हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का स्वागत है एक ओर नए ब्लॉगपोस्ट में। यदि आप Instagram ki reels kaise download kare के बारे में जानना चाहते है तो बिलकुल सही जगह पहुंचे है।
दोस्तो आज के समय में इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोश्ल मीडिया एप्लिकेशन में से एक है। प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर एंटर्टेंमेंट के लिए इस एप्लिकेशन का यूज करता है। इसमे तरह-तरह की शॉर्ट्स विडियो, रील्स और सॉन्ग स्टेटस देखनें को मिलते है। जिनहे हम डाइरैक्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में तो लगा सकते है, लेकिन whatsapp, snapchat जैसे दूसरे सोश्ल मीडिया एप्स पर शेयर नहीं कर सकते। इसके लिए रील्स विडियो को डाउनलोड करना होता है।
लेकिन ज़्यादातर यूजर्स को इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करना नहीं आता। यदि आप भी इनमे से एक है तो इस लेख को अच्छे से पढे क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको Instagram ki reels kaise download kare और Instagram se reel download karne wala app के बारे में बताने वाला हूँ। जिससे आप किसी भी इंस्टाग्राम विडियो, रील को डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑफिस में काम कैसे करें
इंस्टाग्राम की रील्स डाउनलोड कैसे करें?
इंस्टाग्राम से डाइरैक्ट insta reel download करने का फीचर नहीं मिलता। इसलिए इंस्टाग्राम की रील्स डाउनलोड करना मुश्किल हो जाता है।
लेकिन टेक्नोलोजी के इस दौर में हर कुछ संभव है। ऐसे में Instagram ki reels download करने के भी कई तरीके है। जिनमे से मुख्य नीचे बताए अनुसार है-
- App की मदद से इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड
- Website की मदद से इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड
यह भी पढ़े- Instagram Par Follower Badhane Wala Application | इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाले एप 2023
App से Instagram ki reels kaise download kare
दोस्तो हम सभी जानते है कि इंस्टाग्राम में किसी भी विडियो, स्टेटस, रील्स को डाउनलोड करने का डाइरैक्ट ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर ओर बहुत से एप है जिनकी मदद से हम Instagram reels download कर सकते है।
परंतु इनमे से बहुत से एप फर्जी होते है जो वर्क नहीं करते, इसलिए मैं आपको बेहतरीन एप्स की लिस्ट देने वाला हूँ, जिनसे इंस्टाग्राम की किसी भी विडियो रील को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- Instore
- Reels Video Downloader
- Instasaver
Instore से इंस्टाग्राम रील डाउनलोड करने का तरीका
फ्रेंड्स मैं आपको यहाँ Instore se Instagram reels download करने का तरीका बताने वाला हूँ। क्योंकि मैं पर्सनली इस एप्लिकेशन का यूज करता हूँ। तो चलिये जानते है-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Instore App को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद जैसे ही एप को ओपन करेंगे तो लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ आप अपनी insta id से लॉगिन कर सकते है।
- अब आप इंस्टाग्राम से जो भी विडियो स्टेटस या रील डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक कॉपी करना है।
Note:- [लिंक कॉपी करने के लिए इंस्टा रील के साइड में दिये थ्री डॉट पर क्लिक करें। यहाँ Copy Link का ऑप्शन मिल जाएगा।]
- लिंक कॉपी करने के बाद instore एप में जाये, यहाँ ऑटोमैटिक आपकी रील डाउनलोड हो जाएगी। यदि ऑटोमैटिक नहीं होती है तो सर्च बार में लिंक पेस्ट कर दें।
- अब आप मोबाइल गैलरी में चेक कर लें। यहाँ विडियो मिल जाएगी।
इस तरह आप सिम्पल से स्टेप फॉलो करके बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम विडियो रील डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram par Like Badhane Wala Apps (5 मिनट में 1k)
Website से Instagram reels save kaise kare
इंस्टाग्राम से रील्स डाउनलोड करके मोबाइल गैलरी में सेव करने के लिए बहुत सी वैबसाइट है। इनमे से बेस्ट 3 वैबसाइट नीचे बताई गई है।
- Instavideosave
- iGram
- Instasave
Instavideosave से इंस्टा रील डाउनलोड करने का तरीका
इंस्टाग्राम से रील डाउनलोड करने के लिए Instavideosave बेस्ट वैबसाइट में से एक है। इसका यूज बहुत ही सिम्पल है। नीचे बताया तरीका फॉलो करके आप इंस्टाग्राम से किसी भी Reels/video/story/Dp को डाउनलोड कर सकते है।
- सर्वप्रथम गूगल क्रोम में Instavideosave लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद जो वैबसाइट आएगी उसे ओपन करना है।
- वैबसाइट ओपन करने के बाद आपको जो भी इंस्टा रील डाउनलोड करनी है उसका लिंक सर्च बार में पेस्ट करना है।
- लिंक पेस्ट करने के बाद download बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल गैलरी में उस विडियो को सेव कर सकते है।
इसके अलावा भी ऊपर बताई दूसरी वैबसाइट का यूज करके भी आप इंस्टाग्राम से किसी भी रील विडियो, स्टेटस डाउनलोड कर सकते है। सबका प्रोसेस लगभग सेम है। इंस्टाग्राम से विडियो लिंक कॉपी करना है और गूगल में वैबसाइट ओपन करके कॉपी लिंक को पेस्ट करना है। इसके बाद डाउनलोड बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके विडियो को Mobile gallery me save कर सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram से किसी का भी नंबर कैसे निकाले 2023
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल Instagram ki reels kaise download kare में मैंने आपको इंस्टाग्राम से रील्स विडियो डाउनलोड करने का तरीका और Instagram se reels download karne wali website or apps के बारे में भी बताया है। आशा है की आपको समझ आया होगा।
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। इसके अलावा अपने मित्रो के साथ जानकारी शेयर भी करें।
अगर कोई डाउट हो तो कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद