हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का स्वागत है एक ओर नए ब्लॉगपोस्ट में। आज के इस आर्टिकल में सोश्ल मीडिया यूज करने वाले यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है। प्रत्येक सोश्ल मीडिया यूजर इंटरनेट पर Photo Saaf Karne Wala App के बारे में जरूर सर्च करता है। क्योंकि सोश्ल मीडिया एप्स पर हम अपनी फोटो विडियो शेयर करते है जो हमारे फ्रेंड्स और सोश्ल मीडिया से जुड़े लोगो तक पहुँचती है।
इसलिए हर यूजर अपनी फोटो सोश्ल मीडिया एप्स जैसे Instagram, Facebook, Snapchat पर शेयर करने से पहले उसे एडिट करता है। जिसमे सबसे ज्यादा ध्यान फोटो साफ करने पर दिया जाता है। ताकि पुरानी या low Quality की फोटो को साफ करके hd quality में बदला जा सके। इसके अलावा भी कई बार फोटो बैकग्राउंड, लोकेशन और पोज अच्छा होता है लेकिन चेहरा ब्लर हो जाता है जिस वजह से हम फोटो साफ करने के लिए Photo saaf karne wala apps के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते है।
यदि आप भी फोटो साफ करने के लिए किसी अच्छी एप्लिकेशन की तलाश में है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े। क्योंकि इस लेख में मैं आपको बेहतरीन Photo saaf karne wale apps download करने के बारे में बताने वाला हूँ। तो चलिये जानते है-
फोटो साफ करने वाला एप्स डाउनलोड
दोस्तो वैसे तो इंटरनेट पर फोटो साफ करने वाली बहुत सारी एप्लिकेशन है, लेकिन इनमे से बहुत सी एप्लिकेशन ऐसी होती है जिनमें कोई फीचर नहीं होता, बल्कि ये एडवरटाइज़मेंट के लिए ही होती है जो आपकी फोटो को अच्छे से साफ नहीं करती।
इसलिए मैं आपको फोटो साफ करने वाली बेहतरीन और सबसे ज्यादा यूज होने वाली पोपुलर एप्लिकेशन के बारे मे बताउगा। नीचे बताए इन चेहरा साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड करके आप अपनी फोटो को अच्छी क्वालिटी में कन्वर्ट कर सकते है। इन एप्लिकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड आकर सकते है। तो चलिये जानते है-
1. Snapseed – Photo saaf karne wala apps
स्नैपसीड एक लोकप्रिय फोटो साफ करने वाला एप्लिकेशन है जो एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। इस एप्लिकेशन का यूज फोटो एडिटिंग के लिए किया जाता है, जो फोटो को साफ और स्पष्ट बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
Snapseed में कई एडिटिंग टूल हैं, जो फोटो को साफ करने में मदद कर सकते हैं। यह टूल फोटो के ब्लैक एंड व्हाइट बैलेंस, कंट्रास्ट, ब्राइटनेस और शार्पनेस जैसे पैरामीटर्स को संशोधित करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा, आप फोटो को अच्छा बनाने के लिए फ़िल्टर, क्रॉप, टेक्स्ट, रंग के संशोधन आदि का भी उपयोग कर सकते हैं।
Snapseed को Google LLC द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसे आप एंडरोइड के लिए Google Play Storeसे और Apple ios डिवाइस के लिए Apple App Store से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े- मोबाइल गैलरी में फोटो कैसे छुपाए (2 मिनट में)
2. Remini – धुंधली फोटो को साफ करने वाला ऐप
रेमिनी भी फोटो साफ करने वाला लोकप्रिय एप्लिकेशन में से एक है। Remini एक एंड्रॉइड और आईओएस एप है जो आपकी फोटो की क्लियरटी बढ़ाने और साफ करने में मदद करता है।
यह एप एक एआई (AI) आधारित एप्लिकेशन है जो अच्छी क्वालिटी वाली फोटो बनाने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करता है। Remini एक सबसे अच्छा फोटो रिस्टोरेशन एप माना जाता है
फीचर्स
रेमिनी एप्प में फोटो साफ करने वाले सभी महत्वपूर्ण फीचर मौजूद है, जो नीचे बताए अनुसार है-
· फोटो साफ करना
· फोटो को रिस्टोर करना
· फोटो के ब्लर या नोइज को हटाना
· फोटो के रंग को ठीक करना
· फोटो को निखारना
· फोटो की क्वालिटी को बढ़ाना
इसके अलावा Remini एप में एडिट की गई फोटो को आप डाइरैक्ट सोश्ल मीडिया एप्स पर साझा कर सकते हैं।
3. Picsart – फोटो साफ करने वाला एप्प
प्रॉफेश्नल फोटो एडिटिंग और फोटो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए Picsart बहुत चर्चित एप है। यदि आप भी अपनी फोटो को साफ करके प्रॉफेश्नल बनाना चाहते है तो Picsart app download कर सकते है। इसमे आपको फोटो साफ करने वाले सभी महत्वपूर्ण फीचर और इफैक्ट मिलते है। जिनका यूज करके फोटो की क्वालिटी बढ़ा सकते है।
Picsart में एक एडवांस फीचर भी दिया गया है। जिसमे आप डाइरैक्ट एक क्लिक से फोटो को साफ कर सकते है। इसमे Auto Beauty का ऑप्शन है जिस पर क्लिक करके फोटो को एक क्लिक में साफ कर सकते है।
यह एप्लिकेशन Android और IOS दोनों के लिए आवेलेबल है। एंडरोइड के लिए गूगल प्ले स्टोर से और एपल डिवाइस के लिए Apple App Store से डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े-किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले (सिर्फ 2 मिनट में)
4. Youcam Perfect – Photo ko Gora karne wala app
YouCam Perfect भी एक लोकप्रिय फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन है, जिसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके photo ko gora करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह एक फोटो एडिटिंग ऐप है जो आपको फोटो के साथ कई अलग-अलग समस्याओं को संशोधित करने की सुविधा देता है। यह एक वास्तव में सरल एवं उपयोग में आसान होने के कारण इसका उपयोग लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाता है।
YouCam Perfect फोटो साफ करने के लिए विभिन्न विकल्प प्रदान करता है जैसे कि छवि रोशनी, स्किन टोन, फोटो के साथ एक बैकग्राउंड बदलना, फोटो फिल्टर जोड़ना और फोटो के साथ विभिन्न अन्य उपयोगी फंक्शंस देता है। इन फंक्शन का यूज करके आप अपनी फोटो को साफ, स्पष्ट और एकदम सुंदर बना सकते हैं।
अब यदि आप Photo ko gora karne wala app की तलाश में है तो Youcam Perfect application download कर सकते है।
5. Faceapp – Photo Clean karne wala app
FaceApp भी लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप में से एक है जिसका उपयोग आप अपनी फोटो को एडिट करने के लिए कर सकते हैं। इस एप का उपयोग करके आप अपनी फोटो के साथ कई विभिन्न विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि फेस स्मूथिंग, फेस एप, मेकअप जोड़ना, हेयरस्टाइल बदलना और फोटो के साथ अन्य संपादन विकल्प भी मौजूद है।
इसके अलावा FaceApp आपको फोटो साफ करने के लिए विभिन्न फिल्टर भी प्रदान करता है जो आपके चेहरे के दाग धब्बे और अन्य अवांछित चीजों को हटाने में मदद करता हैं। साथ ही यह एप फोटो के साथ टेक्स्ट जोड़ने और फोटो को अन्य सोश्ल मीडिया प्लेटफोरम पर शेयर करने की सुविधा भी देता है।
यदि आप Faceapp ko download करके फोटो साफ करना चाहते है तो google play store से इसे डाउनलोड कर सकते है।
6. Photo Editor Pro – Chehra saaf karne wala app
फोटो साफ करने के लिए फोटो एडिटर प्रो एप भी लोकप्रिय एप्लिकेशन है। यह फोटो एडिटिंग के लिए आपको बहुत से इफैक्ट और फीचर देता है। इन इफफ़ेक्ट्स का यूज करके आप अपनी फोटो को प्रॉफेश्नल बना सकते है।
इसके अलाव इसमे बहुत से Photo Filter दिये गए है, जिनका यूज करके हम अपनी फोटो से धाग धब्बे और अनचाहे हिस्से को हटा सकते है। साथ ही इसमे कलर चेंजिंग और ब्राइटनेस्स लेवल को कम ज्यादा करने का ऑप्शन मिलता है इसके यूज से चेहरा साफ कर सकते है।
यह एप्लिकेशन भी Google play store पर अवेलेबल है। वहाँ से डाउनलोड करके यूज कर सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram से किसी का भी नंबर कैसे निकाले 2023
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल Photo saaf karne wala app में मैंने आपको Chehra saaf karne wala app और Photo ko gora karne wala app के बारे में सरल व सपष्ट शब्दो में जानकारी देने का प्रयास किया है। इस आर्टिकल में आपके सभी सवालो जैसे- Photo clean karne wala apps, Photo saaf karne wala apps download और photo saaf karne wala file के जबाब मिल गए होंगे।
आशा है कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद