Airtel ka balance kaise check kare : हैलो फ्रेंड्स आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज के इस ब्लॉगपोस्ट में हम आपको airtel me balance kaise check kare जानकारी देंगे। एयरटेल भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में दूसरे पायदान पर है। इसलिए बहुत से यूजर्स है जिनको एयरटेल में रीचार्ज चेक करने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी एयरटेल यूजर है और एयरटेल बैलेंस रीचार्ज चेक करने से जुड़ी जानकारी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पढ़ रहें है।
इस लेख में हमने एयरटेल बैलेंस चेक करने वाले एप के अलावा airtel data balance check karne ka number, airtel balance check karne ka number, airtel net check karne ka number, airtel ka balance check karne ka code, airtel ka offer kaise check Karen के बारे में भी जानकारी दी है।
एयरटेल का रिचार्ज कैसे चेक करें
दोस्तो 2g, 3g के समय में बैलेंस चेक करने के लिए USSD Code का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन जबसे जियो, टेलिकॉम इंडस्ट्री में आई है तब से सिस्टम बदल गया है। अब 4G, 5G के जमाने में सभी टेलिकॉम कंपनियों के अपने अधिकारिक एप्स है। जिनहे हम अपने मोबाइल में डाउनलोड करके डाटा बैलेन्स, SMS, रीचार्ज ऑफर आदि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जान सकते है।
इसलिए हम आपको सबसे पहले airtel रिचार्ज चेक करने के लिए एयरटेल के अधिकारिक एप के बारे में बताएँगे।
यह भी पढ़े- Airtel Call Details Kaise Nikale
Airtel Thanks App से रिचार्ज चेक करें
एयरटेल द्वारा अपने यूजर्स की सुविधा के लिए Airtel Thanks एप को लॉन्च किया गया है। इस एप को आप अपने स्मार्टफोन में इन्स्टाल करके अपने डाटा बैलेन्स, रीचार्ज validity को जान सकते है। यदि आपके पास स्मार्टफोन है तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। अन्यथा आपको Code के जरिये बैलेन्स चेक करना होगा। जिसके बारे में हम लेख में आगे बताएँगे।
तो चलिये अब जानते है Airtel Thanks एप्स से बैलेन्स चेक करने के स्टेप-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड करना होगा। डाइरैक्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये Download Airtel Thanks App बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एप में लॉगिन करना होगा। इसके लिए एप ओपन करते ही Lets Start पर क्लिक करना है।
- अब आपको अगले स्टेप में अपने एयरटेल मोबाइल नंबर दिये स्थान में दर्ज करने है। जैसा की आप स्क्रीन शॉट में देख सकते है।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक कर दें। जो भी otp आए उसे दर्ज करें।
- अब आपको अपना नाम दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। वहाँ अपना नाम दर्ज करके Next पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद जैसे ही Airtel thanks एप ओपन होगा तो आपको आपके नंबर पर एक्टिव प्लान की Validity, data uses की जानकारी मिल जाएगी।
इसमे आप अपने नंबर पर रीचार्ज ऑफर भी चेक कर सकते है।
इस तरह ऊपर बताए स्टेप्प्स को फॉलो करके आप एयरटेल थैंक्स एप की मदद से Airtel ka balance/Validity check कर सकते है।
यह भी पढ़े – मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रैक कैसे करें
Airtel balance check karne ka number
दोस्तो हमने ऊपर जाना की आप किस तरह एयरटेल थैंक्स एप की मदद से बैलेन्स चेक कर सकते है। परंतु यह सिर्फ स्मार्टफोन के लिए है। यदि आपके पास keypad फोन है तो आपको बैलेन्स चेक करने के लिए USSD Code की जरूरत पड़ेगी। जिनहे डायल करके आप अपनी सिम के बैलेन्स इनक्वायरी निकाल सकते है।
एयरटेल बैलेन्स चेक करने के लिए जिन USSD Code का इस्तेमाल किया जाता है वे निम्नानुसार है-
Airtel balance check karne ka number – *123#
Airtel data check karne ka number – *123*11#
इस तरह आप USSD Code की मदद से बैलेन्स चेक कर सकते है। अब आपको Airtel Net check karne ka number और Airtel balance check karne ka Code का पता चल गया होगा।
एयरटेल बैलेंस चेक करने से जुड़े FAQ
उतर- एयरटेल रीचार्ज प्लान देखने के लिए Airtel Thanks App को डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा Phonepe से भी एयरटेल प्लान देख सकते है।
उतर- एयरटेल बैलेंस चेक करने का नंबर *123# है।
उतर- अपने सिम् कार्ड का नंबर *282# डायल करके देख सकते है।
यह भी पढ़े- एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाए [बिल्कुल free में]
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Airtel ka balance kaise check kare की जानकारी दी है। इस लेख को पढ़कर आपके समझ में आ गया होगा की Airtel sim me balance kaise check kare. इसके साथ ही आपको एयरटेल बैलेंस चेक करने का नंबर पता चल गया होगा।
उम्मीद है की आपको आज के ब्लॉगपोस्ट में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोश्ल मीडिया पर शेयर करे।
धन्यवाद दोस्तो।