हैलो दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। आज के इस लेख Youtube se Video Download Kaise Kare में हम आपको बताएँगे की यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें। अगर आपके पास स्मार्टफोन या फिर Jio phone भी है तो आप Youtube का इस्तेमाल जरूर करते होंगे।
आप जो विडियो यूट्यूब में देखते है और आपको जो विडियो अच्छी लगती है उसको डाउन्लोड करने के बारे में भी सोचते है। परंतु हमें ये नहीं पता होता कि Youtube se video download kaise karte hai. इसी लिए आज हम ये आर्टिकल लिख रहें है। अगर आप भी Youtube विडियो डाउनलोड करने से जुड़ी जानकारी जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
हम सभी जानते है की यूट्यूब आज के समय का सबसे बड़ा विडियो शेयरिंग प्लैटफ़ार्म है। यह दुनिया का सबसे बड़ा विडियो स्ट्रीमिंग एप है। इस प्लैटफ़ार्म पर हम किसी भी तरह की टेक्नॉलॉजी या एंटर्टेंमेंट से जुड़ी विडियो देख सकते है।
यूट्यूब पर विडियो देखने के अलावा हम स्वयं भी इस पर अपना अकाउंट बनाकर विडियो अपलोड कर सकते है और यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। अगर पैसे कमाने के मामले में इसकी बात करे तो यह सबसे बड़ा ऑनलाइन platform है जहां हम लाखो करोड़ो कमा सकते है। ये तो रही यूट्यूब के बारे में जानकारी की बात की youtube kya hai.
अब आगे हम Youtube video kaise download Kare और यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करके youtube se gallery me video save kaise kare के बारे में जानेंगे।
इस लेख में हम आपको कम्प्युटर, पीसी और मोबाइल फोन जैसे सभी डिवाइस में यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा इसमे आपको Youtube se mp3 download kaise kare और Youtube se status kaise download Kare जैसी सभी तरह की जानकारी मिलने वाली है, इसलिए आप इस लेख को अच्छे से पढ़े।
Youtube se video download kaise Kare
दोस्तो जैसा की हम सभी जानते है Youtube एक बहुत बड़ा विडियो शेयरिंग एप्लिकेशन है।
इससे हम बहुत कुछ सीखते भी है और मनोरंजन भी करते है। यूट्यूब के बहुत ज्यादा मात्रा में यूजर्स है तो यह अपने यूजर्स की डिमांड और सुरक्षा के अनुसार फीचर रखता है
इसी वजह से हम यूट्यूब से डाइरैक्ट किसी विडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए की कोई भी व्यक्ति यूट्यूब क्रिएटर्स की विडियो का गलत इस्तेमाल ना कर सके। परंतु इस टेक्नॉलॉजी के जमाने में सब कुछ करना संभव है। जैसा की मैंने पिछले आर्टिकल में बताया की हम whatsapp से Delete for everyone किए मैसेज भी पढ़ सकते है।
ऐसे में अगर आपको Youtube se video download karna hai तो आप कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्स या वैबसाइट का सहारा लेना पड़ता है।
मोबाइल फोन में तो हम यूट्यूब से स्टेटस या फिर यूट्यूब से गाना डाउनलोड करने के लिए Vidmate, Snaptube जैसे एप्लिकेशन का सहारा ले सकते है। अब आप लेख छोडकर जाइए मत! क्योंकि इन एप को आप Play store से सीधा डाउनलोड नहीं कर सकते। इसके बारे में हम आगे लेख में पूरा डीटेल से बताएँगे।
मोबाइल फोन में विडियो डाउन्लोड करने के अलावा बहुत से लोग ऐसे है जो Youtube se video download kaise Karen pc me के बारे में जानना चाहते है तो उनके लिए भी विडियो डाउन्लोड करने का तरीका बताने वाला हूँ।
यूट्यूब से विडियो डाउन्लोड करने के कई तरीके है तो सबसे पहले हम जानते है की App के माध्यम से Youtube video kaise download karte hai.
यह भी पढ़े – Instagram Par Follower Badhane Wala Application
Youtube se video download karne wala app
दोस्तो यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने वाले कई एप है जिनकी मदद से हम विडियो डाउन्लोड कर सकते है। ये भी याद रखे की ये एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलने वाले क्योंकि ये थर्ड पार्टी एप है।
इन थर्ड पार्टी एप्स में Vidmate, Snaptube जैसे एप शामिल है। आज मैं आपको vidmate के बारे में डीटेल से बताने वाला हूँ। क्योंकि इस एप को मैं पर्सनली यूज करता हूँ। इसलिए आपको भी इस एप के बारे में बताउगा।
1. Vidmate से यूट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करें
विडमेट से विडियो डाउन्लोड करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को देखे-
- सबसे पहले आपको Vidmate को अपने मोबाइल फोन में डाउन्लोड करना होगा। इसे आप vidmate की ओफिशियल वैबसाइट से कर सकते है। या फिर नीचे दिये Download बटन पर क्लिक करके कर सकते है।
- Vidmate install करने के बाद यूट्यूब को ओपन कर ले।
- अब आप यूट्यूब में उस विडियो को चला ले जिसे डाउन्लोड करना चाहते है। इसके बाद विडियो के नीचे आपको share का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- Share पर क्लिक करने के बाद चाहे तो आप यहाँ से Link कॉपी कर ले या फिर डाइरैक्ट Vidmate के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
- अगर आप डाइरैक्ट vidmate पर क्लिक करते है तो आप ऑटोमैटिक विडमेट पर पहुँच जाएँगे। और यदि लिंक कॉपी करते है तो आप विडमेट पर आकार सर्च बार में लिंक पेस्ट कर दे
- इसके बाद आपके सामने download का ऑप्शन आ जाएगा। जिसमे आप विडियो क्वालिटी को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है। इस एप से आप Mp3 का ऑप्शन सिलैक्ट कर सकते है।
- Quality सिलैक्ट करने के बाद आप सिंपली रेड कलर में दिये Download पर क्लिक करके अपने मोबाइल में विडियो या औडियो डाउन्लोड कर सकते है।
अब आपके समझ आ गया होगा की Youtube se gana kaise download Karen अगर आप Youtube se mp3 download kaise kare के बारे में सर्च कर रहे है तो आप ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करके विडमेट की मदद से औडियो भी सेव कर सकते है।
2. Snaptube से यूट्यूब विडियो डाउनलोड करें
यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के लिए Vidmate के अलावा snaptube भी बेस्ट एप है। इस एप्लिकेशन की मदद से भी हम यूट्यूब विडियो Link se video download आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप देखने होंगे। तो चलिये जानते है कि Snaptube से यूट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करें।
- सबसे पहले आपको Snaptube app को डाउनलोड करना होगा। आपको बता दूँ की यह एप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं है। इसे आपको डाइरैक्ट गूगल से snaptube की आधिकारिक वैबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
- एप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कर लें। कुछ परमिशन मांगी जाएगी उसे Allow कर दें।
- अब आपको जो भी गाना या विडियो यूट्यूब से डाउनलोड करना है उसे ओपन कर लें और लिंक कॉपी कर लें। (जैसा की हमने vidmate एप में बताया।)
- इसके बाद स्नैपट्यूब एप को ओपन करना है और ऊपर search बार में लिंक लगा देना है।
- अब आपके सामने वह विडियो आ जाएगी। यहाँ आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलता है। यदि आप mp3 या ऑडियो डाउनलोड करना चाहते है तो औडियो वाले ऑप्शन को चुने। और यदि विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो विडियो के ऑप्शन को चुने।
- यहाँ आपको विडियो क्वालिटी भी सिलैक्ट करने का ऑप्शन मिलता है।
- इसके बाद वह औडियो या विडियो आपके मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगी।
इस तरह आप ऊपर बताए स्टेप फॉलो करके यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कर सकते है। अब आप link se video kaise download kare को भी जान गए होंगे।
Vidmate, Snap tube के अलावा भी Tubemate जैसे कई थर्ड पार्टी एप्स है जिनसे यूट्यूब विडियो आसानी से मोबाइल गैलरी में सेव कर सकते है।
अब आगे हम जानेंगे की कम्प्युटर में यूट्यूब विडियो डाउन्लोड कैसे करें।
यह भी पढ़े- Photo Edit Karne Wale App
Youtube se video download kaise kare pc me
कम्प्युटर या पीसी में यूट्यूब विडियो डाउन्लोड करना बेहद आसान है। आप डाइरैक्ट यूट्यूब link से ही अपनी मनपसंद विडियो को savefrom.net की मदद से डाउनलोड कर सकते है।
Pc में यूट्यूब विडियो डाउन्लोड करने का जो तरीका आज मैं आपको बताने वाला हूँ वो आज से पहले शायद ही आपको किसी ने बताया होगा। यह सबसे आसान और सरल तरीका है। तो चलिये जानते है-
- सबसे पहले आप अपने पीसी में यूट्यूब ओपन कर ले।
- अब आपको जो भी विडियो या गाना डाउन्लोड करना है उसे प्ले कर ले.
