Telegram se Movie Kaise Download Kare :- दोस्तो हर किसी को मूवी देखने का शौंक होता है। कोई थिएटर जाकर देखता है तो कोई यूट्यूब पर, लेकिन नयी रिलीज होने वाली मूवी यूट्यूब पर बहुत समय बाद आती है। परंतु थिएटर न जाकर अपने मोबाइल में मूवी देखने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए यूजर्स का सवाल होता है की नयी आने वाली मूवी को अपने मोबाइल में कैसे देखे? तो मैं आपको बता दूँ की आजकल इंटरनेट का जमाना है इसलिए नई आने वाली मूवी थोड़े ही समय बाद Telegram पर आ जाती है।
जानकारी के लिए बता दूँ की यह भी whatsapp की तरह एक सोश्ल मीडिया एप्लिकेशन है। लेकिन इसकी खास बात ये है कि इसमे चेटिंग करने, फोटो-विडियो शेयर करने के साथ साथ नई रिलीज होने वाली किसी भी तरह की बॉलीवुड, हॉलीवुड मूवी देख सकते है।
लेकिन बहुत कम लोगो को इसकी जानकारी होती है। अगर पता भी होता है तो उन्हे Telegram से मूवी डाउनलोड कैसे करना है की जानकारी नहीं रहती। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम बताएँगे की telegram पर movie कैसे देखे? और Telegram se movie kaise download kare
यदि आपको भी नयी मूवी देखना पसंद है परंतु टेलीग्राम से मूवी देखने और डाउनलोड करने की जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना। क्योंकि इस लेख में इससे जुड़ी जानकारी डीटेल से जानने को मिलेगी।
telegram से Movie Download कैसे करें
दोस्तो टेलीग्राम से मूवी डाउनलोड करने के लिए आपको पहले कई बेसिक से Step पूरे करने होंगे-
सर्वप्रथम अपने मोबाइल डिवाइस में टेलीग्राम एप Download करके उसमे अपना अकाउंट बनाना होगा।
अब अगर टेलीग्राम एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की बात करें तो इसे गूगल play store से डाउनलोड कर सकते है। यह एप्लिकेशन पूरी तरह स्क्योर है, किसी तरह का डाटा चोरी करने वाला एप नहीं है।
एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसमे अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी दर्ज करके अकाउंट बना लें। मूवी देखने के लिए अकाउंट बनाना जरूरी है।
यह भी पढ़े- नई मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स
Telegram पर movie कैसे देखे
जिस तरह youtube पर अलग अलग चैनल बने होते है ठीक उसी तरह टेलीग्राम में भी चैनल बने होते है। जिनहे कोई भी व्यक्ति फ्री में जॉइन कर सकता है। इसके अलावा आप खुद भी अपना telegram channel बना सकते है।
टेलीग्राम में हॉलीवुड, बॉलीवुड हर तरह की मूवीज के चैनल बने होते है। जहां हर तरह की मूवी देखने को मिलती है। आप सर्च बार में मूवी नाम लिखकर अच्छे subscribe वाला चैनल जॉइन कर लें। जब भी चैनल admin मूवी का लिंक अपने चैनल पर डालेगा तो उस चैनल से जुड़ा हर यूजर उस मूवी को फ्री में देख सकता है।
यह भी पढ़े- किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
Telegram se movie download करने का तरीका
दोस्तो टेलीग्राम से मूवी डाउनलोड करना बहुत ही सिम्पल है। इसकी जानकारी मैं आपको स्टेप बाई स्टेप देने वाला हूँ। जो नीचे बताए अनुसार है-
- सबसे पहले टेलीग्राम को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है और इसमे अपना अकाउंट बनाना है।
- अकाउंट बनाने के बाद टेलीग्राम को ओपन कर लें।
- इसके बाद होम पेज पर सर्च बार का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- अब आपको जो भी मूवी देखनी है उसे लिखकर सर्च करना है जैसे Latest Hollywood Movie, Latest Bollywood Movie, Latest Punjabi Movie आदि। इसके बाद आपके सामने सर्च टॉपिक से रिलेटड कई तरह के चैनल आ जाएँगे। इनमे से आपको कोई एक चैनल ओपन कर लेना है।
- चैनल ओपन करने के बाद आपको अलग अलग तरह की नयी आई मूवी लिस्ट दिखेगी, इसमे Movie Download करने का लिंक दिया रहेगा।
- अब आपको जो भी मूवी देखनी है या डाउनलोड करनी है उसके लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मूवी आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगी। मूवी डाउनलोड करते समय आप विडियो क्वालिटी भी सिलैक्ट कर सकते है।
इस तरह आप telegram से किसी भी तरह की बॉलीवुड, हॉलीवुड, के अलावा साउथ सिनेमा मूवी और पंजाबी मूवी भी डाउनलोड कर सकते है। बस इसके लिए आपको सिर्फ टेलीग्राम सर्च बार में मूवी नाम लिखकर सर्च करना है।
यह भी पढ़े- New movie download karne wala apps
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Telegram se movie download kaise kare की डीटेल से जानकारी दी है। उम्मीद है की लेख पढ़ने के बाद आप टेलीग्राम से लेटैस्ट मूवी डाउनलोड करना सीख गए होंगे।
यदि आपको दी जानकारी पसंद आई हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। इसके अलावा अगर आपको इस टॉपिक से जुड़ी कोई भी जानकारी समझ नहीं आई तो कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद