नमस्कार दोस्तो, आजकल WhatsApp के अंदर आपको काफी कम फीचर देखने को मिलते है। बहुत से लोग मैसेज करने के बाद बार बार डिलीट कर देते है और हमें लगता है की ऐसा क्या मैसेज था। बहुत से लोग डिलीट मैसेज, स्टेटस को देखने के लिए FM WhatsApp को इन्स्टाल करना चाहते है। आज हम आपको इस आर्टिक्ल में डिटेल्स में एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें इसकी जानकारी देंगे।
Keyword – एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें, एफएम व्हाट्सएप 8.51 डाउनलोड, FM WhatsApp Download Kaise Kare, एफएम व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन, एफएम व्हाट्सएप फ्री डाउनलोड, FM WhatsApp Apk Download, एफएम व्हाट्सएप 2022 डाउनलोड
इस आर्टिक्ल में आपको इंटरनेट पर मौजूद सबसे पॉपुलर एफएम व्हाट्सएप 8.51 डाउनलोड करने की जानकारी देंगे। आप हमारे दिये लिंक से FM WhatsApp Download करके इसका फायदा उठा सकते है।
जरूर पढ़ें : Derolla App Download Kaise Kare
एफएम व्हाट्सएप क्या है?
FM WhatsApp की फुल फॉर्म Fouad Mokdad WhatsApp है। एफएम व्हाट्सएप एक प्रकार से Original WhatsApp को Modify करके बनाया गया क्लोन एप्प है। जिसके अंदर आपको WhatsApp के मुक़ाबले कहीं ज्यादा फीचर देखने को मिल जाते है।
FM WhatsApp को जिस डेवलपर ने बनाया था उनका नाम Fouad Mokdad था। इसमें ब्लू टिक हाइड करने, डिलीट मैसेज पढ़ने, स्टेटस सेव करने जैसे इनबुल्ड फीचर मिलते है जो आपको Original WhatsApp के अंदर नहीं मिल पाते है। इन्ही सब कारणो के चलते यह एप्प इंटरनेट पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।
जरूर पढ़ें : Light Bp App download kaise kare
एफएम व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?
FM WhatsApp को Download करने के काफी सारे तरीके है। इनके अलग अलग वर्शन को डाउनलोड करने के लिए आप इन तरीकों का सहारा ले सकते है।
गूगल से FM WhatsApp Download कैसे करें –
- सबसे पहले आपने गूगल पर जाकर FM WhatsApp Download Kaise Kare Blogging FM लिखकर सर्च करना है।
- गूगल में Blogging FM नाम की वैबसाइट का जो पहला सर्च रिज़ल्ट आए। उस पर क्लिक करके वैबसाइट पर चले जाएँ।
- उसमें आपको FM WhatsApp Download करने के लिए FM WhatsApp के अलग अलग वर्शन के लिंक मिल जाएंगे।
- आप इन लिंक पर क्लिक करने के बाद में आसानी से FM WhatsApp को डाउनलोड कर पाएंगे।
मुझे उम्मीद है आपको अब एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें समझ में आ गया होगा। अब आप अपने मोबाइल में एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Rittal App download kaise kare
एफएम व्हाट्सएप 8.51 डाउनलोड करें –
इंटरनेट पर ज़्यादातर यूजर एफएम व्हाट्सएप 8.51 डाउनलोड करने के बारे में ही सर्च करते है। यह वर्शन FM WhatsApp का सबसे पॉपुलर वर्शन में से एक है। आप नीचे ग्रीन कलर के बटन पर क्लिक करके डाइरैक्ट एफएम व्हाट्सएप 8.51 डाउनलोड कर सकते है।
एफएम व्हाट्सएप 19.30 डाउनलोड –
काफी सारे यूजर एफएम व्हाट्सएप 19.30 डाउनलोड करना पसंद करते है। क्योंकि यह वर्शन में आपको WhatsApp की स्पीड अच्छी देखने को मिलती है। आप हमारे नीचे दिये गए लिंक बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में एफएम व्हाट्सएप 19.30 डाउनलोड करके इन्स्टाल कर सकते है।
एफएम व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड
आप FM WhatsApp के लेटैस्ट वर्शन को डाउनलोड करने के लिए मोड एप्प की वैबसाइट पर जाना होगा।
- सबसे पहले आपने गूगल पर जाकर FM WhatsApp Download लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद आपके सामने GB Apps Net वैबसाइट आ जाएगी। आप इस वैबसाइट को ओपन कर लें।
- इसमें आपको FM WhatsApp Download Latest Link पर क्लिक करना है। इसमें आपको लेटैस्ट और ओल्ड सभी वर्शन के FM WhatsApp Download ऑप्शन मिलता है।
- आप वहाँ से New Updated Version का FM WhatsApp Download कर सकते है।
तो आप इस प्रकार बड़ी आसानी से गूगल की मदद से एफएम व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड अपने मोबाइल में कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Crex – Cricket Exchange App Download
FM WhatsApp Features in Hindi
अगर आपने अपभी तक FM WhatsApp का इस्तेमाल अपने मोबाइल में कभी नहीं किया है। तो आज आप इसके फीचर के बारे में जरूर पढ़ें क्योंकि इसके फीचर जानकार आप भी एकबार जरूर इस एप्प का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे।
थीम –
FM WhatsApp में आप अपनी पसंद की कोई भी थीम लगा सकते है। जहां हमें WhatsApp में सिर्फ एक ग्रीन कलर की सालों साल से चली आ रही थीम ही मिलती है। वहीं इसमें आपको अलग अलग कलर कॉम्बिनेशन वाली थीम का इस्तेमाल कर पाएंगे।
लास्ट सीन हाइड –
WhatsApp में जहां यह फीचर लिमिटड मिलता है। परंतु FM WhatsApp में आप अपने हिसाब से किनहे WhatsApp का लास्ट सीन हाइड करना है और किनहे दिखाना है चुन सकते है।
आप अपनी पसंद के लोगों को अपना लास्ट सीन दिखा सकते है और जो आपके ऑनलाइन होने पर आपको मैसेज करके तंग करें आप उनके लिए अपना लास्ट सीन हटा सकते है।
ब्लू टिक डबल टिक हाइड –
काफी बार आपने देखा होगा जब हम किसी को मैसेज करते है तो उसके पास मैसेज सीन होने पर ब्लू कलर का टिक आ जाता है। FM WhatsApp के अंदर आप ब्लू टिक और डबल टिक दोनों को हाइड कर सकते है।
इसके अंदर आप सामने वाले का मैसेज पढ़कर रिप्लाइ नहीं देते है। तो भी चलेगा क्योंकि उसे ब्लू टिक दिखाई नहीं देगा तो वह सोचेगा की आपने उसका मैसेज अभी तक देखा नहीं है।
Deactivate Video Call –
यूजर अपनी विडियो कॉल को ऑफ कर सकता है। इसके बाद आप ऑनलाइन होंगे तब भी आपको कोई दूसरा यूजर विडियो कॉल नहीं कर पाएगा।
Without Contact Save Message – आप बिना किसी कांटैक्ट को सेव किए हुये भी WhatsApp Message बड़ी आसानी से FM WhatsApp Download करके कर पाएंगे।
इसके अलावा भी इसमें इमेज और विडियो फ़ाइल सेंड करने की लिमिट भी Original WhatsApp से कई गुणा ज्यादा है।
जरूर पढ़ें : Kinemaster Download Without Watermark 2022
FM WhatsApp Ke Fayde or Nuksan
जहां इस एप्प के एक तरफ फायदे है वहीं काफी सारे नुकसान भी है। यूजर को इसके फायदे नुकसान दोनों को देखकर ही इस एप्प को इन्स्टाल करना चाहिए।
FM WhatsApp Ke Fayde –
- WhatsApp में पासवर्ड लॉक लगा सकते है।
- Blue Tick और Double Tick Hide कर सकते है।
- डिलीट किए हुए मैसेज को आप बिना किसी दिक्कत के पढ़ सकते है।
- डिलीट किए हुए WhatsApp Status को 24 घंटे तक कभी भी देख सकते है।
- इसमें आपको WhatsApp पर आपके Contact के लगाए गए स्टेटस को डाइरैक्ट एप्प में सेव करने का फीचर मिलता है।
- एक बार में 30 से ज्यादा इमेज शेयर कर सकते है।
- WhatsApp पर 30 एमबी से बड़ी विडियो नहीं भेज सकते वहीं FM WhatsApp पर यह लिमिट 700 एमबी तक है।
- आप FM WhatsApp Group में 500 लोगों को जोड़ सकते है।
जरूर पढ़ें : Yo Whatsapp Apk Download
FM WhatsApp Ke Nuksan –
- इस एप्प में आपके डाटा की कोई भी प्राइवसी नहीं है।
- इसे जिस डेवलपर ने तैयार किया है वह आपके मैसेज, चैट, विडियो, ऑडियो, फ़ाइल, डॉकयुमेंट, पर्सनल इन्फॉर्मेशन को एक्सैस कर सकता है।
- WhatsApp आपके नंबर पर WhatsApp Account को भी पेरमानेंट बैन कर सकता है।
- WhatsApp के मुक़ाबले में FM WhatsApp काफी ज्यादा स्लो एप्प है।
- इस एप्प में WhatsApp Message की नोटिफ़िकेशन काफी टाइम बाद में आती है और कई बार तो WhatsApp Open करने पर ही पता चलता है की आपके पास में काफी मैसेज आ रखे है।
जरूर पढ़ें : Whatsapp Last Seen Kaise Dekhe
निष्कर्ष –
दोस्तो आपके मैंने एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें इसकी सारी इन्फॉर्मेशन दे दी है। इस FM WhatsApp के फीचर, फायदे नुकसान के बारे में भी एक ओवरव्यू शेयर कर दिया है। अब आगे आप इस मोड एप्प का इस्तेमाल करना चाहते है यां नहीं यह आप पर डिपेंड करता है।
मैंने एफ़एम व्हाट्सएप्प के काफी पोपुलर वर्शन रह चुके एफएम व्हाट्सएप 8.51 डाउनलोड करने का लिंक भी आपको दिया है। अगर आपको FM WhastApp में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं। इस एप्प के अन्य कोई फीचर और नुकसान के बारे में आप जानते है तो हमें शेयर कर सकते है। आपको आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
जरूर पढ़ें : Ghd Sports Live IPL App Download