नमस्कार दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल फोन एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेटटिंग ‘Call aane par flashlight kaise jalaye‘ के बारे में बताने वाले है? यह बहुत ही बेहतरीन फीचर है, शायद आपने भी कभी न कभी ये जरूर सोचा होगा की इनकमिंग कॉल आने पर फ्लैशलाइट कैसे जलाए? क्योंकि फोन साइलेंट होने या फिर शौर शराबे वाली जगह पर हमें फोन कॉल रिंग सुनाई नहीं देती, लेकिन अगर Call aane par flashlight on वाली सेटिंग चालू रहेगी तो आने वाली कॉल का हमें पता चल सकता है।
लेकिन phone call aane par flashlight on वाले इस बेहतरीन फीचर की जानकारी बहुत कम लोगो को मालूम होती है। यदि आप भी अपने मोबाइल में call aane par flashlight on setting चालू करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पहुंचे है, आपको किसी दूसरे आर्टिकल को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। इसलिए आप इस लेख को पूरा अंत तक पढे। ताकि अच्छे से समझ सके।
Call aane par flashlight kaise jalaye
दोस्तो Call aane par flashlight kaise chalu kare के दो तरीके है। पहला तो ये की आजकल के स्मार्टफोन में इसकी setting दी होती है। जिसे सिंपली ऑन करने पर कॉल आने पर फ्लैशलाइट ऑन हो जाएगी।
और दूसरा ये की अगर आपका स्मार्टफोन पुराना है तो आप इसमे प्लेस्टोर से किसी एप को डाउनलोड करके फ्लैशलाइट ऑन कर सकते है। प्ले स्टोर पर बहुत से एप अवेलेबल है जिनमे से बेस्ट एप के बारे में हम आगे बताने वाले है।
तो चलिये होनों ही तरीको के बारे में विस्तार से जानते है-
जरूर पढ़ें- Instagram Reels Bonus Program क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए 2022
फोन कॉल आने पर फ्लैश लाइट जले इसकी सेटिंग कैसे करे?
आज के समय में आने वाले नए स्मार्टफोन में हर एक स्मार्ट फीचर अवेलब होता है। ऐसे में अगर आप नए स्मार्टफोन यूजर है तो नीचे बताए स्टेप फॉलो करके इस सेटिंग को ऑन कर सकते है-
- सबसे पहले आपको मोबाइल setting में जाना है।
- इसके बाद आपको ऊपर Search Setting में Call Setting लिखकर सर्च करना है।

- अब आपको नीचे कॉल सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।
- अब कई ऑप्शन मिलेंगे, इनमे से आपको Incoming Call Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपको नए पेज में कई सेटिंग ऑप्शन मिलेंगे, यहाँ आपको सबसे नीचे Flash when ringing का ऑप्शन मिलेगा, इसे टेप करके on कर देना है। जैसा आप दिये स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

इस तरह आप ऊपर बताए स्टेप को फॉलो करके फोन कॉल आने पर फ्लैश लाइट जले इसकी सेटिंग ऑन कर सकते है।
जरूर पढ़ें- किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
Call aane par light jalne wala app
दोस्तो अगर आपके मोबाइल में ऊपर बताया ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप Call aane par light jalne wala app download कर सकते है। मैं आपको नीचे बेहतरीन एप की जानकारी देने वाला हूँ। तो चलिये जानते है।
- इसके लिए आपको प्ले store पर जाना है। और सर्च बार में Flash on call लिखकर सर्च करना है।
- अब आपको एप्लिकेशन मिल जाएगी, इस पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको एप्लिकेशन इन्स्टाल करने का ऑप्शन मिल जाएगा। एप को इन्स्टाल कर लें।
- एप्लिकेशन इन्स्टाल होने के बाद ओपन कर लें।
- ओपन करने पर आपसे कुछ पर्मिशन माँगेगा, उसे अलो कर दें।
- अब आपके सामने 3 ऑप्शन मिलेंगे-
1. Incoming call
2. Incoming SMS
3. Flash on other apps
- अब आप अगर इनकमिंग कॉल और एसएमएस के लिए फ्लैश ऑन करना चाहते है तो ऊपर वाले दोनों ऑप्शन को ऑन कर दें।
- वहीं अगर आप दूसरे एप्स जैसे whatsapp, instagram की नोटिफ़िकेशन पर फ्लैश ऑन करना चाहते है तो तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करके एप्स को सिलैक्ट कर लें।
इस तरह आप Call aane par flashlight jalne wala app download करके इनकमिंग कॉल आने पर फ्लैशलाइट जला सकते है। इसके अलावा Instagram, Facebook Whatsapp sms aane par flashlight on करना चाहते है तो भी इस एप्लिकेशन की मदद से कर सकते है।
Call aane par flashlight kaise band kare
कॉल आने पर फ्लैशलाइट बंद : यदि आपके मोबाइल में पहले से फ्लैशलाइट सेटिंग ऑन है और आप इसे बंद करना चाहते है तो ऐसा करना बहुत ही सिम्पल है।
- यदि आपने कॉल आने पर फ्लैशलाइट जलने वाला एप इन्स्टाल किया है तो आप उसे uninstall कर दें।
- वहीं अगर बिना किसी एप डाउनलोड किए फ्लैशलाइट जलती है तो आपको मोबाइल सेटटिंग में जाना है।
- इसके बाद कॉल सेटिंग का ऑप्शन सर्च करना है।
- कॉल सेटिंग के ऑप्शन में इनकमिंग कॉल सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको नीचे Flash when ringing का ऑप्शन मिल जाएगा, इसे ऑफ कर देना है।
इस तरह आप call aane par flashlight band कर सकते है।
जरूर पढ़ें- Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe
अंतिम शब्द
दोस्तो हमने आज के इस आर्टिकल में स्मार्टफोन की एक महत्वपूर्ण सेटिंग call aane par flashlight kaise jalaye के बारे में आसान शब्दो में जानकारी दी है। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप भी जान जाएँगे की अपने मोबाइल में कॉल आने पर फ्लैशलाइट कैसे जलाये?
आशा करते है की आपको जानकारी पसंद आएगी, यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
इसके अलावा अगर आपको ऐसी ही कोई ओर मोबाइल सेटिंग को on/off करने के बारे में जानना है तो कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद