नमस्कार दोस्तो, आज का जमाना सोश्ल मीडिया का है, जिसमें आपको कोई असल जिंदगी में फॉलो करे यां ना करे परंतु आपके Instagram पर फॉलोवर्स का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में हम आपके लिए instagram par followers badhane wala app की लिस्ट लेकर आए है।
वैसे तो आप Organic तरीके से कंटैंट पोस्ट करके अपने अच्छे लोयल फॉलोअर्स कर सकते है। परंतु इसमें काफी ज्यादा टाइम लगता है ऐसे में आप अपने पेज पर कोई स्पोंसर लेने के लिए इन इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट का भी सहारा ले सकते है।
इस लिस्ट में हम आपको 2024 में इस्तेमाल होने वाले कुछ सबसे बढ़िया फॉलो बढ़ाने वाला ऐप की जानकारी देंगे। जो आपके लाखों में नहीं तो हजारों में तो फॉलोअर्स बढ़ा ही देंगे।
इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्स – 2024 लिस्ट
- Get Real Followers Fast Like –
- GetInsta Followers App –
- Follow Plus App –
- Socialist Followers App –
- Popular Up Followers –
- Followers Gallery
- Turbo Followers for Instagram
- 10K Followers – followers & likes for Instagram –
- Real Fasn – Followers & Likes for instagram –
- ins- Followers by hashtags
Get Real Followers Fast Like
Profol LLC के द्वारा क्रिएट किया हुआ यह 10 एमबी का छोटा सा एप्प इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत पॉपुलर है। इसके अंदर आप real followers और like पा सकते है।
यह एप किसी भी instagram account पर 10 हजार तक organic followers boost करने में आपकी काफी मदद कर सकता है। इस एप्प का इस्तेमाल मैंने खुद ने अपने ShoutOut Page के फॉलोअर्स बढ़ाने में किया था।
इस एप्प ने फ्री में अच्छा रिज़ल्ट दिया था। इसके साथ आप अपने Instagram Account पर जो भी पोस्ट करते है उन पोस्ट पर एक अच्छी amount में लाइक पा सकते है।
आप अपने आप को Instagram पर पॉपुलर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यह एप्प प्ले स्टोर पर available है, जिसके 1 मिलियन से अधिक इन्स्टाल है। 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसका इस्तेमाल करके 4.7 स्टार की शानदार रेटिंग दी है।
खुबिया:
- इस ऐप का यूज करके आप फ्री में अनलिमिटेड फॉलोअर्स ले सकते हैं।
- इसमें आपको फ्री लाइफ बढ़ाने का भी सुविधा मिलता है।
- आपको अपने लाइक किया फॉलोअर बढ़ाने के लिए कोई पासवर्ड शेयर नहीं करना पड़ता।
- एप पर टास्क करके ही आप कॉइन जीत सकते हैं।
- आपसे किसी भी तरीके का सर्वे नहीं करवाया जाता।
खामियां:
- कभी-कभी अकाउंट में फॉलोवड्स या लाइक ऐड होने में टाइम ज्यादा लगता है।
- अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो यह आप आप यूज़ नहीं कर पाएंगे, इसको यूज़ करने के लिए आपका प्रोफाइल पब्लिक रहना जरूरी है।
- कॉइन कमाने के लिए टास्क करने में बहुत मेहनत लगती है।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए
GetInsta Followers App
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप में से ये एक काफी पॉपुलर एप है। इस followers badhane wala app पर नया अकाउंट बनाने के बाद आपको फ्री में 800 coins फ्री में मिलते हैं। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगा, इसे आप को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद ही आप यूज़ कर पाएंगे।
इस में नया अकाउंट बनाने के बाद आपको जो 800 पॉइंट मिलेगा उसे आप अपना फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यूज कर सकते हैं, साथ में आप चाहे तो इस ऐप पर दूसरों के फोटो को लाइक करके या किसी और को फॉलो करके अपना कॉइंस बढ़ा सकते हैं जिससे आप और भी ज्यादा मात्रा में फॉलोवर्स बड़ा पाएंगे।
इस ऐप में आपको फ्री के कॉइंस को यूज करके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के सुविधा के साथ-साथ पैसे देकर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खरीदने का भी सुविधा मिलता है।
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की जरूरत है तो आपको Instagram par Like Badhane Wala Apps आर्टिक्ल को पढ़ना चाहिए, जिसमें 10 एप्प के बारे में बताया है जो लाइक बढ़ाने में मदद करते है।
खुबिया:
- इस ऐप में आपको अकाउंट बनाने के बाद फ्री में 800 पॉइंट मिलते हैं जिससे आप फ्री में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
- इसमें आप चाहे तो टास्क कंप्लीट करके भी फ्री में ज्यादा कॉइन कमाकर फॉलोअर्स इनक्रीस कर सकते हैं।
- इस ऐप को शेयर करके भी फॉलोअर बढ़ाने के लिए कॉइन कमाया जा सकता है।
- लकी ड्रॉ में पार्टिसिपेट करके भी कॉइंस मिलते है।
- फॉलोअर्स के साथ साथ इससे आप लाइक्स भी बढ़ा सकते है।
कमियाँ:
- ज्यादातर instagram par followers badhane wala app जैसा इसमें भी आपको इनैक्टिव फॉलोअर्स ही मिलते है।
- थोड़ा coins कमाने के लिए भी काफी महंत करना पड़ता है।
Follow Plus App
GetInsta की तरह ही यह एप्प मेरा खुद का पर्सनल पसंदीदा एप्प है। जिससे आप real और active follower प्राप्त कर सकते है। आप बिग स्टार बनने के लिए इस एप्प के फॉलोअर्स बूस्टर प्लान का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अलावा आपको यहाँ अपनी किसी भी पोस्ट, विडियो, रील्स पर लिखे बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है। काफी सारे लोगों की अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स होने के बाद रील्स पर व्यू नहीं आते है।
ऐसे लोगों के लिए यह काफी मजेदार एप्प है जो आपकी रील्स पर व्यू generate करने का काम करता है। आपके व्यू और लाइक ज्यादा हो और कमेंट न हो तो लोगों को यह व्यू फ़ेक लगने लगता है।
ऐसे में इसमें आपको comment करने के लिए भी इस एप्प का इस्तेमाल एक बार जरूर करके देखना चाहिए। इसके भी 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड प्ले स्टोर पर है। इसके 4.4 स्टार की एक अच्छी प्ले स्टोर रेटिंग है।
आप इसे प्ले स्टोर पर जाकर फ्री डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है। इस इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्स का प्रीमियम वर्शन भी आप खरीद सकते है।
जरूर पढ़ें : Instagram Account Delete Kaise Kare
फीचर –
- इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है, आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
- फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन इस्तेमाल कर सकते है।
- सिक्युर एप्प है, आपका डाटा चोरी नहीं करते है।
- इस एप्प में आपको जो फॉलोवर्स मिलते है सभी रियल होते है कोई भी फेक फॉलोवर्स नहीं होते है।
- एप्प के अंदर मिलने वाले फॉलोवर्स लंबे टाइम तक आपको फॉलो करके रखते है और आपकी पोस्ट पर लाइक कमेंट करते है।
कमियाँ
- इस एप्प में काफी सारे यूजर के फॉलोअर्स बढ़ाने में दिक्कत भी बहुत आती है।
- अगर आप पैसे देकर फॉलोअर्स बढ़ाने की सोच रहे है तो यह एप्प थोड़ा महंगा भी है।
- दूसरे एप्स के मुकाबले ये उतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम पर कमेंट कैसे छुपाए
Socialist Followers App
एक मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ में यह instagram par followers badhane wala app टॉप लिस्ट में शामिल है। जो एक सिम्पल इंटरफ़ेस के साथ यूजर को काफी बढ़िया सर्विस प्रोवाइड करवाती है।
इस इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप ओरिजिनल के अंदर आप Tags के इस्तेमाल से Instant Followers Increase कर सकते है। यहाँ आपको बेस्ट caption मिलते है जो आपकी पोस्ट को Atractive बनाकर फॉलो बढ़ाने में मदद करते है।
इसमें आप पैसा लगाकर भी अपने Instagram Account को बूस्ट कर पाएंगे। यह एप्प ज़्यादातर Organic method से फॉलोअर्स बढ़ाने में सहायता करने वाला है।
इसे भी प्ले स्टोर पर 1 लाख से अधिक यूजर ने 4.4 स्टार रेटिंग दी है। आप इसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
फीचर –
- User Friendly UX है, इस्तेमाल करना काफी आसान है।
- ज़्यादातर लोगों ने पॉज़िटिव रिवियू दिये है।
- Organic Followers Growth में मदद करता है।
- Hastags और best caption मिलते है।
कमियाँ –
- इसमें एक साथ ज्यादा फॉलोअर्स नहीं मिल पाते है।
- इसका प्रीमियम वर्शन थोड़ा महंगा जरूर है।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम पर वैबसाइट में क्या लिखे
Popular Up Followers
Popular Up एक काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप है इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए। इसके वेबसाइट से अगर आप अपना फॉलोअर बढ़ाने की कोशिश करते हैं तो सिर्फ आपको फ्री में पांच ही Followers मिलेंगे लेकिन इस ऐप को यूज करके आप उससे ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
यह ऐप भी आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, इसे भी आपको किसी ना किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करके अपना फोटो और बढ़ाने के लिए यूज करना पड़ेगा।
खुबिया:
- इसमें आपको फ्री मे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स मिलते है।
- इसमें आपको छोटे मोटे टास्क करके coin कमाने मिलता है, और इन coins का यूज करके आप फ्री में फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
- काफी फास्ट फॉलोअर्स आपके अकाउंट में मिल जाता है।
- टास्क करके आप फ्री में जितना चाहे उतना ही फॉलोवर्स बढ़ा पाएंगे।
खामियां:
- प्ले स्टोर पर यह ऐप मौजूद न रहने के कारण इसे डाउनलोड के यूज में असुविधा का सामना पड़ता है।
- टास्क करे बिना फ्री में काफी कम फॉलोअर्स मिलते है।
- कुछ महिने बाद अपने आप फॉलोअर्स काम होने लगते है।
- इसमें आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लोगों करना पड़ता है, जिससे सिक्योरिटी कंसर्न रहता है।
जरूर पढ़ें : भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं
Followers Gallery
यह मोबाइल एप्लीकेशन भी अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया टूल है। इसकी वजह से आप फ्री में बहुत ही आसानी से अपने फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे। एक काफी सेफ और पॉपुलर ऑप्शन अगर आप इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ढूंढ रहे हैं तो आप इस ऐप को जरूर यूज कर सकते हैं।
ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर तो नहीं मिलेगा लेकिन आप चाहे तो इस ऐप को इंटरनेट पर मौजूद अलग दूसरे वेबसाइट से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस instagram par follower badhane wala app को इंटरनेट से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इस एप का इंटरफेस बहुत आसान है। बस आपको अपने फोलोवर increase करने के लिए इनकी वैबसाइट पर जाकर लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आप अपने फोलोवर बढ़ा सकते है और यह 100% रियल फोलोवर और लाइक देता है। इस एप में आपके अकाउंट की प्राइवैसी और सेफ़्टी का पूरा ध्यान रखा जाता है।
ऊपर तो हमने इस एप के free version की बात की अब अगर इसके paid version की बात करें तो आप 40$ के अंदर 3000 फोलोवर्स बढ़ा सकते है। यह पूरी तरह स्क्योर है जब आप अपने इंस्टा अकाउंट के फोलोवर बढ़ाते है तो पासवर्ड देने की भी जरूरत नहीं पड़ती।
खुबिया:
- इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक काफी पॉपुलर ऐप है।
- ये ऐप काफी फास्ट और लाइटवेट है जो लगभग हर फोन में आसानी से चल जाता है।
- प्लीज आपका यूजर इंटरफेस काफी सरल है जिसे लगभग हर व्यक्ति ही यूज़ कर पाएंगे।
- इसमें आपको फ्री में अनलिमिटेड फॉलोअर्स मिलते हैं।
खामियां:
- यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।
- इस ऐप का ओरिजिनल फैशन बड़ी आसानी से रे नहीं मिलता है। जिसे ढूंढने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
- फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ जानने के काफी देर बाद फॉलोअर्स बढ़ना शुरू होते हैं।\
जरूर पढ़ें : कम्प्युटर से इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कैसे करें
Turbo Followers for Instagram
Internet पर मौजूद इंस्टा फोलोवर बढ़ाने वाले एप में से एक है। इंस्टा पर फोलोवर बढ़ाने के लिए यह एप शीर्ष के एप में शामिल है बहुत से लोगो द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है और लाखो मे फोलोवर कर लिए है। इस एप का अपना अलग इंटरफेस है।
इस एप से फोलोवर बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इसे इन्स्टाल करके अपने मोबाइल फोन में इसे ओपन कर ले। इसके बाद आपको इस एप मे लोगो को फॉलो और पोस्ट को लाइक करना होगा जिससे आपको coins मिलेंगे। इन coins के बदले आपको फोलोवर्स मिलते है।
लेकिन याद रहे कोइन इकठ्ठा करने के लिए अपनी पर्सनल आईडी का यूज न करें क्योंकि आपकी आईडी बैन होने की संभावना होती है। इसलिए आप कोई भी फेक आईडी का इस्तेमाल करें। ताकि आईडी बैन भी हो तो आपकी पर्सनल आईडी बंद ना हो।
एक बात और आप जिस आईडी पर फोलोवर बढ़ाते है वह आईडी पूरी तरह स्क्योर होती है। इसलिए आप बेझिझक इस एप से अपने Instagram के फोलोवर बढ़ा सकते है।
फीचर –
- अच्छे खासे फ्री फॉलोअर्स मिल जाते है।
- इसके फ्री प्रीमियम दोनों वर्शन का आप इस्तेमाल कर सकते है।
- Easy to use app है कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
- Followers बढ़ाने के लिए कोई भी इंस्टा लॉग इन करने की जरूरत नही है
कमियाँ –
- इसके अंदर आपको ज्यादा फॉलोअर्स नहीं मिलते है।
- कुछ समय बाद फॉलोअर्स एक्टिव नहीं रहते है।
- ज़्यादातर फॉलोअर्स शायद बोट से किए होने के कारण रीच कम हो जाती है।
जरूर पढ़ें : Instagram से किसी का भी नंबर कैसे निकाले
10K Followers – followers & likes for Instagram –
बिना किसी स्पैम के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स देने वाला यह एप्प भी काफी बढ़िया है। आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए 10K Followers instagram me followers badhane wala app Install कर सकते है।
इस एप्प को प्ले स्टोर पर 1 लाख लोगो ने अब तक डाउनलोड कार लिया है। इसके अलावा प्ले स्टोर पर एक हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस एप्प को रेटिंग दी है। इस एप्प को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की एक बहुत ही बढ़िया रेटिंग मिली हुई है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले इस एप्प की सबसे खास बात यह है की इसकी मदद से आप 10 हजार तक लाइक और फॉलोअर्स पा सकते है। इस एप्प का इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है। आप इसे इन्स्टाल करके बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इस इंस्टाग्राम से फॉलोअर्स बढ़ाने वाले एप्प को आप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्प की सबसे ज्यादा खास बात यह है की इसमें आपकी प्राइवसी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाता है। यह Instagram Par Followers Badhane Wala App बिलकुल सेफ और सिक्युर एप्प है।
फायदे –
- आपको इस एप में एक साथ काफी ज्यादा Followers मिल जाते है और लंबे समय तक ये आपके अकाउंट पर रहते है।
- आपको इस एप्प में लॉग इन करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
- 10 हजार एक दिन में फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
- इसकी रेटिंग बहुत बढ़िया है, ज़्यादातर इन्फ़्ल्य्युंसर इस एप्प का इस्तेमाल करते है।
- यह एप्प 100% सेफ है आपके अकाउंट के हेक होने यां ब्लॉक होने का कोई डर नहीं रहता है।
नुकसान –
- आपको पैड प्लान काफी ज्यादा महंगे देखने को मिलेंगे।
- काफी ज्यादा Unactive User से आपके अकाउंट के Follower को बढ़ाया जाता है।
- एक लिमिट के बाद आपके फॉलोअर्स बढ़ना रुक जाता है।
Real Fasn – Followers & Likes for instagram –
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए इस एप्प का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा किया जाता है। इसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर और लाइक बड़ी आसानी से बढ़ा सकते है। इस एप्प को प्ले स्टोर पर 1 लाख से भी ज्यादा लोगो से डाउनलोड किया जा चुका है।
इस instagram par follower badhane wala app को प्ले स्टोर पर 1 लाख 6 हजार से भी ज्यादा लोगो ने रिवियू किया है और इसकी 4.7 स्टार से ज्यादा रेटिंग मिली हुई है। यह एप्प बहुत ही छोटा एप्प है इसका सिर्फ 3.7 एमबी साइज़ है।
अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर एप्प से बढ़ाना चाहते है तो आपको instagram followers badhane wala app real fasn एप्प को जरूर इन्स्टाल कर लेना चाहिए। इसके लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाकर फॉलोवर बढ़ा लेने है।
फायदे –
- इस एप्प का साइज़ काफी कम है जिस कारण आप इसका इस्तेमाल किसी भी मोबाइल में कर सकते है।
- इस एप्प के अंदर आपको अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार से अपनी आईडी का पासवर्ड नहीं देना पड़ता है।
- इसके अंदर आपको एक्टिव फॉलोअर्स मिलते है जो ज़्यादातर एप्प में नहीं देखने की मिलता है।
- अगर आपके फॉलोअर्स बढ़ते है तो उसके बाद में आपके अकाउंट की रीच बढ़नी भी शुरू हो जाती है।
- इस इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप में आपको फॉलोअर्स बढ़ाने का प्रोसैस आसानी से समझ में आ जाती है।
- एप्प में आपको किसी भी प्रकार से फॉलोअर्स के लिए पैसे नहीं देने पड़ते है।
- यहाँ पर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ में लाइक और कमेंट बढ़ाने का भी ऑप्शन एप्प में दिया जाता है।
नुकसान –
- इस एप्प के अंदर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम शेयर करना पड़ता है।
- आप इस इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप का इस्तेमाल अपने एक लिमिट तक फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कर सकते है। अगर आपको अपनी लिमिट बढ़नी है तो पैसे देने होंगे।
- इसके अंदर आपको पैसे वाले प्लान में अलग अलग प्लान का ऑप्शन तो जरूर मिल जाता है परंतु छोटे प्लान में पैसे काफी ज्यादा लगते है।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड कैसे करें
ins- Followers by hashtags
यह एक वैबसाइट है, जिस पर आप बड़ी आसानी से 100% Real followers प्राप्त कर सकते है। इस एप्प के अंदर आपको ज़्यादातर Active फॉलो मिलेंगे
इस वैबसाइट से इसके एप्प को 73 हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड करके अब तक इस्तेमाल किया है। इसमें आपको ज्यादा followers की जरूरत हो तो आप पैसे देकर अच्छे फॉलो खरीद सकते है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट पर आपको फॉलोवर्स बढ़ाने के साथ में Instagram name generate और instagram analytics report की डिटेल्स मिलती है।
फीचर –
- फ्री में अच्छे खासे real follow पा सकते है।
- वैबसाइट को आसानी से एक्सैस किया जा सकता है।
- ईमेल की मदद से अकाउंट बनाकर फॉलोवर्स मिल जाते है।
- फ्री और पैसे देकर दोनों तरीकों से फॉलोअर्स मिल जाएंगे।
कमियाँ –
- इसमें आपको ज्यादा फॉलोअर्स के लिए पैसे देने होंगे।
- इसमें फ्री फॉलोअर्स पाने में ज्यादा टाइम लगता है।
- यह वैबसाइट सुरक्शित है यां नहीं इसका ज़्यादातर पता नहीं है।
- आपको जीमेल से अकाउंट में लॉग इन करना पड़ता है।
जरूर पढ़ें : अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले
निष्कर्ष –
दोस्तों मैंने आपके साथ में काफी रिसर्च करने के बाद सबसे बढ़िया instagram par follower badhane wala app की जानकारी शेयर की है। इनमें अधिकतर वे एप्प है जो बिलकुल फ्री में आपको फॉलो बढ़ा सकते है।
आप अपनी पसंद के इन फॉलो बढ़ाने वाला ऐप को इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा ये एप्प आपकी लाइक बढ़ाने, व्यू बढ़ाने और कमेंट करवाने के भी काम आएंगे। अगर आपको अधिक फॉलो चाहिए तो आप इन एप्प के प्रीमियम वर्शन को भी खरीद सकते है।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम में स्टोरी कैसे छुपाए