नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज इस लेख Online paise kamane ke tarike में आपको पैसे कमाने के आसान तरीके बताने वाला हूँ। क्योंकि आजकल के युवा लोग किसी के नीचे न रहकर स्वतंत्र रूप से अपना काम करके पैसे कमाना चाहते है। इसीलिए प्रतिदिन हजारो लोग Google पर सर्च करते है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए, गूगल से पैसे कैसे कमाए? इसीलिए आज हम ये आर्टिकल लिख रहें है। अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को लास्ट तक ध्यान से पढ़े।
वैसे तो लोग अपने हिसाब से अलग अलग तरीको से पैसे कमाते है। कोई जॉब करके तो कोई प्राइवेट कंपनियो में लगकर। लेकिन आपने एक बात तो जरूर सुनी होगी कि आजकल hard work से ज्यादा जरूरी Smart work है। स्मार्ट वर्क (work smart not hard) करके आप बड़ी आसानी से अच्छी ख़ासी अर्निंग कर सकते है। आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते है।
फ्रेंड्स आपको मेरी इस बात का यकीन नही होगा, लेकिन वास्तव में बहुत से लोग घर बैठे-बैठे महीने के लाखो कमाते है। इसलिए आप इस बात को हंसी मज़ाक में न लें और इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े।
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Online Paise Kamane ke Tarike
दोस्तो आज के इस डिजिटल दौर में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से बेहतरीन ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके है। जिनसे आप थोड़ी सी मेहनत करके लाखो रुपये कमा सकते है। हम आपको आज जो तरीके बताने वाले है उन तरीको को आप अच्छे से फॉलो करते है तो आपको किसी के अंडर जॉब करने की भी जरूरत नहीं।
यदि आप भी अपनी जरूरतों और सपनो को पूरा करना चाहते है अपना स्वयं का काम/बिजनेस करना होगा। इन्ही बिजनेस तरीको को आप इस आर्टिकल में पढ़ेंगे। आप अपनी जॉब के साथ साथ भी इन कामो को पार्ट टाइम भी कर सकते है। तो चलिये जानते है घर बैठे रोजगार के तरीके–
1. Amazon Associate से पैसे कमाएं – [पैसे कमाने का तरीका]
आमेजॉन एसोशिएट से पैसे कैसे कमाए को जानने से पहले आपको पता होना चाहिए कि Amazon Associate क्या है? तो आपको बता दूँ की अमेजॉन एसोशिएट Amazon का अपना खुद का Affiliate program है। इसके अंतर्गत आप पार्ट टाइम काम करके भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है।
फ्रेंड्स अब आपको बता दूँ कि अमेजॉन एसोशिएट से पैसे कमाने के लिए आपको अपना Amazon Associate अकाउंट बनाना होगा। इसमे आपको अकाउंट बनाने के बाद अमेजॉन के प्रॉडक्टस को प्रोमोट करके बेचना होता है।
पैसे कमाने के इस प्लेटफोरम का इस्तेमाल बड़े-बड़े ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स के द्वारा भी किया जाता है। अमेजॉन एसोशिएट के द्वारा ये काफी ज्यादा अर्निंग करते है।
अब हम आपको Amazon Associate को सफल बिज़नस प्लेटफोरम बनाने के लिए मौटे तौर पर जानकारी दे देते है। इस फील्ड में आपको अपना सफल कैरियर बनाने के लिए Amazon पर उप्लबध सभी प्रॉडक्ट लिस्ट को निकाल लेना है। इसके बाद आपको उस पप्रॉडक्ट को प्रोमोट करना है जिसमे कंपीटीशन लॉ हो और और कमीशन(3% से 4%) भी अच्छा मिले ताकि आप अच्छी अर्निंग कर सके।
Amazon associate का हिस्सा बनकर आप Amazon affiliate marketing करते है तो आपको बहूत अच्छा लाभ मिल सकता है। क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग करने की बात आती है तो ज़्यादातर लोग अमेजॉन का ही नाम लेते है। अमेजॉन प्रॉडक्टस पर लोगो को पूरा भरोसा है। इसलिए आप अच्छी अर्निंग कर सकते है।
अमेजॉन एसोशिएट की एक ओर खास बात आप सभी लोगो को बता दूँ, कि अगर कोई व्यक्ति आपके Amazon affiliate link से किसी प्रॉडक्ट को खरीदने जाता है और वह व्यक्ति उस प्रॉडक्ट के अलावा किसी ओर प्रॉडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका भी कमीशन भी मिलता है। जो की बहुत अच्छी बात है। इस तरह आप amazon से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है।
जरूर पढ़े – Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2023 के बेहतरीन तरीके।
2. फोटो एडिटिंग करके पैसे कमाए – [पैसे कमाने के तरीके]
फ्रेंड्स अगर आपमे अच्छी क्वालिटी की फोटो एडिटिंग करने की skill है तो आप इस स्किल का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है। क्योंकि आजकल सोश्ल मीडिया आ जमाना है। इसलिए छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी सोश्ल मीडिया पर एक्टिव रहते है और प्रतिदिन अपनी फोतो शेयर करते है। ऐसे में आप अपनी स्किल से फोटो एडिट करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
आपको Photoshop या किसी दूसरे फोटो एडिट करने वाले सॉफ्टवेयर को प्रॉफेश्नल तरीके से चलाना आता है, तो आप किसी भी फोटो या पोस्टर को डिज़ाइन करने के 200 से लेकर 800 रुपये तक ले सकते है। ये आपके काम पर डिपेंड करता है।
फोटो एडिटिंग के लिए जरूरी नहीं है की आपको कोई पर्सनल फोटो ही एडिट करने के लिए मिलेगी। आप किसी भी कंपनी के लिए पंफ्लेट, पोस्टर, विजिटिंग कार्ड, logo आदि डिज़ाइन करके प्रोवाइड करवा सकते है।
यदि इस काम को प्रॉफेश्नल तरीके से किए जाये तो ये बहुत शानदार काम है। क्योंकि इसमे आपको कोई ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप अपने लैपटॉप/कम्प्युटर की मदद से इस काम को कर सकते है। इस काम में आप थोड़ी मेहनत से बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते है।
जरूर पढ़े – Photo Edit Karne Wale App फोटो बनाने के बेहतरीन एप्स
3. Video editing से पैसे कमाए
विडियो एडिटिंग भी आज के दौर में पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। आज के लोग रियल लाइफ से ज्यादा रील लाइफ को महत्व देते है। आपने भी इंस्टाग्राम रील्स में देखा होगा कि छोटे छोटे बचे विडियो बनाते है और वायरल होने के लिए कैसी-कैसी विडियो बनाते है।
ऐसे में अगर आपके पास विडियो एडिटिंग की प्रॉफेश्नल स्किल है तो बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते है। आजकल हर व्यक्ति अपना फोटोशूट/विडियोशूट करवाता है। इसलिए इस काम को बहुत अच्छे ढंग से बड़े लेवल पर चलाया जा सकता है। बस शर्त ये है कि आपकी आपके काम के प्रति डेडीकेश्न होनी चाहिए।
इसके अलावा बहुत से ऐसे youtuber और vlogger है जो अपनी विडियो एडिटिंग के लिए प्रॉफेश्नल विडियो एडिटर को हायर करते है। इसलिए आप भी किसी यूट्यूबर की विडियो एडिटिंग का काम ले सकते है। साथ ही आप अच्छी क्वालिटी के विडियो intro/outro बनाकर अच्छे दामो में ऑनलाइन बेच सकते है।
जरूर पढ़े – Video Banane Wala Apps
4. अपना प्रॉडक्ट सेल करके – [ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका]
दोस्तो आपको इसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए, क्योंकि इससे बहुत से लोगो को अपना बिजनेस बढ़ाने का रास्ता मिला है। आप भी इससे अपने बीजनेस को ग्रो करके पैसे कमा सकते है।
