Low investment Business Ideas in Hindi : नमस्कार दोस्तो, अप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो हम सभी जानते है की इंडिया में आज के समय बहुत से युवा पढ़ लिखकर बेरोजगार है। ये अपना बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है लेकिन इनको सही बिज़नस आइडिया नहीं मिल पाता। इसलिए आज हम इस लेख Low investment business idea in hindi में हम आपको स्मॉल बिजनेस आइडिया बताने वाले है। जिससे आप कम लागत वाले लोकप्रिय बिजनेस को करके अच्छे पैसे कमा सकते है और अपनी लाइफ सेट कर सकते है।
इन Kam lagat wale business को शुरू करने से पहले आपको अपने दिमाग में ये बात सेट करनी है की कोई भी काम या बिजनेस छोटा बढ़ा नहीं होता। उन examples को देखे जिंहोने छोटे स्तर से बीजनेस्स शुरू करके बहुत बढ़े लेवल तक ले गए। इसलिए याद रखे की बिजनेस की शुरुआत हमेशा छोटे लेवल से शुरू करनी चाहिए। क्योंकि जितनी मजबूत आपकी नींव होगी उतना ही आपके बिजनेस के लिए फायदा है।
बिजनेस स्टार्ट करने से पहले हमारे सामने दो प्रॉबलम आती है- पहली पैसो की और दूसरी सबसे अच्छा बीजनेस आइडिया। इसीलिए हम इस लेख में आपको कम निवेश में शुरू होने वाले स्मॉल बिज़नेस आइडियाज की list देने वाले है। यदि आप भी अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा करना चाहते है तो इस लेख में दिये Best business ideas को एक बार जरूर पढ़े। आपको अपने सपनों को पूरा करने वाला बिजनेस आइडिया जरूर मिलेगा।
Best Business Ideas in Hindi
दोस्तो आप भी एक अच्छे बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो बिलकुल सही जगह पहुंचे है। हम आपको नए बिजनेस आइडिया 2022 के बारे में बताएँगे। जिससे आप भी अपनी लाइफ और कैरियर को सेट कर सकते है। तो चलिये जानते है आज के समय के सफल बिजनेस आइडिया के बारे में-
1. Yoga Classes – Low Investment Business Ideas in Hindi
दोस्तो अगर आप बिना किसी लागत या फिर यूं कहे की थोड़ी बहुत इनवेस्टमेंट करके बीजनेस शुरू करना चाहते है तो Yoga Classes एक बेहतरीन ऑप्शन है। क्योंकि आजकल सभी अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा बिज़ि रहते है। छोटे से बड़े तक सभी अपने कामो में इतने व्यस्त है की अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते। और कुछ आजकल के खानपान से लेकर अस्वस्थ रहते है। ऐसे में वे अपने शरीर को फिट और तंदरुस्त रखने के लिए Yoga classes जॉइन करते है।
ऐसे में अगर आपको योग के बारे में ज्ञान है और आप अच्छी योगा ट्रेनिंग दे सकती है तो इस बिजनेस को सफलतापूर्वक बहुत अच्छे से चला सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की भी जरूरत नहीं है। आप अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर आप शहर में रहते है तो आपके आसपास के बहुत से लोग आपकी योगा क्लासेज को जॉइन कर लेंगे। आप महीने के एक व्यक्ति के 800-1000 रुपये ले सकते है।
योगा क्लासेज एक ऐसा बिजनेस है जिसकी भविष्य में ओर ज्यादा डिमांड बढ्ने वाली है। क्योंकि आजकल लोगो का रहना-सहना, खाना-पानी सब नेचुरल नहीं है। जिस कारण छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी अस्वस्थ है। सरकार द्वारा भी इसे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। इसलिए आप इस बिजनेस को शुरू करके
2. Dance Classes
डांस सिखाने वाला बिजनेस भी भविष्य में चलने वाला बेस्ट बिज़नस आइडिया है। क्योंकि आजकल क्या लड़का, क्या लड़की सभी में डांस सीखने का काफी क्रेज है। इसलिए अगर आपको अच्छा डांस आता है तो आप Dance classes स्टार्ट कर सकते है। स्टार्टिंग में आपको थोड़ी परेशानी आएगी लेकिन बाद में आपको बिजनेस के साथ साथ बहुत एंटर्टेंमेंट भी मिलेगा।
