हैलो दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। दोस्तो आज के इस लेख National sister’s day में जानेंगे की Happy Sister day kab manaya jata hai और Sister day Quotes in hindi.
दोस्तो बहन भाई का बहुत ही प्यारा और पवित्र रिश्ता है। भाई बहन या छोटी बड़ी बहने आपस में चाहे कितनी भी लड़ झगड़ लें लेकिन एक दूसरे के बिना एक दिन भी नहीं रह सकते। वैसे तो भाई बहन का सबसे बड़ा त्योंहर रक्षाबंधन का है जो की अगस्त माह में आता है। इस बार में रक्षाबंधन 11 अगस्त को है।
लेकिन इसके अलावा भी अगस्त माह में बहन भाई के लिए एक ओर खास दिन नेशनल सिस्टर डे आता है। इस दिन भाई अपनी बहनो के प्रति प्रेम प्रकट करते है, चाहे बहन छोटी हो या बड़ी या फिर वे सभी लड़कियां जिन्हे आप अपनी बहन के समान सम्मान और प्यार करते है। इस दिन भाई अपनी बहनो के लिए गिफ्ट लाते है और स्पेशल quotes सोश्ल मीडिया पर शेयर करते है। इसलिए हर भाई/बहन को इस खास दिन का पता होना चाहिए कि सिस्टर डे कब आता है?
यदि आप भी अपनी बहन के लिए सिस्टर डे पर फेस्बूक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप स्टेटस लगाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत स्पेशल होने वाला है। क्योंकि इसमे हमने सिस्टर डे के लिए बेहतरीन संदेश/quotes शेयर किए है। जो आप अपनी बहनो के साथ सांझा कर सकते है।
सिस्टर डे कब है – Happy sister day kab hai
Happy sister day kab hai : आपको बता दूँ की सिस्टर डे की कोई निश्चित तिथि नहीं हैं। नेशनल सिस्टर डे प्रतिवर्ष अगस्त माह के पहले रविवार (Sunday) को मनाया जाता है। तो इस हिसाब से वर्ष में सिस्टर डे 7 August को है।
इस स्पेशल दिन सभी भाई अपनी बहनो को पार्टी, गिफ्ट देते है और इस खास दिन का जश्न मनाते है। bloggingfm की टीम की तरफ से आपसे आग्रह किया जाता है की जितना मान सम्मान आप अपनी सगी बहनो को देते है उतना ही मान सम्मान अपने आसपास की बहन बेटियों को दें।
यह भी पढ़े- Mukhyamantri Rajshri Yojana | राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना में बेटियों को मिलेंगे 50,000 रुपये
सिस्टर डे का इतिहास
नेशनल सिस्टर डे पर भाई अपनी बहनो के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते है। इस खास दिन बहनो को जताया जाता है की एक भाई की जिदंगी में बहन की कितनी अहम भूमिका है। हर बहन अपने भाई की सलामती के लिए हमेशा दुआ मांगती है।
वैसे इस स्पेशल दिन ही इसे क्यों मनाया जाता है इसका कोई सटीक उतर नहीं है।
सिस्टर डे के लिए शुभकामना सन्देस
दोस्तो ऐसा कोई दिन नहीं जो बहनो के बिना हो, लेकिन फिर भी एक खास दिन आता है जिस दिन हम बहनो के लिए कुछ करते है या उनके प्रति अपने प्यार को दिखाते है। आजकल सोश्ल मीडिया का जमाना है तो ऐसे में भाई अपनी बहनो के लिए और बहने भी अपनी छोटी बड़ी बहनो के लिए सोश्ल मीडिया पर अच्छे अच्छे sister day quotes in hindi/English में शेयर करते है।
इसलिए हमने बहनो के लिए खास और बेहतरीन विचार सांझा किए है। जो नीचे दिये है।
Sister Day Quotes in hindi
“हर दिन मांगता हूँ आपकी सलामती मेरी बहना!!
मान, प्रतिष्ठा, धन, वैभव बने आपके जीवन का गहना।
सिस्टर्स डे “
तुझसे लाख तकरार होती है पर,
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है.
हैप्पी सिस्टर्स डे
वो प्यारी है, न्यारी है
हर लम्हा जिसके संग गुज़ारा
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है।
Happy sister day
फूलो का तारो का सबका कहना है
एक हजारो में मेरी बहना है।
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मै,
अपने भाई होने का फ़र्ज़ निभाऊंगा मै
वो कभी सुनती है, तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगडती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा
छोटी बहन घर की
वो स्पीकर होती है
जिसकी बैटरी कभी
ख़तम नही होती है
वो बचपन की शरारते, वो झूलो पे खेलना
वो माँ का डाटना, वो पापा का लाड प्यार
पर एक चीज़ है और जो इन सब में खास है
वो मेरी प्यारी बहना का प्यार
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझाने का हुनर भी बहन ही रखती है।
सिस्टर्स डे”
यह भी पढ़े- Instagram par Like Badhane Wala Apps (5 मिनट में 1k)
National Sister Day shayari in hindi
वो चाहे दूर भी हो हो कोई गम नही होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता
बड़ी हो तो गलती पर कान खीचने वाली,
छोटी हो तो गलती पर सॉरी बोलने वाली,
ऐसी होती है बहना
ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलो से भरा मेरी बहना का घर रहे।
प्यार में यह भी जरुरी है,
बहनों की लड़ाई के बिना ज़िन्दगी ही अधूरी है।
इज्जत करनी है बहनों की
अपनी हो या पराई,
फ़िक्र दूर हो जायेगी
जिस दिन आपकी बहन सुरक्षित
कोसो दूर से घर आई।
हैप्पी सिस्टर्स डे
मेरे सिर का ताज हो बहना तुम
यु ही खुश रहना हरदम तुम
अगर आये ज़िन्दगी में कोई ग़म
तो मुझसे कहना तुम
हैप्पी सिस्टर्स डे
आज दिन बहुत ख़ास है
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर औ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।
जान कहने वाली कोई gf हो या न हो
पर….Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए !!
हैप्पी सिस्टर्स डे
यह भी पढ़े- Instagram पर लॉक कैसे लगाए | इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए
अंतिम शब्द
तो दोस्तो आज के इस लेख National sister day में हमने जाना की Happy sister day kab hai ,Sister day quotes in hindi और नेशनल सिस्टर डे को मनाने के पीछे क्या कारण है।
इसके अलावा हमने National sister day quotes, Shayari, Wishes & बेहतरीन Status भी आपके साथ सांझा किए है। उम्मीद है की आपको पसंद आएंगे।
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर करें और अपनी बहनो के साथ ये बेहतरीन शुभकामनायें सांझा करें। अगर आपका कोई सवाल जबाब है तो कमेंट जरूर करें।