ATM Pin Change Kaise Kare : आजकल जिनके बैंक अकाउंट है लगभग वे सभी ATM का यूज करते है। क्योंकि इससे हमे बहुत सुविधा होती है। हम आसानी से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है, बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती। इसके अलावा शॉप या मॉल पर स्वाइप करके ट्रांजेकशन कर सकते है।
परंतु कई बार security पर्पज से या फिर किसी अन्य कारण की वजह से हमे अपना 4 अंको का ATM PIN (जिसकी मदद से पैसे निकलते है।) चेंज करना होता है। यदि आपका एटीएम पिन किसी तीसरे व्यक्ति को पता चल गया है तो आपको बदलना भी जरूरी है। क्योंकि इससे आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है। लेकिन ज़्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं रहती।
इसीलिए हमने आज का यह महत्वपूर्ण जानकारी वाला आर्टिकल लिखा है। इसे पढ़कर आप जान जाएँगे की एटीएम का पिन कैसे बदले। इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।
यह भी पढ़े- ATM se Paise Kaise Nikale
एटीएम पिन कैसे बदले
यदि आप अपने एटीएम पिन को किसी कारणवश बदलना चाहते है तो यह बहूत ही आसान प्रक्रिया है। आप स्वयं अपने एटीएम कार्ड का पिन चेंज कर सकते है। तो चलिये फ्रेंड्स जानते है Atm pin change करने के आसान तरीके-
1. ATM में जाकर
एटीएम में जाकर एटीएम पिन चेंज करने का सबसे सरल और कारगर तरीका है। तो चलिये जानते है एटीएम मशीन से एटीएम पिन चेंज करने का तरीका-
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम में जाना है। अब आपको एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाना है।
- अब आप जैसे ही एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाएंगे तो सबसे पहले भाषा सिलैक्ट करने का ऑप्शन आएगा। आपको अपनी सुविधानुसार अपनी भाषा सिलैक्ट कर लेनी है।
- अब आपसे आपके एटीएम पिन मांगे जाएगे। आपको पाने पुराने एटीएम पिन दर्ज करने है।
- इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। इसमे आपको एक Change pin का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करना है।
- अब आपको Enter your new pin का ऑप्शन आएगा। इसमे आपको जो भी नया पिन सेट करना है उसे दर्ज कर देना है।
- इसके बाद confermation के लिए दौबारा से नया पिन दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर Successfully pin change का मैसेज दिख जाएगा।
इस तरह आप एटीएम मशीन में जाकर ऊपर बताए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना एटीएम पिन बदल सकते है। ध्यान रखे की अलग अलग एटीएम में स्टेप ऊपर नीचे हो सकते है लेकिन प्रोसेस यही रहता है। अब आप atm card ka pin number kaise change kare के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
यह भी पढ़े- बैंक में खाता कैसे खोलें | बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
Mobile se SBI ATM PIN change kaise kare
दोस्तो मैंने आपको ऊपर जो तरीका बताया इसमे आपको पिन चेंज करने के लिए ATM में जाना पड़ेगा। लेकिन आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से atm pin change करना चाहते है तो इसके लिए आपको विशेष फॉर्मेट में मैसेज भेजना होगा। इसके लिए आप नीचे बताए स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर एक मैसेज भेजना है।
- मैसेज का फॉर्मेट यह रहेगा- Pin<XXXX><YYYY> यानि की सबसे पहले आपको अपना Pin नंबर डालना है। उसके बाद xxxx की जगह अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 4 अंक देने है। उसके बाद yyyy की जगह बैंक अकाउंट नंबर के लास्ट 4 अंक दर्ज करने है।
- मैसेज भेजते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे आप नजदीकी एसबीआई एटीएम काउंटर पर जाकर एटीएम कार्ड के पिन जनरेट के लिए यूज कर सकते है।
इस तरह आप एसएमएस के जरिये मोबाइल फोन से ऑनलाइन एटीएम पिन बदल सकते है।
मैं आपको सजेस्ट करूंगा की आप ATM में जाकर पिन चेंज करने वाले तरीके को इस्तेमाल करें। यह बहुत ही सरल और आसान है।
यह भी पढ़े- IFSC Code Kya Hota Hai | किसी भी बैंक का IFSC कोड कैसे देखे
निष्कर्ष
दोस्तो इस लेख ATM Pin Change Kaise Kare में हमने आपको एटीएम का पिन बदलने के आसान तरीके बताए है। आशा है की आपको ये तरीके अच्छे से समझ आ गए होंगे। इस लेख में बताए आसान से स्टेप को फॉलो करके अनजान व्यक्ति या फिर छोटा बच्चा भी एटीएम कार्ड का पिन चेंज कर सकता है।
उम्मीद है की आपको जानकारी पसंद आई होगी। जानकारी पसंद आई तो हमें कमेंट करके जरूर बताए। साथ ही इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें। इसके अलावा यदि आपको कुछ ना समझ आए तो कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद