किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई kisan credit card kaise banaye किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे KCC loan in hindi प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना ऑनलाइन अप्लाई
KCC Loan in hindi किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) के अंतर्गत किसानो को आर्थिक सहायता देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया गया। केसीसी योजना भारत में काफी लंबे समय 1998 से चली आ रही है।
इस योजना के इतने लंबे समय से चले आने के बाबजूद भी बहुत से लोग इससे वंचित है। अब इस योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है। जिनका लाभ आप ले सकते है। इसलिए हम आपको बताएँगे की किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए केसीसी लोन की जानकारी और किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है? इसलिए आप इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ना। ताकि आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छे से समझ सके।
इससे पहले हम किसान कार्ड क्या है के बारे में जान लेते है।
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है – KCC Kya Hai
दोस्तो आप सभी क्रेडिट कार्ड को तो अच्छे से समझते होंगे। जिसमे हमे एक प्रकार से लोन के रूप में पैसे मिल जाते है, जिनहे एक निश्चित समयावधि के अंतराल में चुकाने पड़ते है। ठीक उसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड KCC है।
इस कार्ड के द्वारा किसान अपनी फसल पकाने, खाद, बीज लाने और कृषि यंत्रो को खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे होने जरूरी नहीं है। इसमे पहले से पैसे मौजूद होते है। जो की लोन रूप में मिले होते है। यह कार्ड 5 वर्ष तक वैलिड होता है। इसमे दिये जाने वाले लोन पर ब्याज उचित दर पर लगाया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड Kcc के अंतर्गत किसान की जमीन के अनुसार केसीसी लोन दिया जाता है। इसमे न्यूनतम 50,000 से लेकर अधिकतम 3,00,000 तक का लोन दिया जाता है।
यह भी पढ़े- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर
किसान क्रेडिट कार्ड में दो तरह के लोन मिलते है- पहला फ़सली ऋण और दूसरा मियादी ऋण। इसलिए किसान क्रेडिट कार्ड लोन की ब्याज दर जानने के लिए इसे अलग अलग समझना होगा।
फ़सली ऋण
किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 3,00,000 तक का फ़सली ऋण ले सकता है। इस फ़सली ऋण की ब्याज दर सालाना 7% की होती है। परंतु यदि कोई किसान 1 साल के अंदर अंदर इस ऋण को चुका देता है तो पहले उसे 3% ब्याज दर में छूट मिल जाती थी। लेकिन अब इस पर कोई भी ब्याज नहीं लगेगा।
मतलब की यदि आप साल की समयावधि के अंदर ऋण चुका देते है तो आपका पूरा ब्याज माफ किया जाता है। आपको सिर्फ मूल देना होगा।
इसके अलावा अब 1,60,000 तक की लोन राशि पर कोई ब्याज नहीं देना होगा।
मियादी ऋण
जो लोन 3,00,000 की राशि से ऊपर का होता है उसे मियादी ऋण कहते है।
3,00,000 से ऊपर की रकम पर लोन के लिए सरकार द्वारा कोई भी सहूलियत नहीं दी गयी है। इस पर कितनी ब्याज दर देनी होगी यह बैंक ही सुनिश्चित करेगा।
यदि आपके पास Kisan credit card है तो बैंक से लोन लेने में आसानी होगी।
किसान क्रेडिट कार्ड के उद्धेश्य
किसान को अक्सर फसल बोने से लेकर काटने तक बीज, बुआई, कटाई, खाद, स्प्रे आदि के लिए पैसो की आवश्यकता रहती है। लेकिन छोटे भारतीय किसान इतने समर्थ नहीं जिनके पास पैसा हो। इसलिए इन्हे लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है। ये अनोपचारिक श्रोतों से लोन लेते है जिसके लिए इन्हे काफी ज्यादा मात्रा में ब्याज दर चुकानी पड़ती है।
ऐसे में गरीब ओर ज्यादा गरीब होते जाते है। इस तरह का लोन किसानो के पैरो में बेड़ियों की तरह जकड़ जाता है। इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड को बनाया गया ताकि किसानो को कम ब्याज दर पर केसीसी लोन मिल सके। और किसान अपनी जरूरतमन्द चिजे खाद, बीज, कीटनाशक को खरीद सके।
यदि आपने अभी तक इस योजना (पीएम किसान क्रेडिट) का लाभ नहीं लिया तो ले सकते है।
यह भी पढ़े- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे – Benefits of Kisan Credit Card
किसान क्रेडिट कार्ड या kcc ke fayde कई तरह से मिलते है। जो आप नीचे बताए पॉइंट की मदद से समझ सकते है-
- किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से बहुत आसानी से लोन लिया जा सकता है।
- फ़सली ऋण लेने पर फसल बीमा भी मिलता है। प्राकृतिक आपदा या रोग, कीटनाशको से फसल खराब होने पर ऋण कुछ हद तक माफ भी किया जाता है।
- किसानो को लोन राशि चुकाने में आसानी होती है।
- कृषि आय के आधार पर ऋण सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड धारको को दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है।
- ब्याज दर में छुट मिलती है।
सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारको को ये सुविधाए दी जाती है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
Kisan credit card apply करने के लिए कई तरह के दस्तावेजो की आवश्यकता होती है। इन दस्तावेजो की सूची नीचे बताई गयी है-
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- 4 फोटो
- जमीन के कागजात
ये सभी डॉक्युमेंट्स किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए काम में आएंगे।
यह भी पढ़े- E Shram Card Kya Hai ई श्रम कार्ड कैसे बनाए।
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | KCC Online apply
दोस्तो आप आसानी से इंटरनेट की मदद से किसान कार्ड ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते है। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए स्टेपस को फॉलो करना होगा। kisan card kaise banaye के स्टेप इस प्रकार है-
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वैबसाइट Pmkisan.gov.in पर जाना होगा। आप डाइरैक्ट इस वैबसाइट पर क्लिक करके वैबसाइट पर जा सकते है।
- वैबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है। इसके बाद आपको Farmers corner में Download KCC form का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें।
- अब नैक्सट पेज में प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के फॉर्म की पीडीएफ़ आ जाएगी। आप इस pdf file को डाउनलोड कर सकते है।
- किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप इसे पास के ई-मित्रा से प्रिंट निकाल लें।
- इसके बाद इस फॉर्म (किसान क्रेडिट योजना फॉर्म) में मांगी गयी सभी डीटेल भर दें। बेसिक जानकारी भरने के साथ साथ अपने जरूरी डॉक्युमेंट्स जो हमने ऊपर बताए उन्हे फॉर्म के साथ लगा लें।
- अब आपको किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए यह आवेदन फॉर्म उस बैंक में जमा करना होगा, जिसमे आपका बैंक अकाउंट (बैंक खाता) खुलवाया हुआ है।
इस तरह आप किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है। इन स्टेप्स को पढ़ने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण FAQ
उतर- केसीसी की फुल फॉर्म- Kisan Credit Card (किसान क्रेडिट कार्ड) है।
उतर- किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन दो तरीके से बनाया जा सकता है। पहला जिस बैंक में आपका बैंक खाता है उसकी आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। दूसरा तरीका पीएम सम्मान निधि की आधिकारिक वैबसाइट( Pmkisan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते है।
उतर- भारत में किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत 1998 से हुई। इसके बाद लगातार अब तक ये योजना चली आ रही है। समय समय पर इस योजना मे संशोधन कर दिया जाता है।
यह भी पढ़े- ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें।
निष्कर्ष
दोस्तो इस ब्लॉगपोस्ट Kisan Credit Card Kaise Banaye में आपको केसीसी लोन की जानकारी और प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारे में अच्छे से जानकारी दी गई है। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपके इस महत्वपूर्ण जानकारी kisan credit card kaise banwaye और केसीसी लोन से जुड़े प्रत्येक सवाल का जबाब मिल जाएगा।
उम्मीद है की इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा सोश्ल मीडिया whatsapp, facebook, instagram, twitter सभी पर शेयर करें।
अगर आपको कुछ समझ नहीं आया तो कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते है।
धन्यवाद दोस्तो।