Airtel call details kaise nikale एयरटेल कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले Airtel me last 5 call details kaise nikale डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे Airtel statement kaise nikale एयरटेल की कॉल हिस्ट्री कैसे चेक करें Airtel thanks app se call history kaise nikale
दोस्तो एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। जो अच्छी हाइ स्पीड वाला इंटरनेट उपलब्ध करवाती है। आपमे से भी बहुत से यूजर Airtel network का इस्तेमाल करते होंगे। इसलिए आपने भी कभी न कभी इस प्रॉबलम का सामना किया होगा कि Airtel call details kaise nikale और मोबाइल से डिलीट कॉल डिटेल्स को कैसे देखे। ऐसे कई कारण हो सकते है जिनकी वजह से आप अपने दोस्त या फ़ैमिली मेम्बर के मोबाइल में डिलीट की गयी कॉल डिटेल्स को देखना चाहते है।
ज़्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती कि Airtel ki call detail kaise nikale 2023. इसीलिए आज हम आपको इस लेख में Airtel number ki call history kaise nikale के बारे में डीटेल से जानकारी देंगे। यदि आप भी एयरटेल यूजर है तो आपके लिए यह बहुत उपयोगी और नॉलेज देने वाली जानकारी होने वाली है।
फ्रेंड्स Airtel स्वयं अपने ग्राहको के लिए यह जरूरी सुविधा देती है। इसलिए आप बिना किसी शिकायत के इसका उपयोग कर सकते है। अक्सर कई बार हमे कई तरह के रिजन्स से call detail निकालनी पड़ती है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप 6 महीने पुरानी किसी भी कॉल की सारी डीटेल Call time, date, Call duration सब पता कर सकते है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
Airtel call history kaise nikale
दोस्तो Airtel कंपनी की तरफ से यह सुविधा दी गयी है कि आप किसी भी फोन जो आपके पास है उसकी लास्ट 6 महीने की कॉल डीटेल निकाल सकते है। वैसे अगर बात करें कॉल हिस्ट्री निकालने की तो यह कोई आसान काम नहीं है। लेकिन इस लेख में इसके Step को अच्छे से समझकर आप बेहद आसानी से एयरटेल कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।
कॉल डीटेल निकालने के लिए हम आपको किसी भी तरह के illegal (अवैध) तरीके के बारे में नहीं बताने वाले। और न ही कॉल डीटेल निकालने के लिए किसी थर्ड पार्टी App ya Website का इस्तेमाल करने वाले। आप सिंपनी 121 पर एयरटेल कंपनी को मैसेज करके कॉल डीटेल जान सकते है।
तो चलिये अब डीटेल से जानते है कि 121 पर क्या मैसेज करना है और कैसे करना है? आप Airtel number call detail kaise nikale को जानने के लिए नीचे बताए स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करें-
- सबसे पहले मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करना है। इसके बाद नया मैसेज बनाना है।
- मैसेज को एयरटेल के ओफिशियल Airtel call detail code 121 पर भेजना है। To में 121 डायल कर दें।
- अब Text में आपको एक मैसेज टाइप करना है। जिसमे सबसे पहले EPREBILL < Month Name > Email id को टाइप करना है। जैसे EPREBILL February Email लिखकर 121 पर सेंड कर दें।
- इसके बाद आपके talktime में से निर्धारित शुल्क काट लिया जाता है।
- इसके कुछ ही समय बाद एयरटेल की तरफ से आपके email पर एक मैसेज आता है। जिसमे कॉल डीटेल की पीडीएफ़ होती है और उसका पासवर्ड।
- इसके बाद आप अपना ईमेल खोले और इसमे Ebill नाम से आए मैसेज में दिये pdf को डाउनलोड कर लें।
- अब आप इस डाउनलोड पीडीएफ़ को खोलेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। ईमेल में pdf के साथ पासवर्ड भी रहेगा। आप उस पासवर्ड को एंटर कर दें।
- पासवर्ड वेरिफ़ाई होते हि आपका पीडीएफ़ ओपन हो जाएगा। जिसमे आपके नंबर की कॉल डीटेल देख सकते है।
इन स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी एयरटेल नंबर जो आपके पास मौजूद है की कॉल हिस्ट्री (Airtel incoming call details kaise nikale और Airtel outgoing call details kaise nikale) निकाल सकते है। आशा है की आपको ये स्टेप पढ़कर एयरटेल कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले को अच्छे से समझ गए होंगे।
यह भी पढ़े – Youtube Update Kaise Karen
Airtel app से Airtel sim ki call detail kaise nikale
Airtel thanks app se call history kaise nikale : आप मैसेज के अलावा एयरटेल के ओफिशियल एप Airtel thanks app से भी एयरटेल की कॉल डीटेल निकाल सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
1. Airtel app install kare
सबसे पहले आपको जिस मोबाइल फोन में एयरटेल सिम की कॉल डीटेल निकालनी है उसमे Airtel Thanks app को डाउनलोड करना है। इसे आप प्ले स्टोर या फिर नीचे दिये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके कर सकते है।
2. होमपेज पर आएं
अब बाद आपको एयरटेल एप को ओपन करना है। इसके बाद home page पर दिये more के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. Call history में जाएँ
My Airtel के ऑप्शन को सिलैक्ट करके Transaction history के ऑप्शन में जाना है। इसके बाद एयरटेल सिम की सभी कॉल डिटेल्स को देख सकते है।
Note – [ Airtel thanks app से कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपकी सिम में अनलिमिटेड डाटा वाले प्लान के अलावा 49 रुपये या इससे ज्यादा का talktime होना चाहिए। App अपना 50 रुपये चार्ज काटने के बाद ही कॉल हिस्ट्री दिखाता है अन्यथा नहीं।]
इस तरह आप इन आसान से स्टेप को फॉलो करके Airtel thanks app की मदद से भी एयरटेल सिम की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।
Airtel call details kaise nikale से जुड़ी जानकारी विडियो में जानने के लिए नीचे दिये विडियो को देख सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram Par Follower Badhane Wala Application
Airtel no ki call detail kaise nikale से जुड़े FAQ
प्रश्न.1 Airtel में कितने महीनो का call record निकाल सकते है?
उतर- एयरटेल में पिछले 6 महीनो में की गयी सभी कॉल की डीटेल निकाल सकते है। परंतु एक बार में एक महीने की ही कॉल डीटेल दी जाती है। 6 महीने की कॉल डीटेल निकालने के लिए 6 बार प्रोसेस करना होगा।
प्रश्न.2 एयरटेल सिम की पिछली 3 कॉल डीटेल निकालने का code क्या है?
उतर- एयरटेल की पिछली 3 कॉल डीटेल निकालने का code *123# है।
प्रश्न.3 Airtel sim की कॉल डीटेल निकालने के लिए किस एप का इस्तेमाल कर सकते है?
उतर- Airtel सिमकार्ड की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए एयरटेल के ओफिशियल एप Airtel thanks app की सहायता ले सकते है।
यह भी पढ़े- किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले | Kisi bhi Number ki Call Recording Kaise Nikale
निष्कर्ष
दोस्तो इस लेख Airtel Call Details Kaise Nikale को पढ़कर जान गए होंगे कि Airtel statement kaise nikale. इस ब्लॉगपोस्ट में आपको एयरटेल की कॉल डीटेल निकालने से जुड़ी सबसे सुरक्षित और कारगर विधि के बारे में अच्छे से बताया गया है।
उम्मीद है की इस ब्लॉगपोस्ट को पढ़कर आप Airtel ka call detail kaise nikale के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताए। आपके जितने भी फ्रेंड्स या आस पड़ोस के फ़ैमिली मेम्बर जो airtel simcard का इस्तेमाल करते है को यह जानकारी शेयर करें। ताकि उन्हे भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में नॉलेज हो। सभी smartphone यूजर्स को ऐसी छोटी छोटी जानकारी के बारे में नॉलेज अवश्य होना चाहिए।
यह भी पढ़े- Instagram Story Download Kaise Kare