हैलो दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Telegram par block unblock kaise kare आपको बता दूँ की टेलीग्राम भी whatsapp की तरह ही एक मैसेजिंग एप है। इसमे भी व्हाट्सएप की तरह चैटिंग करने, वॉइस कॉल करने, विडियो कॉल करने के साथ साथ कई ओर बेहतरीन फीचर जैसे ग्रुप बनाने, Channel बनाने आदि दिये गए है।
यदि आपको टेलीग्राम पर कोई बेवजह मैसेज करके परेशान करता/करती है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते है। और जब चाहे उसे Unblock भी कर सकते है। लेकिन बहुत से लोगो के लिए telegram एक नयी एप्लिकेशन है, जो अभी अभी इसका यूज करने लगे है। उन्हे इसकी जानकारी नहीं होती।
यदि आप भी telegram के नए यूजर है और आपको Telegram par block/unblock kaise kare की जानकारी नहीं है तो यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हमने टेलीग्राम पर ब्लॉक कैसे करें? और टेलीग्राम पर अनब्लॉक कैसे करें? की जानकारी पूरी डीटेल से दी है। तो चलिये जानते है-
Telegram kya hai
टेलीग्राम एक मैसेजिंग/चैटिंग एप्लिकेशन है। जिससे आप अपने किसी फ्रेंड फ़ैमिली मेम्बर के साथ बात चित कर सकते है और फोटो विडियो जैसी कोई भी फ़ाइल शेयर कर सकते है।
आज के समय में टेलीग्राम काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। पिछले कुछ वर्षो में टेलीग्राम यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी है। क्योंकि इस एप पर आप चैट करने के अलावा टेलीग्राम चैनल/ग्रुप बना सकते है और दूसरे चैनल जॉइन कर सकते है। इन चैनल पर आपको नयी आने वाली मूवी डाउनलोड करने को मिल जाती है।
अगर आप यूट्यूबर या ब्लॉगर है तो अप अपना खुद का भी ग्रुप बनाकर कंटैंट शेयर कर सकते है।
यह भी पढ़े- Telegram से Movie Download कैसे करें
Telegram par block kaise kare
टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक कैसे करें : दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की टेलीग्राम पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना बहुत ही सिम्पल है। इसके लिए आप नीचे बताए स्टेप फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको telegram को ओपन करना है।
- अब आपको होम पेज पर ऊपर राइट साइड में तीन लाइन वाला आइकन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक स्लाइड ओपन होगी। इसमे कई ऑप्शन मिलेंगे। इनमे से आपको Contact का ऑप्शन चुज करना है।
- यहाँ आपके सारे कांटैक्ट जो टेलीग्राम पर है ओपन हो जाएँगे।
- अब आपको जो भी कांटैक्ट को block करना है उसे सिलैक्ट कर लेना है।
- कांटैक्ट सिलैक्ट करते ही आप chat में आ जाएँगे।
- अब ऊपर यूजर का नाम दिया रहेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने उसकी प्रोफ़ाइल ओपन होगी।
- यहाँ आपको थ्री डॉट आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इसमे कई ऑप्शन दिये होंगे। यहाँ आपको Block का भी ऑप्शन मिल जाएगा। आप इस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने एक ओर नया पेज ओपन होगा। जहां दो ऑप्शन Block user और Cancle का ऑप्शन मिलेगा।
- अब आपको Block user पर क्लिक करके पर्मिशन दे देनी है।
इस तरह आप ऊपर बताए स्टेप फॉलो करके Telegram से किसी भी यूजर को ब्लॉक कर सकते है।
यह भी पढ़े- Youtube se Video Download Kaise Kare | यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें 2022
Telegram पर अनब्लॉक कैसे करें
Telegram par unblock kaise kare : दोस्तो जब हम किसी व्यक्ति को टेलीग्राम पर ब्लॉक कर देते है तो उसके बाद Unblock भी कर सकते है। इसका फीचर टेलीग्राम में दिया गया है। यदि आपने भी अपने किसी कांटैक्ट को ब्लॉक कर रखा है और अब उसे Unblock करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप देखने होंगे-
- सर्वप्रथम टेलीग्राम को ओपन करना है।
- अब आपको जिस व्यक्ति को unblock करना है उसे सिलैक्ट कर लेना है।
- अब आपके सामने Chat Box ओपन होगा। इसमे ऊपर यूजर का नाम दिया होगा। उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद यूजर प्रोफ़ाइल शो होगी। यहाँ आपको थ्री डॉट आइकन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद एक नयी स्लाइड ओपन होगी, जिसमे Unblock का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर क्लिक करके आप ब्लॉक किए कांटैक्ट को unblock कर सकते है।
टेलीग्राम चैनल से बाहर कैसे निकले
कई बार नए टेलीग्राम यूजर कई Telegram Channel को जॉइन कर लेते है। जिस वजह से सारा दिन उनकी नोटिफ़िकेशन आती रहती है। जिस वजह से यूजर परेशान होते है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप उस टेलीग्राम चैनल से Leave हो सकते है। इसके लिए नीचे बताए step फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको टेलीग्राम ओपन करके उस telegram channel को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, इनमे से आपको Leave channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इस तरह आप उस चैनल से बाहर आ सकते है।
इसके अलावा कई बार हमारे कांटैक्ट को ऐसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया जाता है, जिसमे हम एड नहीं होना चाहते। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप इसी तरह उस टेलीग्राम ग्रुप से leave हो सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram par Like Badhane Wala Apps (5 मिनट में 1k)
अंतिम शब्द
तो दोस्तो आज के इस लेख (Telegram par block unblock kaise kare) में हमने जाना की टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे किया जाता है। उम्मीद है की लेख पढ़ने के बाद आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर कुछ समझ ना आया हो या Telegram से जुड़ी को अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद