हैलो दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। इस आर्टिकल Paise kamane wala app में हम आपको मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2023 की जानकारी देने वाले है। आज के इस डिजिटल दौर में छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी स्मार्टफोन का यूज करते है। ज़्यादातर स्मार्टफोन का यूज कॉल करने, सोश्ल मीडिया यूज करने और अपने फ्री समय में मनोरंजन के लिए करते है। लेकिन वहीं बहुत से लोग ऐसे भी है जो मोबाइल फोन का यूज पैसे कमाने के लिए भी करते है।
आज के समय इंटरनेट का दौर है, ऐसे में बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिनसे पैसे कमाए जा सकते है। इनमे से ही एक पैसे कमाने वाली एप्स है। गूगल प्ले स्टोर और इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी एप्लिकेशन है जिनहे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके फ्री समय में उनका यूज करके अपने खर्च जीतने पैसे कमा सकते है।
लेकिन ज़्यादातर लोगो को इन Paise kamane wali app की जानकारी नहीं होती। बहुत से लोग प्रतिदिन इंटरनेट पर इन एप्स के बारे में जानने के लिए सर्च करते है। इसलिए आज मैं आपको best paise kamane wale app की लिस्ट देने वाला हूँ, इस लिस्ट को हमारी टीम द्वारा पूरी रिसर्च करने के बाद तैयार किया गया है।
यदि आप भी मोबाइल से फ्री में पैसे कमाने वाले बेस्ट एप की तलाश में है तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढे। इसमे आपको सबसे बढ़िया एप्स की लिस्ट प्रोवाइड करवाई गई है और पैसे कमाने की पूरी डीटेल से जानकारी दी गई है।
जरूर पढ़ें : What Is a Bonus in Hindi
Paise Kamane wala apps download
दोस्तो नीचे जो पैसे कमाने वाले एप्प की लिस्ट दी गई है, उन सभी एप्स को आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। नीचे बताए सभी एप्स पैसे कमाने वाले बेस्ट एप है। आपको इन एप को डाउनलोड करने में कोई परेशानी न हो इसलिए Download Link भी दिया है। जिस पर क्लिक करके आप आसानी से एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
इस लिस्ट में दिये गए लगभग सभी एप्स में डाउनलोड करके अकाउंट बनाने पर आपको 500 रुपये तक बोनस कैश दिया जाएगा। इसके अलावा इन एप को यूज करने पर आप प्रतिदिन 1000 रुपये तक कमा सकते है। तो चलिये दोस्तो जानते है इन paise kamane ka app की पूरी जानकारी।
Paise kamane wala app
दोस्तो हमने रिसर्च के बाद पैसे कमाने वाले एप की जो लिस्ट तैयार की है, वह नीचे दी गई है। इसमे घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने वाली बेस्ट एप की डीटेल से जानकारी दी गई है-
1. Groww app – मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप
आज के समय में Paise kamane wale app की list में Grow app काफी लोकप्रिय एप्लिकेशन है। जिन लोगो को ग्रो एप की जानकारी नही उन्हे बता दूँ की यह एक ट्रेडिंग और म्यूचुअल इनवेस्टमेंट एप्लिकेशन है। इसमे आप बिलकुल फ्री में अपना डिमेट अकाउंट बना सकते है। जब आप इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अकाउंट बनाने का सेटअप कंप्लीट करते है तो आपको 200 रुपए तक का बोनस कैश मिलता है।
इसके अलावा इसमे Refer to earn का भी ऑप्शन दिया गया है, मतलब की जब आप इस एप्लिकेशन को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करते है और वे अपने मोबाइल नंबर से इसमे लॉगिन करके अकाउंट बनाते है तो आपको 100 रुपये मिलते है। इस तरह आप अपने सभी फ्रेंड्स के साथ इस एप को शेयर करके बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते है। इन पैसो को आप डाइरैक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
यदि आप शेयर मार्केट और म्यूचुअल फ़ंड का अच्छा ज्ञान रखते है तो Mutual fund और Stocks में निवेश करके बिना लिमिट के पैसे कमा सकते है। जो आज के समय में बहुत से लोग कर रहे है। लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा की यदि आपको स्टॉक मार्केट का ज्ञान नहीं है तो पैसे इन्वेस्ट न करें क्योंकि इसमे पैसे जाने का भी पूरा चान्स रहता है। इसलिए पहले स्टॉक मार्केट की पूरी जानकारी ले लें, उसके बाद थोड़े पैसे इन्वेस्ट कर सकते है।
यह भी पढ़े- विडियो कॉल करने वाला एप्स
2. Meesho – Paisa kamane wala app
मीशों एप भी पैसे देने वाले बेहतरीन ईपीएस में से एक है। आजकल गूगल, यूट्यूब, सोश्ल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि सभी पर आपको इसकी add बहुत ज्यादा देखने को मिली होगी। क्योंकि यह इन डीनो काफी लोकप्रिय हो रहा है। मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह एक ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली एप्लिकेशन है।
इसके अलावा Meesho ऑनलाइन रिसेलिंग की सुविधा देता है। मतलब की आपको बिना किसी इनवेस्टमेंट किए, बिना कोई सामान खरीदे डाइरैक्ट होलसेल कंपनियों के प्रॉडक्ट ऑनलाइन बिकवाने होते है। ऐसे में आप अपने दोस्तो और सोश्ल मीडिया पर इनके प्रॉडक्ट को शेयर कर सकते है। इसमे आप अपना कमीशन अपने हिसाब से रख सकते है। इसकी डीटेल से जानकारी मीशो एप से पैसे कैसे कमाए में दी गई है।
खास बात ये की इसमे महिलाए भी पैसे कमा सकती है। इसके अलावा meesho app बोनस कैश भी देता है। जब आप इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करके sign up करते है तो 100 रुपये का बोनस कैश मिलता है। इस तरह आप अपने मोबाइल में मीशो एप को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है।
3. Winzo – Paisa kamane wala app game
जिन लोगो को गेमिंग करना और स्पोर्ट्स मैच देखना पसंद है उन्हे इस एप्लिकेशन की जानकारी अवश्य होगी। winzo एक गैमींग एप्लिकेशन है। यह काफी लोकप्रिय घर बैठे पैसे कमाने वाला गैमिंग एप है। जिसमे अलग अलग तरह के गेम खेलने को मिलते है। इससे आप अपने फ्री टाइम में एंटर्टेंमेंट के अलावा गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते है।
इसके अलावा Winzo app में आप फैंटासी गेम भी खेल सकते है। यदि आप लंबे समय से स्पोर्ट्स मैच देखते आ रहें है और आपको स्पोर्ट्स का ज्ञान है तो टीम बनाकर पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग ऐसा करके लाखो कमा रहें है।
Winzo app में आपको Refer to earn करने का भी ऑप्शन मिलता है। इस एप्लिकेशन को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करके भी 100 रुपये तक कमा सकते है। इसलिए आप मोबाइल से पैसे कमाने के लिए इस बेहतरीन एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
4. MPL – Game khel kar paise kamane wala app
एमपीएल भी paise kamane bale app में से एक है। एमपीएल भी पैसे कमाने वाली बढ़िया एप्लिकेशन है। यदि आप गेम खेलना पसंद करते है और ऑनलाइन गेम खेलने में रुचि रखते है तो यह आपके लिए सबसे बढ़िया Paise kamane wala app साबित हो सकता है। क्योंकि इसमे अलग अलग कई तरह के गेम खेलने को मिलते है। जिनहे खेलकर आप अच्छी अर्निंग कर सकते है।
इसके लिए आपको Mpl app download करके इसमे अपना अकाउंट बनाना है। एमपीएल भी स्पोर्ट्स फैंटासी मैच खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ एप्स में से एक है। इन अलग अलग तरह के स्पोर्ट्स गेम में जॉइन होकर पैसे कमा सकते है।
एमपीएल एप में भी रेफर करके पैसे कमाने का फीचर मिलता है। आप इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अकाउंट बनाकर अपने दोस्तो को रेफर कर सकते है। एमपीएल मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्स में से महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़े- ट्रेन देखने वाला एप
5. Rojdhan – Paise kamane ka app
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Rojdhan app भी बेस्ट है। इसमे आपको पैसे कमाने के अलग अलग तरीके मिलते है, जैसे रेफर करके, न्यूज़ पढ़कर, गेम खेलकर, क्विज पढ़कर आदि टास्क को कंप्लीट करके कॉइन कमा सकते है। इसके बाद इन कॉइन को पैसो में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
यदि आप rojdhan app को अपने दोस्तो के साथ शेयर करते है तो आपको पैसे मिलते ही है, इसके अलावा यदि आप किसी दूसरे का रेफर कोड लगाकर इसमे लॉगिन करते है तो भी बोनस कैश मिलता है।
रोजधन एप में पैसे निकालने के लिए 200 रुपये की अमाउण्ट होनी चाहिए, इसे आप विडियो देखकर, न्यूज़ पढ़कर, गेम खेलकर पूरा कर सकते है।
6. Upstock – Paise kamane wala app
दोस्तो Mobile se paise kamane wala app में Upstock शानदार एप है। आपको बता दूँ की यह भी एक म्यूचुअल फ़ंड एप है। इसमे आप स्टॉक, खरीदकर, म्यूचुअल फ़ंड में इनवेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते है। लेकिन आपको बता दूँ की इसके लिए आपको इनवेस्टमेंट करनी होगी।
लेकिन ध्यान रखे की आप अपनी नॉलेज क्षमता के आधार पर ही पैसे इन्वेस्ट करें। यदि आप स्टॉक मार्केट की नॉलेज रखते है तो यह एप्लिकेशन इनवेस्टमेंट करने की लिए बहुत बढ़िया है। लाखो लोगो द्वारा इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जाता है और अच्छे पैसे कमा लिए जाते है। यह पूरी तरह स्क्योर ओर ट्रस्टड एप्लिकेशन है।
इसमे आप किसी भी बढ़िया कंपनी के स्टॉक को खरीद लें और उसे तब बेचे जब उसकी मार्केट वेलयु बढ़ जाये।
यदि आप Upstock app से बिना इनवेस्टमेंट किए पैसे कमाना चाहते है तो Refer to Earn का ऑप्शन है। upstock में आप फ्री अपना अकाउंट बना सकते है और दोस्तो को रेफर करके प्रति रेफर 500 रुपये तक कमा सकते है। इसके अलावा जब आप upstock में अकाउंट बनाते है तो आपको बोनस कैश भी मिलता है।
7. Instagram – Paise kamane wala social media app
आज के समय में इंस्टाग्राम भी मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लोकप्रिय सोश्ल मीडिया एप है। इंस्टाग्राम से आप बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है की इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स ज्यादा संख्या में होने चाहिए। उसके बाद ही आप पैसे कमा सकते है।
इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाने के अलग-अलग कई तरीके है। जब आपको फॉलोअर्स बढ़ जाते है तो आप Affiliate marketing, ब्रांड प्रमोशन करके, स्पोंसरशिप, दूसरे insta account को प्रोमोट करके पैसे कमा सकते है।
यहाँ क्लिक करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए की पूरी डीटेल से जानकारी जान सकते है। हमने अलग से यह लेख लिखा है।
8. Google opinion rewards
गूगल ओपिनियन रिवार्ड पैसे कमाने वाली एप्लिकेशन में से एक है। इस एप को गूगल द्वारा ही लॉन्च किया गया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितना बढ़िया एप होगा।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड एप में ऑनलाइन सर्वे कंप्लीट करने होते है जिनके बदले में गूगल कॉइन देता है, लेकिन आपको बता दूँ की इन कॉइन को आप केवल प्ले स्टोर से ई बूक खरीदने, पैड ऑनलाइन गेम डाउनलोड करने के लिए कर सकते है। आपको बता दूँ की गूगल ओपिनियन रिवार्ड एप में छोटे छोटे और बिलकुल आसान से सर्वे मिलते है।
यह भी पढ़े- फोटो से विडियो बनाने वाला एप्प
9. Mx TakaTak से पैसे कैसे कमाए
एमएक्स टका टक शॉर्ट विडियो एप्लिकेशन है। आजकल शॉर्ट विडियो का काफी क्रेज है, जिस तरह इंस्टाग्राम पर शॉर्ट विडियो देखते है उसी तरह Mx takatak पर बहुत ज्यादा संख्या में शॉर्ट विडियो क्रिएट्र्स है। प्रत्येक सोश्ल मीडिया एप्स की तरह एमएक्स Taka tak से भी पैसे कमाए जा सकते है।
इसके लिए जरूरी है की आपके mx takatak पर फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा होनी चाहिए। उसके बाद ही आप इससे पैसे कमा सकते है। यदि आप शॉर्ट विडियो बनाते है तो यह आपके लिए पैसे कमाने के बेस्ट एप बन सकता है।
Mx Taka Tak में आप अलगा अलग तरह के प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा छोटे क्रिएटर्स के अकाउंट को भी प्रोमोट कर सकते है। बहुत से ब्रांड अपने प्रमोशन के लिए इन सोश्ल मीडिया एप्स के जरिये एडवरटाइज़मेंट करवाते है।
इसके अलावा एमएक्स टका टक Refer करने का भी पैसा देता है। आप अपनी दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फ़ेसबूक, टिवीटर आदि पर शेयर करके पैसे कमा सकते है। आप इन पैसो को डाइरैक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर भी कर सकते है।
10. Linedin – Online paisa kamane wala app
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Linkedin बेस्ट प्लेटफॉर्म है। दोस्तो यदि आप किसी एक विषय में पूरी नॉलेज रखते है और काम करने की क्षमता रखते है तो आप Linkedin पर अपना अकाउंट बनाकर अच्छे पैसे अर्न कर सकते है।
इसके लिए जरूरी है की आपको अपने विषय की पूरी नॉलेज होनी चाहिए। आप किसी भी ऑनलाइन वर्क के विषय को चुन सकते है जैसे विडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, पोस्टर डिज़ाइन, Logo बनाना, वेब डिज़ाइनिंग, हिन्दी typing, ट्रांसलेश्न आदि से जुड़ा Linkedin account बना लें। उसके बाद धीरे-धीरे लोग आने लगेंगे। स्टार्टिंग में आपको लो प्राइस वाले टास्क मिलेंगे लेकिन बाद में अच्छी डिमांड हो जाएगी। आपको अच्छे क्लाईंट मिलने लगेंगे।
इस तरह आप ऑनलाइन काम करके घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है। यदि आपको भी ऐसा कोई काम आता है तो आज ही linkedin पर अपनी प्रोफ़ाइल बना लें। बस ध्यान रखें की प्रोफ़ाइल को थोड़ा आकर्षक बनाए और आप जो जो सर्विस प्रोवाइड करवाते है उसे क्लियरली लिखे।
यह भी पढे-नई मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट Paise kamane wala app में हमने आपको मोबाइल से पैसे कमाने वाले बेहतरीन एप्स की लिस्ट दी है। इसके साथ ही आपको इससे पैसे कमाने के तरीके बताए है। अब आप जान गए होने की Online paisa kamane wala apps kaun sa hai. उम्मीद है की आपको लेख पढ़ने के बाद मोबाइल से पैसे कमाने में मदद मिलेगी।
यदि आज की यह जानकारी पसंद आई है तो सोश्ल मीडिया पर अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें। इसके अलावा यदि आप कुछ बताना चाहे या फिर कुछ पुछना चाहे तो हमे कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद