Whatsapp me delete chat kaise dekhe व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज रिकवरी app Whatsapp par delete msg kaise dekhe व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे देखे 2023
हैलो फ़्रेंड्स आज के इस लेख Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe में हम Whatsapp Delete Message Recover kaise kare और व्हाट्सप्प पर किए गए Whatsapp par Delete for everyone msg kaise dekhe के बारे में जानेंगे। इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढे इससे आपके सारे सवालो के जबाब मिल जाएँगे।
आज के इस डिजिटल और ऑनलाइन दौर में प्रत्येक व्यक्ति सोश्ल मीडिया से जुड़ा है। छोटे से लेकर बड़े तक सभी सोश्ल मीडिया एप Whatsapp, Instagram, Facebook आदि का इस्तेमाल करता है। और इन एप का मनोरंजन के साथ साथ ऑनलाइन अर्निंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Whatsapp का इस्तेमाल आजकल हर एक व्यक्ति करता है, जिन लोगो के पास smartphone है उन सभी के मोबाइल फोन में Whatsapp जरूर मिलेगा। इसीलिए व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के लिए समय समय पर अपडेट देता रहता है और अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को एड करता है।
व्हाट्सप्प ने कुछ समय पहले ही एक फीचर अपडेट किया जिसमे Delete for Everyone के फीचर को जोड़ा गया था। बहुत से ऐसे नई यूजर है जिनको नहीं पता की डिलीट फॉर एव्रिवन का फीचर क्या है तो चलिये सबसे पहले इस फीचर के बारें में थोड़ा जान ले।
Whatsapp Delete for Everyone फीचर क्या है
जब आप किसी को गलती से कोई गलत मैसेज या फोटो, विडियो भेजे देते है तो इस फीचर Delete for everyone की मदद से उस एप को डिलीट कर सकते है।
मतलब की यदि आपने किसी फ़्रेंड्स या फ़ैमिली मेम्बर को कोई गलत मैसेज टाइप कर दिया तो उसे हम Delete for everyone करके जिसको हमने मैसेज भेजा उसके फोन से मैसेज डिलीट कर सकते है।
अब बहुत से लोगो के दिमाग में सवाल उठता है कि क्या हम इन Delete for everyone whatsapp के मैसेज को देख सकते है? और इसलिए गूगल पर सर्च करते है Whatsapp ke Delete for everyone msg kaise padhe तो चलिये जानते है क्या हम डिलीट फॉर एव्रिवन किए मैसेज को देख सकते है-
Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe – Delete for Everyone Msg Kaise Dekhe 2023
दोस्तो हम सभी जानते है की टेक्नॉलॉजी का जमाना है और आजकल एक से बढ़कर एक टेक्नोलोजी आती है। ऐसे में कुछ भी कर पाना संभव हो जाता है।
जब व्हाट्सप्प ने यह Delete for Everyone का फीचर लॉन्च किया उसके कुछ ही समय बाद ऐसे कई एप Playstore पर आ गए जिनकी मदद से हम डिलीट किए मैसेज को देख सकते है।
ईन डिलीट किए गए मेसेज को आप दो तरह से देख सकते है, तो चलिये जानते है Delete message kaise dekhe whatsapp par के तरीको के बारे मे। इन दोनों मे से आपको जो तरीका अच्छा लगे उसका आप इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram Par Follower Badhane Wala Application
1. Whatsapp par delete msg ko app se dekhe
अगर हम whatsapp पर डिलीट मैसेज देखने के पहले तरीके की बात करें तो वो है किसी App की मदद से, जी हाँ दोस्तो हम प्ले स्टोर से किसी ऐसे एप को इन्स्टाल करे जिसमे आपका व्हाट्सप्प डाटा सेव हो।
दोस्तो Play store पर ऐसे कई एप मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके हम Whatsapp delete for Everyone मैसेज को देख सकते है।
हम डिलीट किए गए मैसेज को देखने के लिए Notisave एप्लिकेशन का इस्तेमाल करेंगे। वैसे तो Notification history जैसे ओर भी एप है जिनसे हम व्हाट्सप्प के डिलीट मैसेज को देख सकते है। लेकिन हम आपको Notisave के लिए suggest करेंगे, क्योंकि इस एप को प्ले स्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउन्लोड किया जा चुका है और इस एप की रेटिंग भी अच्छी है।
तो चलिये जानते है Notisave से whatsapp par delete msg kaise check kare. इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए स्टेप को Follow करना होगा-
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर को ओपन करके सर्च बार में Notisave नाम की एप्लिकेशन सर्च करें। अब आपके सामने जो एप्लिकेशन खुलेगी उसे install कर ले। इसे आप नीचे दिये गए Download बटन पर क्लिक करके डाइरैक्ट download कर सकते है।
- इसके बाद एप को ओपन कर ले और Next पर क्लिक करके जो access के लिए पर्मिशन मांगी जाएगी उसे allow कर ले।
- नैक्सट स्टेप में आपसे उन एप्स के बारे में एक्सैस मांगी जाएगी जिनका डाटा आपको इसमे सेव करना है। इसमे आप व्हाट्सप्प को सिलैक्ट कर ले।
