हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज की इस ब्लोगपोस्ट में हम Bina Watermark wala Inshot Download kaise kare के बारे में जानेंगे।
क्योंकि दोस्तो आजकल video editing करना हर एक को पसंद है। कोई अपनी विडियो एडिट करके स्टेटस पर लगाता है तो कोई youtube के लिए विडियो एडिटिंग करना चाहता है। वैसे इस डिजिटल जमाने में हर बंदा यूट्यूब पर अपना कैरियर देख रहा है, जिसके चलते कोई शॉर्ट्स बना रहा है तो कोई लॉन्ग विडियो।
परंतु सभी तरह की विडियो बनाने के लिए एक अच्छे विडियो एडिटिंग एप्स की जरूरत होती है। जिसमे एप्लिकेशन का watermark/logo ना आए और अच्छी क्वालिटी की विडियो एडिट कर सके।
यदि आप भी ऐसे एंडरोइड विडियो एडिटिंग एप की तलाश में है या फिर आपने inshot का नाम सुनकर उसे अपने डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते है तो बिलकुल सही जगह पहुंचे है। इस लेख में आपको Bina logo wala Inshot download kaise karna hai की जानकारी पूरी डीटेल से मिलने वाली है। इसलिए आप लेख को end तक जरूर पढ़े।
Inshot App क्या है?
Inshot Android video editing app है। जिसके द्वारा किसी भी तरह की विडियो को अपने हिसाब से बनाया या एडिट किया जा सकता है। Inshot में प्रॉफेश्नल विडियो एडिटिंग करने के लिए सभी जरूरी और बेहतरीन फीचर दिये गए है।
वैसे तो ओर भी बहुत से एप्लिकेशन इंटरनेट पर मिल जाते है लेकिन Inshot बेहतरीन एप्लिकेशन है। क्योंकि इसमे paid विडियो एडिटिंग फीचर फ्री में मिलते है। जो इसे दूसरे एप्लिकेशन से बेहतर बनाते है।
यदि आप Youtube Shorts या फिर किसी दूसरे प्लेटफोरम के लिए विडियो एडिटिंग करना चाहते है तो Inshot बहुत ही बेहतरीन एप्लिकेशन है।
यह भी पढ़े- Photo Background Kaise Change Kare | किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले
Inshot Download kaise kare
दोस्तो आपको बता दूँ की inshot apk download karna बहुत ही सिम्पल है। जैसे हम अपने मोबाइल में दूसरे सभी एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते है ठीक उसी तरह inshot app download apk कर सकते है।
लेकिन गूगल प्ले स्टोर से Free inshot apk download करने पर एडवांस फीचर नहीं मिलते, जिनमे से एक Watermark ना हटना भी है। वहीं अगर आप watermark हटाना चाहते है तो इसका paid version buy करना होगा।
यदि आप फ्री में Bina logo/watermark wala inshot download करना चाहते है तो inshot pro hacked version download करना होगा। लेकिन इसके लिए आपको लेख पूरा पढ्न होगा और नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे, तो चलिये जानते है।
Inshot pro apk download without watermark – बिना लोगो वाला Inshot डाउनलोड
दोस्तो Inshot ka hacked version download करना बहुत कम लोगो को पता है। इसलिए हम आपको इसकी जानकारी स्टेप बाई स्टेप सिम्पल और सरल शब्दो में देने वाले है तो आप सभी स्टेप अच्छे से पढ़के फॉलो करें।
- Without watermark wala inshot app download करने के लिए आपको सबसे पहले Inshot Pro apk की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। आप डाइरैक्ट गूगल/chrome में inshot pro apk लिखकर सर्च कर सके है।
- इसके बाद सबसे ऊपर inshot pro apk की वैबसाइट आ जाएगी, उस पर क्लिक कर दें।
- अब इनशॉट की ओफिशियल वैबसाइट पर आने के बाद आपको ऊपर डाउनलोड का बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दिये स्क्रीन शॉट में देख सकते है।
- डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको Inshot pro mod apk latest version download करने के लिए मिल जाएगा। यहाँ से आप इनशॉट का लेटैस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते है।
- जब आप एप्लिकेशन Download करने के लिए क्लिक करेंगे तो आपसे पर्मिशन मांगी जाएगी। आपको Download Anyway पर क्लिक करके अनुमति दे देनी है।
- इसके बाद inshot mod apk डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
इस तरह आप अपने डिवाइस में watermark free inshot pro mod app download कर सकते है। इसके अलावा यदि आप चाहे तो Inshot pro apk download without watermark apkpure वैबसाइट से भी कर सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram par Like Badhane Wala Apps (5 मिनट में 1k)
Inshot Pro Mod Apk Install kaise kare
फ्रेंड्स जब inshot apk download हो जाएगा तो इसे Install करना होगा, क्योंकि ये एक mod apk है तो आपको अपने डिवाइस में इन्स्टाल होने के लिए इसे पर्मिशन देनी होगी। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप देखने होंगे।
- एप्लिकेशन डाउनलोड होते ही ऊपर notification मिल जाएगी, इस पर क्लिक करना है।
- नोटिफ़िकेशन पर क्लिक करते ही Install का बटन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल में बिना लोगो वाला Inshot इन्स्टाल हो जाएगा। जिसे आप अब विडियो एडिटिंग के लिए यूज कर सकते है।
Inshot Pro Mod Apk Safe or Unsafe
फ्रेंड्स मैं पहले ही बता दूँ की Bloggingfm इसके safe ओर unsafe का कोई पक्का दावा नहीं करता, मैं स्वयं इसका यूज करता हूँ और मेरा पर्सनल एक्सपिरियन्स अच्छा रहा है तो मैंने इसे आपके साथ सांझा किया है।
आप चाहे तो इसे यूज कर सकते है अन्यथा गूगल प्ले स्टोर से इसके subscription को खरीद सकते है।
अंतिम शब्द
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैंने Bina watermark wala inshot download करने की जानकारी दी है। इनशॉट विडियो एडिटिंग के लिए शानदार एप्लिकेशन है। मैं खुद भी विडियो एडिटिंग के लिए इसी एप्लिकेशन का यूज करता हूँ।
आशा है की लेख पढ़ने के बाद आप Inshot pro Mod apk download without watermark कैसे करना है? के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।
यदि बिना वाटरमार्क वाला Inshot डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कत हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। इसके अलावा इससे जुड़ा कोई अन्य सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े- Kinemaster Download Without Watermark 2022 | बिना लोगो वाला काइनमास्टर डाउनलोड करें