दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट “gallery me photo kaise chupaye” में मैं आपको मोबाइल फोन में गैलरी की फोटो कैसे छुपाए के बारे में बताने वाला हूँ। कई बार हमारी पर्सनल चैट स्क्रीनशॉट, इंपोर्टेण्ट डॉकयुमेंट फोटो, फ़ैमिली फोटो आदि पर्सनल फोटोज मोबाइल गैलरी में सेव रहती है। जिस वजह से हम उन्हे छुपाना चाहते है ताकि कोई तीसरा व्यक्ति उन्हे देख ना सके। इसके अलावा भी बहुत से रीज़न होते है जिनकी वजह से गैलरी की फोटो हाइड करनी पड़ती है। सभी की अपनी अलग प्राइवैसी होती है।
यदि आप भी अपने Mobile Gallery me photo hide करना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस लेख में मैंने Gallery ki photo kaise chupaye की जानकारी पूरी डीटेल में सांझा की है। इसलिए गैलरी की फोटो विडियो को हाइड आप इस लेख के साथ अंत तक जुड़े रहें।
मोबाइल गैलरी की फोटो विडियो हाइड कैसे करें
दोस्तो मोबाइल फोन में गैलरी की फोटो और विडियो को हाइड करने के 2 तरीके है। जिनसे किसी भी फोटो या विडियो को छुपाया जा सकता है।
- पहला बिना एप की मदद से गैलरी की फोटो को छुपाए
- दूसरा एप की मदद से गैलरी की फोटो विडियो को छुपाना
तो चलिये दोस्तो स्टेप बाई स्टेप दोनों ही तरीको को जान लेते है।
यह भी पढ़े- Whatsapp Status Download Kaise Kare | किसी का भी whatsapp स्टेटस डाउनलोड करें।
बिना App डाउनलोड किए गैलरी की फोटो विडियो को छुपाए
बिना कोई एक्सट्रा एप डाउनलोड करे भी हम गैलरी की फोटो विडियो को हाइड कर सकते है। क्योंकि यूजर्स की प्राइवैसी को देखते हुए लेटैस्ट स्मार्टफोन में यह फीचर गैलरी में ही दिया गया है। परंतु बहुत कम लोगो को इसकी जानकारी रहती है।
यदि आपको गैलरी की फोटो को बिना किसी एप के गैलरी में ही हाइड करना है तो नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको मोबाइल गैलरी को ओपन कर लेना है।
- अब आप जिस भी फोटो को हाइड करना चाहते है उसे थोड़ी देर के लिए दबाये रखे, इसके बाद नीचे कई ऑप्शन मिलेंगे, इनमे से आपको Add to album का ऑप्शन चुनना है। जैसा की आप नीचे दिये स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- Add to Album के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Create an album, Private/Hidden Album जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इनमे से आपको Private Album पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कुछ पर्मिशन मांगी जाएगी। उसे ok कर दें।
Note:- [पहली बार फोटो हाइड करते समय आपसे पासवर्ड लगाने के लिए कहा जाएगा, आप अच्छे से पासवर्ड सेट कर लें। फोटो देखते समय इसी पासवर्ड को लगाना होगा।]
इस तरह आपकी पर्सनल फोटो डाइरैक्ट गैलरी में शो नहीं होगी। फोटो गैलरी में हाइड हो जाएगी। इसे देखने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप देखने होंगे।
गैलरी में हाइड फोटो को कैसे देखे
गैलरी की हाइड की फोटो को देखने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले गैलरी को ओपन करना है।
- इसके बाद Album के ऑप्शन में जाना है।
- अब हाइड फोटो को अनहाइड करने के लिए पेज को नीचे की तरफ खींचना है।
- इसके बाद आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। आपको वही पासवर्ड लगाना है जो आपने फोटो हाइड करते समय सेट किया था।
- पासवर्ड लगते ही सभी हाइड फोटो Show हो जाएगी।
इस तरह आप Gallery me hide photo ko Unhide कर सकते है।
यह भी पढ़े- App Hide Kaise Karen | मोबाइल फोन में किसी भी एप को कैसे छुपाए
App से मोबाइल गैलरी की फोटो विडियो कैसे छुपाए
इंटरनेट पर बहुत से फोटो छुपाने वाले एप मौजूद है। जिनहे फोन में इन्स्टाल करके किसी भी फोटो विडियो को हाइड किया जा सकता है। इनमे से बहुत से एप्लिकेशन ऐसे भी है जो अच्छे से वर्क नहीं करते या फिर सेव डाटा को ऑटोमैटिक डिलीट कर देते है।
लेकिन मैं आपको best Photo Chhupane wala Calculator Photo Vault App से फोटो हाइड करने की जानकारी स्टेप बाइ स्टेप देने वाला हूँ।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से फोटो छुपाने वाला एप Calculator Photo Vault App को डाउनलोड करना है। इसे आप नीचे दिये बटन से डाइरैक्ट भी डाउनलोड कर सकते है।
- एप को इन्स्टाल करने के बाद ओपन कर लेना है।
- अब एप्लिकेशन ओपन करते ही सबसे पहले पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिलेगा, आप अपनी इच्छा से 4 या फिर 8 अंको के पासवर्ड को सेट कर लें। पासवर्ड सेट करने के बाद = के आइकन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद दौबारा से पासवर्ड को कन्फ़र्म करना होगा।
- पासवर्ड कन्फ़र्मेश्न प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इसमे आपसे पर्मिशन मांगी जाएगी। इन्हे Allow कर दें।
- अब next पेज में Password recovery question पूछा जाएगा, ताकि पासवर्ड भूलने की स्थिति में पुन: पासवर्ड रिकवर किया जा सके। रिकवरी क्वेस्चन में आपBirthplace या फिर अपनी date of birth को लगा सकते है।
- रिकवरी क्वेस्चन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमे स्क्रीन शॉट में दिखाये अनुसार इंटरफेस आएगा।
- फोटो या विडियो को हाइड करने के लिए प्लस के आइकन पर क्लिक करें।
- प्लस + के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन मिलेगे जैसे फोटो, विडियो, डॉक्युमेंट्स, औडियो आदि। अब यदि आपको फोटो हाइड करनी है तो Photo वाले ऑप्शन को चुने और यदि विडियो हाइड करनी है तो विडियो वाले ऑप्शन को चुन लें।
- अब जैसे ही आप photo, Video के ऑप्शन को चुनते है तो गैलरी की फोटो विडियो ओपन हो जाएगी। अब आपको जो जो फोटो विडियो हाइड करनी है उन्हे सिलैक्ट कर लें।
- फोटो सिलैक्ट करने के बाद नीचे Move to vault का ऑप्शन दिया रहेगा, उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको फ़ाइल सेव करने का फोंल्डर सिलैक्ट करना है। Folder सिलैक्ट करके नीचे दिये Ok बटन पर क्लिक कर दें।
इस तरह आप फोटो हाइड करने वाला एप डाउनलोड (Calculator Photo Vault App) करके गैलरी की फोटो को हाइड कर सकते है। अब आप Photo video ko hide kaise kare के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।
Gallery की Photo Unhide कैसे करें
एप से गैलरी की फोटो हाइड करने के बाद आपको पता होना चाहिए की वापिस से फोटो को कैसे देखे? या अनहाइड करें। इसे जानने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले Calculator Photo Vault App को ओपन कर लें।
- एप ओपन करते ही पासवर्ड मांगा जाएगा। आपको पासवर्ड दर्ज केरके = पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने फोटो, विडियो, औडियो के सभी हिडन फ़ोल्डर आ जाएँगे। अब आप जो फ़ाइल देखना चाहते है उसके फ़ोल्डर पर क्लिक करके ओपन कर लें।
इस तरह आप एप में हाइड की फोटो विडियो को देख सकते है।
यह भी पढ़े- किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
निष्कर्ष
इस आर्टिकल gallery me photo kaise chupaye में हमने आपको गैलरी में फोटो विडियो हाइड करने और हाइड की गयी फोटो को कैसे देखे की जानकारी सरल शब्दो में दी है। उम्मीद है की आपको जानकारी समझ आई होगी।
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें, ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी सभी जरूरतमन्द लोगो तक पहुँच पाये।
इसके अलावा यदि आपका कोई सवाल जबाब हो तो कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद