थोप टीवी क्रिकेट लाइव app download | थोप टीवी स्पोर्ट्स | थोप टीवी लाइव क्रिकेट | thop tv app download kaise kare
दोस्तो आज के इस लेख में हम Thop tv apk download kaise kare की जानकारी देने वाले है। जैसा की आप सभी जानते है की आज के इंटरनेट प्रधान युग ने टेलीविज़न या रेडियो का स्वरूप बदल दिया है। आज के समय में हमारा स्मार्टफोन ही टीवी बन चुका है। इंटरनेट के कारण मोबाइल में हर वो चीज अवेलेबल है जो टीवी में भी नहीं।
भारत में आईपीएल जैसे क्रिकेट मैच को लेकर लोगो में बहुत उत्साह रहता है। लगभग सभी को लाइव मैच और टीवी चैनल देखना पसंद है। लेकिन अपने कामकाज की वजह से हर कोई व्यक्ति टीवी पर लाइव मैच नहीं देख सकता। इसलिए कुछ लोग हॉटस्टार का subscription लेते है। लेकिन इसके लिए पैसे देने होते है।
अब कुछ लोग अपने मोबाइल से फ्री में लाइव आईपीएल देखने का आनंद लेना चाहते है। उन सभी के लिए Thop tv apk बहुत शानदार एप है। यदि आप आईपीएल, क्रिकेट मैच देखना पसंद करते है तो आपने इसका नाम जरूर सुना होगा। यह एप्लिकेशन पूरी तरह फ्री है। जो फ्री में ipl देखने का फीचर प्रोवाइड करवाता है।
लेकिन इसके लिए इस एप को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। परंतु यह गूगल play store पर नहीं है। इसलिए थोप टीवी लाइव क्रिकेट एप डाउनलोड करना हर किसी के लिए मुश्किल हो जाता है। लाइव क्रिकेट मैच और free टीवी चैनल देखने के लिए thoptv एप का लेटैस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। जो हम इस लेख में बतायेंगे। यदि आप भी thoptv apk download kaise Karen और थोप टीवी का इस्तेमाल करना जानना चाहते है तो लेख के साथ अंत तक बने रहें।
Thop tv app क्या है
थोप तव एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन फ्री में बिना किसी सब्सकरिपश्न के नाय आने वाली सभी तरह की मूवी, फ्री टीवी चैनल, टीवी शो, लाइव स्पोर्ट्स मैच, आदि live देख सकते है। यह मोड वर्जन एप है।
थोप टीवी स्पोर्ट्स एप पूरी तरह फ्री है। इसके लिए आपको कोई रीचार्ज प्लान करवाने की जरूरत नहीं। इसीलिए ipl जैसी क्रिकेट लीग के समय यह ओर ज्यादा लोकप्रिय बन जाता है।
इस एप में आप amazon prime, Netflix, और अन्य paid एप्लिकेशन की विडियो भी बिलकुल मुफ्त देख सकते है।
यह भी पढ़े- IPL से पैसे कैसे कमाए
Thop tv kaise download karen
दोस्तो वैसे तो किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड करना कोई मुश्किल नहीं है। आप सिंपली एंडरोइड मोबाइल में गूगल play store से और ios में app store से डाइरैक्ट डाउनलोड करर सकते है।
लेकिन यह Thop tv एप गूगल से सर्च करके लेटैस्ट वर्जन ढूंढकर डाउनलोड करना होगा। क्योंकि यह Play store और app store पर अवेलेबल नहीं है।
यदि आप ( Thoptv app download kaise kare )थोप टीवी स्पोर्ट्स एप डाउनलोड करना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताए स्टेप को फॉलो करने होंगे। जिससे आप आसनी से डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल क्रोम या फिर किसी भी वेब ब्राउज़र में Thop tv apk download लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद आपके सामने कई वैबसाइट आ जाएगी। इसमे आपको thop tv की ओफिशियल वैबसाइट या फिर लेटैस्ट वर्जन वाली वैबसाइट पर क्लिक करना है।
- इसके लिए आप पहली या दूसरी वैबसाइट को चेक कर सकते है।
- वैबसाइट पर क्लिक करने के बाद नैक्सट पेज में एप download करने का बटन मिल जाएगा। आप डाइरैक्ट इस पर क्लिक करके Thoptv mod apk latest version download कर सकते है।
Thoptv install kaise kare
फ्रेंड्स जब हम गूगल प्ले स्टोर से कोई एप डाउनलोड करते है तो वह ऑटोमैटिक डिवाइस में इन्स्टाल हो जाता है। परंतु जब हम गूगल से किसी मोड एप को डाउनलोड करते है तो उसे install करने के लिए कुछ पर्मिशन को अलो करना पड़ता है। उसके बाद ही वह एप्लिकेशन डिवाइस में इनस्टाल होता है।
इसी तरह thoptv app एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन है। इसलिए थोप टीवी एप को इन्स्टाल करने के लिए कुछ सेटिंग और पर्मिशन अलो करनी होगी। उसके बाद ही यह डिवाइस में चलता है।
तो चलिये जानते है थोप टीवी एप को इन्स्टाल करने के लिए क्या सेटिंग करनी होगी।
- सबसे पहले आपको thoptv app को डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको गूगल क्रोम को ओपन काके राइट साइड में ऊपर दिये थ्री डॉट आइकॉन पर क्लिक करना है।
- अब इसमे आपको डाउनलोड वाले सेक्शन में जाना है।
- डाउनलोड्स वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको thoptv app की डाउनलोड फ़ाइल मिल जाएगी। अब आपको इसपर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको setting का ऑप्शन मिलेगा।इस पर क्लिक करना है।
- सेटिंग में आने के बाद आपको Unknown source का ऑप्शन मिलेगा। इसे allow कर देना है।
- इसके बाद आपको install का बटन मिल जाएगा। आप उस पर क्लिक करके एप को डिवाइस में इन्स्टाल कर सकते है।
इस तरह आप बड़ी आसानी से सिम्पल से स्टेप फॉलो करके अपने डिवाइस में thop tv apk ko download करके इन्स्टाल कर सकते है। अब आगे हम इस एप को यूज करना सीखेंगे।
यह भी पढ़े- Free me IPL Kaise Dekhe
Thop tv पर लाइव मैच कैसे देखे
दोस्तो वैसे तो थोप टीवी स्पोर्ट्स एप में मल्टिपल फीचर है। लोग इसे फ्री टीवी चैनल और मूवी, वेब सिरीज़ देखने के लिए इस्तेमाल करते है। लेकिन जबसे आईपीएल स्टार्ट हुए है तो इसका ज़्यादातर इस्तेमाल लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए किया जाता है।
क्योकि लोग अपने कामकाज के कारण टीवी पर लाइव मैच देखने का समय नहीं निकाल सकते। इसलिए वे मोबाइल फोन पर लाइव मैच देखते है। परंतु hotstar जैसे एप पर क्रिकेट मैच का लाइव टेलिकास्ट देखने के लिए रीचार्ज करवाना पड़ता है।
लेकिन थोप टीवी पर फ्री लाइव टेलिकास्ट देखने को मिलता है। यही कारण है की ज़्यादातर भारतीय इस थर्ड पार्टी एप का यूज करते है। यदि आपने भी थोप टीवी एप इन्स्टाल कर लिया है तो मैच देखने के लिए नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Thoptv apk को ओपन कर लें।
- एप को ओपन करते ही आपको होम स्क्रीन पर कई लाइव शो के ऑप्शन मिलेंगे। इसमे आपको live ipl क्रिकेट मैच देखने का भी ऑप्शन मिल जाएगा।
- अब आप लाइव क्रिकेट वाल ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने लाइव आईपीएल चलने लग जाएगा।
इस तरह आप बड़ी आसानी से थोप लाइव टीवी एप में क्रिकेट मैच या लाइव शो देख सकते है।
Thop tv apk feature
थोप टीवी एप में आपको बेहतरीन फीचर देखने को मिलते है। वो भी बिलकुल फ्री में-
- सबसे जरूरी फीचर तो ये की ईसका इंटरफेस बहुत सरल है। कोई भी व्यक्ति आसानी से इसे चला सकता है।
- इस लाइव टीवी एप में 3000 से भी ज्यादा लाइव टीवी एप मिलते है।
- थोप टीवी एप में सभी तरह के स्पोर्ट्स मैच जैसे आईपीएल, वर्ल्डकप, या किसी अन्य तरह के मैच का लाइव टेलिकास्ट देखने को मिलता है।
- सभी तरह की नई आने वाली मूवी हॉलीवुड, बॉलीवुड, वेब सिरीज़ आदि देखने को मिलती है।
- Netflix, amazon prime जैसे paid एप्स की मूवीज इसमे फ्री देखने को मिलती है।
यह भी पढ़े- किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस लेख Thop tv app download kaise kare में हमने आपको thop tv kaise download Karen और थोप टीवी एप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इस लेख को अच्छे से पढ़कर आप थोप टीवी एप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है और आईपीएल का लाइव टेलिकास्ट फ्री में देख सकते है।
उम्मीद है की आपको जानकारी समझ आ गयी होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो सोश्ल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें। सभी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है।
अगर आपको कुछ समझ ना आए और जानकारी से जुड़ी कोई सलाह हो तो कमेंट जरूर करें।
धन्यवाद दोस्तो