नमस्कार दोस्तो, हम इस ब्लॉग पर आपको रोज नयी नयी जानकारी देने का प्रयास करते है ताकि आप सभी को नयी नयी चीजों के बारे मे पता लग सके तो आप इस ब्लॉगपोस्ट Infinix Kaha ki Company hai को ध्यान से पढ़े।
आज के डिजिटल जमाने में हर व्यक्ति smartphone रखता है ओर हम सभी अपनी पसंद के अलग अलग brands के फोन उपयोग में लेते है। जब भी हम कोई नए smartphone को खरीदने जाते है तो हमारे दिमाग में कई तरह के सवाल होते है फिर हम उस कंपनी के बारे में रिसर्च करते है ओर उस कंपनी की हर एक चीज के बारे में डीटेल से जानते है उसी तरह आज में आपको इस ब्लॉग Infinix mobile company kaha ki hai में Infinix कंपनी के बारे में डीटेल से बताऊगा।
Infinix kis desh ki company hai | Infinix Company name
दोस्तो हम सभी के दिमाग में यह सवाल होता है कि Kya infinix chinese company hai तो में आपको Infinix कंपनी के बारे में बता रहा हूँ की Infinix mobile kaha ki company hai. तो आपको बता दु की Infinix एक चाइना बेस smartphone बनाने की कंपनी है जिसकी शुरुआत आज से लगभग 8 वर्ष पहले 2013 में होंग्कोंग में हुयी थी। आज के डिजिटल समय मे जब भी किसी smartphone की बात करते है तो ऑटोमैटिक चाइना का नाम हमारे दिमाग में आ जाता है क्योंकि चाइना ने oppo, Vivo जैसी बड़ी कंपनियो को स्टार्ट किया जिनको दुनिया में बहुत पसंद किया गया उन्ही में से एक Infinix है जिसका डिज़ाइन बहुत ही attractive है इस मोबाइल फोन को फ्रांस मे डिज़ाइन किया गया है।
Infinix कंपनी दुनिया के 30 से अधिक देशो में फैली है। जहां इसकी manufacturing की जाती है स्टार्टिंग में infinix कंपनी के मोबाइल फोन की बिक्री कम थी बाद में कंपनी ने मार्केटिंग करनी स्टार्ट की ओर अपने प्रॉडक्ट को ओर बेहतर बनाया और आज के समय में Infinix कंपनी के मोबाइल लोगो के लोकप्रिय फोन मे से एक है वास्तव में चाइना में बने प्रॉडक्ट लोगो को attractive करने वाले होते है चाहे वे मोबाइल हो या फिर खिलौने भारत में कई बार चाइनिज प्रोडक्टस का वाहिष्कर किया गया लेकिन फिर भी ये प्रॉडक्ट भारत में भारी मात्रा में बिकते है। आपकी इस पर क्या राय है कि चाइनीज प्रॉडक्ट भारत में इतने क्यो बिकते है हमें कमेंट करके जरूर बताए।
वर्तमान समय में infinix स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है ओर ओर oppo, vivo जेसी बड़ी कंपनियो को मात दे रही है क्योकि ये smartphone का design ओर चलने में बहुत ही बड़िया है। Infinix मोबाइल फोन का डिज़ाइन केवल फ्रांस में तैयार किया जाता है लेकिन इसकी manufacturing भारत, चीन, फ्रांस, बांग्लादेश, कोरिया, पाकिस्तान जैसे 30 देशो से अधिक में की जाती है पाकिस्तान में पहली smartphone बनाने की कंपनी Infinix ही थी जिसने सबसे पहले पाकिस्तान में smartphone बनाने का काम शुरू किया। अब आप समझ गए होंगे की Infinix company kis desh ki hai.
चाइना के Hongkong में ही infinix company ka Headquarter है और यही पर इस कंपनी का research & development सेंटर है
Infinix कंपनी की Tagline “ The Future is Now” है जिसकाहिन्दी में अर्थ “इस समय भविष्य है”
Infinix कंपनी hero इंडियन सुपर लीग में मुंबई सिटि एफ़सी जैसी टीम को sponser करने वाली है।
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 [50 – 60 हजार महिना]
Infinix company ka malik कौन है 2023
Infinix कंपनी के मालिक (Infinix owner) और founder Sagem Wireless और Transsion Holding है जो Infinix कंपनी के Owner और Founder दोनों है।
Infinix कंपनी smartphone बनाने की कंपनी है जिसको दो लोगो ने मिलकर बनाया जो इस कंपनी के मालिक है।
Infinix Company ke CEO Kon Hai | Infinix कंपनी के सीईओ कौन है
दोस्तो आपको बता दे की Infinix कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट के manufacturing के लिए अलग अलग देशो में कंपनी की ब्रांच बनाई हुयी है तो अलग अलग देशो के हिसाब से कंपनी के CEO भी अलग अलग है ताकि वे अपने देश के हिसाब से कंपनी की marketing करे और कंपनी को प्रोमोट कर सके
भारत में Infinix कंपनी के CEO Anish Kapoor है Infinix कंपनी को बेहतर बनाने के लिए भारत के CEO Anish kapoor का महत्वपूर्ण योगधान रहा है क्योंकि Anish kapoor पहले भी देश की बड़ी बड़ी Samsung, Tata जैसी कंपनियो के साथ काम कर चुके है अनीश कपूर ने आज भारत मे Infinix कंपनी को बड़ी कंपनियों की टक्कर मे ला दिया है। अब बड़े पैमाने पर भारत में Infinix mobiles को manufacture किया जाता है
Infinix कंपनी के Global CEO Benjamin Jiang है। अब आपको पता चल गया होगा कि Infinix CEO कौन है।
Infinix कंपनी के ब्रांड अम्बेस्डर कौन है
Infinix brand ambassador नाइजीरियन सिंगर David Adedeji Adeleke है जिनका जन्म अमेरिका में हुआ। कंपनी ने 2018 में David Adedeji Adeleke को कंपनी का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया।
यह भी पढ़े:- Instagram Reels Bonus Program क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए 2022
Infinix कंपनी के प्रॉडक्ट
Infinix कंपनी मोबाइल फोन बनाने के साथ साथ स्मार्ट टीवी, लैपटाप बनाती है। Infinix कंपनी के प्रॉडक्ट वर्तमान समय मे बहुत ही सस्ते व बड़िया होते है इसके smartphone बजट smartphone होते है जिनको मिडिल क्लास के लोग बड़ी ही आसानी से खरीद सकते है। कम कीमत मे महंगे smartphones को टकर देने वाले smartphones में से infinix एक है जिसे हम आसानी से खरीद सकते है infinix कंपनी ने एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट मार्केट मे लॉंच किए है, जिनहे आप नीचे देख सकते है।
- Infinix note 10
- Infinix note 10 Pro
- Infinix hot 10S
- Infinix hot 10 play
- Infinix smart designed by infinix
- Infinix zero 8i
- Infinix hot 10
- Infinix smart 5
- Infinix smart 4 plus
- Infinix hot 9 Pro
- Infinix hot designed by infinix
- Infinix S5 Pro
- Infinix S5 lite
- Infinix S5
- Infinix hot 8
- Infinix hot 7
- Infinix note 10 pro price in india – 16,999 –8/128
यह भी पढ़े:- Instagram Par Follower Badhane Wala Application 2022 में
निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस आर्टिकल Infinix Kaha ki Company hai में infinix कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। अब आप सबको पता लग ही गया होगा की infinix kaha ki brand hai और इस कंपनी की स्थापना कब व किसके द्वारा कहाँ की गयी
तो दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी Infinix kha ki kampni hai अछि लगी तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ social media पर शेयर कर दे ताकि उनको भी जानकारी मिल सके, और मेरे द्वारा किए गए एफर्ट का किसी को फायदा मिल सके। यदि आपके दिमाग मे Infinix कंपनी से जुड़े कोई प्रश्न उत्पन्न होते है तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके पूछ सकते है आपको हमारी टीम द्वारा जल्दी से जल्दी जबाब दिया जाएगा साथ ही आप किसी ओर कंपनी के बारे में जानना चाहते है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।
प्रश्न 1 : Infinix कहाँ की कंपनी है?
उतर : इंफीनिक्स चीन देश की कंपनी है?
प्रश्न 2 : Infinix का मालिक कौन है?
उतर : इस कंपनी के मालिक Sagem Wireless और Transsion Holding है।
प्रश्न 3 : इंफीनिक्स के ब्रांड अम्बेस्डर कौन है?
उतर : Infinix कंपनी के ब्रांड अम्बेस्डर नाइजीरियन सिंगर David Adedeji Adeleke है।
Thanku friends