हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। आज के इस लेख Video Banane Wala Apps में हम Best video editing app download करने के बारे में बताएँगे। आजकल हर एक व्यक्ति अपनी पर्सनल photos, videos को यूज करके प्रॉफेश्नल विडियो editng करना चाहता है।
आपने भी बहुत बार विडियो बनाने के लिए ऐप्स के बारे में गूगल पर सर्च किया होगा। लेकिन आपको जिस एप की तलाश थी वह नहीं मिल पाया होगा। इसलिए हमने आज का ये आर्टिकल लिखा है इसमे आपको Video banane wala apps 2023 की पूरी जानकारी मिलेगी।
वैसे तो अधिकतर लोग प्रॉफेश्नल विडियो एडिट करने के लिए अपने लैपटाप, कम्प्युटर में paid online video editor और free video editing software का इस्तेमाल करते है। लेकिन आज के इस इंटरनेट के जमाने में हम iphone और Android मोबाइल फोन में भी Video banane wala apps download करके प्रॉफेश्नल विडियो एडिटिंग कर सकते है।
आप अपने facebook, whatsapp पर स्टेटस लगाने के लिए ऑनलाइन स्टेट्स डाउन्लोड कर सकते है। परंतु अपनी फोटो से विडियो बनाने और अपने youtube, Moj जैसे एप पर अपने खुद की विडियो शेयर करने के लिए Video edit karne wala app की जरूरत पड़ती है।
इस लेख में हम आपको विडियो एडिट करने वाले बेस्ट एप्स की जानकारी देने वाले है। इसलिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े। इसको पढ़ने के बाद आपको विडियो बनाने वाले एप की जानकारी के लिए किसी और जगह सर्च करने के जरूरत नहीं पड़ने वाली।
Video Edit Karne Wala App – Video Banane Wala Apps
विडियो बनाने के लिए हम आपको सबसे बढ़िया एप्स के बारे में बताएँगे जिनमे आप ज्यादा से ज्यादा feature का इस्तेमाल कर सकते है। आप इन सभी एप को Google Play Store से बिलकुल फ्री में डाउन्लोड कर सकते है। इसके अलावा प्रो फीचर को भी इन Video Banane Wala Apps में फ्री मी इस्तेमाल कर सकते है।
आज जिन एप्स के बारे में हम बताने वाले है उनमे आप professional विडियो एडिटिंग कर सकते है। इन एप्स की मदद से आप you tube short video, insta real, Moj एप विडियो, photo slideshow और फोटो से विडियो बनाना आदि सभी तरह के फीचर्स का उपयोग कर सकते है।
तो चलिये जानते है विडियो बनाने वाला एप्स के बारे में-
यह भी पढे- Computer Se Instagram Par Photo Kaise Upload Kare
1. Kinemaster – Video banane wala app
Kinemaster विडियो एडिटिंग के लिए सबसे लोकप्रिय एप्स में से एक है। इस एप का इस्तेमाल Android यूजर के द्वारा सर्वाधिक किया जाता है। kinemaster प्रॉफेश्नल विडियो एडिटिंग के लिए आपको बहुत से फीचर फ्री में प्रोवाइड करवाता है।
Play store पर इस 66 Mb एप्लिकेशन के 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउन्लोडस है। इस एप को 4.3 Star की रेटिंग मिली है जो इस एप की लोकप्रियता को दर्शाता है। Kinemaster को यूज करने वाले 47 लाख लोगो द्वारा इस एप को पॉज़िटिव रिवियू दिया गया है।
काइनमास्टर को 26 दिसम्बर 2013 को लॉन्च किया गया था। इसका लेटैस्ट अपडेट 5 दिसम्बर 2021 को आया इसमे मौजूद फीचर को ओर ज्यादा सुधार किया गया।
काइनमास्टर के इंटरफेस को कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता है। इसमे आपको Multi Layer video editing बना सकते है। विडियो को attractive बनाने के लिए बहुत से नए फीचर मिलते है। तो चलिये जानते है काइनमास्टर के फीचर्स के बारे में-
Kinemaster Feature
- Slow motion video
- Blending option
- Colour filter & colour adjustment
- Animation tool
- 4k video option
- Creat insta real & youtube video
- Musics option
- Chroma key
- Time lapse
- Voice over
- Background music
- Text & stickers
- Multi layer
ऊपर बताए फीचर्स के अलावा भी Kinemaster में बहुत से इफैक्ट और फीचर देखने को मिलते है। इन फीचर्स का सही ढंग से इस्तेमाल करके आप हाइ क्वालिटी की प्रॉफेश्नल विडियो बना सकते है। ये सारे टूल और इफैक्ट फ्री है।
free version में आप kinemaster के watermark को नहीं हटा सकते और यह केवल मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला एप है।
वहीं अगर आप बिना लोगो वाला फ्री काइनमास्टर डाउनलोड करना चाहते है तो Bina watermark wala kinemaster free version को पढ़े।
2. Filmorago – Free video editor
Android मोबाइल फोन में विडियो एडिटिंग के लिए यूज किया जाना वाला एप filmorago भी शीर्ष एपो में शामिल है। computer, laptop में भी विडियो एडिटिंग के लिए filmora के फ्री software का यूज किया जाता है। फिल्मोरा विडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट एप है इससे 4k resolution वाले विडियो को आसानी से बना सकते है।
इस एप को wondershare कंपनी ने बनाया है। Android फोन में यूज करने के लिए आप इसे Play store से डाउन्लोड कर सकते है। प्ले स्टोर पर आपको यह 65 Mb की एप्लिकेशन मिलेगी जिसके 50 मिल्यन से भी ज्यादा डाउन्लोडस है। इस एप को 4.5 Star रेटिंग मिली है।
filmora के software को आप कम्प्युटर और एंडरोइड मोबाइल में यूज कर सकते है। इसलिए youtuber और vlogging करने वालों की पहली पसंद फिल्मोरा ही है।
परंतु Filmorago विडियो एडिटर टोल सिर्फ स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Filmorago का इंटरफेस बहुत सिंपल है। इस Video banane ka app कारण बिगनर्स बड़ी आसानी के साथ इसको यूज कर सकते है।
Filmorago Feature – Photo se video banane wala app
- Video Effects
- Music Library
- Animation tool
- Stickers
- Trim & Crop video
- use your own voice
- Blur background
- Export in hd quality
- free video editing tool
इन फीचर्स का उपयोग करके आप बढ़िया क्वालिटी की विडियो बना कर एचडी क्वालिटी में रेंडर कर सकते है। Youtube विडियो बनाने के लिए Filmorago श्रवश्रेष्ठ है।
यह भी पढ़े- Photo Edit Karne Wale App
3. Video editor & Maker videoshow
विडियो बनाने के एंडरोइड यूजर के लिए यह बहुत बढ़िया एप्लिकेशन है। इसमे आपको free और paid दोनों version मिलते है। ऐसी बात नहीं है की आप बिना पैसे दिये इसका यूज नहीं कर सकते। विडियो बनाने के लिए जो नॉर्मल effect और टूल होते है वे सभी फ्री version में मिलते है।
Professional विडियो एडिटिंग के लिए आपको प्रीमियम टूल को Buy करना पड़ता है। आप विडियो बनाने के लिए इन प्रीमियम टूल का ट्राइल ले सकते है। यदि आपको पसंद आए तो इन टूल को buy कर सकते है।
प्ले स्टोर पर इस 39 एमबी के एप के 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउन्लोड है और इसको 4.5 Star की रेटिंग मिली है।
Video Editor & Maker Videoshow के फीचर्स
- Support 4k export
- Support 60FPS EXPORT
- Thems
- Slidshow
- Trim & crop
- Sound effect
- Text style & stickers
- Filter
- Fonts & Giphy
इसमे आप अलग अलग फोटो को सिलैक्ट करके गाना जोड़कर अपनी विडियो बना सकते है।
ऊपर बताए इन फिल्टर्स के अलावा भी बहुत से इफैक्ट मिलते है। यदि आप Photo se video banane wala app खोज रहे है तो अभी इस एप को प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर सकते है। डाउन्लोड करने के लिए नीचे दिये बटन पर क्लिक करें-
4. Inshot
Inshot best video banane wala apps में से एक है। इस एप्लिकेशन की मदद से hd quality के साथ प्रॉफेश्नल विडियो एडिट कर सकते है। यह एप्लिकेशन फ्री और paid दोनों वर्जन में अवेलेबल है। Inshot free version में भी आपको बेहतरीन फीचर और इफैक्ट मिलते है।
यह एप्लिकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। प्ले स्टोर से inshot video editor download कर सकते है। यदि आपको यूट्यूब या अन्य किसी प्लेटफोरम के लिए प्रॉफेश्नल विडियो एडिट करनी है तो आप इसका paid version buy कर सकते है। जो watermark free होता है।
वहीं अगर आपको Instagram, whatsapp या फिर Facebook के लिए विडियो एडिट करनी है तो आप इसका फ्री वर्जन भी यूज कर सकते है।
5. Viva Video – Video Edit Karne Wala App
Viva Video शॉर्ट्स विडियो एडिट करने वाले एप्लिकेशन में से एक है। इसको शॉर्ट विडियो शेयरिंग एप्लिकेशन के एकोर्डिंग डिज़ाइन किया गया है। जिससे इस एप्लिकेशन से हम हाइ क्वालिटी की विडियो एडिट कर सकते है। इसका इंटरफेस भी बहुत सरल है, जिसे नया यूजर आसानी से समझ सकता है और अच्छी क्वालिटी की विडियो बना सकता है।
इस एप्लिकेशन का फ्री और paid दोनों ही वर्जन अवेलेबल है। Viva video app download apk के लिए प्ले स्टोर पर जाना होगा। इसके दोनों ही वर्जन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
6. Powerdirector – Video edit karne wala app
स्मार्टफोन से विडियो एडिटिंग करने के लिए Powerdirector – video editor भी शानदार एप है। इस एप का इस्तेमाल करके आप बढ़िया क्वालिटी की यूट्यूब विडियो बना सकते है। इसमे वे सभी फीचर मौजूद है जो एक youtuber के लिए जरूरी होते है।
इस एप को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर सकते है। प्ले स्टोर पर इस 83 Mb एप को 10 Cr+ से भी ज्यादा बार डाउन्लोड किया जा चुका है। इस एप को प्ले स्टोर पर 4.4 star रेटिंग मिली है।
Powerdirector video editor ke feature
- Export video 4k resolution
- Slow & fast motion
- Animated title
- Voice changer
- Chroma-key
- Green screen
- Overlayes & blending modes
- Crop & rotate
- Control brightness
- Combine video & Photos
- Add voiceover
- Video effect
आप विडियो एडिटिंग करने के लिए ऊपर बताए फीचर्स में ओर भी बहुत से फीचर और इफैक्ट का इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आप Youtube video banana wala apps को खोज रहें है तो Powerdirector Video editor को डाउन्लोड कर सकते है।
7. Vlogit – Vlogging video banane wala app
दोस्तो यदि आप एक vloger हो और अपने मोबाइल फोन से vlogging करते है। तो इसके लिए Vlogit सबसे शानदार एप है। इस एप की मदद से आप मोबाइल फोन में भी बहुत अच्छे तरीके से विडियो एडिटिंग कर सकते है।
Vlogit एक फ्री एप्लिकेशन है जिसका आप अपने android और iphone दोनों में इसका इस्तेमाल कर सकते है। इस एप में बहुत से इफैक्ट और फीचर मिलते है जिनको आप अपनी विडियो एडिट करने में कर सकते है।
यदि आप एंडरोइड smartphone में Video banane wala apps download करना चाहते है तो Vlogit को कर सकते है। क्योंकि प्ले स्टोर पर इस 35 Mb एप को पॉज़िटिव रिवियू मिले है। इस एप के 50 लाख से ज्यादा डाउन्लोडस है और 3.4 स्टार रेटिंग है।
इस एप्लिकेशन को व्लोगर्स की जरूरतों को देखकर ही develop किया गया है। इस एप की मदद से आप अपनी विडियो के thumbnail भी आसानी से बना सकते है। इसके अलावा इसमे वे सभी फीचर और इफैक्ट दिये गए है, जो एक व्लोगर के लिए जरूरी होते है। तो चलिये इसके फीचर्स के बारे में जानते है-
Vlogit features – Free video editor for Vlogger
- Export video hd quality
- Combine photos & videos
- Social stickers & emoji
- Eye-Catching thumbnails
- Video effects
- Sound effect
- Speed Controls (Slow & fast motion)
- Text effect
- International language support
इन फीचर्स के अलावा भी बहुत से छोटे छोटे फीचर मिलते है। जिनका इस्तेमाल आप अपनी विडियो में बिलकुल फ्री में कर सकते है।
इस एप की सबसे खास बात की इसमे एडिट की विडियो पर किसी भी तरह का watermark नहीं होता। जो की vloggers और professional video editing के लिए जरूरी है।
यह भी पढ़े – Instagram Par Follower Badhane Wala Application
8. ActionDirector video editor
फ्री में विडियो एडिट करने के लिए ActionDirector एप्लिकेशन भी अच्छा एप है। हालांकि इसमे power director के मुक़ाबले कम फीचर मिलते है। लेकिन सिम्पल और कम समय में विडियो एडिट करने के लिए बढ़िया एप है।
ActionDirector video editor app download करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा। प्ले स्टोर पर यह आवेलेबल है। जहां से आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है। लेकिन फ्री वाले में watermark नहीं हटाया जा सकता। इसका Paid Version भी है। जिसे भी आप प्ले स्टोर से buy कर सकते है।
पैड वर्जन में watermark नहीं आता और एक्सट्रा फीचर भी मिलते है। आप अपनी सुविधानुसार Action director video editor app buy or free version डाउनलोड कर सकते है।
9. VN Video editor – Best video editing software
दोस्तो यदि आप vlogging या फिर youtube विडियो बनाते है और प्रॉफेश्नल और Best free video editing software की तलाश में है तो बिना कुछ सोचे समझे VN video editor को डाउन्लोड कर ले। इसके कई रीज़न है जिनसे यह एक best video banane wala apps बनता है।
चलिये जानते है की वे कौनसे कारण है जो VN Video editor को विडियो एडिट करने के लिए स्पेशल बनाते है।
- सबसे जरूरी बात तो ये की यह smartphone के अलावा Computer, Laptop को भी सपोर्ट करता है। मतलब की आप इस एप का इस्तेमाल अपने कम्प्युटर और पीसी में भी कर सकते है।
- यह एप फ्री तो है ही इसके बावजूद भी इसमे किसी तरह की कोई Add नहीं आती और न ही कोई Watermark देखने को मिलता है।
- प्रॉफेश्नल विडियो editing के लिए इस एप में आपको Pro feature बिलकुल फ्री में मिलते है।
अब चाहे आप लैपटाप कम्प्युटर में यूट्यूब विडियो बनाते है चाहे मोबाइल से vlogging करते है आप दोनों तरह के डिवाइस में इस एप का इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आप मोबाइल फोन में इस Video banane wala apps online का यूज करना चाहते है तो इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर सकते है। यह 125 एमबी की एप्लिकेशन आपकी बहुत सहायता कर सकती है। इस एप को प्ले स्टोर पर 4.5 star रेटिंग मिली है जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है।
VN Video editor ke feature – Video banane ka app
इस एप में आपको प्रॉफेश्नल विडियो एडिटिंग के लिए Pro feature मिलते है। तो चलिये जानते है इन फीचर्स के बारे में-
- Multi layer timeline
- Curve speed
- Green screen & chroma key
- Fram animation
- Add you own voice
- Multiple Soundtracks
- Text & Font style
- Cut, copy & Trim
- Save video without watermark
ऊपर बताए मुख्य फीचर्स के अलाव भी बहुत से ऐसे फीचर इस एप में मिलते है जिनसे आप अपनी विडियो को अछे तरीके से एडिट कर सकते है।
इस एप की मदद से आप Instagram reel, IGTV और Youtube विडियो को बहुत अछे तरीके से एडिट कर सकते है। इसलिए आप अपनी विडियो बनाने के लिए ऐप्स को अभी डाउन्लोड कर ले।
प्रश्न.1 Youtube video editing के लिए बेस्ट एप्लिकेशन कौनसी है?
उतर- Youtube video banane ke liye best video editor app –
1. Kinemaster
2. Inshot
प्रश्न.2 Instagram के लिए विडियो बनाने वाला बेस्ट एप्लिकेशन कौनसा है?
उतर- Instagram ke liye video banane wala best app –
1. Viva Video
2. Vn video editor
प्रश्न.3 किसी भी तरह की विडियो एडिटिंग करने के लिए बेस्ट एप्लिकेशन कौनसी है?
उतर- हर तरह के फ्रेम और हर तरह की विडियो एडिट करने के लिए Kinemaster best video editor app for android है। इससे आप फ्री में अच्छी क्वालिटी की विडियो एडिट कर सकते है। watermark free kinemaster download करने के लिए ऊपर बताए तरीके से इसे डाउनलोड करें।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आज के इस लेख Video Banane Wala Apps में हम आपको Best video editing app के बारे में जानकारी दी है। इसमे smartphone और computer दोनों में यूज होने वाले Best video editing software है। ये Video edit karne wala app बिलकुल फ्री है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तो आपको सारी जानकारी मिल जाएगी और आप सबसे बेस्ट विडियो एडिटिंग एप को चुन सकते है।
आशा है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने review कमेंट बॉक्स में जरूर दें। साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ सांझा करें। ताकि वे भी Video banane wala apps download करके अच्छी क्वालिटी के विडियो बना सके।
यदि आपको इससे जुड़ी कोई ओर जानकारी चाहिए या फिर कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है।
Thanku friends