Instagram se Paise Kaise Kamaye in hindi इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023 Instagram se paise kamane ke tarike Instagram se paise kaise kamaye 8 आसान तरीके Instagram se paise kab milte hai Reels se paise kaise kamaye
दोस्तो हम आपके लिए हर रोज टेक्नॉलॉजी से जुड़ी बेहतरीन जानकारिया लेकर आते है। आज हम आपको बताने वाले है Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi आज के डिजिटल समय में हर व्यक्ति अपना खुद का ऑनलाइन काम करके social Media के जरिये पैसा कमाना चाहता है। देश में युवा बेरोजगार है उन्हे उनके काम के बदले पूरा प्रॉफ़िट नहीं मिल पाता, इसलिए लोगो में काम करने की रुचि नहीं है।
इसीलिए आज में आपको बताउगा की सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म Instagram से पैसे कैसे कमाए? यदि आप भी जानने के इछूक है तो आप बिलकुल सही जगह आए है। आप लेख को अंत तक पूरा पढ़े, तभी आप अच्छे से जान पाएगे की Instagram se paise Kaise kamaye 2023
वर्तमान समय में बहुत से ऐसे लोग है जो इंटरनेट की मदद से बहुत बड़ा बिजनेस कर रहे है। उनकी तरह हम भी इंटरनेट की मदद से लाखो कमा सकते है। हमारा भ्रम है कि इंटरनेट से कोई इतने पैसे कैसे कमा सकता है। वास्तव में आज के समय में ऑनलाइन काम आपको Govt. Job से कहीं अधिक पैसे दे सकता है। यदि इसको सही तरीके से अपना 100% देकर किया जाये तो चलिये जानते है Internet से पैसे कैसे कमाए।
Instagram से पैसे कैसे कमाए
Instagram se paise kaise kamaye in hindi : 21 वी सदी में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी सोश्ल मीडिया का उपयोग करते है। इन सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर हर व्यक्ति एक्टिव रहता है। एक और जहां हमे इनसे देश विदेश में हो रही हलचल पता चलती है तो वही दूसरी और इसकी मदद से किसी जॉब से ज्यादा पैसे कमा सकते है। अगर बात करे Instagram की तो इस पर लगभग 500 मिल्यन से ज्यादा Active user है। इसे आजकल बहुत ज्यादा use किया जाता है स्वाभिक सी बात है की जब इतने सारे यूजर्स द्वारा इसे यूज किया जाता है तो यह हमारे लिए income का सोर्स जरूर देगा।
इंटरनेट की मदद से आप instagram पर अपना अकाउंट बनाकर उस पर किसी एक Topic से रिलेटड पोस्ट डालकर अच्छे व्यू और followers पा सकते है। इनकी मदद से आप बहुत बढ़िया अर्निंग कर सकते है। इसके लिए आपको अपने इंस्टा अकाउंट पर एक्टिव रहना पड़ेगा और पोस्ट को रेगुलर अपलोड करना होगा। आपके द्वारा बताई गयी जानकारी सही होनी चाहिए जिससे लोगो को फायदा मिले।
कई तरीके है जिनसे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। एक ही अकाउंट पर काम करके आप अलग अलग तरीको से पैसे कमा सकते है। इन तरीको के बारे में मैं आपको स्टेप बाइ स्टेप जानकारी दूंगा। इसलिए लेख How to Earn Money with Instagram In Hindi को अच्छे से पूरा पढ़े।
यह भी पढ़े:- Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye
Instagram से पैसे कमाने के लिए जरूरी Step
सबसे पहले जानते है की Instagram account कैसे बनाना है? और insta account grow कैसे करें? क्योंकि जब आपके अकाउंट पर 10k के आसपास followers होंगे तभी आप किसी ब्रांड का प्रमोशन करके या फिर अपना प्रॉडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है।
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, उसके बाद ही आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में सफल और योग्य बन सकते है। तो चलिये जानते है इन Steps के बारे में।
Step.1 – Niche चुने
सबसे पहले आपको बता दे Niche एक विषय होता है जिसे हम Category या Topic कहते है। Instagram पर अकाउंट बनाने से पहले आपको कोई ऐसा विषय चुनना है जिसमे आपकी रुची हो या फिर आपको उस विषय के बारे में अच्छी जानकारी हासिल हो। बिना सोचे समझे किसी को देखकर अकाउंट न बनाए क्योंकि व्यक्ति की अपनी अलग अलग रुचि होती है। जैसे मान लो आप किसी टेक्नॉलॉजी से जुड़े विषय के बारे में जानकारी रखते है वही आपका दोस्त फूड के बारे में ज्यादा नॉलेज रखता है। अब ये दोनों बिलकुल अलग अलग है। इसीलिए आपको किसी दूसरे को देखकर अपना अकाउंट नहीं बनाना बल्कि अपनी रुचि और नॉलेज के हिसाब से अकाउंट बनाए।
मैं आपको कुछ niche बताता हूँ, जिनहे आप अपने interest के हिसाब से चुज कर सकते है।
- Technology
- Cooking tips
- Travelling
- Mems
- Comedy
- Photography
- Education, etc
अब category सिलैक्ट करने के बाद कैटेगरी से रिलेटड ही Username रखना है। इससे आपकी कैटेगरी से जुड़े लोग आप तक आसानी से पहुँच पाएंगे।
Step.2 – Followers बढ़ाए
वैसे तो हर व्यक्ति चाहता है की उसके Insta पर follower 1k या इससे भी ज्यादा हो। अगर आपने अकाउंट पैसे कमाने के लिए बनाया है तो आपके पास followers होने बहुत आवश्यक है। जितने ज्यादा follower होंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी। अब आपके दिमाग में सवाल होगा की Instagram पर पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोवर होने चाहिए? तो आपको बता दे कि जब आपके 10k से ज्यादा फोलोवर तब आप कमाई कर सकते है। जितने ज्यादा फोलोवर बढ़ेंगे उतनी ज्यादा income होगी।
Follower बढ़ाने के लिए आप अपने अकाउंट पर स्टार्टिंग में कम से कम 4 post डेलि अपलोड करें। जो लोग आपके अकाउंट पर आएंगे उन्हे पढ़ने के लिए पूरा कंटैंट मिलना चाहिए तभी लोग ओर अधिक जानकारी के लिए आपको फॉलो करेंगे। साथ ही आप जब भी पोस्ट अपलोड करें तो hashtag जरूर लगाए इससे आपकी पोस्ट अधिक लोगो तक पहुंचेगी।
Step.3 – Insta Story डाले
अपने अकाउंट को Grow करवाने के लिए Story भी एक अच्छा ऑप्शन है। आप अपने शुरुआती दिनो में कम से कम 3 से 4 स्टोरी अवश्य डाले, अच्छे फोलोवर मिलने के बाद आप स्टोरी 1-2 भी कर सकते है। स्टोरी डालने से आपके फोलोवर में बढ़ोतरी होगी।
Insta Story में भी आप Hashtag का इस्तेमाल कर सकते है। Hashtag से स्टोरी व्यू बढ़ेंगे इससे आपके follower भी increase होंगे।
Step.4 – Engagement बढ़ाये
Instagram पर Engagement बढ़ाने के लिए आपको रेगुलर एक्टिव रहना होगा। बहुत से लोग नहीं जानते की Instagram Engagement Kya Hai तो आपको बता दु की इंस्टा अकाउंट पर like followers और views से जुड़ी है। आपके जितने ज्यादा लाइक व्यू होंगे उतना ज्यादा Engagement हाइ होगी। इसी से जुड़ी Reach है। आपकी जितनी ज्यादा एंगेजमेंट और रीच हाई होगी उतनी ही तेजी से आपके फोलोवर बढ़ेंगे और अकाउंट ग्रो होगा। इसलिए engagement को बढ़ाए। चलिये जानते है Engagement कैसे बढ़ाए?
Engagement बढ़ाने के लिए आप अपनी पोस्ट और स्टोरी में hashtag जरूर लगाए। साथ ही रेगुलर एक्टिव रहें और पोस्ट अपलोड करते रहे। इससे आपकी एंगेजमेंट बढ़ेगी।
आप अपनी अकाउंट में ऐसे follower ना रखे जिनका अकाउंट लंबे समय से बंद हो। इसके अलावा ऐसा कंटैंट डाले जिसे लोग शेयर कर सके। इससे भी आपकी Engagement बढ़ेगी।
Step.5 – Cross Promotion
जब आपका अकाउंट नया हो और Follower कम हो तो आप Cross Promotion के जरिये अपने follower increase कर सकते है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या है तो मैं आपको बताता हूँ की Cross Promotion Kya Hai.
