SBI bank account ka balance kaise check kare : इस लेख में हम आपको भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना सिखाएँगे। यह सभी के लिए जरूरी है। क्योंकि आज के समय मे सभी के बैंक अकाउंट है। जिनसे पैसे निकालने या किसी को ट्रान्सफर करने से पहले हमें पता होना चाहिए की हमारे बैंक अकाउंट में कितने पैसे है।
एक समय था जब हमें बैंक जाकर पता करना पड़ता था की हमारे बैंक अकाउंट में कितने पैसे है। इससे हमारा कीमती समय भी खराब होता था। लेकिन इंटरनेट के इस युग में यह बहुत सरल हो गया है। परंतु ज़्यादातर लोगो को अभी भी sbi bank balance kaise check kare की जानकारी नहीं है।
इसलिए हम यह आर्टिकल लिख रहें है। अगर आपको भी मोबाइल से एसबीआई बैंक बैलेन्स चेक करने की जानकारी नहीं है तो इस लेख को अच्छे से पूरा पढ़े। क्योंकि इसमे मैं आपको कई तरीके बताउगा जिससे आप बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन sbi ka balance check kar सकते है।
भारतीय स्टेट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
Bhartiya state bank ka balance kaise check kare : इसके कई तरीके है। जिनसे आप बड़ी आसानी से अपना बैंक बैलेन्स चेक कर सकते है। इन तरीको के बारे में मैं आपको पूरी डीटेल से बताउगा। तो चलिये जानते है SBI bank balance चेक करने के तरीके-
- स्टेट बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर पर कॉल करके
- Yono SBI एप से
- ATM Card से
जरूर पढ़े- बैंक में खाता कैसे खोलें | बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
1. स्टेट बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर पर कॉल करके
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर घर बैठे एसबीआई बैंक का बैलेन्स चेक करने का बढ़िया तरीका है। आप भारतीय स्टेट बैंक बैलेन्स चेक करने के नंबर (09223766666) पर मिस्ड कॉल करके अपना बैंक बैलेन्स जान सकते है। परंतु इसके लिए जरूरी है की आपके एसबीआई बैंक अकाउंट में मीस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस चालू हो। तो चलिये सबसे पहले मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस कैसे चालू करें को जान लेते है।
मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस कैसे शुरू करें
इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे-
- मिस कॉल बैंकिंग सर्विस रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से दिये नंबर (09223488888) पर विशेष फॉर्मेट में एक मैसेज भेजना होगा।
- मैसेज फॉर्मेट- REG<space>Account Number
- अब इसे अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस नंबर 09223488888 पर भेजना है।
- इसकी थोड़ी देर बाद आपके नंबर पर Miss Call Banking Service Activate होने का मैसेज आ जाएगा।
नंबर से बैलेन्स कैसे चेक करें
अपने एसबीआई अकाउंट में मिस कॉल बैंकिंग सर्विस शुरू करवाने के बाद कॉल करके बैलेन्स चेक करने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप ध्यान से देखने होंगे-
- सबसे पहले आपको भारतीय स्टेट बैंक बैलेन्स चेक करने का नंबर (09223766666) पर रजिस्टर्ड नंबर से मिस कॉल देनी है।
- कॉल कट होने के थोड़ी देर बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा। जिसमे आपके एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी दी जाती है।
इस तरह आप अकाउंट बैलेन्स चेक करने के नंबर पर कॉल करके कभी भी अपना बैंक बैलेन्स चेक कर सकते है।
जरूर पढ़े- IFSC Code Kya Hota Hai | किसी भी बैंक का IFSC कोड कैसे देखे
2. Yono SBI एप से बैलेंस चेक करें
वैसे तो एसबीआई बैंक खाता धारको के लिए नई टेक्निक और सुविधा लेकर आती है। फिर भी ग्राहको को एसबीआई बैंक और स्टाफ से शिकायत रहती है। अगर आपके पास इसका जबाब है तो comment box में जरूर सांझा करें।
एसबीआई ने अपने कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के लिए Yono SBI APP को लॉन्च किया है। इस एप की मदद से आप अपनी बैंकिंग गतिविधियों को ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है। yono SBI ऐप से आप घर बैठे अपना एसबीआई बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में yono sbi app को इन्स्टाल कर लेना है। आप डाइरैक्ट यहाँ क्लिक करके भी इस एप को डाउनलोड कर सकते है।
- अब आपको इस एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करके अपना Username, password और Mpin बना लें।
- अब आपको अपने Mpin या फिर यूजरनेम और पासवर्ड लगाकर लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएगे। बैलेन्स चेक करने के लिए आपको View Balance पर क्लिक करना है।
- अब आपको अगले पेज में आपका बैंक बैलेन्स शो हो जाएगा।
इस प्रकार आप ऊपर बताए स्टेप फॉलो करके Yono SBI App से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। अब आपको योनो एसबीआई एप से अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करें की जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी।
3. ATM Card से बैंक बैलेंस चेक करें
हम सभी जानते है की एटीएम कार्ड से हम बिना बैंक जाये एटीएम मशीन से पैसे निकलवा सकते है। Atm कार्ड से पैसे निकालने के साथ साथ कई दूसरे काम भी बिना बैंक जाये कर सकते है। bank balance check karna इनमे से ही एक है।
तो चलिये जानते है बिना बैंक जाये ATM से SBI Bank balance kaise dekhe
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम में जाना है।
- अब एटीएम मशीन में आपको अपना एटीएम कार्ड लगाना है।
- इसके बाद आपको अपना ATM Pin एंटर करके आगे बढ़ना है।
- इसके बाद्द आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। इनमे से आपको Balance Inq. वाला ऑप्शन सिलैक्ट कर लेना है।
- बैलेंस इनक्वायरी पर क्लिक करते ही डिस्प्ले पर आपके अकाउंट का बैंक बैलेंस शो हो जाएगा।
इस तरह आप बिना बैंक जाये एटीएम मशीन से ही अपने बैंक बैलेन्स को देख सकते है।
SBI बैंक बैलेंस चेक करने से जुड़े FAQ
प्रश्न.1 एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
उतर- SBI bank ka Customer care number – 1800 425 3800 है।
प्रश्न.2 स्टेट बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
उतर- एसबीआई बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर 09223766666 है
प्रश्न.3 SBI बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स कौनसा है?
उतर- State Bank of india द्वारा अपने ग्राहको की सुविधा के लिए Yono sbi app लॉन्च किया गया है। जिससे ऑनलाइन बैंक बैलेन्स चेक किया जा सकता है।
जरूर पढ़े- ATM Pin Change Kaise Kare | एटीएम पिन बदलने के आसान तरीके
निष्कर्ष
दोस्तो इस लेख SBI bank account ka balance kaise check kare में हमने आपको बिना बैंक जाये एसबीआई बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें की जानकारी दी है। इसमे हमने आपको 3 तरीके बताए है। यदि आपको अपना बैंक बैलेंस चेक करना है तो ऊपर बताए तरीको में से किसी को भी फॉलो करके अपना बैंक बैलेंस जान सकते है।
उम्मीद है की लेख पढ़ने के बाद आपको स्टेट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें (state bank ka balance kaise check karen) समझ आ गया होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। अगर आपको अपना बैंक बैलेन्स चेक करने में दिक्कत आ रही है तो कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद