Youtube Update karne ka tarika यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें Youtube update kaise Karen यूट्यूब ऐप्स डाउनलोड कैसे करें Youtube download kaise kare 2023
नमस्कार दोस्तो, आज के इस लेख Youtube update kaise Karen 2023 में हम आपको youtube को अपडेट करने का तरीका और यूट्यूब डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ जाएँगे की यूट्यूब अपडेट कैसे करें।
आज के समय में यूट्यूब सबसे पोपुलर एप्स में से एक है। इस एप्लिकेशन के 5 बिल्यन से भी ज्यादा डाउन्लोडस है। लगभग सभी मोबाइल फोन में youtube app होता ही है। इसीलिए यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए समय समय पर अपडेट करता रहता है। इसलिए नए फीचर्स के लिए इसे अपडेट करना जरूरी है।
आपने देखा होगा की जब तक आप अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब को अपडेट नहीं करते तब तह आपके पास यूट्यूब के नए फीचर्स नहीं आते। इसीलिए समय समय पर जब भी यूट्यूब का कोई अपडेट आता है तो इसे अपडेट करने की आवश्यकता होती है।
Youtube ने थोड़े समय पहले ही एक अपडेट दिया था। जिसमे हमे Tik-Tok और Insta reels की तरह शॉर्ट विडियो का ऑप्शन एड किया था। अगर आपको नहीं मालूम की शॉर्ट विडियो क्या है और यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे बनाए तो Blue लाइन पर क्लिक करके इसे पढ़ सकते है।
अगर आपके यूट्यूब में short video का ऑप्शन नहीं मिल रहा तो इसका मतलब है की आपने अभी तक अपने Youtube को अपडेट नहीं किया। ऐसे और भी बहुत से फीचर है जिनका इस्तेमाल आप यूट्यूब old version के कारण नहीं कर पा रहे। क्योंकि आपको नहीं पता की Youtube ko update kaise Kare.
आज का यह ब्लॉगपोस्ट उन्ही लोगो की डिमांड पर लिखा गया है जिनहे Youtube update karne ka tarika नहीं पता। इसलिए आप इस लेख अंत तक पूरा पढे तभी आप समझ पाएंगे की Youtube download kaise kare और यूट्यूब को अपडेट कैसे करें?
यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें
Youtube download kaise kare : दोस्तो वैसे तो सभी नए स्मार्टफोन में यूट्यूब डाउन्लोड ही रहता है। परंतु आप कभी कोई पुराना फोन खरीदे तो हो सकता है उसमे आपको यूट्यूब ना मिले। ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप इस लेख को पढ़ने के बाद बहुत ही आसान तरीके से अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब को डाउन्लोड कर सकते है। तो अब जानते है यूट्यूब डाउनलोड करने के तरीके के बारे में-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
- इसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बार में Youtube लिखकर सर्च करना है।
- अगले पेज में आपके सामने कई एप्लिकेशन आएगी। अब सबसे ऊपर आपको यूट्यूब की एप्लिकेशन मिलेगी उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Install का बटन आएगा उस पर क्लिक करके यूट्यूब को download कर सकते है।
- डाउन्लोड करने के बाद आपको अपनी Gmail ID से लॉगिन करना होगा। उसके बाद आप अपने यूट्यूब में विडियो देखने का आनंद ले सकते है। साथ ही साथ आप यूट्यूब पर विडियो भी अपलोड कर सकते है।
इन ऊपर दिये स्टेप्स को पढ़कर आपको समझ आ गया होगा की Youtube kaise download Karen. इस तरह आप अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब चलाकर विडियो देखने का आनंद ले सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram ka Password Kaise Dekhe
Youtube Update करने के फायदे
दोस्तो आपको यूट्यूब अपडेट कैसे करना है को जानने से पहले ये जानना जरूरी है की यूट्यूब अपडेट करने के फायदे क्या है? तो चलिये जानते है-
- यूट्यूब अपडेट आने पर इसमे नए फीचर एड किए जाते है। इसलिए जब आप यूट्यूब को अपडेट कर लेते है तो नए फीचर्स का यूज कर सकते है।
- यूट्यूब अपडेट करने पर यह पहले से ज्यादा स्मूथली वर्क करने लगता है।
- अगर आप यूट्यूब चैनल चलाते है तो आपको समय समय पर यूट्यूब अपडेट रखना चाहिए। इससे आपकी विडियो वायरल होने के चान्स है।
Youtube update kaise kare – How to update youtube
फ्रेंड्स यूट्यूब में जब भी कोई अपडेट आता है तो उसे अपडेट करना बहुत ही आसान होता है। लेकिन बहुत से लोगो के पास जानकारी ना होने के कारण वे youtube update karne ka tarika के बारे में नहीं जानते।
Youtube को हम तभी अपडेट कर सकते है जब इसमे कोई अपडेट आया हो। जब भी यूट्यूब में कोई अपडेट आता है तो हमे नोटिफ़िकेशन मिल जाती है परंतु फिर भी हमे जानना हो की क्या यूट्यूब का अपडेट आया है? तो हम इसे मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर चेक कर सकते है और गूगल प्ले स्टोर से ही हम यूट्यूब को अपडेट कर सकते है।
अगर आप भी यूट्यूब शॉर्ट विडियो बनाना चाहते है और यूट्यूब शॉर्ट का आनंद लेना चाहते है तो सबसे पहले अपने यूट्यूब को अपडेट कर ले। अपडेट करने के बाद आप यूट्यूब के सभी लेटैस्ट फीचर के बारे में जान सकते है और इनका आनंद ले सकते है।
अब आपको समझ आ ही गया होगा की youtube update karne ka fayda. तो चलिये जानते है यूट्यूब अपडेट करने का तरीका-
Youtube update करने का तरीका
Youtube Update karne ka tarika : अब हम जानेंगे यूट्यूब अपडेट कैसे करें के बारे में। तो इसके लिए आपको कोई ज्यादा टेक्निकल होने की जरूरत नहीं है। इसे आप आसान से स्टेप को फॉलो करके अपडेट कर सकते है।
Youtube update करने के लिए नीचे दिये स्टेप्स को पढे। स्टेप्स को बताने के साथ साथ स्क्रीन शॉट भी एड किए गए है, जिससे आप आसानी से समझ सकते है।
- यूट्यूब अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल का Play store ओपन करना है।
- प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपके सामने search बार का ऑप्शन आएगा। जैसा की हमने ऊपर बताया था।
- इसके बाद आपको youtube लिखकर सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद आपको सबसे ऊपर Youtube की ओफिशियल एप्लिकेशन दिखेगी।
Note – [अगर आपने यूट्यूब को पहले अपडेट नहीं किया है तो ही आपको Update का ऑप्शन मिलेगा, परंतु अगर पहले से यूट्यूब अपडेट है तो सीधा open करने का ऑप्शन मिलेगा।]
- अब आप अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करके सीधा अपने मोबाइल से यूट्यूब को अपडेट कर सकते है।
इसे पढ़कर आपको पता चल गया होगा की यूट्यूब अपडेट कैसे करें।
यह भी पढ़े- Youtube se Video Download Kaise Kare
Jio Phone me Youtube update kaise kare
Jio Phone में यूट्यूब Update कैसे करें: भारतीय बाजार में 2017 को लॉन्च हुए सबसे सस्ते keypad smartphone में भी आपको android और ios स्मार्टफोन की तरह फीचर मिलते है। भारतीय लोगो में इसकी बहुत लोकप्रियता है क्योंकि जियो फोन बहुत कम दामो में Instagram, whatsapp, video call, youtube जैसे फीचर प्रोवाइड करवाता है। अब अगर हम जियो फोन में यूट्यूब की बात करें तो इंटरनेट की मदद से चला सकते है।
लेकिन जब जियो फोन के यूट्यूब में शॉर्ट विडियो जैसे नए और अपडेट फीचर नहीं चलते तो हम यूट्यूब अपडेट करने के बारे में सोचते है। परंतु Jio phone में डाइरैक्ट youtube update करने का कोई ऑप्शन नहीं आता। तो चलिये देखते है जियो फोन अपडेट करने के तरीके-
Jio phone में यूट्यूब अपडेट करने के लिए आपको अपने जियो फोन को ही अपडेट करना होगा। ऐसा करने से आपके सभी application अपडेट हो जाएँगे।
जियो फोन की setting में जाकर आप अपने मोबाइल को आसानी से अपडेट कर सकते है। आप नीचे लिंक किए विडियो को देखकर समझ सकते है-
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट Youtube Update Kaise Karen में आप Youtube kaise download Kare और Youtube update kaise karte hain के बारे में पूरी जानकारी डीटेल से जानेंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आप ये भी समझ गए होंगे की Jio phone me youtube update kaise kare.
उम्मीद है की आपको आज का ब्लॉगपोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको यूट्यूब डाउन्लोड करने और यूट्यूब अपडेट करने से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके जरूर बताए। इसके अलावा इसे अपने दोस्तो के साथ social media पर शेयर भी करें।
धन्यवाद दोस्तो
प्रश्न.1 यूट्यूब अपडेट कैसे करें?
उतर- यूट्यूब को आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर लें।
प्रश्न.2 यूट्यूब को लॉन्च कब किया गया?
उतर- यूट्यूब को 20 oct 2010 को लॉन्च किया गया था।
प्रश्न.3 यूट्यूब का मालिक कौन है?
उतर- यूट्यूब एक विडियो शेरिंग एप है। इसका मालिक कोई और नहीं बल्कि Google स्वयं है।