अक्सर आपने देखा होगा की आजकल लोग विवाह शादियों, स्कूल, इंस्टीट्यूट के प्रोग्राम में स्पेशल डांस सिखाने के लिए डांस टीचर को हायर करते है। ऐसे में आप अपनी योग्यता से इस बिजनेस को बिना किसी इनवेस्टमेंट के घर से शुरू कर सकते है। शहरो में इसका प्रचलन काफी देखा जाता है लेकिन आने वाले समय में गावों में भी इसके स्कोप है।
3. Real State Agent – Business idea in hindi
सबसे पहले आपको बता दूँ की Real State Business क्या होता है। जब कोई भी व्यक्ति कोई भी प्रॉपर्टि खरीदता है तो वह अपने इलाके के Real state agent से बात करता है। एजेंट को अपने आसपास के प्रॉपर्टि बेचने ओर खरीदने वालो की जानकारी रहती है। एजेंट इनका सौदा करवाकर कमिशन कमाता है।
आपको बता दूँ की इसके लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत तो नहीं होती, लेकिन ईस बिजनेस को करने के लिए नॉलेज, बोल-चाल का तरीका और लोगो को इम्प्रेस करने का तरीका काफी मायने रखता है। अगर आप इन सभ में माहिर है तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस को आप गाँव, शहर दोनों जगह से ही शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको अपना एक ऑफिस तैयार करना है और अपने एरिया में प्रॉपर्टि बेचने व खरीदने वालों की लिस्ट बनानी है। इसके बाद इनसे संपर्क बनाए रखना है। यदि आपको इस बिजनेस का ज्ञान आ जाता है तो आप बिना किसी इनवेस्टमेंट के लाखो कमा सकते है।
यह भी पढ़े- गांव में पैसे कैसे कमाए
4. Event Management
फ्रेंड्स आज के समय में event management भी एक अच्छी बिजनेस ओपोर्च्यूनीटी है। भारत में विभिन्न तरह के त्योंहर और उत्सव आते रहते है। शादी प्रोग्राम, बर्थड़े प्रोग्राम, पपार्टी आदि आती रहती है। लेकिन लोग अपने कामो में बहुत ज्यादा बीजी रहते है जो इन सब के लिए टाइम नहीं निकाल सकते। और इन उत्सवो की तैयारियां खुद नहीं कर सकते।
इसलिए ये लोग Event Management वालो को इसकी ज़िम्मेदारी सौपते है। जो अपने लोगो को लगाकर विवाह शादियो से जुड़ी हर तरह की तैयारी करते है। यह भविष्य में बढ्ने वाला बिजनेस (फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज) है। इसलिए आप इस बिजनेस को करके अच्छा प्रॉफ़िट कमा सकत है।
इसके लिए आपको 4/5 मजदूरो की जरूरत होगी। जिनहे आप प्रतिदिन की मजदूरी पर ला सकते है। इवैंट होने के बाद आप लाग्ने वाले खर्चे में अपना कमीशन जोड़कर पैसे ले सकते है। अगर आप अच्छा काम करेंगे तो आपके ग्राहक परमानेंट हो जाएँगे।
5. Bakery – Low Investment Business Ideas in Hindi
यदि आप थोड़ी बहुत इनवेस्टमेंट करके अच्छा बिज़नस शुरू करना चाहते है तो Bakery ka business अच्छा ऑप्शन है। आप खुद बिस्किट, ब्रेड, Tosts बनाकर होलसेल में बेच सकते है।
इसके अलावा आप होलसेलर से खरीदकर अपने नजदीकी एरिया में बेच सकते है।
6. Chips Making
चिप्स की लोकप्रियता और डिमांड को आप भली भांति समझ सकते है। छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी चिप्स को खाते है। ऐसे में आप चिप्स बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस बिजनेस को आप शुरुआत में कम पूंजी खर्च करके छोटे लेवल से शुरू कर सकते है। इसके बाद धीरे धीरे मार्केट में अपनी पकड़ बनाकर इस बिजनेस को बढ़ा सकते है। इस छोटे से बिजनेस को शुरू करके अपनी लाइफ को बदल सकते है।
7. Candle Making
मोमबती बनाने का बिजनेस हमेशा डिमांड में रहने वाला बिज़नस है। क्योंकि यह कोई मोसमी बिजनेस नहीं है। प्रतिवर्ष चलने वाला बिजनेस है। आप मोमबती बनाने का छोटा सा कारख़ाना लगाकर होलसेल में बेच सकते है।
जरूरी नहीं की मोमबती घरो में लाइट जलाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। मोमबती का इस्तेमाल पार्टी, फ्ंकश्न में डेकोरेशन करने के लिए भी किया जाता है।
बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कुछ इनवेस्टमेंट करनी होगी। इस बिजनेस को चलाने के लिए कुछ मशीनों और मजदूरो की आवश्यकता होगी। आप अपने एरिया और परिस्थितियों को देखकर ही बिजनेस को शुरू करें।
8. अगरबती बनाने का बिजनेस
अगरबती बनाने का बिजनेस (Agarbati banane ka business) हमेशा डिमांड मे रहता है। और यह बीजनेस आने वाले समय में भी डिमांड में रहने वाला है। क्योंकि सभी धर्मो, जातियो के लोग अपने कुल देवी देवताओं की पुजा अर्चना के लिए अगरबती का इस्तेमाल करते है। ऐसे में यह बिजनेस दिनो दिन तरक्की करने वाला बिजनेस है।
इस (अगरबती बनाने के बिजनेस) में आपको इनवेस्टमेंट भी बहुत कम करनी होगी और प्रॉफ़िट भी अच्छा होगा। इसकी मशीनों और बनाने की विधि को इंटरनेट/यूट्यूब पर देख सकते है।
यह भी पढ़े- Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye
9. पापड़ बनाने का बिज़नस
दोस्तो अगर आप small business ideas from home in hindi में जानना चाहते है तो पापड़ बनाने का सबसे बढ़िया बिजनेस है। आप अपने घर परिवार, आस-पड़ोस में देखकर भी इस बात का अंदाजा लगा सकते है की यह कितना डिमांडिंग प्रॉडक्ट है। इसलिए यह बिजनेस भी काफी अच्छा है। जिसे आप कम पूंजी निवेश में शुरू कर सकते है। यह एक लॉ इनवेस्टमेंट बिज़नस आइडिया है।
इस बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते है। इसके अलावा मोहल्ले की औरते मिलकर इस बिजनेस को बहुत अच्छे से चला सकती है। आप पहले होलसेल में खरीददारी करने वालो से बातचीत करके डील कर सकते है। इसके बाद बनने वाले पापड़ को उन्हे बेच सकते है।
Example के तौर पे आप Lijjat Papad का उदाहरण ले सकते है। जिसको सात गुजराती महिलाओं ने मिलकर 80 रुपये के लोन लेकर छोटे स्तर से शुरू किया था। लेकिन आज यह 500 करोड़ का बिजनेस हो गया।
10. Gift Shop – low budget business ideas in hindi
low investment में शुरू होने वाले small business ideas in hindi के बारे में जाने तो Gift Shop अच्छा उदाहरण है। अगर हम आपने क्षैत्र पर ही देखे तो आपने देखा होगा की विवाह, शादि, पार्टियों, valentine पर आजकल gift देने का प्रचलन कितना बढ़ा है। इसलिए अगर इस बीजनेस को अच्छे से शुरू किया जाये तो अच्छा प्रॉफ़िट कमाया जा सकता है।
इसके लिए आपको शुरुआत में थोड़ी इनवेस्टमेंट तो करनी होगी। लेकिन एक बार चलने के बाद दिनो दिन तरक्की करने वाला बिजनेस है। इसके लिए आपको अच्छी लोकेशन देखर गिफ्ट शॉप खोलनी होगी और नए ट्रेंडिंग गिफ्ट रखने है।
11. General Store/किराना की दुकान
दोस्तो हम सभी जानते है की किराना स्टोर की जरूरत हर एक व्यक्ति को पड़ती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के जरूरतमन्द समान को खरीदने के लिए किराना दुकान पर जाना पड़ता है।
चाहे ग्रामीण क्षैत्र हो या फिर शहरी! सभी जगह किराना स्टोर की जरूर होती है। अगर आप भी एक अच्छे बिजनेस की तलाश में है तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। यह सबसे अच्छे बिजनेस आइडिया में से एक है। इसका कोई सीजन नहीं। यह सालभर चलने वाला बिजनेस है।
12. मेहंदी लगाने का बिजनेस
यदि आप Bina investment ke business idea के तलाश में है तो मेहंदी लगाने का बिजनेस सबसे अच्छा है। आपने भी इसे जरूर नोटिस किया होगा। हम अक्सर देखते है की अपने घर में जब कोई शादी विवाह जैसा कोई फंक्शन होता है तो मेहंदी लगाने के लिए स्पेशल किसी स्पेसलिस्ट को पैसे देकर हायर किया जाता है।
चाहे कोई औरत हो या फिर आदमी, दोनों ही इस बिजनेस को कर सकते है। इसके लिए आपको किसी तरह की इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती। आप इस Skill को सीखकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
13. सिलाई / कढ़ाई का बिजनेस
फ्रेंड्स हम सभी जानते है की आजकल व्यक्ति अपने रहन-सहन और पहनावे पर कितना ज्यादा ध्यान देते है और पैसे खर्च करते है। पहले समय था जब कपड़े सिर्फ शरीर ढकने के लिए किया जाता था। लेकिन आज व्यक्ति के पास चाहे कितने भी कपड़े हो कम ही रहते है। ज्यादा पैसे कपड़ो पर ही खर्च किया जाता है। इस मामले में औरते सबसे आगे है।
ऐसे में आप सिलाई/कढ़ाई के बिजनेस को शुरू करके बहुत अच्छा प्रॉफ़िट कमा सकते है। इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति या औरत अपने घर से बहुत कम इनवेस्टमेंट करके शुरू कर सकते है। फ़ैशन के इस तड़क-भड़क वाले समय में यह बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस को गाँव, नगर, शहर कहीं से भी शुरू किया जा सकता है।
ज़्यादातर महिलाओं को कपड़े सिलने/और डिज़ाइन करने का ज्यादा नोलेझोटा है और सभी को ये काम आता भी है। तो महिलाएं अपने फ्री टाइम का यूज करके इस बिजनेस को बहुत अच्छे तरीके से चला सकती है।
14. Beauty Parlour – Low Investment Business Ideas in Hindi
इस बिजनेस को महिलाएं अपने घर से ही बहुत अच्छे से चला सकती है। बहुत सी लड़कियों को फ़ैशन और ब्युटि parlour का शौंक होता है। ऐसे में वे ब्युटिशियन का कोर्स करती है। अगर आपमे से किसी ने ऐसा कोर्स किया है तो अपना बिजनेस चला सकती है। हम सभी जानते है की आज के जमाने में चाहे गाँव हो या शहर, सभी जगह beauty Parlour की मांग बहुत ज्यादा है।
इसलिए ब्युटि पार्लर के बिजनेस को थोड़ी सी इनवेस्टमेंट करके शहर या गाँव कहीं से भी शुरू कर सकते है। सभी जगह इसकी डिमांड है। विवाह, शादियो, पार्टियों के सीजन में तो ब्युटि पार्लर की बहुत डिमांड रहती है। आने वाले समय में इसकी ओर ज्यादा डिमांड बढ्ने वाली है।
यदि आप गाँव में रहते है तो आप ब्युटिशियन का कोर्स करके अपने गाँव से ही इस बिजनेस को अपने स्तर पर शुरू कर दें। क्योंकि ग्रामीण इलाको में इस बिजनेस में ज्यादा कम्पीटिशन नहीं है।
15. Photography – low budget business ideas in hindi
फोटोग्राफी बहुत से लोगो का शौंक होता है। अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौंक है तो आप अपने शौंक पूरा करने के साथ साथ बिजनेस चला सकते है। आज के सोश्ल मीडिया के जमाने में Photography अच्छा बिजनेस है। आपने देखा होगा की instagram, Facebook पर लोग अच्छे अच्छे फोटो, विडियो रील अपलोड करते है। वो प्रॉफेश्नल फोटोग्राफर के द्वारा shoot की गयी होती है। जिसके फोटोग्राफर को पैसे दिये जाते है।
अगर आप भी प्रॉफेश्नल फोटोग्राफर है तो लोगो के फोटोशूट करके, विवाह शादियों के pre wedding shoot करके, इवैंट, प्रोग्राम पर शूट करने के अलावा Nature और animals का फोटो शूट करके इंटरनेट पर ऑनलाइन फोटो बेच सकते है।
16. Coaching Classes
हम सभी जानते है की आज के समय में शिक्षा को आज के समय में कितना ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, जो की अपने व अपने देश के लिए बहुत अच्छी बात है। कोई भी माता-पिता अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करते है। जिससे आजकल शिक्षा स्वयं में एक बहुत बढ़ा बिजनेस बन गया है।
अक्सर हम सभी देखते है की आजकल के बच्चे स्कूल से घर आते ही ट्यूशन क्लासेज के लिए निकल जाते है। क्योंकि वे जिस सब्जेक्ट में कमजोर होते है उसकी Extra क्लास लगाते है। अगर आप भी किसी सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ाने, समझाने में समर्थ है तो ट्यूशन क्लासेज लगा सकते है।
इसमे (Most Profitable Business In India With Low Investment) आपको बहुत ही कम इनवेस्टमेंट करनी होगी। शुरुआत में अपने घर से ही इसे स्टार्ट करें। इसके बाद बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है और बड़े स्तर पर ले जा सकते है। इसमे सिर्फ आपकी मेहनत है जिससे आप 25-30 हजार तो बिलकुल आसानी से कमा सकते है। अगर आप इस बिजनेस को पूरी मेहनत से आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे तो महीने के लाखो कमा सकते है। उदाहरण के तौर पर आप अपने क्षेत्र के इंस्टीट्यूट/कोचिंग क्लासेज को देख सकते है।
17. हैण्डक्राफ्ट सेलर
यदि आप लॉ बजट में शुरू होने वाले बिजनेस की तलाश में है तो हैंडक्राफ्ट का बिजनेस बहुत अच्छा है। लेकिन इसके लिए आपमे Skill होनी जरूरी है। यदि आप अपने हाथो से युनीक जरूरत मंद चिजे बना लेते है तो आप सफलतापूर्वक इस बिजनेस को चला सकते है।
आपने मैले, बाजार में देखा होगा की आजकल लकड़ी से बनी युनीक चिजे कितनी अट्रेक्टिव लगती है और मार्केट में कितनी ज्यादा बिकती है। यदि आपमे भी ये स्किल है तो आप जितना चाहे उतना अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है। इस बिजनेस को पहले आप छोटे स्तर से ही शुरू करें। इसके बाद जैसे जैसे आपका बिजनेस ग्रो करेगा वैसे वैसे इनवेस्टमेंट करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है। इसके लिए आप अपनी सहायता के लिए मजदूरो, कारीगरों को भी हायर कर सकते है।
फ्रेंड्स हमने आपको ऊपर Low Investment Business Ideas in Hindi के बारे में जानकारी दी है। इन low investment wale small business ideas में आपको बहुत कम या बहुत कम (0 investment business ideas in hindi) करने की जरूरत है। आप अपनी परिस्थितियों और अपने क्षेत्र में बिजनेस की उचित दशाओं को देखकर ही काम शुरू करें।
इन सभी स्मॉल बिज़नेस आइडियाज में सबसे महत्वपूर्ण आपकी स्किल है। यदि आपमे कुछ अलग और बढ़ा करने का जुनून है तो आप बिजनेस में जरूर सफल होंगे।
यह भी पढ़े- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
online business idea in hindi
दोस्तो अब हम आपको ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में जानकारी देंगे। क्योंकि आज के इस डिजिटल दौर में ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज बहुत ज्यादा चलने वाले और पैसे देने वाले बिजनेस है। हम आपको अब जो बिजनेस आइडिया बताएँगे वो आप घर बैठे शुरू कर सकते है। जैसा की मैं कर रहा हूँ।
तो चलिये अब हम जानते है low investment wale online business ideas के बारे में-
1. Youtube
इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए youtube सबसे शानदार तरीका है। इसमे आपको किसी तरह की कोई भागदौड़ नहीं करनी पड़ती। आप घर बैठे-बैठे इसे शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं।
सबसे पहले आपको किसी एक विषय से रिलेटड (Technology, Beauty, Cooking, Gaming, Online Classes, Vlog) चैनल बना लें। इसके बाद इसमे बढ़िया क्वालिटी का यूनिक कंटैंट रेगुलर अपलोड करते रहें। कम से कम 7-8 महीने के बाद आपको रिज़ल्ट देखने को मिलेगा। तब तक आप बिना किसी लालच के विडियो पब्लिश करते रहें।
2. Blogging
डिजिटल तरीके से पैसे कमाने के लिए Blogging भी बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसमे भी आपको किसी तरह की कोई ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे बैठे इस बिजनेस को शुरू कर लें।
इसके लिए आपको Blog बनाना है। आप फ्री या पैसे वाला ब्लॉग भी बना सकते है। ब्लॉग बनाकर डेलि पोस्ट अपलोड करते रहें। इसका रिज़ल्ट भी कम से कम 6 महीने बाद मिलेगा। उसके बाद ही अर्निंग स्टार्ट होगी।
इसके अलावा भी बहुत से online business idea in hindi है। जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। जैसे की Affiliate Marketing, Google Adsense, Content writing आदि।
यह भी पढ़े- Online Paise Kamane Ke Tarike
अंतिम शब्द
दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट Low Investment Business Ideas in Hindi में हमने आपको स्मॉल बिज़नेस आइडियाज फ्रॉम होम के बारे में डीटेल से जानकारी दी है। आप इनमे से किसी भी बिजनेस को अपने लेवल से शुरू कर सकते है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप डेलि रूटीन में यूज होने वाली चीजों का बिजनेस करके सक्सेसफूल हो सकते है।
उम्मीद है की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि जानकारी पसंद आई हो तो उन लोगो के साथ शेयर करें जो आपसे पुछते है की कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये. इसके अलावा कमेंट करके अपनी राय या सुझाव जरूर दें।
धन्यवाद दोस्तो