नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। आज आप इस ब्लॉगपोस्ट Snapchat photo kaise khinche में स्नैपचैट से फोटो कैसे ले और Snapchat से खींची फोटो को गैलरी में लाने से जुड़ी जानकारी जानेंगे। इसके अलावा आप इस लेख को पढ़कर जानेंगे कि स्नैपचैट से विडियो कैसे बनाएं। स्नैपचैट से जुड़ी इस तरह की जानकारी के लिए अंत तक इस लेख से जुड़े रहें।
फ्रेंड्स आप सभी जानते ही है की स्नैपचैट एक लोकप्रिय सोश्ल मीडिया एप है। आज के समय में लगभग सभी के मोबाइल फोन में आपको snapchat एप मील ही जाएगा। सेलेब्रिटी लोग इसका इस्तेमाल अपने शॉ, मूवी, सोंग्स, ब्रांड प्रोमोट करने के लिए करते है। लेकिन आम लोग इसका इस्तेमाल ज़्यादातर फोटो बनाने वाला एप के रूप में यूज करते है। क्योंकि इसमे कई तरह के बेस्ट इफैक्ट और फ़िल्टर मौजूद है।
आप भी अपनी सुंदर और फ़िल्टर वाली फोटो खींचने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते होंगे। इसलिए आपने भी कभी न कभी ये जरूर जानना चाहा होगा कि snapchat की फोटो को गैलरी में सेव कैसे करें? क्योंकि स्नैपचैट से खींची फोटो डाइरैक्ट मोबाइल गैलरी में नहीं आती। ये फोटोज snapchat gallery में ही सेव होती है।
ऐसे में आपको जरूर पता होना चाहिए कि स्नैपचैट से खींची फोटो को गैलरी में कैसे लाते है। तो चलिये सबसे पहले जानते है- Snapchat se photo kaise khinche.
स्नैपचैट से फोटो कैसे खींचे
फ्रेंड्स स्नैपचैट से फोटो खींचना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। बेहद ही सरल तरीके से आप Snapchat में अपनी फ़िल्टर वाली फोटो खींच सकते है। इसके लिए जरूरी है कि आपके मोबाइल में स्नैपचैट का एप होना चाहिए।
तो चलिये जानते है snapchat से फोटो खींचने के स्टेप-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से स्नैपचैट एप को डाउनलोड करके ओपन करना है।
- इसके बाद आपके सामने डाइरैक्ट कैमरा ही ओपन होता है। लेकिन filters लगाने के लिए राइट साइड में दिये emoji पर क्लिक करें।
- अब सभी इफैक्ट आ जाएगे। आप अपनी इच्छानुसार इफैक्ट को सिलैक्ट करके दोबारा उस पर क्लिक करेंगे तो फोटो क्लिक हो जाएगी।
यह भी पढ़े- ShareChat se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022 के बेहतरीन तरीके
Snapchat se video kaise banaye
स्नैपचैट के नए यूजर्स को नहीं पता होता कि स्नैपचैट से विडियो कैसे रिकॉर्ड करें। लेकिन स्नैपचैट से विडियो बनाना बेहद ही सरल है। आप सिंपली फोटो क्लिक करने वाले स्टेप्स को ही फॉलो करके विडियो बना सकते है।
- सबसे पहले आपको snapchat को ओपन करना है।
- इसके बाद सबसे पहले आपके सामने कैमरा ही ओपन होगा।
- अब आप अपनी इछानुसार इफैक्ट को चुन लें।
- अब आपको इस इफैक्ट वाले राउंड को थोड़ी देर तक दबाये रखना है। इसके बाद विडियो रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी। आपको जितनी देर तक विडियो बनानी है उतने समय तक इसे दबाये (Press) करके रखे।
इस तरह आप ऊपर बताए स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर snapchat में विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। अब आपको समझ आ ही गया होगा कि snapchat से विडियो कैसे बनाते है।
यह भी पढ़े- Youtube se Video Download Kaise Kare
Snapchat photo & video ko mobile gallery me save kaise Karen
फ्रेंड्स अब मैं आपको स्नैपचैट की फोटो गैलरी में कैसे सेव करें और स्नैपचैट की विडियो गैलरी में सेव कैसे करें के बारे में बताउगा। आप मेरे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपनी फोटो या विडियो को गैलरी में एक्सपोर्ट कर सकते है।
- सबसे पहले आपको स्नैपचैट एप को ओपन करना है। इसके बाद आपको कैमरा की लेफ्ट साइड में दिये gallery वाले आइकन पर क्लिक करना है। जैसा की आप स्क्रीन शॉट में देख सकते है।
- अब आपके सामने सभी फोटोज जो स्नैपचैट से खींची गयी है आ जाएगी। आप जिस भी फोटो को गैलरी में सेव करना चाहते है उसे सिलैक्ट कर दें। एक बात ओर आप इसमे एक साथ कई फोटो को सिलैक्ट कर सकते है।
- इसके बाद आपको नीचे कई तरह के ऑप्शन दिखेंगे। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- अब आपको Export वाले ऑप्शन का चयन करना है।
- अब नैक्सट स्टेप में आपको Camera roll और Other का विकलप मिलता है। आपको camera roll वाले विकलप को चुनना है। ऐसा करने के बाद आपकी फोटो मोबाइल गैलरी में पहुँच जाती है।
इस तरह आप इन स्टेप्स को फॉलो करके स्नैपचैट से खींची फोटो को गैलरी में एक्सपोर्ट कर सकते है। अब आपको समझ आ गया होगा कि Snapchat me video save kaise kare.
यह भी पढ़े- Instagram ka Password Kaise Dekhe
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तो इस आर्टिकल Snapchat Photo Kaise Khinche को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि स्नैपचैट से फोटो/विडियो कैसे बनाए और Snapchat ki photo gallery me kaise laye.
उम्मीद है कि आपको आज के इस लेख में दी जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर जरूर करें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए bloggingfm से जुड़े रहें।
Thanku friends