हैलो दोस्तो, आज के इस आर्टिकल Whatsapp se paise kaise bheje में हम आपको बताएँगे की व्हाट्सएप से मनी ट्रान्सफर कैसे करते है। शायद आप इसे पढ़कर अचंभित हुए होंगे, क्योंकि व्हाट्सप्प एक मैसेजिंग एप है जिसमे आज से पहले आपने केवल फोटो, विडियो, कांटैक्ट, डॉकयुमेंट या फिर टेक्स्ट मैसेज भेजे है। लेकिन व्हाट्सप्प ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसमे हम whatsapp se money transfer कर सकते है।
लेकिन बहुत कम लोगो को इसकी जानकारी है। परंतु ये सच है की व्हाट्सप्प से अब फोटो, विडियो, डॉकयुमेंट के साथ-साथ पैसे भी ट्रान्सफर कर सकते है। व्हाट्सप्प को भारत में UPI बेस ऑनलाइन पेमेंट करने की स्वीकृति मिल गयी है। शायद आपने व्हाट्सप्प में मनी ट्रान्सफर का ऑप्शन देखा होगा, यदि नहीं तो आपको whatsapp को अपडेट करना होगा। उसके बाद यह ऑप्शन देखने को मिलेगा।
अगर आप भी whatsapp से money transfer कैसे करें के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में मैं आपको व्हाट्सएप से पैसे कैसे भेजते है की पूरी जानकारी डीटेल से देने वाला हूँ।
Whatsapp Pay (UPI) क्या है
व्हाट्सप्प द्वारा लॉन्च किए इस Whatsapp Pay फीचर के जरिये हम आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। जिस तरह Phone pe, Google pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन से पैसे ट्रान्सफर किए जाते है ठीक उसी तरह व्हाट्सप्प पेमेंट फीचर वर्क करता है।
इसके लिए आपको किसी दूसरे एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं, यह फीचर whatsapp में एड किया गया है। लेकिन व्हाट्सप्प से पैसे भेजने के लिए Whatsapp UPI ऑप्शन को एक्टिवेट करना होगा। व्हाट्सप्प यूपीआई ऑप्शन को एक्टिवेट या रजिस्टर करने के बाद ही आप पैसे ट्रान्सफर करने में सफल हो सकते है।
यह भी पढ़े- Whatsapp पर Lock कैसे लगाए
Whatsapp Pay के लिए जरूरी शर्ते
व्हाट्सप्प से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए फोन पे, गूगल पे की तरह ही कुछ जरूरी शर्ते है। इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।
Whatsapp Payment option Activate कैसे करें
व्हाट्सप्प में पेमेंट ऑप्शन (UPI) register करने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले Google Play Store से व्हाट्सप्प को इन्स्टाल कर लेना है। यदि आप पहले से व्हाट्सप्प का यूज करते है तो प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सप्प को अपडेट कर लें।
- इसके बाद whatsapp को ओपन कर लें, होम पेज पर थ्री डॉट का आइकॉन होगा उस पर क्लिक करें।
- इसमे कई ऑप्शन मिलेंगे, आपको Payment के ऑप्शन को चुनना है।
- पेमेंट के ऑप्शन को चूज़ करने के बाद स्क्रॉल करने पर Add Payment Method का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में बैंक सिलैक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, आपको अपना बैंक सिलैक्ट कर लेना है।
- अपना बैंक का चयन करने के बाद जो मोबाइल नंबर बैंक से जुड़ा है उसको Verify किया जाएगा। आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
Note:- [दोस्तो एक बात का ध्यान रखें की आपका whatsapp number ही बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।]
- वेरीफीकेश्न की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको Payment Setting को पूरी करनी होगी।
- जिस तरह दूसरे ऑनलाइन ट्रांजेक्श्न वाले एप में UPI Pin बनाना अनिवार्य होता है, उसी तरह इसमे भी UPI Pin सेट करना है।
यह भी पढ़े- गांव में पैसे कैसे कमाए
Whatsapp से पैसे कैसे भेजे
व्हाट्सप्प पर Payment ऑप्शन Activate करने के बाद किसी को भी पैसे भेजना या ट्रान्सफर करना बहुत ही आसान हो जाता है। इसके लिए आपको आसान से स्टेप फॉलो करने होते है, जो नीचे बताए अनुसार है-
- व्हाट्सप्प को ओपन कर लें।
- इसके बाद जिसे पैसे भेजने है उसका कांटैक्ट निकाल ले।
- अब मैसेज टाइप करने के पास ही रुपए का आइकॉन दिखाई देगा, या फिर Attachment वाले आइकॉन पर क्लिक करें। यहाँ Payment का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- अब आप जीतने पैसे भेजना चाहते है उन्हे अंको में लिख दें।
- इसके बाद UPI Pin लगाकर पेमेंट कर सकते है।
इस तरह आप ऊपर बताए आसान से स्टेप को फॉलो करके किसी भी व्यक्ति को Whatsapp se money transfer के प्रोसेस को सक्सेसफुली कंप्लीट कर सकते है। अब आप समझ गए होंगे की whatsapp se paise kaise transfer kare.
यह भी पढ़े- Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल Whatsapp se paise kaise bheje में हमने आपको व्हाट्सप्प यूपीआई क्या है? व्हाट्सएप यूपीआई एक्टिवेट कैसे करें? और Whatsapp se money transfer kaise kare के बारे में डीटेल से जानकारी दी है।
उम्मीद है की आपको व्हाट्सप्प से पैसे कैसे भेजे की यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई है तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। इसके अलावा अगर आपका whatsapp payment करने से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद