दोस्तो यदि आप भी गेम खेलने के शौकीन है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है। आज के इस लेख में आपको Game Download karne wala app की जानकारी मिलने वाली है।
फ्री समय में अपने मनोरंजन के लिए गेम खेलना सभी को पसंद होता है। किसी को कार वाला गेम पसंद होता है तो किसी को ट्रैक्टर वाला गेम। लेकिन हर स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल में किसी न किसी तरह का गेम जरूर देखने को मिलता है। ताकि वे फ्री समय या इंटरनेट खतम होने की स्थिति में गेम खेलकर मनोरंजन कर सके।
यदि आपको भी ऐसे गेम खेलना पसंद है तो आपको Game load karne wala apps का पता होना चाहिए। जिससे आप अपनी मनपसंद गेम डाउनलोड करके खेल सके।
तो आज के लेख में मैं आपको Best game download karne wala apps or website की जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप अपनी मनपसंद का गेम डाउनलोड कर सकते है।
Game download karne wala apps
दोस्तो इंटरनेट पर गेम डाउनलोड करने वाला एप्स और वैबसाइट बहुत से अवेलेबल है। लेकिन कई बारे हमें अपनी पसंद का गेम डाउनलोड करने को नहीं मिलता। इसलिए मैं आपको बेस्ट गेम डाउनलोड करने वाला एप्स की लिस्ट देने वाला हूँ। इस लिस्ट में सभी बेहतरीन एप्स बताए गए है, जिनसे आप अपनी मनपसंद गेम को डाउनलोड कर सकते है।
1. Google Play Store
एंडरोइड मोबाइल में गेम डाउनलोड करने के लिए Google play store सबसे बेहतरीन एप्स में से एक है। प्ले स्टोर गूगल द्वारा ही लॉन्च किया गया एप है। इसलिए आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है।
सभी एंडरोइड मोबाइल में किसी भी तरह के एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store का इस्तेमाल किया जाता है। सभी तरह के एंडरोइड मोबाइल में प्ले स्टोर पहले से ही इन्स्टाल रहता है। लेकिन इससे किसी भी तरह के एप को डाउनलोड करने के लिए इसमे अपने Gmail Id से लॉगिन करना पड़ता है। यदि आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो हमारे द्वारा लिखे इस लेख “जीमेल आईडी कैसे बनाए” को पढ़कर अपना जीमेल अकाउंट बना लें।
जीमेल आईडी से लॉगिन करने के बाद search बार में अपने मनपसंद गेम्स (फ्री फायर व पब जी) और एप्स को सर्च करके बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर से जुड़ी एक ओर खास बात बता दूँ की इस एप्लिकेशन के सभी एप्स हमारे मोबाइल सेक्युर्टी के लिए पूरी तरह सेफ होते है।
2. App Store
दोस्तो IOS, Apple डिवाइस या Iphone में गूगल प्ले स्टोर नहीं चलता है। इसलिए आईफोन में अपने पसंदिदा गेम को डाउनलोड करने के लिए App store का इस्तेमाल कर सकते है। जिस तरह एंडरोइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी तरह iphone में किसी भी तरह के एप्स को डाउनलोड करने के लिए App store का इस्तेमाल किया जाता है।
App store से भी गेम डाउनलोड करने के लिए एपल आईडी बनाकर इसमे लॉगिन करना होगा। एपल आईडी से लॉगिन करने के बाद इससे गेम डाउनलोड करने के अलावा दूसरे किसी भी तरह के एप्स डाउनलोड कर सकते है। इसमे भी आपको सर्च करने का ऑप्शन मिल जाता है।
यह भी पढ़े- Youtube से Video Download करने वाला एप्स
3. 9Apps
9Apps भी गेम डाउनलोड करने के लिए बेस्ट एप है। बहुत से स्मार्टफोन यूजर इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। आप भी गेम और अन्य एप्स डाउनलोड करने के लिए 9Apps एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।
9Apps बेस्ट Game loding karne wala apps में से एक है। आप अपनी पसंद की किसी भी कैटेगरी का गेम इसमे खोज सकते है और डाउनलोड कर सकते है। इसमे हर तरह के गेम डाउनलोड करने के अलावा दूसरे एप्स भी डाउनलोड कर सकते है।
लेकिन आपको एक बात बता दूँ की 9Apps गूगल play store पर अवेलेबल नहीं है। इसे 9Apps की ओफिशियल वैबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
4. Get Apps – game load karne wala app
एंडरोइड मोबाइल में किसी भी तरह के गेम या दूसरे ईपीएस को डाउनलोड करने के लिए Get Apps एक बढ़िया ऑप्शन है। यह mi/redmi मोबाइल में देखने को मिलता है। इनमे यह पहले से ही इन्स्टाल रहता है।
यह सिर्फ 20 एमबी का एप है जो आपके कम मेमोरी वाले मोबाइल में भी आसानी से वर्क करेगा। इसके अलावा यह पूरी तरह स्क्योर है। साथ ही इसका इंटरफेस बहुत ही सरल है, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता है। सर्च बार में सर्च करके अपने पसंदिदा गेम को खोज सकते है। इसलिए आप गेम डाउनलोड करने के लिए Get Apps का भी इस्तेमाल कर सकते है।
5. 9Games – Free game download karne wala app
अगर आप नए नए तरह के लेटैस्ट गेम खेलने के शौकीन है तो 9Games आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इसे स्पेशल गेम खेलने वालों के लिए गेम्स डाउनलोड करने के लिए ही बनाया गया है। इससे आप किसी भी तरह के लेटैस्ट गेम डाउनलोड कर सकते है।
गेम्स डाउनलोड करने के लिए इसमे अलग अलग कैटेगरी मिल जाती है। आप अपनी पसंद से चुज कर सकते है। खास बात तो ये है की आप बिना 9Games एप को डाउनलोड किए डाइरैक्ट इसकी ओफिशियल वैबसाइट से Game डाउनलोड कर सकते है।
इसलिए आप एक बार इंटरनेट पर 9Games की ओफिशियल वैबसाइट पर जाकर game चेक कर सकते है। यदि पसंद आए तो डाइरैक्ट वैबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते है।
यह भी पढ़े- Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए 2022
6. ApK Pure
गेम डाउनलोड करने वाला एप्स में Apk Pure शानदार एप है। इसकी मदद से भी आप अपने पसंदिदा गेम को आसानी से अपने किसी भी मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है।
Apk pure का इंटरफेस भी सरल है। जिससे आप आसानी से गेम के अलावा दूसरी मोबाइल एप्लिकेशन भी डाउनलोड कर सकते है।
7. Tap Tap – Game Download karne ka app
आजकल Tap Tap एप्लिकेशन को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसमे आप New Game Explore कर सकते है। लेटैस्ट गेम (Pub g game download karne wala और Free fire game download karne wala apps) डाउनलोड करने के लिए यह बेस्ट एप्लिकेशन में से एक है।
इसमे आप अपने पसंदिदा गेम को सर्च करके डाउनलोड कर सकते है। इसलिए आप किसी भी तरह के गेम को डाउनलोड करने के लिए Tap Tap का इस्तेमाल करके देख सकते है।
यह भी पढ़े- विडियो कॉल करने वाला एप्स
8. Softonic
गेम लोड करने वाला एप में Softonic app भी बेस्ट है। इसकी मदद से भी आप अपने स्मार्टफोन में अपने पसंदिदा बेहतरीन एप्स डाउनलोड्स कर सकते है। यह एप्लिकेशन कोई भी एप डाउनलोड करने के लिए पूरी तरह सेफ है।
यदि आप बिना Softonic app डाउनलोड करे गेम डाउनलोड करना चाहते है तो इसकी ओफिशियल वैबसाइट से कर सकते है। जो की बिलकुल आसान प्रोसोस है। आप एक बार इसे यूज करके देख सकते है।
दोस्तो ऊपर बताए एप्स बेस्ट गेम डाउनलोड करने वाले एप्स है। इनमे से आप किसी भी एप को गेम डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। सभी अच्छी क्वालिटी वाले एप है।
Game download karne wali website
इंटरनेट पर एप्स के अलावा बहुत सी website भी मौजूद है, जिनसे हम किसी भी तरह के अपने पसंदिदा गेम को डाउनलोड कर सकते है।
इनमे से ही कुछ महत्वपूर्ण वैबसाइट के नाम मैं आपको बताने वाला हूँ। जहां से आप किसी भी कैटेगरी- कार वाला गेम, बाइक वाला गेम, ट्रैक्टर वाला गेम, गाढ़ी वाला गेम, कार्टून वाला गेम आदि डाउनलोड कर सकते है। तो चलिये जानते है-
- Get Jar
- Apk mirror
- Mega Games
- All Games A to Z
तो दोस्तो ये है Game download karne wali top website. आप बिना किसी एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड किए इन वैबसाइट की मदद से फ्री में गेम डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े- मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प (घर बैठे कमाए 15-20 हजार )
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Game download karne wala app की जानकारी दी है। इसमे मैंने बेस्ट लिस्ट बनाकर आपके साथ सांझा की है। आशा है की ये लिस्ट आपके लिए बेस्ट साबित होगी। इस लेख में मैंने कुछ वैबसाइट भी बताई है जिनसे आसानी से गेम डाउन लोड किया जा सकता है।
उम्मीद है की आपको free game download karne wala apps की लिस्ट पसंद आई होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
इसके अलावा यदि आपका कोई सुझाव या सवाल है तो कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद