Samsung kaha ki company hai सैमसंग किस देश की कंपनी है samsung ka malik kaun hai सैमसंग कंपनी की स्थापना कब हुई Samsung mobile kis desh ki company hai सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है
नमस्कार दोस्तो, हम आपके लिए इस ब्लॉग पर रोज जानकारी से भरपूर आर्टिकल लिखते है ताकी आप सभी के ज्ञान का विकास हो। हम अपने दैनिक जीवन में बहुत सी ऐसी चिजे यूज करते है जो हमारे पास होती तो है लेकिन हमे उस वस्तु के बारे में जानकारी नहीं होती इसीलिए हम दैनिक जीवन में यूज होने वाली चिजों के बारे में जानकारी प्राप्त करके आप तक पहुंचाते है। इसी तरह इस लेख Samsung Kaha ki Company Hai में हमने Samsung कंपनी के बारे में जानकारी देंगे हममे से बहुत से ऐसे लोग है जो सैमसंग
हम बहुत से लोग सैमसंग कंपनी का smartphone यूज करते है जो एक बजट स्मार्टफोन के साथ साथ एक्सपेनसिव स्मार्टफोन भी बनाता है लेकिन हमे अभी तक इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं इसलिए आज हम आपके लिए इस लेख Samsung Kaha ki Company Hai में सैमसंग कंपनी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी लेकर आए है। Samsung Kis Desh ki Company Hai, Samsung ke Malik Kaun Hai, Samsung ke CEO Kaun Hai, Samsung ka Headquarter Kaha Hai आदि सभी जानकारी जानने के लिए अंत तक लेख से जुड़े रहे। तो सबसे पहले हम जानते है कि सैमसंग किस देश की कंपनी है।
Samsung kaha ki company hai
Samsung mobile kis desh ki company hai : दोस्तो हममे से बहुत से लोग सैमसंग को चीन की कंपनी मानते है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। आपको बता दे सैमसंग एक इलैक्ट्रिक डिवाइस बनाने की कंपनी है। जिसे साउथ कोरिया से स्टार्ट किया गया इसलिए सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है। सैमसंग कंपनी आज बहुत से देशो में फैल गयी है बहुत से देशो में सैमसंग का बड़ा बाजार है। यह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी बन गयी है लेकिन इसकी गतिविधियो का संचालन साउथ कोरिया की राजधानी में स्थित इसके मुख्याल्य से ही किया जाता है। साउथ कोरिया की GDP में सैमसंग की 17% हिस्सेदारी है। अगर सैमसंग कभी भी घाटे में जाता है तो साउथ कोरिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। सैमसंग स्मार्टफोन व इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बनाने के साथ साथ कई दूसरे क्षेत्रो में भी सफलता प्राप्त कर चुकी है।
हम सब जानते है की किसी भी कंपनी को स्टार्ट करने के लिए बहुत सी कठिनाइया आती है। इसी तरह अगर आप सोच रहे है की सैमसंग ने अपनी स्टार्टिंग में ही फोन बनाना या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बनाने स्टार्ट कर दिया तो ऐसा बिलकुल नहीं है। सैमसंग ने सर्वप्रथम साउथ कोरिया में nudels व चाउमीन बनाने से प्रारम्भ किया और सैमसंग आटा व मछली के ट्रांसपोर्ट का काम करती थी। वर्तमान समय में सैमसंग साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी है।
सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है
सैमसंग कंपनी के मालिक साउथ कोरियन व्यक्ति Lee Byung Chul है। ली ब्युंग चूल ने अपनी स्टडि एमबीए करने के पश्चात साउथ कोरिया में 1938 में सैमसंग कंपनी की स्थापना की थी। Lee Byung Chul का जन्म 12 फरवरी 1910 को हुआ।
सैमसंग को इस मुकाम तक पहुँचाने में Lee Byung Chul को बहुत कठिनाइयो का सामना करना पड़ा। अपनी पढ़ाई के बाद ली ब्युंग चूल अपना खुद का बिजनेस करना चाहते थे। इसके लिए 1938 में कंपनी की स्थापना की और कंपनी को शुरू किया। सैमसंग ने आज जो सफलता हासिल की है उसमे Lee Byung Chul का महत्वपूर्ण योगधान रहा है। इन्ही के कारण सैमसंग लोगो की लोकप्रिय कंपनी बन पायी है।
शुरुआती दिनो में सैमसंग ने फल बेचने आरंभ किये इसके बाद सैमसंग ने nudels व चाउमीन बनाने का काम शुरू किया साथ ही सैमसंग ने ट्रांसपोर्ट का काम शुरू किया। सैमसंग दूसरे देशो में आटे व मछली का ट्रांसपोर्ट करने लगा।
Lee Byung Chul का 19 नवम्बर 1987 को देहांत हो गया। जिसके बाद इनके परिवार के लोगो ने कंपनी को संभाला और इसे अछे से चलाये रखा। चलिये अब जानते है की सैमसंग कंपनी को Lee Byung Chul के बाद किसने चलाया। तो आपको बता दे की Lee Byung Chul के बाद इन्ही के परिवार के सदस्य lee jae yong ने कंपनी को चलाया।
यह भी पढ़े- Redmi Kaha ki Company hai
सैमसंग कंपनी के सीईओ कौन है
फ़्रेंड्स आपको बता दे की CEO कंपनी को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सीईओ की पर्मिशन से ही कंपनी के बड़े फैसले लिए जाते है। अगर सैमसंग कंपनी के सीईओ की बात करे तो वर्तमान में सैमसंग कंपनी के 3 सीईओ है।
- Koh Dong Jin
- Kim Ki Nam
- Kim Hyun Suk
इन्हे 2018 में सैमसंग कंपनी का सीईओ पद सौंपा गया। सैमसंग दुनिया की शीर्ष कंपनियो में से एक है।
सैमसंग कंपनी का हैड्क्वार्टर कहाँ है
Samsung company ka headquarter : सैमसंग कंपनी का हैड्क्वार्टर दक्षिणी कोरिया की राजधानी सिओल में है जिसे कंपनी ने 1947 में खोला। यहीं से कंपनी की गतिविधियो को चलाया जाता है। सर्वप्रथम कंपनी को 1938 में यही से प्रारम्भ किया गया था तब यह आटे मछली का ट्रांसपोर्ट करती थी।
सैमसंग कंपनी के प्रॉडक्ट
अब हम जानते है की सैमसंग कौन कौनसे प्रॉडक्ट बनाता है क्योंकि हममे से बहुत से लोग तो सिर्फ यही सोचते है की सैमसंग केवल स्मार्टफोन और टीवी बनाता है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है सैमसंग बहुत से उत्पादो का मेनूफेक्चर करता है। क्या आप जानते है कि Burj Khalifa Kisne Banai बुर्ज खलीफा को सैमसंग द्वारा बनाया गया है। सैमसंग द्वारा बनाए जाने वाले प्रॉडक्ट–
- Smartphone aur Cellphone
- Laptop & Computer
- स्मार्टवॉच
- मेडिकल ईक्विपमेंट
- इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस
- पानी के जहाज
- लड़ाकू विमान
- कैमिकल्स
- मोबाइल असेसरिज
ये सभी प्रॉडक्ट सैमसंग द्वारा बनाए जाते है। इसके अलावा ऐसे छोटे मोटे और बहुत से उपकरण है जो सैमसंग द्वारा बनाए जाते है। सैमसंग द्वारा Advertisment, Construction, financial services, Retail जैसी बहुत सी सेवाए भी दी जाती है।
यह भी पढ़े- Hdfc Life Insurance Agent Kaise Bane और लाखों कमाएं
सैमसंग का पहला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
फ़्रेंड्स हमने जाना की सैमसंग ने सर्वप्रथम अपना व्यापार आटे व मछलियों के ट्रांसपोर्ट से प्रारम्भ किया इसके बाद Samsung ने 1969 में technology के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा। इस क्षेत्र में सैमसंग काफी लोकप्रिय हुयी। सर्वप्रथम सैमसंग ने टेकनॉलोजी के क्षेत्र में अपना पहला उपकरण Black and White TV 1970 में लॉन्च किया जिसे जनता द्वारा काफी पसंद किया गया। क्योंकि उस समय Black and White टीवी ही चलते थे। इसके बाद कंपनी ने अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बनाने प्रारम्भ किए।
1980 के दशक के आसपास सैमसंग ने मोबाइल कंप्यूटर आदि डिवाइस के पुर्जो को बनाना प्रारम्भ किया। इसके बाद कंपनी को इस क्षेत्र में अच्छी सफलता मिली और कंपनी ने इलैक्ट्रिक क्षेत्र में दूसरी बड़ी कंपनियो को पीछे छोडकर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी।
सैमसंग का पहला मोबाइल फोन कौनसा था
Samsung ka pahla phone : दोस्तो हम सभी जानते है कि स्मार्टफोन के क्षेत्र में सैमसंग बहुत बड़ा ब्रांड है। Motorola और Nokia के बाद मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली सैमसंग दुनिया की तीसरी कंपनी थी। सैमसंग द्वारा अपना पहला मोबाइल फोन 1985 में लॉंच किया गया था जिसका नाम Samsung sc100 था। यह मोबाइल फोन वजन में काफी भारी था इसलिए अपने साथ नहीं रखा जा सकता था। जब Samsung ने अपना पहला फोन लॉन्च किया उस समय बाजार में nokia कंपनी के फोन का प्रचलन था।
इसके बाद Samsung ने 1987 में अपना दूसरा फोन Samsung SH 100 लॉन्च किया। यह फोन सैमसंग का पहला हाथ में लेकर यूज किए जाने वाला फोन था। लेकिन नोकिया फोन की डिमांड के चलते यह फोन ज्यादा प्रचलित नहीं हुआ।
इसके बाद Samsung ने Samsung SH700 लॉन्च किया जिसने मार्केट में अपनी काफी पहचान बनाई।
सैमसंग भारत में कब आई?
सैमसंग कंपनी भारत में कोई नयी कंपनी नही है। इसने काफी समय पहले ही भारत में अपना कदम रख लिया था। भारत में सैमसंग ने अपना पहला प्लांट 1995 को श्रीपेरबंदर में लगाया था। सैमसंग के उपकरणो को भारत मे काफी प्रशिद्दी मिली है। इनके डिवाइस ने लोगो में अपनी लोकप्रियता हासिल की है क्योंकि सैमसंग के पास हर तरीके की टेक्नालजी है जिससे सैमसंग ने बेहतरीन डिवाइस बनाए है।
हाल ही में सैमसंग ने भारत में अपना बहुत बड़ा प्लांट बनाया है जिसे उतरप्रदेश के नोएडा के सेक्टर 81 में बनाया गया है। यह प्लांट लगभग 35 एकड़ भूमि क्षेत्र में फैला हुआ है। इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरिया के राष्ट्रपति ने मिलकर किया। अब यहा सैमसंग के उपकरणो का मेनूफेक्चर और असेंबलिंग होती है।
यह भी पढ़े- Online Paise Kamane Ke Tarike
सैमसंग से जुड़े रोचक तथ्य
- सैमसंग ने अपनी शुरुआत सिर्फ 40 लोगो की टीम से की थी और आज इसमे लगभग 4 लाख लोग काम करते है जो apple कंपनी से भी ज्यादा है।
- Samsung ने 1969 में technology क्षेत्र मे अपना पहला कदम रखा और 1970 में अपना पहला उपकरण Black and White TV लॉन्च किया।
- Samsung ने अपना पहला फोन Samsung SC100 को 1985 में लॉन्च किया।
- माउंट एवरेस्ट पर सैमसंग ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है जिसमे माउंट एवरेस्ट पर पहली 3g कॉल सैमसंग के फोन द्वारा की गयी थी।
- साउथ कोरिया में सबसे ज्यादा रवेन्यू क्रीएट करने वाली कंपनी सैमसंग है।
- दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाने का कांट्रैक्ट सैमसंग के पास था।
- दुनिया के लगभग 70 % फोनो में सैमसंग द्वारा बनाई गयी रॉम का उपयोग किया जाता है।
- आप सभी को जानकार हैरानी होगी की मोबाइल इंडस्ट्री के सबसे बड़े ब्रांड Apple द्वारा अपने iphone में जो रेटिना डिस्प्ले लगाया जाता है वह सैमसंग डिज़ाइन करके एपल को मेनूफेक्चर करता है। यह एक बहुत बड़ी बात है।
- सैमसंग ने 2010 में अपनी एक सीरीज Samsung Galaxy S Series लॉंच की थी जिसने लोगो में अपनी लोकप्रियता खूब हासिल की थी। यह सबसे पहला amoled disply वाला फोन था।
- अगर आप जानना चाहते है कि Samsung ka Sabse Mahnga Phone Kaunsa Hai तो आपको बता दे सैमसंग का सबसे महंगा फोन Samsung Galaxy Flip Z है।
प्रश्न.1 सैमसंग किस देश की कंपनी है?
उतर- सैमसंग साउथ कोरिया की इलैक्ट्रिक डिवाइस बनाने वाली कंपनी है।
प्रश्न.2 सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है?
उतर- सैमसंग कंपनी का मालिक Lee Byung Chul है। इनके निधन के बाद इनहि के फ़ैमिली मेम्बर्स के द्वारा कंपनी को चलाया जा रहा है।
प्रश्न.3 Samsung कंपनी का हैड्क्वार्टर (मुख्याल्य) कहाँ है?
उतर- सैमसंग कंपनी का हैड्क्वार्टर साउथ कोरिया (दक्षिण कोरिया) की राजधानी सिओल में है।
प्रश्न.4 सैमसंग के सीईओ कौन है?
उतर- सैमसंग कंपनी के वर्तमान में 3 सीईओ है-
1 Koh Dong Jin
2 Kim Ki Nam
3 Kim Hyun Suk
निष्कर्ष
दोस्तो आज इस आर्टिकल Samsung Kaha ki Company Hai में हमने सैमसंग कंपनी से जुड़ी रोचक जानकारी आपके साथ सांझा की जिसमे हमने जाना की Samsung kahan ki company hai, सैमसंग कंपनी के मालिक कौन है? सैमसंग कंपनी के सीईओ कौन है? सैमसंग कंपनी का इतिहास? आदि सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जाना। अगर कोई जानकारी अधूरी लगे तो कमेंट करके पूछ सकते है। हमे उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताए। साथ ही इसे अपने दोस्तो के साथ सोश्ल मीडिया पर सांझा करें।
Thanku friends