- इसके बाद आप इसे डाउन्लोड करने के लिए सिम्प्ली ऊपर गूगल सर्च बार में जो लिंक होगा उसे थोड़ा सा चेंज करना होगा।
- अब आप उस लिंक में दिये www. को हटाकर youtube से पहले ss type कर दें।
- Ss type करने के बाद एंटर का बटन दबा दें।
- अब आप Savefrom.net की साइट पर आ जाएँगे। यहाँ आपको आपकी विडियो का लिंक ऑटोमैटिक एड मिलेगा और आपकी विडियो का thumbnail मिल जाएगा।
Note :- [अगर आप चाहे तो डाइरैक्ट Savefrom.net की साइट को ओपन करके यूट्यूब विडियो का लिंक दे सकते है।]
- इसके बाद आप अपनी इच्छानुसार विडियो क्वालिटी को सिलैक्ट कर सकते है।
- Next step में आप Download के बटन पर क्लिक करके अपनी विडियो को डाउन्लोड कर सकते है।
आप ऊपर बताए इन स्टेप को फॉलो करके PC में यूट्यूब विडियो को सेव कर सकते है। अब आप समझ गए होंगे की पीसी में Youtube video download kaise Karen.
यह भी पढ़े – Mutual Fund Agent Kaise Bane
मोबाइल फोन में वैबसाइट से यूट्यूब विडियो सेव कैसे करें
फ्रेंड्स आप savefrom.net वैबसाइट का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन में भी यूट्यूब विडियो डाउन्लोड कर सकते है। तो चलिये जानते है savefrom.net वैबसाइट का मोबाइल फोन मे कैसे इस्तेमाल करें। अगर आप खोज रहे है की Youtube se gana kaise download kare तो आपको इसका भी जबाब इसे पढ़कर मिल जाएगा।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के गूगल क्रोम में savefrom.net वैबसाइट को ओपन करें।
- इसके बाद यूट्यूब ओपन करें और आपको जो भी विडियो डाउन्लोड करनी है उसका लिंक कॉपी कर ले। link कॉपी करने के लिए share के आइकॉन पर क्लिक करें और copy link के बटन पर क्लिक करके लिंक को कॉपी कर लें।
- अब आपको फिर से गूगल क्रोम में जाना है और आपने जो वैबसाइट ओपन की थी उसके सर्च बार में लिंक को पेस्ट कर देना है।
- अब आपके सामने सिलैक्ट क्वालिटी का ऑप्शन आ जाएगा इसमे आप विडियो क्वालिटी सिलैक्ट करें।
- इसके बाद Download के बटन पर क्लिक करके यूट्यूब Video डाउनलोड कर सकते है।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल में यूट्यूब विडियो डाउन्लोड कर सकते है। अब आप जान गए होंगे की मोबाइल फोन में वैबसाइट से यूट्यूब विडियो कैसे सेव करें।
इसके अलावा भी Y2mate.com जैसी कई वैबसाइट है जिनका इस्तेमाल करके आप Youtube se direct video download कर सकते है।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट Youtube se Video Download Kaise Kare को पढ़ने के बाद आपको यूट्यूब से डाइरैक्ट विडियो डाउन्लोड करने में सहायता मिलेगी। इस लेख में Youtube ke video kaise download Karen से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी मिलेगी।
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप जान जाएँगे की Youtube se song kaise download Karen और Youtube se video download kaise Kare gallery me से जुड़े सभी सवालो के जबाब मिल जाएँगे।
उम्मीद है की आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा और जो जानकारी हमने आप तक पहुँचाने का प्रयास किया है वह आपको समझ आ गयी होगी। यदि आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Thanku friends