बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | बैंक अकाउंट कैसे खोलें | bank me account kaise khole | जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें | बैंक अकाउंट खोलने के लिए डॉक्युमेंट्स
Bank me account Kaise Khole : दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट बैंक में खाता कैसे खोलें में हम आपको बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं? अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़ और फॉर्म भरने से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को इस लेख में बताएँगे। यदि आपने अभी तक अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवाया तो इस लेख में दी जानकारी आपको बैंक अकाउंट खुलवाने में बहुत मदद करेगी।
दोस्तो आज के इस डिजिटल युग में सभी के पास Bank Account होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इसके बहुत से फायदे है। आपका बैंक अकाउंट होगा तभी आप बैंक से मिलने वाली सरकारी सुविधाओ और योजनाओं का लाभ ले सकते है। इसके अलावा बैंक खाता खुलवाकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और बिना बैंक जाये ATM से पैसे निकाल सकते है।
फ्रेंड्स आपको बता दें की बैंक अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया बहुत ही सिम्पल है। आप बैंक में जाकर ऑफलाइन बैंक अकाउंट भी खुलवा सकते है और ऑनलाइन भी। इसके लिए आपको सबसे पहले डिसाइड करना है की आपको कौनसे बैंक में बैंक अकाउंट खुलवाना है। वैसे लगभग सभी बैंको की बैंक अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया एक जैसी होती है। इसलिए इस लेख को पढ़ने के बाद किसी भी Bank mein khata kaise kholen की प्रक्रिया को समझ जाएँगे। इससे पहले हमें जान लेना चाहिए की बैंक खाता कितने प्रकार के होते है।
बैंक अकाउंट के प्रकार
बैंक में मुख्यत: तीन प्रकार के बैंक अकाउंट (खाता) खोले जाते है। जो इस प्रकार है-
- बचत खाता (Saving Account)
- चालू खाता (Current Account)
- ऋण खाता (Credit Account)
1. बचत खाता
Saving Account (बचत खाता) वह खाता है जिसमे हम अपने निजी कार्यो क लिए बचत की गयी पूंजी को बैंक में सुरक्षित रख सके। इसके अलावा इस जमा राशि का ब्याज भी देता है। जब चाहे इसमे पैसे जमा करा सकते है और आवश्यकता पड़ने पर अपने पैसो को निकाल भी सकते है।
2. चालू खाता
Current अकाउंट (चालू खाता) का ज़्यादातर इस्तेमाल व्यापारी लोगो द्वारा किया जाता है। यदि आप एक व्यापारी है और प्रतिदिन हजारो लाखों की ट्रांजेक्शन होती है तो करेंट अकाउंट होना जरूरी है। इसमे लेनदेन की कोई लिमिट नहीं होती। लेकिन इसमे जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता। यदि आपकी ज्यादा ट्रांजेक्शन होती है तो चालू खाता (Current Account) खुलवा सकते है।
चालू खाते से जुड़ी एक ओर महत्वपूर्ण बात बता दूँ की इसमे बैंक द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा पैसे रखने होते है। यह बचत खाते से कहीं ज्यादा होती है। यदि आपका बैंक बैलेन्स तय सीमा से कम होता है तो बैंक प्लांटी के तौर पर पैसे काटता है।
3. ऋण खाता
ऋण खाते के अंतर्गत कोई किसान, व्यापारी बैंक से ऋण ले सकता है। जिसके बदले खाताधारक को ब्याज चुकाना पड़ता है।
इस अकाउंट को खुलवाते समय सेक्युर्टी पर्पज के लिए कुछ प्रॉपर्टि दस्तावेज़ देने होते है।
यह भी पढ़े- Kisan Credit Card Kaise Banaye
बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़
दोस्तो अब मैं आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स के बारे में बताउगा। क्योंकि बहुत से लोग होते है जिनहे Bank mein khata kaise khole की तो जानकारी होती है लेकिन इसमे लगने वाले जरूरी डॉकयुमेंटस की जानकारी नहीं होती। जिसकी लिस्ट मैं आपको नीचे बताने वाला हूँ-
- आईडी प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स
- एड्रैस प्रूफ – बिजली बिल या राशन कार्ड
- तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड (Current अकाउंट के लिए)
ऊपर बताए सभी डॉकयुमेंट लेने के बाद ही ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंक खाता खुलवाने के लिए जाएँ।
बैंक अकाउंट कैसे खोलें – Bank account kaise khole
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है को जानने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को पढ़ने होंगे। जो इस प्रकार है-
- ऑफलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले डिसाइड कर लेना है की कौनसे बैंक में अकाउंट खुलवाना है।
- इसके बाद आपको अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर बैंक अकाउंट खुलवाने का फॉर्म लेना है। जो की बिलकुल फ्री होता है। इसका कोई चार्ज नहीं होता।
- अब इस फॉर्म में अपनी बेसिक डीटेल को भरना होता है। जैसे की अपना नाम, पिता का नाम, स्थायी पता, जन्म दिनाक, मोबाइल नंबर, नामांकित व्यक्ति का नाम और खाते का प्रकार आदि। इसे आप नीले या ब्लू पैन से भर सकते है।
Note:- [फ्रेंड्स अगर आप बैंक पास बूक के साथ ही ATM और चेक बूक लेना चाहते है तो अप्लाई कर सकते है। इसके लिए फॉर्म में दिये इसके ऑप्शन को टीक कर दें।]
- फॉर्म भरने के बाद 3/4 बार अपने signature (हस्ताक्षर) करने होंगे।
- इसके बाद फॉर्म में अपनी एक फोटो लगाएँ। इसके साथ ही दूसरे डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर सभी पर एक एक साइन कर दें।
- अब आप फॉर्म को अच्छी तरह से फ़िल करने के बाद बैंक क्रमचारी को जमा करा दें।
इस तरह आपके Bank mein khata kaise khulta hai का प्रोसेस पूरा हो जाता है। बैंक अकाउंट खुलवाने के 24 घंटे बाद बैंक पासबूक ले सकते है।
ऊपर बताए इन स्टेप्स को पढ़कर Bank mein khata kaise kholte hain के प्रोसेस को अच्छे से समझ गए होंगे।
यह भी पढ़े – E Shram Card Kya Hai | ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें
दोस्तो अगर आप बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है, लेकिन बैंक नहीं जा सकते तो घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोल सकते है। क्योंकि लगभग सभी बैंक अपने ग्राहको को ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने की सुविधा देता है।
यदि आप भी ऑनलाइन Bank mein khata kaise kholenge को जानना चाहते है तो नीचे बताए स्टेप्स को पढे-
- सबसे पहले आपको कौनसे बैंक में अकाउंट खुलवाना है उसको डिसाइड कर लें। इसके बाद उस बैंक की official website [ PNV Official website] पर जाएँ।
- इसके बाद सेविंग अकाउंट खोलने के लिए Apply for saving account पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी सभी बेसिक डीटेल फॉर्म में भर दें।
- फॉर्म भरने के बाद अपने डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करने है।
- डॉकयुमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा डॉकयुमेंट verfication करके अप्रूव कर दिया जाएगा। जिसके 2-3 दिन के अंदर आपका अकाउंट एक्टिव कर दिया जाएगा।
इस तरह आप घर बैठे मोबाइल फोन से बैंक अकाउंट खोल सकते है।
बैंक अकाउंट से जुड़े महत्वपूर्ण FAQ
उतर- बैंक अकाउंट मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं-
1. चालू खाता (Current account)
2. बचत खाता (Saving account)
3. ऋण खाता
उतर- ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ। इसके बाद इसमे दिये फॉर्म को फिल करके अपने स्कैन डॉक्युमेंट्स देकर सबमिट कर दें।
उतर- बैंक में खाता खोलने के लिए आपको सिर्फ आधारकार्ड, पैनकार्ड(Current Account के लिए) और दो फोटो चाहिए।
यह भी पढ़े – Mukhyamantri Digital Seva Yojana | महिलाओं के लिए फ्री स्मार्टफोन योजना 2022
निष्कर्ष
दोस्तो आज इस आर्टिकल Bank me account kaise khole में हमने बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स और बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं के कंप्लीट प्रोसेस को समझाया है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान जाएँगे की बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है और Bank mein khata kaise kholen.
उम्मीद है की आपको आज की यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी हो अपने सोश्ल मीडिया पर शेयर करें ताकि दूसरे लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके।
अगर आपके मन में बैंक में अकाउंट कैसे खोलें से जुड़ा कोई सवाल है, तो कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके सवाल का जबाब दिया जाएगा।
धन्यवाद दोस्तो।