मान लीजिये आपने कूकिंग से जुड़ी जानकारी शेयर करने के लिए इंस्टा अकाउंट बनाया है, तो आप कूकिंग से ही जुड़े ऐसे अकाउंट को देखे जो नया हो और उसके फोलोवर भी लगभग आपके जितने हो। इसके बाद आप उस अकाउंट के ओनर से बात करें की आप उनके पेज पर अपनी पोस्ट शेयर करना चाहते है और बदले में वो भी आपके अकाउंट पर अपनी पोस्ट शेयर कर सकते है।
अब आपके मन में होगा कि वो व्यक्ति क्रॉस प्रमोशन क्यो करेगा तो आप जान ले की इससे आप दोनों के ही अकाउंट grow होंगे। इसीलिए आप अपने अकाउंट के फोलोवर के बराबर का अकाउंट ही देखे।
ये तो हमने बात की कि Insta Account Start कैसे करें और इंस्टा अकाउंट को Grow कैसे करें? अब आगे हम जानेंगे की Instagram se Paise Kaise Kamaye.
यह भी पढ़े:- Amazon Franchise Kaise Le in Hindi
Instagram se paise kaise kamaye 2023
दोस्तो यदि आप सोच रहें है की आप डाइरैक्ट इंस्टाग्राम यूज करके पैसे कमा लेंगे तो ये आपकी गलतफहमी है। क्योंकि Instagram डाइरैक्ट पैसे नहीं देता है। इसके लिए आपको दूसरी एप्लिकेशन और तरीको का यूज करना होगा। जब आपके फॉलोअर्स बढ़ जाएँगे तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत से ऑप्शन होंगे, जिसकी जानकारी हम आगे देने वाले है।
एक ओर बात का खास ध्यान रखें की फॉलोअर्स रियल होने चाहिए, न की Fake. आजकल मार्केट में बहुत सस्ते में फॉलोअर्स इंक्रीज़ किए जाते है, जो की वैबसाइट के द्वारा Fake होते है। उसका आपको कोई फाइदा नहीं होने वाला, इसलिए शॉर्टकट ना अपनाए। रियल फॉलोअर्स ही प्राप्त करें, जो की आप ऊपर बताए तरीको को फॉलो करके कर सकते है।
Instagram se Paise kamane ke tarike
Instagram से पैसे कमाना वैसे तो आसान काम ही है लेकिन इतना भी आसान नहीं की आप खाली अकाउंट बना कर छोड़ दे और सोचे की कोई ब्रांड आपको पैसे दे। ऐसा बिलकुल नहीं होता आपको इसके लिए लगन से 5/6 महीने बिना किसी अर्निंग के काम करना होगा। जब आपके follower बढ़ेगे तभी आपके पास sponserd post आएगी।
अब आपको बताते है उन तरीको के बारे में जिनहे फॉलो करके आप insta से अलग अलग तरीको से पैसे कमा लेंगे। How to Earn Money From Insta.
1. Insta Account Promote करके पैसे कमाए
आप दूसरों के इंस्टा अकाउंट को प्रोमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। किसी दूसरे अकाउंट को प्रोमोट करने के लिए आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फोलोवर होने चाहिए। आप अच्छे फोलोवर बना ले तो आप अपने Insta Bio में Paid Promotion Available लिख सकते है इससे जो भी व्यक्ती अपने अकाउंट पर रीच बढ़ाना चाहता है वह आपसे कोंटेक्ट कर लेगा। आप उनका अकाउंट प्रोमोट करके उनसे चार्ज वसूल कर ले।
2. Instagram Reels se paise kamaye
दोस्तो हाल ही में इंस्टाग्राम ने Instagram reels play bonus program लॉन्च किया है। जिसके अंतर्गत आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको रेगुलर अच्छी क्वालिटी की रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करनी है। बदले में इंस्टाग्राम आपको बहुत अच्छा पैसा देगा।
पूरी डीटेल से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल Instagram reels play bonus program को पढ़ सकते है। इसमे पूरी डीटेल से जानकारी दी गई है।
3. Brand Promtion के जरिये पैसे कमाए
ब्रांड प्रमोशन के जरिये आप बहुत बढ़िया अर्निंग कर सकते है। आजकल कंपनीया अपने प्रॉडक्ट बेचने के लिए Advertisment पर अधिक ध्यान देती है क्योंकि इससे कंपनी के प्रॉडक्ट के बारे में अधिक लोगो को पता चलता है। इससे कंपनी के प्रॉडक्ट की मांग बढ़ती है और कंपनी को ज्यादा मात्रा में ग्राहक मिलते है। कोई भी Businessman अपने प्रॉडक्ट के लिए उसी Influencer को ब्रांड प्रमोशन देता है जिसके पास Target Audience हो।
यदि आपने किसी एक category को सिलैक्ट करके अकाउंट बनाया है और उस पर आपके कम से कम 10k follower भी है तो आपको इसका बहुत फायदा मिलने वाला है। क्योंकि आपके पास selected ओड़िएन्स है। यदि आपके अकाउंट पर कोई अपने ब्रांड का प्रमोशन करेगा तो वह आपको अच्छी रकम pay करेगा।
मान लीजिये आपने ब्युटि से रिलेटड अकाउंट बनाया है और इस पर 10k Follower है। अगर अब कोई आपके अकाउंट पर Beauty Cosmetic product के लिए ही sponsorship आएगी। क्योंकि उन्हे अपने प्रॉडक्ट के लिए सिलेक्टड ओड़िएन्स मिल जाएगी। इसलिए आप दूसरों के मुक़ाबले ज्यादा चार्ज कर सकते है।
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
अगर बात करें instagram पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले तरीके के बारे में तो वो है Affiliate Marketing. इस प्लैटफ़ार्म से लोग महीने के लाखो रुपये कमाते है घर बैठे बैठे। जब आपका इंस्टा अकाउंट ग्रो हो जाये तो आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका यही है।
Maarket ऐसी बहुत सी E-Commers कंपनीया है जो अपने प्रॉडक्ट को बेचने और Promotion करने के बदले commission देती है। अगर मुख्य कंपनियों की बात करें तो इसमे Flipkart, Amazon, Mantra, Meesho, eBay जैसी शीर्ष पर है।
आप जिस कंपनी के प्रॉडक्ट को बेचकर पैसा कमाना चाहते है उस कंपनी का Affiliate Link बना ले। जब आप अपने इस Affiliate link के जरिये प्रॉडक्ट को प्रोमोटे करेंगे और लोग आपके इस लिंक से प्रॉडक्ट को खरीदेगे तो कंपनी द्वारा आपको बढ़िया commission दिया जाएगा। अब आप समझ गए होंगे की Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye
Instagram अकाउंट पर आप प्रॉडक्ट के साथ अपना affiliate link add कर दे। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। अब आप जान गए होंगे कि Instagram se Paise Kaise Kamaye.
यह भी पढ़े:- कीवर्ड रिसर्च कैसे करें।
5. Instagram Account बेचकर
Instagram से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा ऑप्शन है। Insta account को grow करवाकर आप बेच सकते है और इससे पैसे कमा सकते हो। जब आप इंस्टा अकाउंट को सेल करने के लिए बनाते है तो आपके follower original होने चाहिए। किसी भी तरह के फेक फोलोवर न हो।
अकाउंट सेल करने के लिए आप अलग अलग category के कई अकाउंट बना सकते हो। और अपने अच्छी रीच वाले अकाउंट से दूसरे अकाउंट को आसानी से Promote कर सकते है।
जब आप किसी को अपने अकाउंट को सेल करने के लिए भेजते है तो आप Engagement और रीच का पूरा ध्यान रखना है। अगर आपकी रीच और engagement बढ़िया है तो आपको अच्छे पैसे मिल सकते है। अगर engagement follower के मुक़ाबले कम है तो आपको ज्यादा प्रॉफ़िट नहीं होगा।
6. Photo sell करके
अगर आपको फोटोग्राफी में interest है तो आप अपने इस इंटरेस्ट की मदद से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है। आप एक Professional Photographer या फिर फोटोग्राफी स्किल्स जानते है तो आप Instagram के थ्रू फोटो sell करके अच्छी इन्कम पा सकते है। यह एक आसान और बढ़िया तरीका है। इसकी मदद से आप अपने काम और स्किल के हिसाब से चार्ज कर सकते है।
Instagram पर फोटो बेचने के लिए आपको अपनी क्लिक की गयी Photos पर अपना watermark लगाकर अपलोड करनी है। इस पोस्ट के नीचे Discription में अपनी कोंटेक्ट डीटेल डाल दे ताकि जिसे आपकी फोटो खरीदनी होगी वह आपसे सीधा कोंटेक्ट कर सके। आप इन पोस्ट में hashtag अवश्य लगाए ताकि आपकी फोटो अधिक लोगो तक पहुंचे। इस प्रकार आप Instagram पर फोटो बेचकर पैसे कमाए।
7. अपने प्रॉडक्ट को बेचकर
Instagram से पैसे कमाने का अगला ऑप्शन है अपने स्वयं के प्रॉडक्ट को बेचना। अगर आपके पास अच्छी रीच और फोलोवर वाला अकाउंट है तो आप इस पर अपना खुद का कोई भी प्रॉडक्ट तैयार करके बेच सकते है।
अगर इसमे बात करें तो आप कई तरह की चिजे सेल कर सकते है जैसे कि e-books, Plants, Pets etc. इन चीजों के ग्राहक आपको अपने लोकल एरिया के मिल जाएगे क्योंकि आजकल लोग ऐसी चिजे खरीदना अधिक पसंद करते है। आपमे से भी बहुत से लोग होंगे जिनहोने अपने गार्डेन में तरह तरह के फूल, पौधे और सब्जियां लगा रखी होगी। ऐसे ही अगर हम बात करें Pets की तो आपके आसपास के एरिया में ऐसे बहुत से लोग दिखेंगे जो तरह तरह के पालतू जानवरो को पालते है। हम इन चीजों को ऑनलाइन बेच सकते है और इनके ग्राहक बहुत है। बस इसके लिए आपको मेहनत और कुछ इनवेस्टमेंट करनी होगी। इससे आप अच्छा प्रॉफ़िट कमा सकते है।
8. Instagram Account Manage करके
दोस्तो यदि आप अपने अकाउंट को अच्छे से manage कर लेते है और उस पर अच्छी रीच ले आने में सफल होते है तो आप दूसरे Brands के Account को Manage करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको दूसरे ब्रांड के सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म को Handle करना है।
आप अदर brands के पेज Manage करने के लिए या तो इन brand account पर Direct मैसेज कर दे या फिर ब्रांड owner से कोंटेक्ट कर ले। उनके satisfaction के लिए आप अपना अकाउंट उन्हे दिखा सकते है ऐसा करने से उनका आप पर trust बन जाएगा। Account Manage करने के लिए आप monthly चार्ज कर सकते है
आप इस विडियो की मदद से भी अच्छी तरह जान सकते है की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए–
अंतिम शब्द
मैंने आपको आज इस लेख Instagram se Paise Kaise Kamaye In Hindi में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए 7 तरीको के बारे में डीटेल से जानकारी दी, उम्मीद है की अब आप जान गए होंगे की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023
यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तो के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। आपको कोई ओर जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बताए।
प्रश्न.1 Instagram से पैसे कमाने के कौन-कौनसे तरीके है?
उतर- Instagram से पैसे कमाने के कई तरीके है-
1. Affiliate Marketing से
2. Brand Promotion से
3. Insta Account promote करके
4. Photo बेचकर
5. अपने product बेचकर
6. Instagram account Manage करके
7. Instagram पर रील्स बनाकर पैसे कमाए
प्रश्न.2 Instagram पर 100k followers के कितने रुपये मिलते है?
उतर- Instagram के 100k followers वाले अकाउंट पर कोई भी ब्रांड, प्रमोशन के लिए 50,000 से 75,000 तक pay कर सकता है।
प्रश्न.3 Affiliate Marketing के लिए कौनसी E-Commers कंपनी सबसे बेस्ट है?
उतर- Affiliate Marketing के लिए Amazon, सबसे ज्यादा commission देने वाली ई-कोमर्स कंपनी है।