने पर्सनली इस एप्लिकेशन का live cricket match score update जानने के लिए इस एप का यूज किया है, तो मुझे वास्तव में यह बहुत अच्छी एप्लिकेशन लगी। प्रत्येक cricket lover को जो फीचर और सुविधा चाहिए वे सभी इस एप्लिकेशन में मौजूद है। बाकी आप स्वयं इस एप्लिकेशन को यूज करके देख सकते है।
इन सबके अलावा मैं आपका बता देना चाहता हूँ की फ्री वाले ऑप्शन में आपको बीच बीच में Add शो होगी। इसलिए आपको advertisement देखने का कष्ट करना पड़ेगा, वही अगर आप इसके subscription plan को खरीदते है तो आपको ओर बेहतर फीचर मिल सकते है।
Crex – Cricket exchange apk Safe or Unsafe
फ्रेंड्स इंटरनेट पर लाखो करोड़ो वैबसाइटस और एप्लिकेशनस है, जिनमे से बहुत सी एप्लिकेशन ऐसी होती है जो अपने डिवाइस में यूज करना safe नहीं होती। क्योंकि वे किसी भी तरह की Privacy policy को फॉलो नहीं करती। जो हमारे डेटा का गलत यूज या फिर डिवाइस को हैंग करने जैसी समस्या पैदा कर देती है।
ऐसे में एक सवाल ये आता है की kya crex – Cricket exchange app का यूज करना Safe है या नहीं? तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की जो एप्लिकेशन प्ले स्टोर पर अवेलेबल होती है वे सभी पूरी तरह सिक्युर और सेफ होती है। वहीं जो एप्लिकेशन डाइरैक्ट गूगल क्रोम से डाउनलोड की जाती है वे सेफ नहीं होती। क्योंकि वे किसी तरह की Privacy policy को फॉलो नहीं करती। यही वजह होती है की उन्हे गूगल प्ले स्टोर पर डिस्प्ले नहीं किया जाता।
इसलिए Crex cricket exchange app का use पूरी तरह सेफ व सिक्युर है।
यह भी पढ़े- Instagram par Like Badhane Wala Apps (5 मिनट में 1k)
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तो हमने आपको आज के इस लेख में बेहतरीन ऐप Crex – Cricket exchange apk के बारे में जानकारी दी है। इसमे हमने आपको बता की क्रेक्स क्रिकेट एक्स्चेंज एप्प क्या है? Crex – Cricket exchange app download kaise kare और इस क्रिकेट एक्स्चेंज ऐप का यूज कैसे करना है?
इन सभी के अलावा Crex – Cricket exchange apk feature और Cricket exchange apk Review को आसान व स्पष्ट शब्दो में बताने का प्रयास किया है।
आशा करते है की आपको जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में अपना रिवियू जरूर दें।
इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल जबाब या फिर लेख में कोई जानकारी अधूरी लगती हो तो कॉमेंट करके जरूर बताए। हमारी टीम द्वारा आपके सवाल का जबाब जरूर दिया जाएगा।
धन्यवाद।