हैलो दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। आज के इस ब्लॉगपोस्ट Gadi Wala Game में हम आपको Sabse achha gadi wala game के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप भी गाड़ी वाले गेम खेलने में दिलचस्पी रखते है और अपने फोन में बेस्ट गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
इस लेख में हम कार वाला गाड़ी रेसिंग गेम्स की लिस्ट लेकर आए है। इसमे हम आपको टॉप 5 गाड़ी वाला गेम के बारे में बताएँगे। जिनमे आपको रियल गाड़ी चलाने वाला एक्सपिरियन्स मिलने वाला है।
यदि आप भी अपने एंडरोइड मोबाइल फोन में अपने लिए या फिर बच्चो के लिए कार, जीप वाला गेम फ्री में डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको इस लेख मे पूरी जानकारी मिलने वाली है। इसलिए अंत तक इस लेख से जुड़े रहें।
सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम – Sabse Achha Gadi Wala Game
दोस्तो वैसे तो हमें इंटरनेट पर बहुत सारे कार रेसिंग गेम्स मिल जाएँगे, लेकिन मैं इस लिस्ट में उन गेम्स को शामिल करूंगा जो मैंने स्वयं खेले है और जिन्हे खेलकर मुझे मजा आया हो। इस लिस्ट में वे सभी गेम है जिनमे हमें गाड़ी चलाने वाली रियल फीलिंग आती है। तो चलिये जानते है-
1 Dr. Driving
गाड़ी वाले गेम्स की लिस्ट में मैं सबसे पहले Dr. Driving गेम को शामिल किया है। इसके पीछे खास रीज़न है जिस वजह से मैंने इसे सबसे ऊपर दिया है। क्योंकि यह गेम सभी स्मार्टफोन यूजर चाहे कम स्पेस वाला फोन हो या फिर महंगा स्मार्टफोन सभी में यह अच्छे से प्ले होता है।
जिन लोगो के पास पुराने और कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन है उनमे भी यह बहुत अच्छे से चलता है। क्योंकि यह सिर्फ 5 Mb का गेम है। वहीं ज्यादा Mb वाले गेम छोटे स्मार्टफोन को हेंग करते है।
इसके अलावा Dr. Driving गेम में हमें रियल गाड़ी चलाने वाली फीलिंग आती है। इसमे हमें कई तरह की गाड़ी और ट्रक के ऑप्शन मिल जाते है। coin इकट्ठा करके नयी गाड़ी ले सकते है। यदि आप Truck wala game खेलना चाहते है तो वह फीचर इसमे मौजूद है।
Dr. Driving Game को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। क्योंकि यह सभी मोबाइल में प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। जिसके 100 M से भी ज्यादा डाउनलोड है।
यह भी पढ़े- Tractor Wala Game | सबसे बढ़िया ट्रैक्टर वाला गेम डाउन्लोड करे 2022
2. Hill Climb Racing
हिल क्लिंब रेसिंग काफी पॉपुलर और लोकप्रिय गाड़ी वाला गेम है। 90% स्मार्टफोन यूजर ने इस गेम को कभी न कभी जरूर अपने मोबाइल में इन्स्टाल किया है और खेला है। इसलिए इसके यूजर्स की संख्या 100M+ है इसके अलावा स्टार रेटिंग भी बहुत बेहतरीन है। जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस गाड़ी वाले गेम में बहुत सी तरह के अलग अलग फीचर मिलते है। जैसे की अपनी मनपसंद गाड़ी सिलैक्ट करने का, रोड़ चेंज करने और गाड़ी को अपने तरीके से मोडीफाई करने जैसे बेहतरीन फीचर दिये जाते है।
Hill Climb Racing ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में खेला जा सकता है। इसे हर तरह के स्मार्टफोन(कम रेम/ज्यादा रेम) में खेला जा सकता है।
3. Real Racing 3
कार वाला गेम में Real Racing 3 भी मस्त गेम है। इसके ग्राफिक डिज़ाइन गज़ब के है। जिससे रियल कार रेस का अनुभव मिलता है। यदि आप भी अच्छे Car Racing game की तलाश में है तो यह आपके लिए बहुत सही साबित होने वाला है।
Real Racing 3 में कई प्रतियोगी भाग लेते है। जिनमे से अच्छी कार ड्राइव करने वाला शीर्ष पर आता है। इसमे कार रेसिंग जीतने के लिए बूस्ट जैसे कई गज़ब के फीचर दिये गए है। इसलिए आप भी रियल कार रेसिंग का मजा लेना चाहते है तो एक बार इस गेम को प्ले कर सकते है।
यह भी पढ़े- नई मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स
4. Mr Racer
अगर आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन कार रेसिंग वाला गेम खेलना चाहते है तो Mr Racer बेस्ट गेम है। इसके ग्राफिक डिज़ाइन और फीचर कमाल के है जिससे आप अपने दोस्तों के साथ रियल कार रेसिंग का मजा ले सकते है।
Mr Racer में ऑफरोडिंग करने जैसा बेहतरीन फीचर दिया गया है। इसलिए आप बेहतरीन कार रेसिंग वाले गेम के रूप में Mr Racer को चूज़ कर सकते है।
5. Street Racing 3D
Car wala game लिस्ट में यह भी शानदार गेम है। इसमे आप अपने फ्रेंड्स के साथ ऑनलाइन रेसिंग चैलेंज गेम खेल सकते है। जिसमे आपको बहुत अच्छे ग्राफिक डिज़ाइन और बेहतरीन साउंड क्वालिटी देखने को मिलती है.
दोस्तो अब अगर आपके मन में सवाल है की इन बेहतरीन गेम्स को डाउनलोड कहाँ से करें? तो मैं आपको बता दूँ की Google Play Store से Gadi wala game download कर सकते है।
यह भी पढ़े- Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए 2022
निष्कर्ष
दोस्तो आज इस लेख में हमने sabse achha gadi wala game के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है की दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी। यदि आप भी गाड़ी वाला गेम खेलने के शौकीन है और अच्छे गेम की तलाश में है तो ऊपर दी लिस्ट में से अपनी इच्छानुसार गेम चुन सकते है। ऊपर बताए गेम सभी तरह के छोटे बड़े स्मार्टफोन में प्ले होने वाले है।
आशा है की जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करें।
इसके अलावा अगर किसी तरह का कोई सवाल जबाब हो तो कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद।