Free me IPL Kaise Dekhe : हैलो फ्रेड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो आज के इस लेख का टाइटल पढ़कर आपको अंदाजा लग ही गया होगा की इस लेख में आपको क्या जानने को मिलेगा। IPL मैच स्टार्ट होने वाले है और लगभग सभी को मैच देखने का शौंक होता है। या यूं कहें की नशा होता है तो कोई गलत नहीं।
हम सभी जानते है की IPL Match करवाने और लाइव टेलिकास्ट में बहुत ज्यादा खर्चा आता है। तो सिम्पल सी बात है की इसका खर्चा इसी से पूरा किया जाएगा। इसलिए जिस टीवी चैनल (Star Sports) या मोबाइल एप पर आईपीएल का लाइव टेलिकास्ट होता है उस पर मैच देखने के लिए स्पेशल रीचार्ज करवाना पड़ता है। फ्री में आप लाइव मैच नहीं देख सकते।
परंतु आज मैं आपको free ipl match dekhne ke tarike/Apps बताने वाला हूँ। जिनसे आप अपना काम करते करते अपने मोबाइल फोन पर फ्री में आईपीएल मैच 2023 को देखने का आनंद ले सकते है।
यदि आपको भी आईपीएल मैच देखने का शौंक है और आप Live ipl dekhne wala app की तलाश में है तो आज के इस आर्टिकल में फ्री में लाइव आईपीएल देखने के बेहतरीन एप्स और तरीके जानने को मिलेंगे। इसलिए आप इस लेख से अंत तक जुड़े रहें।
आईपीएल फ्री में कैसे देखें – IPL Free me kaise dekhe
आपने फ्री में आईपीएल देखने के लिए कई आर्टिकल/लेख पढ़े होंगे। लेकिन आपको स्टीक जानकारी नहीं मिली होगी। क्योंकि ज़्यादातर फ़ेक एप्स और वैबसाइट के बारे में बताते है। लेकिन आपको इस लेख में फ्री आईपीएल देखने के बेहतरीन एप्स के बारे में बताएँगे।
फ्री में आईपीएल देखने के कई एप्स है जिन्हे आप अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके फ्री में आईपीएल देख सकते है। इनमे से कुछ एप आपको गूगल प्ले स्टोर/एप स्टोर पर मिल जाएँगे और कुछ एप्स को गूगल क्रोम से डाउनलोड करने होंगे।
1 Jio Cinema
फ्रेंड्स अगर आप आईपीएल देखने के शौकीन है लेकिन आपके पास कोई subscription प्लान नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं। क्योंकि आप बिलकुल फ्री में Live ipl 2023 देख सकते है। इसके लिए आपको अपने डिवाइस में Jio Cinema एप्प डाउनलोड करना होगा। जिसे गूगल प्ले स्टोर से कर सकते है।
यदि आप Jio Cinema se free live ipl match देखते है तो आपको बीच बीच में कुछ सेकंड की एड देखने को मिलेगी। इसके अलावा कोई परेशानी नहीं आने वाली। तो आप अभी गूगल प्ले स्टोर से Jio Cinema app download कर सकते है।
2. Jio TV – Free me ipl dekhne wala app
फ्रेंड्स अगर आपको मैच देखना पसंद है और आप अपने काम काज की वजह से घर पर टीवी में लाइव आईपीएल नहीं देख सकते, तो Jio TV आपके लिए शानदार ऑप्शन है। इस एप की मदद से आप बिलकुल फ्री में लाइव आईपीएल 2023 का मजा ले सकते है।
इसके लिए जरूरी है की आपके पास Jio sim हो और उसमे एक्टिव डाटा प्लान हो।
Jio TV एप को भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो द्वारा अपने ग्राहको की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया है। इस एप पर आईपीएल मैच 2023 का लाइव टेलिकास्ट होगा। जिसे आप केवल अपने जिओ डाटा प्लान से देख सकते है। किसी भी तरह के एक्सट्रा रीचार्ज या subscription की आवश्यकता नहीं। लेकिन ध्यान रखे की आपको वही जिओ डाटा प्लान/ऑफर चूज़ करना है जिसमे Hotstar का vip subscription मिले। इसके कुछ ऑफर इस प्रकार है-
- Rs. 401 – 28 day validity – 3Gb/day + hotstar vip subscription
- Rs. 598 – 56 day validity – 2Gb/day + hotstar vip subscription
- Rs. 777 – 84 day validity -1.5Gb/day + hotstar vip subscription
जिओ टीवी एप से जुड़ी एक और बेहतरीन बात बता दूँ की यह कोई थर्ड पार्टी एप नहीं है। यह प्ले स्टोर पर available है। इसलिए आप बिना किसी ढर के इस एप को इन्स्टाल करके free live ipl match 2023 को देखने का आनंद ले सकते है। अब आप जान गए होंगे की जिओ टीवी पर आईपीएल कैसे देखें।