भाई लोगो शायद ही आप लोगो को जानकारी होगी कि हम अपने बनाए या तैयार किए प्रॉडक्ट को amazon और flipkart जैसी बेहतरीन ई-कॉमर्स वैबसाइट पर बेच सकते है।
इसलिए आप अपने तैयार किए प्रॉडक्ट की मार्केटींग करके उसे ऑनलाइन बेचने के लिए प्रदर्शित कर दें। इसके लिए आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वैबसाइट पर अपना Seller account बनाना होगा। इसके बाद आप अपने प्रॉडक्ट को ऑनलाइन बेचकर बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते है।
मान लें आप लकड़ी से छोटी छोटी Unique (युनीक) चिजे बनाते है तो आप अपना Seller account बनाकर उसे वैबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते है। इसमे आपको बहुत अच्छा रिसपोन्स मिलेगा। क्योंकि आजकल इन युनीक चीजों को हम बड़ी चाव से खरीदते है। इसका आपको बाजार रेट से कई गुना ज्यादा मुनाफा मिलता है।
5. URL Shortener से पैसे कमाए – [Internet se paise kamane ka tarika]
दोस्तो आपको बता दें कि कुछ ऐसी Sites होती है जिनकी मदद से हम किसी भी लिंक को छोटा कर सकते है। अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम कोई यूआरएल लिंक को कॉपी करते है तो वो काफी लंबा (बड़ा) होता है। इनके लिए इंटरनेट पर कई वैबसाइट मौजूद है जिनसे इन URL Link को छोटा किया जाता है।
अब आप सोच रहें होंगे कि इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो हम आपको ये भी बताएँगे कि URL Shortener se paise kaise kamaye.
आपको यूआरएल शॉर्ट करने के बाद इसे प्रोमोट करना होता है। और जब भी कोई व्यक्ति आपके शॉर्ट किए यूआरएल पर क्लिक करके उस रियल वैबसाइट पर जाता है तो आपको इसका कमीशन दिया जाता है। क्योंकि उस वैबसाइट पर पहुँचने से पहले विजिटर को एड दिखाई जाती है।
6. ऑनलाइन ट्यूटर बनकर पैसे कमाएं / Online Teaching se Paise Kaise Kamaye
अगर आप अच्छे पढ़े लिखे है और आप किसी विषय विशेष में अच्छी नॉलेज रखते है तो आपको काही भी कोई काम ढूँढने की जरूरत नहीं पड़ने वाली। शायद आपको पता हो की आजकल बच्चे ऑफलाइन की अपेक्षा ऑनलाइन क्लासेज लगाना ज्यादा पसंद करते है।
ऐसे में आप इस मौके का सदुपयोग करके अच्छे पैसे कमाने के साथ साथ अपना नाम भी कमा सकते है। आपको ऐसे कई प्लेटफोरम (Unacademy, udemy) मिलते है जहां आप अपनी प्रतिभा दिखा सकते है।
इस तरह आप अपने नॉलेज की मदद से बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाकर अच्छे इनकम प्राप्त कर सकते है। अगर आप एक स्टूडेंट है और जानना चाहते है कि student life me paise kaise kamaye तो आप इस शानदार विक्लप को चुनकर अपनी पढ़ाई के साथ साथ 30-40 हजार प्रतिमहीने कमा सकते है। इससे आपके ज्ञान में भी बढ़ोतरी होगी
इसके लिए आप अपना स्वयं का यूट्यूब चैनल भी बना सकते है। जो कि इस दौर में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया सोर्स है। इसके लिए भी हमने एक लेख लिखा है आप इसे Ghar baithe online paise kaise kamaye भी पढ़ सकते है।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो उम्मीद करता हूँ की आपको इस लेख Online paise kamane ke tarike में जो जानकारी चाहिए थी, वह मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कहीं ओर Ghar baithe paise kamane ke tarike के बारे में सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली।
आशा करता हूँ कि आपको आज की ये जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताए कि आपको जानकारी कैसी लगी।
Thanku friends