दोस्तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की Whatsapp Last seen kaise dekhe और व्हाट्सएप लास्ट सीन कैसे छुपाए। आज के समय में whatsapp चैटिंग के लिए यूज किए जाने वाला सबसे लोकप्रिय एप्लिकेशन है। हर व्यक्ति के स्मार्टफोन में यह एप्लिकेशन इन्स्टाल रहती है। करोड़ो की संख्या में इसके यूजर है।
इसलिए यह एप्लिकेशन भी अपने यूजर्स के डिमांड के एकोर्डिंग update देता रहता है और नए फीचर एड करता है। ऐसा ही एक फीचर whatsapp last seen hide or unhide का है। जिसमे यूजर अपनी इच्छा से अपना लास्ट सीन छुपा सकता है मतलब की आप कब ऑनलाइन आए यह नहीं दिखेगा।
ऐसे में अगर आपका कोई फ्रेंड भी अपना लास्ट सीन हाइड करके रखता है, तो whatsapp में ऐसी कोई सेटिंग नहीं है जिससे आप उसका लास्ट सीन देख सके। लेकिन एक ट्रिक है जिससे आप किसी के भी लास्ट सीन को देख सकते है।
यदि आप इस ट्रिक के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े। इसके अलावा यदि आपको नहीं पता की Whatsapp last seen kya hai और व्हाट्सएप लास्ट सीन हाइड कैसे होता है? तो इसकी जानकारी भी लेख में दी गयी है।
Whatsapp last seen क्या है
व्हाट्सएप में लास्ट सीन का फीचर दिया गया है। जिसका मतलब है की आप अपने साथ जुड़े किसी भी यूजर को देख सकते है की उसने कब व्हाट्सप्प चलाया और लास्ट किस समय पर बंद किया है। यह केवल वही व्यक्ति देख सकता है जिसके पास आपके कांटैक्ट नंबर सेव है।
लेकिन व्हाट्सप्प अपने यूजर्स की प्राइवैसी का पूरा ध्यान रखता है। इसलिए व्हाट्सप्प ने इसे हाइड और अनहाइड करने का भी फीचर दिया है। क्योंकि बहुत से ऐसे रीज़न होते है जिनकी वजह से हर व्यक्ति को अपनी प्राईवैसी के लिए अपना लास्ट सीन छुपाना पड़ता है। और अपने फ्रेंड के हाइड किए लास्ट सीन को देखना पड़ता है। तो चलिये इसके बारे में डीटेल से चर्चा करते है।
यह भी पढ़े- Whatsapp Status Download Kaise Kare
whatsapp का लास्ट सीन कैसे देखे
दोस्तो अगर आपका कोई फ्रेंड अपना लास्ट सीन हाइड कर देता है तो whatspp में ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे आप उसे देख सके। लेकिन आज के इस इंटरनेट के दौर में क्या कुछ संभव नहीं है। यदि आप किसी का लास्ट सीन देखना चाहे तो देख सकते है। इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी, जिसका नाम Whatsdog है।
Whatsdog से whatsapp का last seen देखने के लिए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे। जो नीचे बताए अनुसार है-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsdog app को डाउनलोड करना है। आपको बता दूँ की यह एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन है जो प्ले स्टोर के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता, इसलिए यह गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं है। इसे डाइरैक्ट गूगल से डाउनलोड करना होगा।
- एप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन कर लें। ओपन करने पर यह Permission मांगी जाएगी, उसे enable करके कंटिन्यू करके आगे बढ़े।
- इसके बाद ईमेल दर्ज करने का ऑप्शन आएगा, इसमे अपना ईमेल अकाउंट दर्ज करके आगे बढ़े।
- अब आपको जिस व्हाट्सप्प कांटैक्ट का Last seen देखना है, उसे दर्ज करें।
- नंबर दर्ज करने के बाद यहाँ आपसे कुछ पर्मिशन मांगी जाएगी। ok पर क्लिक करके इन पर्मिशनस को अलो कर दें।
- इसके बाद Continue का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करने के थोड़ी देर बाद यह उस नंबर से कनैक्ट हो जाएगा।
- अब जैसे ही आपका फ्रेंड ऑनलाइन आएगा तो आपके पास Notification आ जाएगी। इसके बाद आप उसकी Last seen से जुड़ी सभी डीटेल इस एप की मदद से देख सकते है।
इस तरह आप ऊपर बताए स्टेप को फॉलो करके अपने किसी भी व्हाट्सप्प कांटैक्ट का लास्ट सीन देख सकते है।अब आप समझ गए होंगे की whatsapp last seen kaise dekhe.
यह भी पढ़े- Whatsapp पर लोकेशन कैसे भेजें
Whatsapp last seen hide kaise kare
दोस्तो अगर आप चाहते है की व्हाट्सप्प पर कोई भी व्यक्ति आपका लास्ट सीन ना देख सके तो आप इसे हाइड कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे।
- सर्वप्रथम whatsapp को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद होम पेज पर थ्री डॉट का आइकॉन मिलेगा, उस पर क्लिक करके setting के ऑप्शन को चुनना है।
- अब आपकी प्रोफ़ाइल के नीचे कई ओर ऑप्शन मिलेंगे, इनमे से सबसे ऊपर दिये Account के ऑप्शन का चयन करना है।
- इसके बाद सबसे ऊपर दिये Privacy के विकल्प को चुनना है।
- Privacy में सबसे ऊपर last seen का ऑप्शन दिया रहेगा। इस पर क्लिक करें।
- अब आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे- Everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody. यदि आप किसी को भी अपना लास्ट सीन नहीं दिखाना चाहते तो सबसे नीचे दिये Nobody के ऑप्शन को चुन लें।
- इसके बाद कन्फ़र्म करने के लिए नीचे दिये Done पर क्लिक कर दें।
इस तरह आप आसान से स्टेप को फॉलो करके whatsapp last seen hide कर सकते है।
यह भी पढ़े- Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe
निष्कर्ष
इस आर्टिकल whatsapp last seen kaise dekhe में हमने आपको बताया की व्हाट्सप्प पर लास्ट सीन कैसे देखते है और whatsapp ka last seen kaise chupaye की जानकारी दी है। उम्मीद है की आज के लेख में दी जानकारी पसंद आई होगी।
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। इसके अलावा अगर कुछ समझ ना आए तो कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद