नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। दोस्तो हम आपके लिए अपने इस ब्लॉग पर रोज नयी व युनीक जानकारी आपके साथ सांझा करते है। हम रिसर्च करके आप तक स्टीक जानकारी पहुंचाते है ताकि आपको फायदा मिले और आप तक गलत इन्फॉर्मेशन न पहुंचे। इसी तरह आज हम आपको इस लेख Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye में घर बैठे बैठे पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे। यदि आप भी इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े तभी आप सही से समझ सकते है। चलिये जानते है घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये? Google se Paise Kaise Kamaye.
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये?
दोस्तो हम सभी अक्सर सुनते है की लोग घर बैठे बैठे अच्छे पैसे कमा रहे है और ना ही उन पर किसी Boss या Company का प्रेसर होता है। वर्तमान समय डिजिटल समय है। ऐसे में हमे अपने नॉलेज से काम लेना चाहिए। भारत देश में आज के समय भी बहुत से ऐसे लोग है जो पढ़ लिखकर भी बेरोजगार है। इसके लिए हम देश की सरकार को जिम्मेदार ठहराते है लेकिन कही न कही हम भी इसके लिए जिम्मेदार है। डिजिटल समय में भी हम किसी एक चीज पर डिपेंड हो जाते है, जो हमारी बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण है। हम इससे बाहर कुछ सोचते ही नहीं, हम किसी के नीचे रहकर काम करते है। जितना हम काम करते है उसकी पूरी वैल्यू हमे नहीं मिल पाती। इस डिजिटल दौर में हमारे पास बहुत से ऑप्शन है जिससे हम थोड़ी सी मेहनत करके अच्छी खासी income एर्न कर सकते है।
इंटरनेट पर जानकारी के साथ साथ Internet se Paise Kaise Kamaye ऐसे बहुत से प्लैटफ़ार्म मिलते है जहां हम अपनी प्रतिभा को लोगो तक पहुँचा कर पैसे कमा सकते है। प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है जिससे वह अपना बीजनेस्स स्टार्ट कर सकता है। अगर हम किसी के अंडर रहके काम करते है तो हमे अपने एफर्ट का सही दाम नहीं मिल पाता। इसलिए हमे इंडिपेंडेंट होकर अपना काम करना चाहिए जिसे आप इस लेख घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये? में अच्छी तरह समझ जाएगे।
हमसे से कई लोग ऐसे भी जो स्वतंत्र होकर अपना काम करना तो चाहते है, लेकिन उन्हे कोई सही रास्ता दिखाने वाला नहीं होता। वे इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाना तो चाहते है लेकिन उन्हे समझ नहीं आता की स्टार्ट कैसे करें। उनही लोगो के लिए आज में ये लेख Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye लिख रहा हूँ। इस लेख में मैं आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? के कई तरीके बताउगा जिससे आप आसानी से घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते है। तो अब जानते है Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye? के तरीके.
इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके?
हम बहुत बार google पर सर्च करते है की Google se Paise Kaise Kamaye, Internet se Paise Kaise Kamaye तो मैं आपको बता दु कि इंटरनेट के माध्यम से हमें कई ऑप्शन मिलते है जिनकी मदद से हम पैसे कमा सकते। इंटरनेट से हम अपनी मेहनत के अनुसार 1000 से लेकर 1 लाख से भी अधिक कमा सकते है तो सबसे पहले हम जानते है Blogging se Paise Kaise Kamaye.
1. ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाए
दोस्तो वर्तमान इंटरनेट प्रधान युग में ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना सबसे बढ़िया और फ्युचर में चलने वाला काम है। ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने का सबसे शानदार और आरामदायक तरीका Blogging ही है। आपमे से बहुत से लोग ब्लॉगिंग के बारे में नही जानते तो आप सोच रहे होगे कि Blogging Kya Hai ब्लॉगिंग किसे कहते है? तो आपको बता दे की अगर आपको किसी भी विषय विषेस में अच्छी जानकारी है, और इससे अच्छे से लिखकर लोगो की मदद कर सकते हो, तो आप इसे blog के जरिये इंटरनेट पर अपलोड कर सकते है। किसी विषय पर आप जो लेख लिखते है उसे आर्टिकल कहते है और आर्टिकल को लिखकर ब्लॉग पर पोस्ट करने के प्रोसेस को ही ब्लॉगिंग कहते है। ब्लॉग दो तरीके के बनते है- एक फ्री में बनता है जो ब्लॉग्स्पॉट पर बनाया जाता है और दूसरा wordpress में आपकी साइट बनती है। wordpress में अपनी नॉर्मल साइट बनाने के लिए आपको 1500-3000 तक का खर्चा करना पढ़ता है क्योंकि इसमे आपको डोमैन और होस्टिंग खरीदनी पड़ती है। ये साइट अपने टेक्निकल नॉलेज के साथ आप खुद भी बना सकते है। यदि आपको इसके बारे में नॉलेज नही है तो आप अपनी साइट किसी वेब डिज़ाइनर से बनवा सकते है।
Note:- [दोस्तो आप यूट्यूब की मदद से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल अपलोड करना सीख सकते है]
अब आप सोच रहे होंगे की ब्लॉग पर आर्टिकल अपलोड करने से हमे पैसे कौन देगा? इसके लिए आपको बता दे की जब आप किसी भी आर्टिकल को लिखकर इंटरनेट के जरिये ब्लॉग पर अपलोड करते है, तो लोग अपनी जानकारी के लिए इंटरनेट पर उस विषय के बारे में सर्च करेंगे। लोगो के सर्च करने से आपका लिखा आर्टिकल उनके सामने आएगा जिसे वे पढ़ेगे और adsens के जरिये आपको income होगी। जैसे ही आपकी साइट पर विजिटर आने लगेगे तो आपको google द्वारा google adsense अप्रूव किया जाएगा। गूगल एडसेंस के लिए आपको aply करना होगा। इससे आपकी साइट पर add लगेगी जितने लोग आपकी साइट पर विजिट करेंगे उसी हिसाब से आपको पैसे मिलेगे। ये पैसे आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिये जाएगे। अब आप जान गए होंगे की Adsense se Paise Kaise Kamaye.
इसके अलावा भी ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके है जिनसे blogger पैसे कमाते है। adsense के अलावा आप sponserd post के जरिये पैसे कमा सकते है। sponserd post के अंतर्गत आपको कोई एप्प या कोई कंपनी अपने प्रॉडक्ट के लिए स्पोंसर पोस्ट देती है जो अपने प्रॉडक्ट पर आर्टिकल लिखने के आपको पैसे देगी।
अगर आप भी ब्लॉग स्टार्ट करने की सोच रहे है तो आप नीचे दिये आर्टिकल को पढ़कर बड़ी ही आसानी से ब्लॉग बना सकते है।
यह भी पढ़े:- 5 मिनट में ब्लॉग कैसे शुरू करें। Blog Kaise Shuru Karen
2. Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाए
Affiliate मार्केटिंग को साधारण शब्दो में समझे तो यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे हमे किसी कंपनी के साथ मिलकर उसके प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करनी व प्रॉडक्ट बिकवाना होता है। इसमे हमे कंपनी द्वारा कुछ परसेंट कमीशन मिलता है। यदि प्रॉडक्ट की कीमत ज्यादा है, तो आपका कमीशन भी ज्यादा होगा और यदि कीमत कम है तो कमीशन भी कम होगा। आपका कमीशन प्रॉडक्ट कि कीमत पर निर्भर करता है।
Affiliate मार्केटिंग वैसे तो बहुत ही आसान और पैसे कमाने का एक बढ़िया सोर्स है, लेकिन फिर भी आपको एक बार एफ़िलिएट मार्केट के बारे में पढ़ना होगा। इसके बारे में समझने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स भी ले सकते है। एफ़िलिएट मार्केटिंग के लिए टेक्निकल ज्ञान होना जरूरी है जिससे आप आसानी से अपना काम अच्छे से चला सकते है।
कंपनी के प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए आप अपने यूट्यूब चैनल भी बना सकते है। यदि आपके पास कोई वैबसाइट या ब्लॉग है तो इसके जरिये भी कंपनी के प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है। आज के समय में एफ़िलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का शानदार डिजिटल तरीका है। Amazon, Flipkart जैसी बड़ी-बड़ी E-Commerce कंपनिया प्रॉडक्ट प्रमोट करके करोड़ो रुपये का व्यापार कर रही है।
ब्लॉगिंग करके आप अलग अलग तरीके से पैसा कमा सकते है। ब्लॉगिंग में adsens और sponser post के अलावा एफ़िलिएट मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाए जान ले। एफ़िलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रमोट करना होता है। आप जिस प्रॉडक्ट पर आर्टिकल लिखते है उसमे उस प्रॉडक्ट का एफ़िलिएट लिंक लगा कर कमीशन कमा सकते है। ज़्यादातर ब्लॉगर एडसेंस कि तरफ जाते है लेकिन आप एफ़िलिएट मार्केटिंग जानते है तो एडसेंस के मुक़ाबले कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते है।
3. youtube चैनल बनाकर पैसे कमाए
दोस्तो आज के समय में यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता, यूट्यूब गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। प्रत्येक व्यक्ति अपने खाली समय में मनोरंजन के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करता है। हम सभी अपने मनोरंजन के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते है, लेकिन बहुत से लोग यूट्यूब के जरिए लाखो रुपये कमाते है। आर्टिकल लिखकर गूगल पर पब्लिश करने को blogging कहते है और video पब्लिश करने को vlogging कहते है।
Youtube पर भी google adsens चैनल को मोनेटाइज़ करके add लगाता है। जब भी हम यूट्यूब पर कोई विडियो देखते है तो उस में add आती है उसी add लगने के यूट्यूब video publish करने वाले को डोलर में पैसे देती है। अब आपके दिमाग में सवाल होगा की यूट्यूब चैनल कैसे बनाए? पर youtube पर विडियो अपलोड कैसे करे?
यदि आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती। आप किसी भी विषय में अच्छी जानकारी रखते है तो उस विषय से रिलेटेड आप youtube पर अपना अकाउंट बना ले। आपको बता दे कि यूट्यूब अकाउंट बनाते समय किसी एक कैटेगीरी को सिलैक्ट करना पड़ता है और उसी से रिलेटेड विडियो पब्लिश करना होता है। तो आप अपनी मनपसंद कैटेगीरी चुज करके अपना यूट्यूब अकाउंट बना ले और इसी से जुड़ा कंटैंट विडियो में इस्तेमाल करके अच्छी क्वालिटी की विडियो बनाकर पब्लिश करें।
यूट्यूब से इनकम प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम 6 महीने यूट्यूब पर रेगुलर कंटैंट अपलोड करना होगा। उसके बाद आपकी इनकम स्टार्ट होगी क्योंकि चैनल मोनेटाइज़ करवाने के लिए आपके चैनल पर 1000 subscriber होने चाहिए और 4000 घंटे वॉच टाइम होना चाहिए। चैनल मोनेटाइज़ होने के बाद Google Adsens आपकी विडियो पर एड लगाता है। यदि आपका चैनल टेकनोलोजी से जुड़ा है तो उसी से रिलेटेड एड आपकी विडियो में लगाई जाएगी। इसके बाद जो भी व्यक्ति विडियो देखते देखते उस एड पर क्लिक करता है उसका पैसा पब्लिशर को मिलता है। जिस keyword की जितनी ज्यादा CPC होगी उतनी ज्यादा इन्कम होगी।
अब आपको बताते है की जो व्यक्ति यूट्यूब पर विडियो अपलोड करता है वह publisher होता है। जो उस विडियो पर add लगाता है वह advertiser होता है।
Youtube चैनल मोनेटाइज़ करने के लिए जरूरी शर्ते-
फ़्रेंड्स अगर आप यूट्यूब में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आपको यूट्यूब से जुड़ी कुछ बाते जान लेनी चाहिए। आप यूट्यूब से इनकम तभी प्राप्त कर सकते है जब आपका चैनल मोनेटाइज़ होगा। मोनेटाइज़ का मतलब है जब आपकी विडियो पर गूगल एडसेंस द्वारा एड लगाई जाएगी तब आपका चैनल मोनेटाइज़ होगा। इसी एड से यूट्यूब आपको पैसे देता है। youtube चैनल मोनेटाइज़ करने के लिए आपको कुछ बेसिक स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है-
- यूट्यूब मोनेटाइजेश्न के लिए सबसे जरूरी है की आपका कंटैंट किसी का कॉपी ना हो। कंटैंट युनीक होना चाहिए।
- विडियो क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
- आपका कंटैंट youtube के रूल रेगुलेश्न के अनुरूप होना चाहिए। अभद्र कंटैंट नहीं होना चाहिए
- यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 subscriber होने चाहिए और 4000 घंटे वॉच टाइम होना चाहिए। तभी आप चैनल मोनेटाइज़ के लिए अपलाई कर सकते है।
4. Content writing से पैसे कमाए
दोस्तो अब मैं आपको बताउगा कि Content Writing se Paise Kaise Kamaye. यदि आपकी राइटिंग skill बढ़िया है तो आप freelance content writing करके अछे खासे पैसे एर्न कर सकते है। इंटरनेट पर बहुत सारी websites है जहां आप कंटैंट राइट करके पैसे कमा सकते है। कंटैंट राइटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। अब आपको पता होना चाहिए की Content Writing Kya Hai.
किसी भी विषय के बारे में जानकारी लिखना कंटैंट राइटिंग है। किसी विषय पर आर्टिकल लिखना या किसी प्रॉडक्ट के बारे में रिवियू लिखना कंटैंट राइटिंग में ही आता है।
कंटैंट राइटिंग के लिए आपको किसी भी तरह की कोई टेक्निकल या qualification की आवश्यकता नहीं होती। इसके लिए आपकी राइटिंग स्किल बढ़िया होने के साथ साथ आपकी किसी एक भाषा का अच्छा नॉलेज होना जरूरी है। इससे आप अच्छा कंटैंट लिख सकते है। कंटैंट राइटिंग के लिए आपकी Grammer पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके लिए आप गूगल या यूट्यूब की सहायता ले सकते है।
अगर आपको कंटैंट लिखने का थोड़ा एक्सपिरियन्स है तो आप freelancer, upwork जैसी साइट पर अपना अकाउंट बनाकर अपना resume अपलोड कर दे। जब भी लोग कंटैंट राइटिंग के लिए सर्च करेंगे तो आपका प्रोफ़ाइल उनके सामने आएगा, जिससे आपको आसानी से काम मिल जाएगा। ऐसे बहुत से लोग होते है जो अपने लिए कंटैंट रायटर को हायर करते है, वे आपको अप्रोच करेंगे। बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो आर्टिकल अच्छे कंटैंट रायटर से लिखवाते है, उनसे आप बात कर सकते है।
कंटैंट राइटिंग के लिए आपको काम ऑनलाइन ही मिलता है इसके लिए आप अपने क्लाईंट को संतुष्ट कैसे कर सकते है ये आपको पता होना चाहिए। कंटैंट लिखने के लिए आपको पर वर्ड पैसे मिलते है। इसके लिए आप अपने शुरुआती दिनो में कम रेट पर काम करें। यदि आप कम पैसे लेकर काम करेंगे तो आपको काम अच्छा मिल जाएगा और आपके कुछ रेगुलर क्लाईंट बन जाएगे। इसके बाद आप मार्केट में अपनी पकड़ बना लेंगे तो अपना चार्ज बढ़ा सकते है। अब आपको पता चल ही गया होगा की आप Content Writer Kaise Bane और Content writing से पैसे कैसे कमाए।
यह भी पढे:- GST Kya Hai | जीएसटी के प्रकार
5. ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाए
दोस्तो अगर आप जानना चाहते है की Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye तो आप सही जगह आए है। आपको जानकार आश्चर्य होगा की हम अपने द्वारा क्लिक की गयी फोटो को ऑनलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते है। हम जो भी नेचर या एनिमल्स बर्ड्स की फोटो क्लिक करते है वो सभी ऑनलाइन बेच भी सकते है। ऑनलाइन कई प्लैटफ़ार्म है जिन पर हम फोटो को अपलोड करके बेच सकते है। अगर कोई व्यक्ति हमारे द्वारा अपलोड की गयी फोटो को खरीदता है तो उसका हमे पैसा मिलता है।
ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए sites –
- Shutterstock
- istockphoto
- 500px prime
उपर दी साइट पर हम क्लिक की गयी फोटो को बेच सकते है। इसके लिए हमको सबसे पहले इन sites पर अपना अकाउंट बनाना पढ़ेगा। अकाउंट बनाने के बाद हम अपनी फोटो की कैटेगीरी सिलैक्ट करके फोटो को साइट पर अपलोड कर देंगे। अब जैसे ही कोई व्यक्ति अपने द्वारा अपलोड की गयी फोटो को खरीदता है तो उसका कुछ परसेंट साइट मालिक अपने पास रखता है और बाकी हमे दे दिया जाता है।
Professional Photographer भी अपने द्वारा क्लिक की गयी फोटोज को बेचकर लाखो कमाते है। फॉटोग्राफर द्वारा क्लिक की गयी professional फोटोज को लोग अपनी sites आदि के लिए यूज करते है।
फोटो को ऑनलाइन बेचने के लिए यह जरूरी नहीं है कि अगर आप प्रॉफेश्नल फॉटोग्राफर है तो ही फोटो को ऑनलाइन बेच सकते है। आप अपने कैमरा या फोन द्वारा खिची गयी फोटो को भी बेच सकते है। आपके द्वारा क्लिक की गयी फोटो कि क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए।
Shutterstock जैसी साइट पर आप किसी भी कैटेगीरी की फोटो सेल कर सकते है। आप अपने आसपास के animals, Birds, Forest, Landmarks, Rivers जैसी किसी भी तरह कि फोटोज को सेल कर सकते है। अब आप जान ही गए होंगे की ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? और Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye कैसे कमा सकते है।
6. Digital marketing करके पैसे कमाए
यदि आप सोश्ल मीडिया और इंटरनेट से जुड़े है या इंटरनेट से जुड़े रहने में रुचि है तो आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिये बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। आजकल बहुत से लोग digital marketing के कोर्स करते है। क्योंकि इससे पैसे कमाना सरल/आसान है, या यूं कह सकते है की इससे आप घर बैठे बिना किसी बॉस के प्रेसर के काम कर सकते है। यही वजह है की आजकल युवा अपनी जॉब छोडकर ऑनलाइन काम कर रहें है।
यदि आप भी dijital marketing करके अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Digital marketing kya hai के बारे में जान लेना चाहिए। तो चलिये जानते है-
डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत किसी बिज़नस, बिज़नस प्लान, प्रॉडक्ट को इंटरनेट और सोश्ल मीडिया के जरिये प्रोमोट करना होता है। आसान शब्दो में समझे तो किसी प्रॉडक्ट, बिज़नस प्रोफ़ाइल को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाना होता है। इसके अंतर्गत आप किसी कंपनी की बिज़नस प्रोफ़ाइल, जॉब प्रोफ़ाइल को प्रोमोट करने का काम ले सकते है। इसके अलावा भी कई काम होते है, जैसे-
- Email Marketing
- Social Media Networking
- SEO (Search Engine Optimization)
- website content creation
- Google ads
- Social Media Handel
Digital marketing से पैसे कैसे कमाए
अब डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने की बारी आती है। तो मैं आपको बता दूँ की यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग का काम आता है तो बहूत अच्छी बात है अन्यथा आपको पहले काम सीखना होगा। आजकल मार्केट में विभिन्न तरह के कोर्स करवाए जाते है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स कर सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के कई तरीके है- आप linkdIn जैसी Freelancing वैबसाइट से ऑनलाइन काम उठा सकते है।
इसके अलावा बहुत सी ऐसी कंपनियाँ होती है जो केवल डिजिटल मार्केटिंग और सोश्ल मीडिया मार्केटिंग का काम करती है। ऐसी कंपनियाँ staff hire करके बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए काम करती है। ऐसे में आप काम सीखकर ऐसी कंपनी में जॉब लग सकते है।
7. freelancing करके पैसे कमाए
दोस्तो यदि आप किसी के अंडर न रहकर स्वतंत्र रहकर काम करना चाहते है तो freelancing बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इसमे आप स्वयं अपने Boss होते है। किसी का कोई प्रेसर नहीं होता। इसमे आप अपनी कार्यकुशलता से काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफोरम है जहां से आप अपनी स्किल के एकोर्डिंग काम ले सकते है। बहुत से लोग ऐसे freelancing के जरिये इंटरनेट की मदद से घर बैठे लाखो कमा रहें है। Freelancing में आप अपनी स्किल और क्षमता के अनुसार काम ढूंढ सकते है। लेकिन इसके लिए आपको Best freelancing website का पता होना चाहिए। जिस पर आप अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर काम ले सके। तो चलिये जानते है-
Best Freelancing website–
- Freelancer
- Upwork
- Behance
ऊपर बताई वैबसाइट पर आप अपनी प्रोफ़ाइल बना सकते है और काम ढूंढ सकते है। प्रोफ़ाइल बनाने के बाद अपनी स्किल के एकोर्डिंग आने वाले प्रोजेक्ट्स पर bid या उसे करने के लिए अप्लाई कर सकते है।
8. URL Shortener से पैसे कमाए
आज के इस इंटरनेट दौर में पैसे कमाने के बहुत से ऑनलाइन ऑप्शन हैं। इनमे से ही एक है URL Shortner वैबसाइट से पैसे कमाना। इंटरनेट पर URL Shortner के लिए बहुत सी वैबसाइट मौजूद है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।
इन वैबसाइट में आपको बड़े url link को छोटा करके अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट जैसे instagram, facebook, Whatsapp group आदि में शेयर करना होता है। जब कोई व्यक्ति आपकी प्रोफ़ाइल पर आकार इन links पर क्लिक करता है तो मैन वैबसाइट पर रिडाइरैक्ट होगा। जब वह व्यक्ति उस वैबसाइट पर एड देखेगा तो आपको पैसे मिलते है। जीतने ज्यादा visiter आपके शेयर लिए लिंक से मैन वैबसाइट पर visit करेंगे आपको उतना ज्यादा पैसे मिलेंगे। इसके लिए आप telegram group, facebook group बना सकते है।
यदि आप भी फ्री है और घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए मैं आपको नीचे कुछ Best url shortener website बताने वाला हूँ जिस पर आप अपना अकाउंट बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। तो चलिये जानते है-
- Shorte ST
- Short AM
- Adfly
- OUO IO
अब आप समझ गए होंगे की URL Shortener se paise kaise kamaye
9. Reselling करके पैसे कमाए
दोस्तो बहुत से लोग reselling business करके बहत अच्छे पैसे कमा रहे है। शायद आप सोच रहे होंगे की रिसेलिंग बिज़नस क्या है? तो मैं आपको बता दूँ की जब्ब हम किसी वस्तु को खरीदकर उसमे अपना कमिशन जोड़कर आगे बेचते है तो उसे रिसेल्लिंग बिज़नस कहते है।
अब आप सोच रहें होंगे की इसमे इनवेस्टमेंट करनी होगी, तो मैं आपको बता दूँ की Meesho आज के समय का सबसे लोकप्रिय रिसेलिंग प्लेटफोरम बन गया है जिसमे आप बिना किसी इनवेस्टमेंट के अपना बिज़नस शुरू कर सकते है। और बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते है। इसकी सबसे खास बात है की इसमे महिलाएं भी घर बैठे बिज़नस कर रही है।
यदि आप भी Meesho पर अपना बिज़नस करना चाहते है तो हमारे लिखे इस आर्टिकल meesho से पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते है। इसमे हमने meesho se paise kaise kamaye की सम्पूर्ण जानकारी दी है।
10. translator बनकर पैसे कमाए
दोस्तो यदि आपको कई भाषाओ का ज्ञान है या फिर आप किसी एक भाषा में पूरी दक्षता रखते है तो Translator बनकर भी अच्छी कमाई कर सकते है। यदि आपको नहीं पता तो बता दु की translator किसी एक भाषा को दूसरी भाषा में परिवर्तित करने वाला होता है। जैसे मान लो आप हिन्दी और english को अच्छे से जानते है तो आप english को हिन्दी में कन्वर्ट करने और हिन्दी को इंग्लिश में कन्वर्ट करने का काम ले सकते है।
यदि आप भी Translator बनकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए internet पर बहुत सी वैबसाइट है जहां से आप काम ले सकते है। मैं आपको नीचे translation करके ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वैबसाइट की लिस्ट देने वाला हूँ-
- Freelancer.com
- Upwork
- Onehourtranslation.com
- Translation Diectory आदि
इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप translator के लिए अप्लाई कर सकते है। इन फ्रीलांसिंग वैबसाइट पर आपको काम मिल जाएगा। अगर आपकी skill अच्छी होगी तो इंटरनेशनल client भी आपसे जुड़ जाएँगे। जिसके बाद आप अलग अलग लैड्ग्वेज के translator को hire करके टीम बना सकते है। इससे आप मल्टिपल भाषा को ट्रांस्लेट करने का काम ले सकते है।
यह भी पढ़े:- Samsung Kaha ki Company Hai
निष्कर्ष
दोस्तो हमने आपको आज के इस आर्टिकल Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye में कई Internet se Paise Kaise Kamaye, Google se Paise Kaise Kamaye ऐसे सोर्स बताए है जिनकी मदद से प्रत्येक व्यक्ति घर बैठकर स्वतंत्र होकर ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? में हमने इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Blogging से पैसे कमाए? Youtube से पैसे कमाए? Affiliate Marketing से पैसे कमाए Content writing से पैसे कमाए? Online फोटो बेचकर पैसे कमाए. के बारे में जाना।
हमें उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको इससे Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी मिली होगी। अगर आपने यह लेख पूरा पढ़ा है तो आपको जरूर समझ आया होगा कि Google se Paise Kaise Kamaye.
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जान सके। इससे आपके बेरोजगार friends, family member को जरूर फायदा होगा।
यदि आपको कोई जानकारी अधूरी लगी हो तो कमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम द्वारा आपको जल्द से जल्द जबाब दिया जाएगा।
Thanku friends.
उतर- घर बैठे पैसे कमाने के तरीके-
1. Blogging करके पैसे कमाए।
2. Youtube चैनल बनाकर पैसे कमाए।
3. Content Writing करके पैसे कमाए।
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
5. ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाए।
उतर- Affiliate Marketing से अभिप्राय है किसी भी कंपनी या प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना व उसे बेचना।
उतर- यूट्यूब पर विडियो पब्लिश करने वाले को Publisher कहते है।