यह भी पढ़े- Hotstar Download Kaise Karen | फ्री लाइव टीवी एप hotstar डाउन्लोड कैसे करें
3. Thop TV – Free live ipl match dekhne wala app
फ्रेंड्स आपको बता दूँ की Thop Tv एप की मदद से आप बिलकुल फ्री में आईपीएल मैच के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट, फूटबाल, हॉकी, आदि मैच भी देख सकते है। बस इसके लिए आपके मोबाइल में डाटा होना चाहिए।
Thop Tv एप्प का इंटरफेस बहुत सिम्पल है और बहुत सारे फीचर इसमे बिलकुल फ्री में मिल जाते है। लेकिन आपको बता दूँ की यह एक थर्ड पार्टी एप है। यह गूगल प्ले स्टोर की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता। इसलिए यह प्ले स्टोर पर नहीं मिलता।
यदि आप फ्री में क्रिकेट मैच और netflix पर आने वाली वेब सिरीज़, मूवीज को देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते है।
4. PikaShow
बिलकुल मुफ्त में लाइव आईपीएल 2023 देखने के लिए Pikashow बढ़िया एप है। इस एप की मदद से आप बिना किसी सब्स्क्रिप्शन के ऑनलाइन मैच और movies, web series देख सकते है।
इस PikaShow एप में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है। सभी पोपुलर टीवी चैनल की लिस्ट और नई रिलीज मूवी सबसे पहले इस पर बिना पैसे खर्च करे देख सकते है।
लेकिन आपको बता दूँ की यह भी प्ले स्टोर की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता। इसलिए आप इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। इसे डाइरैक्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़े- नई मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स
5. Oreo TV – ipl free me kaise dekhe app
दोस्तो शायद आपने पहले Oreo TV app का नाम सुना होगा। इसका ज़्यादातर इस्तेमाल टीवी सिरियल, मूवीज और वेब सिरीज़ देखने के लिए किया जाता है। लेकिन इन सब के अलावा आप इस एप पर बिलकुल फ्री में आईपीएल मैच और दूसरे इंटरनेशनल मैच देख सकते है।
Oreo tv एप भी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन है। इसलिए इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। यदि आप oreo tv एप को डाउनलोड करके फ्री आईपीएल और movie, वेब सिरीज़ का आनंद लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके कर सकते है।
6. Cricbuzz – फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप
Cricbuzz क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए सबसे पोपुलर वैबसाइट है। Cricbuzz का ओफिशियल एप भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। यदि आप भी अपने काम के साथ साथ क्रिकेट स्कोर से जुड़ी अपडेट देखते है तो Cricbuzz के बारे में जरूर जानते होंगे।
इस एप /वैबसाइट पर दूसरे टीवी चैनल के मुक़ाबले जल्दी अपडेट मिलता है। इसमे आपको कई लैंगवेज का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमे क्रिकेट मैच से जुड़े महत्वपूर्ण हाईलाइट बहुत आसानी से देख सकते हैं।
ज़्यादातर क्रिकेट प्रेमी मैच अपडेट चेक करने के लिए Cricbuzz को यूज करते है। यदि आप भी इस एप को डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े- जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉगपोस्ट Free me IPL Kaise Dekhe में हमने आपको फ्री में क्रिकेट मैच देखने और फ्री में आईपीएल देखने वाला एप्स के बारे में बहुत अच्छे से बताया है। लेख को पढ़ने के बाद आपको free ipl match kaise dekhe के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा।
उम्मीद है की आपको आज की यह जानकारी “आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें” पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्तो के साथ इसे शेयर करें। ताकि वे भी भारत में आयोजित होने वाले ipl 2023 को फ्री में देख सके। यदि आपका कोई सवाल जबाब हो तो कमेंट करके बता सकते है।
धन्यवाद।