- इसके बाद आप इस एप को औटोस्टार्ट कर दे ताकि आपके बैक्ग्राउण्ड में यह डाटा सेव करता रहे।
ये सब करने के बाद आपके एप का सारा प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है। अब जब भी कोई Delete for Everyonne करेगा तो वे मैसेज इस एप में सेव हो जाएँगे।
अब आप समझ गए होंगे की App की मदद से Whatsapp par delete msg kaise dekhe. यह 100% काम करता है।
2. Whatsapp delete msg without app ke kaise dekhe
Delete for everyone msg देखने के लिए आप किसी एप्लिकेशन को डाउन्लोड नहीं करना चाहते तो भी आप मैसेज को देख सकते है। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसके लिए आपको whatsapp का backup लेना होगा, तो चलिये सबसे पहले यही जान ले की व्हाट्सप्प बैकप कैसे लें-
यह भी पढ़े – Video Banane Wala Apps
Whatsapp Backup Kaise Le
व्हाट्सप्प बैकप लेने के लिए नीचे बताए step को देखे-
- सबसे पहले व्हाट्सप्प को ओपन करें और इसके बाद right side में दिये थ्री डॉट पर क्लिक करके Setting में जाएँ।
- अब आप 2 नंबर पर दिये Chat के ऑप्शन पर क्लिक करके Chat Backup के ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
- इसके बाद आप नैक्सट पेज में आने के बाद अपना गूगल अकाउंट सिलैक्ट कर ले और यदि आप विडियो का भी बैकप लेना चाहते है तो Include video को सिलैक्ट कर लें।
- अब आप Backup के बटन पर क्लिक करके व्हाट्सप्प बैकप ले सकते है। अब आपके ये भी समझ आ गया होगा की whatsapp ka backup kaise le
Whatsapp Backup restore kaise kare – Whatsapp delete message kaise dekhe
Whatsapp backup restore करने के लिए सबसे पहले आप ऊपर बताए अनुसार अपनी email में बैकप लेकर रख ले। इसके बाद आप हमारे द्वारा बताए स्टेप को फॉलो करके whatsapp backup restore कर सकते है।
- सबसे पहले Whatsapp को दुबारा से install करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके नैक्सट पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले step में आपको Backup रिस्टोर का ऑप्शन मिलेगा। इसमें Restore पर Click करे। इसके बाद आपका सारा Backup Restore हो जायेगा।
- इसके बाद आप जब अपना नंबर डालकर व्हाट्सप्प को शुरू करेंगे तो आपके सारे पुराने डिलीट मैसेज वापिस रिस्टोर हो जाएँगे।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने पुराने मैसेज वापिस कर सकते है। अब आपको समझ आ गया होगा की whatsapp delete massage kaise padhe 2023 और व्हाट्सएप पर डिलीट फोटो कैसे देखें।
Gb Whatsapp में डिलीट मैसेज देखे
दोस्तो अगर आप Gb Whatsapp का यूज करते है तो बड़ी आसानी से डिलीट किए मैसेज पढ़ सकते है। क्योंकि जीबी व्हाट्सप्प एक तरीके का मैसेज नहीं मिटने वाला व्हाट्सएप है। डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए आपको एक setting करनी होगी, जैसा नीचे दिये स्टेप में बताया गया है।
- सबसे पहले अगर आपके मोबाइल में जीबी व्हाट्सप्प नहीं है तो आपको गूगल/क्रोम से इसका लेटैस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। प्ले स्टोर पर यह आवेलेबल नहीं है।
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालकर आईडी बनाकर व्हात्सप्प ओपन करना है।
- अब whatsapp के होम पेज में थ्री डॉट पर क्लिक करके GBsetting पर क्लिक करना है।
- इसके बाद सबसे ऊपर Privacy and security का ऑप्शन दिया रहेगा, उस पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको नीचे स्क्रोल करने पर Anti Delete Message का ऑप्शन दिखेगा, इसे enable कर देना है।
इस तरह आप ऊपर बताए इन सिम्पल से स्टेप को फॉलो करके gbwhatsapp के डिलीट किए मैसेज भी देख सकते है।
यह भी पढ़े- Photo Edit Karne Wale App
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो हमारे द्वारा लिखे गए लेख Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe में आपको Delete for everyone msg kaise dekhe के बारे में सारी जानकारी मिलने वाली है। इसमे आपको Whatsapp Delete Message dekhne ka tarika 2023 और Whatsapp par Delete Msg Kaise padhe के अलावा whatsapp backup kaise le के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी। जो की व्हाट्सप्प यूज करने वाले हर एक व्यक्ति को पता होनी चाहिए।
हमारे द्वारा दी गयी आज की ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताए। उम्मीद है की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काम की लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और फ़ैमिली मेम्बर के साथ शेयर जरूर करें।
अगर आपको whatsapp से जुड़ी किसी ओर जानकारी के बारे में जानना है तो कमेंट कर सकते है।
Thanku friends.