Gadi Number se malik ka pata Karen : हैलो दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज के इस ब्लॉगपोस्ट में हम जानेंगे की किस तरह हम गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। जी हाँ दोस्तो, आज के इस डिजिटल जमाने में सब कुछ संभव है। हम गाड़ी नंबर से मालिक का नाम Online चेक कर सकते है। लेकिन ज़्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं रहती।
यदि आप इस महत्वपूर्ण जानकारी गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें को जानना चाहते है तो अंत तक इस लेख से जुड़े रहें। क्योंकि हम सभी की लाइफ में वहीकल कार, बाइक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। ऐसे में हमें इनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी रखनी चाहिए।
अक्सर आपने देखा होगा की जब भी कोई पुरानी गाड़ी खरीदने जाता है तो गाड़ी मॉडल, ओनर का नाम, इन्शुरेंस आदि सभी देखते है, कहीं गाड़ी चोरी की तो नहीं? ऐसे में कई बार गलत बताया जाता है। लेकिन आप खुद अपने मोबाइल से किसी भी गाड़ी की नंबर प्लेट से उस गाड़ी की सभी डीटेल घर बैठे निकाल सकते है। इसके लिए आपको आगे लेख कंटिन्यू पढ़ना पड़ेगा।
गाड़ी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
दोस्तो हम सभी जानते है की सभी वाहनो के लिए नंबर प्लेट होती है। इस नंबर प्लेट में दिये नंबर से हम पता लगा सकते है की गाड़ी किस राज्य या स्टेट की है। इसमे वाहन की डीटेल होती है। हालांकि इसमे मालिक का नाम नहीं लिखा होता। लेकिन हम इन बाइक नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से पता कर सकते है।
यदि आप भी गाड़ी किसके नाम से है कैसे पता करें को जानना चाहते है, तो आपको बता दूँ की इसके कई तरीके है। आप वैबसाइट और एप दोनों तरीको से ही gadi no se malik ka naam online चेक कर सकते है।
यह भी पढ़े- Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
गाड़ी नंबर से पता करे मालिक online – App से
फ्रेंड्स गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा एप भी है जिसकी मदद से आप किसी भी जाने, अनजाने वाहन के नंबर से उसके मालिक का नाम और वाहन की डीटेल चेक कर सकते है। इसे जानने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स देखने होंगे-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से CarInfo RTO Vehicle Informaton एप को डाउनलोड करना होगा। नीचे दिये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाइरैक्ट एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
- इसके बाद आपको इस एप में लॉगिन करना है। लॉगिन करने के लिए अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसे दिये स्थान में फ़िल करें।
- अब एप ओपन होने के बाद होम पेज पर कई ऑप्शन मिलेंगे। आपको Search Vehicle पर क्लिक करना है। जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- अब अगले पेज में Vehicle number दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। दिये स्थान में अपनी गाड़ी या बाइक के नंबर दर्ज करके Search आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद Next पेज में आपकी गाड़ी से जुड़ी सभी डीटेल (Owner name, Ownership, Registered RTO, Registration Date और Insurance Validity) आ जाती है। इस एप में आपको मालिक का पूरा नेम दिखाया जाता है। जबकि दूसरे एप्स या वैबसाइट में सेक्युर्टी पर्पज से आधा नाम ही दिखाया जाता है।
इस तरह आप CarInfo RTO Vehicle Informaton एप की मदद से अपने मोबाइल से किसी भी number plate se malik ka naam online चेक कर सकते है।
यह भी पढ़े- जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले
गाड़ी नंबर से मालिक का पता करें – Website से
फ्रेंड्स आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वैबसाइट से भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को पढ़ना होगा-
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की Official वैबसाइट Parivahan.gov.in पर जाना होगा। इसके लिए आप डाइरैक्ट इस पर क्लिक करके वैबसाइट पर visit कर सकते है।
- अब आपको मैन्यू में जाकर Informational Services में दिये Know your Vehicle Details पर क्लिक करना है।
- इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। यदि आपका वाहन पोर्टल पर अकाउंट बना है तो लॉगिन कर लें। अन्यथा नया अकाउंट बना लें। इसके लिए आप इसे पढ़ सकते है।
- अब अकाउंट से लॉगिन करने के बाद नया पेज खुलेगा। इसमे आपको Vehicle/गाड़ी के नंबर दर्ज करने है। इसके बाद Captcha Verification code दर्ज करके Vahan Search पर क्लिक कार दें। हेल्प के लिए नीचे स्क्रीनशॉट दिया गया है।
- इसके बाद next पेज में आपके सामने आपके द्वारा दर्ज किए नंबर की गाड़ी की सभी डीटेल आ जाएगी। इसमे आपको गाड़ी के मालिक का नाम भी देखने को मिल जाएगा। परंतु इस वैबसाइट से चेक करने पर आपको मालिक का पूरा नाम नहीं दिखाया जाएगा। लेकिन एप की मदद से पूरा नाम देख सकते है।
इस तरह आप वैबसाइट की मदद से Gadi ke no se malik ka pata कर सकते है।
यह भी पढ़े- गांव में पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल Gadi Number se malik ka pata Karen में हमने आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे चेक करें के बारे में बताया है। उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद आप इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया और अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। साथ ही अगर आपको gadi number se malik ka naam online चेक करने में कोई दिक्कत हो तो कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते है।
धन्यवाद दोस्तो