हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो आज के इस लेख Whatsapp Status Download Kaise Kare में हम आपको बताएँगे की अपने कांटैक्ट लिस्ट में सेव किसी भी नंबर का व्हाट्सप्प स्टेटस डाउनलोड कैसे करें? यदि आप भी व्हाट्सप्प से जुड़ी इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानना चाहते है तो इस ब्लॉगपोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।
हम सभी whatsapp का इस्तेमाल अपने फ्रेंड्स से जुड़े रहने और बातचीत करने के लिए करते है। इसलिए इस लेख में दी जाने वाली जानकारी सभी के लिए उपयोगी है।
यदि आप व्हाट्सप्प का यूज करते है तो व्हाट्सप्प स्टेटस जरूर लगाते होंगे। लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमारे फ्रेंड्स के लगाए स्टेटस हमारे दिल की भावनाओं से जुड़े होते है। इसलिए हम भी इन स्टेटस को डाउनलोड करके अपना व्हाट्सप्प स्टेटस लगाना चाहते है।
लेकिन whatsapp में ऐसा कोई फीचर नहीं होता जिससे हम डाइरैक्ट किसी भी व्हाट्सप्प स्टेटस को डाइरैक्ट डाउनलोड कर लें। इसीलिए हमने रिसर्च करके यह आर्टिकल लिखा है। जिसमे आपको kisi dusre ka whatsapp status download kaise kare की जानकारी दी गयी है।
यह भी पढ़े- App Hide Kaise Karen
Whatsapp Status kaise Download Karen
दोस्तो आपने व्हाट्सएप वीडियो कैसे डाउनलोड करें के कई तरीके देखे होंगे, लेकिन इनमे से कुछ ही काम करते है। ज़्यादातर गलत बताए जाते है। परंतु आज मैं आपको व्हाट्सप्प स्टेटस डाउनलोड करने का ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जो 100% काम करेगा।
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लिकेशन [Status Saver] डाउनलोड करनी होगी। इस एप्लिकेशन की मदद से आप व्हाट्सप्प के किसी भी फोटो विडियो स्टेटस को डाउनलोड कर सकते है। यह एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है तो पूरी तरह सक्योर है। आपको किसी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं। इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल 10 करोड़ से भी ज्यादा व्हाट्सप्प यूजर स्टेटस डाउनलोड करने के लिए करते है। यह आपके फोन का स्पेस भी बहुत कम लेगी।
तो चलिये फ्रेंड्स अब हम जानेंगे व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?
Step.1 App Download
व्हाट्सप्प से स्टेटस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से Status Saver नाम की एप्लिकेशन डाउनलोड कर लें। डाइरैक्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ दिये लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़े- Low Investment Business Ideas in Hindi | कम निवेश में ज्यादा लाभ
Step.2 व्हाट्सप्प में स्टेटस देखे
अब अगले स्टेप में आप जिस भी स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते है उसे whatsapp ओपन करके एक बार पूरा देख लें। ताकि व्वह डाउनलोड किए गए एप्लिकेशन के View Updates में आ जाये।
Step.3 सिलैक्ट विडियो
व्हाट्सप्प स्टेटस देखने के बाद डाउनलोड किए एप Status Saver को ओपन करें। इसके बाद आपको एप्लिकेशन के होम पेज पर देखे गए सभी स्टेटस दिख जाएँगे। आप जिस भी स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
Step.4 डाउनलोड व्हाट्सप्प स्टेटस
विडियो सिलैक्ट करने के बाद आपको अगले पेज में विडियो के नीचे download आइकॉन दिख जाएगा। इस पर क्लिक करके स्टेटस को अपनी मोबाइल gallery में सेव कर सकते है। जिसकी नोटिफ़िकेशन आपको स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।
फ्रेंड्स इस तरह आप ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करके whatsapp se kisi dusre ka status download कर सकते है। हमने आपको स्टेटस डाउनलोड करने का जो तरीका बताया वह 100% वर्किंग है। इन तरीको से आप किसी भी photo, Video status को डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े- Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट में हमने आपको whatsapp status kaise download kare के बारे में सरल व स्पष्ट शब्दो में जानकारी दी है। आशा है की लेख पढ़ने के बाद आप kisi ka status kaise save kare के बारे में जान गए होंगे।
उम्मीद है की आज के आर्टिकल में दी जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो Send me – Send me करने वालो को जरूर शेयर करें। क्योंकि सभी के ऐसे फ्रेंड होते है जो स्टेटस देखते ही सेंड मी – सेंड मी करने लगते है।
यदि आपको व्हाट्सप्प से जुड़ी किसी ओर जानकारी के बारे में जानना है तो हमें कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद दोस्तो।