Google Pay se Recharge Kaise Kare : हैलो दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। दोस्तो आज इस लेख में हम आपको Google Pay से रीचार्ज कैसे करें की जानकारी देंगे। गूगल पे के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिनको नहीं पता की google pay से मोबाइल रीचार्ज कैसे करें? यदि आप भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन में रीचार्ज करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
यदि आपके मोबाइल में गूगल पे है और आपका इसका इस्तेमाल करना नहीं आता तो इस लेख को पढ़कर इसका इस्तेमाल करना जान लें। क्योंकि इस डिजिटल दौर में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। टेक्नॉलॉजी के ज्ञान के साथ साथ आपका काम भी बहुत आसान हो जाता है। जैसे आप घर बैठे किसी भी सिम (jio, Airtel, BSNL, VI) में रीचार्ज कर सकते है।
मोबाइल रीचार्ज के अलावा google pay se dth recharge , बिजली बिल भरना आदि सभी काम घर बैठे कर सकते है। इसके साथ ही किसी को पैसे भेजने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं, Google pay से ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। आजकल सभी मॉल, शॉप पर समान खरीदकर QR Code स्कैन करके ऑनलाइन पैसे कर सकते है। इसलिए आपको आज के जमाने में गूगल पे यूज करना आना चाहिए।
गूगल पे से रीचार्ज कैसे करें
Google pay se recharge kaise karen : दोस्तो गूगल पे से रीचार्ज करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपके मोबाइल फोन में Google pay एप इन्स्टाल होना चाहिए। यदि आपके फोन में गूगल पे डाउनलोड नहीं है तो प्ले स्टोर से इस एप को Google Pay Download कर लें।
इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से इसमे लॉगिन करके अपने बैंक अकाउंट को इसमे जोड़ना है। क्योंकि जो भी पेमेंट होगी वो आपके बैंक अकाउंट से डाइरैक्ट काट ली जाएगी। इसलिए जरूरी है की आपका Google pay से बैंक अकाउंट जुड़ा हो।
यह भी पढ़े- एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाए [बिल्कुल free में]
Google pay se recharge karne ka tarika
यदि आपके फोन में पहले से गूगल पे डाउनलोड है और इसमे बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है तो आपको रीचार्ज करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Pay को ओपन कर लें।
- एप ओपन करने के बाद होम स्क्रीन पर आपको New Payment का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद mobile recharge का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपको मोबाइल नंबर लगाना है जिस पर रीचार्ज करना चाहते है।
- इसके बाद कोई भी nickname डालकर Operator को सिलैक्ट करना है। आप जिस भी कंपनी के सिम कार्ड का यूज करते है उसे सिलैक्ट कर लें। इसके बाद अपना राज्य का चयन करके Continue पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने सभी रीचार्ज प्लान की लिस्ट आ जाएगी। आपको जो भी रीचार्ज करना है उस प्लान को सिलैक्ट कर लें।
- इसके बाद payment करना होगा। इसके लिए Proceed to pay के बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको अपना UPI Pin दर्ज करना है।
- जैसे ही UPI Pin को दर्ज करके पेमेंट करेंगे तो आपका रीचार्ज Successfull हो जाएगा।
ऊपर बताए इन स्टेप्स को पढ़कर आप किसी भी Sim कंपनी के किसी भी मोबाइल नंबर पर रीचार्ज कर सकते है।
यह भी पढ़े- Phone Pe se Recharge Kaise Kare 2022
गूगल पे से रीचार्ज करने के फायदे
गूगल पे से रीचार्ज करने के कई फायदे है। यदि आप अपना या अपने फ़ैमिली मेम्बर का Google Pay se recharge करते है तो कई तरह से लाभ ले सकते है। जो की निम्नानुसार है-
- सबसे पहला फायदा तो ये की आपको रीचार्ज करवाने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे रीचार्ज कर सकते है। इससे आपके समय की बचत होगी। जिसकी बहुत कीमत है।
- Google pay से रीचार्ज करने पर cashback मिलता है।
- गूगल पे पर ऑफर चलते रहते है जिससे आपको रीचार्ज करने पर छुट मिलती है।
- ऑनलाइन पेमेंट करने पर मिले कूपन्स का यूज करके Recharge plan में छुट पा सकते है।
- OTP का कोई झंझट नहीं। एक बार upi pin सेट करने के बाद ओत्प को भूल जाएँ।
इस तरह आप गूगल पे से आसानी से रीचार्ज करके छुट पा सकते है।
यह भी पढ़े- Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट Google Pay se Recharge Kaise Kare में हमने आपको गूगल पे से रीचार्ज करने के बारे में जानकारी दी है। आशा है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको मोबाइल रीचार्ज करने से जुड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उम्मीद है की आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर आपका google pay से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है।