दोस्तो आज हम इस लेख में हम बात करने वाले है की Dream11 se Paise Kaise Kamaye. इंडिया में आईपीएल स्टार्ट है और ज़्यादातर लोग आईपीएल देखना पसंद करते है। इसलिए सभी ने dream11 का विज्ञापन हर जगह देखा ही होगा। अब सबके दिमाग में यह सवाल होता है की ड्रीम 11 क्या है? और ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए? यदि आप भी ड्रीम 11 से जुड़े इन महत्वपूर्ण सवालो का जबाब जानना चाहते है तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें। क्योंकि इसमे आपको ड्रीम11 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बाते जानने को मिलेगी।
ड्रीम11 भारत का सबसे बड़ा fantasy गेम प्लेटफॉर्म बन गया है। इसमे आप अपने पसंदिदा गेम की अपनी अलग टीम तैयार करके पैसे कमा सकते है। यह 100% रियल है। लाखो लोग आज इस fantasy sports प्लेटफॉर्म से लाखो रुपये अर्न कर रहें है। यदि आप भी ड्रीम 11 फैंटासी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म से पैसा कमाना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े।
Dream11 क्या है
बहुत से लोग तो जानते है की dream11 kya hai. क्योंकि जब से इंडिया में ipl 2023 शुरू हुए है तब से इंटरनेट पर हर तरफ ड्रीम 11 के विज्ञापन देखने को मिल रहें है। जिनको ड्रीम 11 का नहीं पता उन्हे बता दूँ की यह एक fantasy sports app है। जिस पर लोग अपने पसंदिदा प्लेयर की टीम बनाकर पैसे कमाते है। यदि आपको स्पोर्ट्स का अच्छा नॉलेज है तो आप भी इस एप के माध्यम से पैसे कमा सकते है। इसमे जीते पैसो को डाइरैक्ट निकाल सकते है। इसमे आप अपने मनपसंद किसी भी गेम पर टीम बना सकते है। दुनिया के प्रशिद्द स्पोर्ट्स प्लेयर इसका विज्ञापन देते है।
भारत में आईपीएल चल रहें है तो चारो तरफ इसके विज्ञापन देखने को मिल रहें है। ज़्यादातर लोग ipl की टीम बनाने के लिए ड्रीम 11 का इस्तेमाल करते है।
Dream 11 एप्लिकेशन को हर्ष जैन, वरुण डागा और भावित सेठ नि मिलकर 2008 में बनाया। जो आज भारत का सबसे बड़ा और लोकप्रिय fantasy गेम एप बन गया है। वर्तमान में लाखो लोग इसका इस्तेमाल करते है।
यह भी पढे- IPL से पैसे कैसे कमाए
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
ड्रीम 11 से पैसे कमाने के 2 तरीके है। एक तो टीम बनाकर और दूसरा इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करके। यदि आप सोच रहे है की इसमे टीम बनाना फ्री है तो आप बिलकुल गलत है। इसके लिए आपको पहले पैसे देने पड़ते है। और टीम जीतने के बाद आपको पैसे मिलते है।
दूसरा तरीका बिलकुल फ्री है। तो चलिये आगे लेख में इनके बारे में पूरे डीटेल से जानते है-
1. टीम बनाकर dream 11 से पैसे कैसे कमाए
ड्रीम 11 में टीम बनाकर लाखो रुपये कमा सकते लेकिन इसके लिए आप जिस गेम में टीम बना रहें है उसके बारे में पूरा नॉलेज होना चाहिए। इसमे जितना ज्यादा कैश प्राइज़ है उतना ही रिश्क है। इसलिए अपने रिश्क और सावधानी से टीम बनाए।
Dream 11 में आप कितने पैसे जीतेंगे यह आपके द्वारा बनाई गई टीम पर निर्भर करता है। जितनी अच्छी आपकी टीम स्कोर करेगी उसी रैंकिंग के हिसाब से पैसे जीतेंगे। यदि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो आप लगाए पैसे हार सकते है।
चलिये अब जानते है dream 11 पर टीम बनाने का प्रोसेस-
- सबसे पहले आपको Dream 11 fantasy app को डाउनलोड करना होगा। यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसे आप ड्रीम 11 की ओफिशियल वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। आप चाहे तो डाइरैक्ट यहाँ क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है।
- अब आपको एप ओपन करने के बाद अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाना है।
- इसके बाद आपको टीम बनाने के लिए एप को ओपन कर लेना है। जैसे ही आप एप को ओपन करेंगे तो कई तरह के गेम आ जाएँगे। अब आप जिस भी गेम में अपनी टीम बनाना चाहते है उसे सिलैक्ट कर लें।
- जैसे मान ले आप आईपीएल मैच में टीम बनाना है तो उसे सिलैक्ट करने के बाद टीम को चुन लेना है। आप गेस कर ले की कौनसी टीम जीतेगी। आपको वो टीम सिलैक्ट करने के बाद दोनों टीमों से प्लेयर चुनने है।
- इसके बाद आपको एक कैप्टेन और एक वॉइस कैप्टेन चुनना है।
- अब Contest join पर क्लिक करके फेंटेसी गेम कॉन्टेस्ट के पैसे देने है। इसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट मेथड का यूज कर सकते है।
- इस तरह आपका टीम बनाने के प्रोसेस पूरा हो जाता है। अब जैसा आपकी टीम का प्रदर्शन रहेगा उसी रेंक के एकोर्डिंग पैसे मिल जाएँगे।
ऊपर बताए स्टेप (dream11 से पैसे कैसे कमाए जाते हैं) को फॉलो करके ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पैसे जीत सकते है। ध्यान रखे आपको जिस खेल की जानकारी हो उसी खेल में टीम बनाए और शुरुआत में छोटे लेवल पर खेले। इसमे वितीय जोखिम शामिल है।
यह भी पढे- Free me IPL Kaise Dekhe | फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप
Dream11 फेंटेसी गेम पॉइंट्स & rules
ड्रीम 11 में आपकी बनाई टीम को पॉइंट्स नीचे बताए अनुसार मिलते है-
- आपके द्वारा चुने गए केप्टन को 2x यानि की दोगुना पॉइंट मिलते है।
- वॉइस कैप्टेन को डेढ़ गुना पॉइंट मिलते है।
- जब कोई प्लेयर 1रन बनाता है तो उसे 1 पॉइंट मिलता है।
- जब आपके द्वारा चुना गया बोलर किसी बेट्स्मेन को आउट करता है तो 10 पॉइंट मिलते है।
- जब आपके द्वारा चुना फील्डर कैच करके किसी बेट्समैन को आउट करता है तो उसके 4 पॉइंट मिलते है।
2. Refer करके Dream11 se Paise Kaise Kamaye
यदि आप ड्रीम एलेव्न पर बिना इनवेस्टमेंट किए फ्री में पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए Refer to earn का ऑप्शन है। आप अपने दोस्तो और फ़ैमिली मेम्बर को इनवाइट करके पैसे कमा सकते है। dream 11 se free me paise kaise kamaye को जानने के लिए नीचे बताए स्टेप देखने होंगे-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में ड्रीम 11 एप्लिकेशन को ओपन कर लें।
- इसके बाद प्रोफ़ाइल में जाकर refer to earn पर क्लिक करके सोश्ल मीडिया प्लेटफोरम जैसे whatsapp, facebook पर अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
- अब जैसे ही आपके फ्रेंड आपके लिंक से एप को डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाएँगे तो आपको काफी अच्छा बोनस मिल जाएगा।
इस तरह आप एप्लिकेशन को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।
Dream 11 से पैसे कैसे निकाले
ड्रीम 11 में जीते पैसो को आप बड़ी आसानी से डाइरैक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप देखने होंगे-
- सर्वप्रथम एप को ओपन कर लें।
- इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल पीक पर क्लिक करके प्रोफ़ाइल में जाये।
- अब यहाँ आपको My balance का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके winning ऑप्शन का चयन करना है।
- इसके बाद Verify now पर क्लिक करके अपने अकाउंट से बैंक अकाउंट और पैन कार्ड को वेरिफ़ाई करना होगा।
- वेरिफाई करने के बाद जीते पैसो को डाइरैक्ट बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
ऊपर बताए स्टेप पढ़कर आप जान गए होंगे की Dream11 se paise kaise nikale.
यह भी पढे- Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस लेख Dream11 se Paise Kaise Kamaye में हमने आपको ड्रीम 11 से पैसे कमाने के साथ साथ इससे जुड़े महत्वपूर्ण सवालो के भी जबाब दिया है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान जाएँगे की ड्रीम 11 क्या है? ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाए? ड्रीम 11 पर टीम कैसे बनाए और ड्रीम 11 से पैसे कैसे निकाले?
आशा है की आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने आईपीएल प्रेमी दोस्तो के साथ जरूर सांझा करें।
यदि आपको इससे जुड़ी ओर जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट कर सकते है।