नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग bloggingfm पर स्वागत है। आज के इस ब्लॉगपोस्ट Jio phone me instagram kaise chalaye में हम जानेंगे की जियो के फोन में हम इंस्टाग्राम कैसे चला सकते है।
दोस्तो ये तो हम सभी जानते है की Jio phone की बिक्री ने मार्केट में अपनी अलग पहचान बना ली थी। जियो फोन में एंडरोइड मोबाइल की तरह व्हाट्सप्प, फेस्बूक और यूट्यूब चलाने के फीचर मिल जाते है। इसी कारण मार्केट में इसकी एक अलग पहचान बनी हुयी है।
भारत में बहुत से लोग ऐसे है जो screen tuch smartphone का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन उनके लिए जियो फोन लोकप्रिय मोबाइल फोन है। क्योंकि जियो फोन में आपको कम कीमत पर स्मार्टफोन के तरह ही फीचर मिलते है। ऐसे में जियो मोबाइल यूजर जियो फोन के फीचर के बारे में जानना चाहते है।
अगर आप भी Jio mobile user है तो आपने यह जरूर जानना चाहा होगा की क्या हम जियो फोन में इंस्टाग्राम चला सकते है और अगर चला सकते है तो Jio phone me instagram kaise download kare
आपको इस लेख में इसके बारे में डीटेल से जानने को मिलेगा। आप जियो फोन में भी इंस्टा का पूरा आनंद ले सकते है। दूसरे स्मार्टफोन की तरह जियो में भी insta post, insta story अपलोड कर सकते है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पूरा ध्यान से पढ़े तभी आप इसे पूरी तरह समझ सकते है।
जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे डाउन्लोड करें
दोस्तो जब हम किसी एंडरोइड फोन या आईफोन में इंस्टाग्राम चलाते है तो प्ले स्टोर/एप स्टोर से एप को डाउन्लोड करते है। उसके बाद उसमे अपना इंस्टा आईडी ओपन करते है। परंतु जियो फोन में ऐसा नहीं होता।
Jio phone में इंस्टा चलाने के लिए आप किसी भी एप को इन्स्टाल नहीं कर सकते। इसमे केवल वही एप इनस्टाल किया जा सकते है जिनहे जियो मोबाइल सपोर्ट करता है। किसी भी अन्य एप को इसमे इन्स्टाल नहीं कर सकते। लेकिन हम जियो फोन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते है और इसका आनंद ले सकते है।
जियो फोन में web browser की मदद से instagram चला सकते है। आप डाइरैक्ट इंटरनेट की मदद से chrome या फिर browser में इंस्टाग्राम वैबसाइट में लॉगिन करके चला सकते है। तो चलिये अब जानते है की Instagram kaise chalaye 2022?
यह भी पढ़े- Jio Phone me Call Recording Kaise Kare
Jio phone me instagram kaise chalaye
जियो फोन में इंस्टाग्राम चलाने के लिए आपको नीचे दिये कुछ स्टेप्स को पढ़कर फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च बार में Instagram की ओफिशियल वैबसाइट को ओपन करना है। आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके डाइरैक्ट instagram ki official website पर visit कर सकते है।
- अब जैसे ही आप इंस्टाग्राम की ओफिशियल वैबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने इंस्टा का home पेज ओपन होगा।
- Home page पर आपको अपनी आईडी लॉगिन करने और नया अकाउंट बनाने का ऑप्शन आता है। यदि आपकी पहले की कोई आईडी है तो उसे लगा ले।
- इसके बाद अपना user name/mobile number और पासवर्ड लगाकर अपने अकाउंट को ओपन कर लें।
अगर आपका पहले का कोई अकाउंट नहीं है तो आप इसे Jio phone mei instagram Id kaise banaye को पढ़ सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram Par Follower Badhane Wala Application
Jio phone me I’D kaise banaye
यदि आपका पुराना इंस्टा अकाउंट नहीं है तो आप अपना नया insta account बना सकते है। Jio phone me Instagram account kaise banaye को जानने के लिए आप नीचे दिये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप जब instagram की official website पर जाएँगे तो आपके सामने Sign up with email or phone का ऑप्शन आएगा।
- अगर आप मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट बनाते है तो अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें और नैक्सट पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर verification के लिए otp आएगा जिसे enter करें। इसके बाद next पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको अपना नाम दर्ज करना है और अपने इंस्टा अकाउंट के लिए password दर्ज करना है। पासवर्ड दर्ज करके नैक्सट पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद Date of birth दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा इसमे आप अपनी जन्मतिथि दर्ज करके next पर क्लिक करें।
- नैक्सट स्टेप मे आपके मोबाइल नंबर मांगे जाएंगे अगर आप अपना मोबाइल नंबर नहीं देना चाहते तो इसे skip भी कर सकते है। अब आपका अकाउंट बनाने की प्रक्रिया पूरी होती है। इसका यूज कर सकते है।
इस तरह आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके जियो फोन में अपना इंस्टा अकाउंट बना सकते है।
जियो फोन में इंस्टाग्राम पोस्ट कैसे करें
फ्रेंड्स अब मैं आपको बताने वाला हूँ की गूगल लेंस जियो फोन में आप अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर कैसे अपलोड कर सकते है। तो जलिए जानते है Instagram par post kaise kare.
- सबसे पहले आपको अपना instagram अकाउंट ओपन करें।
- इसके बाद इंस्टा होम पेज पर आपको + का आइकन दिख रहा होगा इस पर क्लिक करें।
- जब आप plus+ आइकन पर क्लिक करते है तो आपके सामने दो ऑप्शन आते है है। एक तो Camera और एक Gallery का आप गैलरी से फोटो सिलैक्ट करने के लिए gallery पर क्लिक करके फोटो सिलैक्ट करें और इसके बाद Next पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको फोटो एडिट करने के लिए ऑप्शन मिलते है। यहाँ आप अपनी फोटो पर फ़िल्टर यूज कर सकते है अब आप next पर क्लिक करें।
- नैक्सट पर क्लिक करने के बाद आपको captions का ऑप्शन मिलता है। यहाँ आप अपना मनपसंद caption लिख सकते है और फोटो से रिलेटड hashtag यूज कर सकते है।
- इसके बाद आप Post पर क्लिक करके अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट अपलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022 के बेहतरीन तरीके
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आज के इस लेख jio phone me instagram kaise chalaye में जियो फोन में इंस्टाग्राम चलाने से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलने वाली है। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा की Jio phone me instagram download kaise kare 2022 और जियो फोन में Instagram kaise chalaye.
उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि जानकारी पसंद आई हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताए। साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। आपके जो भी फ्रेंड्स जियो फोन का इस्तेमाल करते है उन्हे इस ब्लॉगपोस्ट को शेयर करके इस फीचर्स के बारे में बता सकते है।
Thanku friends
उतर- हाँ , हम जियो फोन में Web browser की मदद से इंस्टाग्राम चला सकते है।
उतर- इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग है।
उतर- Android स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम चलाने के लिए प्ले स्टोर से Instagram एप्लिकेशन डाउन्लोड करना होगा।