नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है की Google account ko remove kaise kare और गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो बिलकुल सही जगह पहुंचे हो। आज के इस लेख(Article) Google Account Delete Kaise Kare में हम आपको गूगल अकाउंट और gmail account deactivate kaise kare से जुड़ी हर एक जानकारी बताने वाले है।
वैसे तो हम सोचते है की गूगल अकाउंट को डिलीट करने के लिए क्या जानकारी चाहिए, इसे तो आजकल के छोटे बच्चे ही डिलीट कर दे। परंतु यह काम इतना भी आसान नहीं है और बहुत से smartphone यूजर्स को इसके बारे में जानकारी नहीं होती।
दोस्तो जब हम अपने पुराने जीमेल आईडी के पासवर्ड भूल जाते है तो अपना नया अकाउंट ओपन कर लेते है। बार बार ऐसा होने से हमारे कई गूगल अकाउंट बन जाते है जिनहे हम प्रमानेंटली डिलीट करना चाहते है। परंतु हमने पहले कभी ऐसा किया नहीं होता तो इस बारे में नॉलेज नहीं होता इसलिए हमे प्रमानेंटली गूगल अकाउंट डिलीट करने में परेशानी होती है। आज हम जानेगे Mobile se google account kaise delete kare.
आप इस लेख को पूरा पढे ताकि आपको Google अकाउंट कैसे डिलीट करना है और Gmail account permanently delete kaise kare के बारे में समझ आ जाये। अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले ध्यान रखे की आपके पास इसके अलावा कोई google account होना चाहिए क्योंकि गूगल अकाउंट से ही आप Play store, Gmail, youtube, Zintego,Chrome, और Google drive का इस्तेमाल कर सकते है।
आप सभी को एक बात और बता दूँ की G-mail Account और Google Account को डिलीट करना दोनों एक ही बात है। इन account को डिलीट करने के कई तरीके है लेकिन हम आपको सबसे सरल तरीके के बारे में बताएँगे।
Google अकाउंट डिलीट कैसे करें – How to delete google account
गूगल अकाउंट को डिलीट करने के लिए वैसे तो कोई ज्यादा मुसकिल काम नहीं है परंतु फिर भी जिन लोगो को इस बारे में नॉलेज नहीं उन्हे समझ नहीं आता। गूगल अकाउंट डिलीट करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए तरीको को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा। नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से 5 मिनट में अपना Gmail Account Delete Kaise Kare–
अब आपको बता दूँ की
- Google account डिलीट करने के लिए सर्वप्रथम आपको chrome में myaccount.google.com टाइप करना है और साइट open करनी है।
- इसके बाद आपका जो अकाउंट एक्टिव है वह ओपन होगा और आपकी फोटो आ जाएगी।
- अब आपको Left साइड में Data & Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको स्क्रोल करके पेज के एंड में जाना है यहाँ आपको Delete your google account का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें-
- इसके बाद आपको अपनी e-mail आईडी का पासवर्ड लगाना होगा। आपका ईमेल पासवर्ड पहले से सेव है तो ऑटोमैटिक आ जाएगा। पासवर्ड लगाकर नैक्सट पर क्लिक करें। यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप इसे forgot भी कर सकते है।
- अब आप पेज को स्क्रॉल करेंगे तो आपको नीचे गाइडलाइन वाले तो बॉक्स मिलेगे उन पर क्लिक करके सिलैक्ट करें। अब Delete Account पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते है।
ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते है। लेकिन अकाउंट डिलीट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो निम्न है –
- Google account को डिलीट करने से पहले अपना सारा डाटा download कर ले। क्योंकि गूगल अकाउंट को डिलीट करने पर आपका सारा डाटा भी डिलीट हो जाएगा।
- गूगल अकाउंट को डिलीट करने पर इससे जुड़ी गूगल की अन्य सेवाएँ जैसे Google Drive, play store, email जैसी सभी सेवाएँ बंद हो जाएगी।
- अगर आपने इस अकाउंट से youtube channel या फिर google adsense account है तो वह भी डिलीट हो जाएगा। यदि आपने इस email आईडी का उपयोग किसी अदर app में आईडी बनाने के लिए किया है तो वह भी बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़े- Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi
Mobile se gmail account remove kaise kare
फ़्रेंड्स यदि आप अपने मोबाइल फोन से Gmail account रिमूव करना चाहते है तो आप बड़ी आसानी से कर सकते है। बस इसके लिए आपको हमारे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिये जानते है इन स्टेप्स के बारे में-
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन की सेटटिंग में जाना है। इसके बाद आपको सबसे नीचे Account & sync का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- Account & sync पर क्लिक करने के बाद आपको google का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल फोन में जो जो अकाउंट चल रहे है दिखाई देंगे। इनमे से आपको जो अकाउंट रिमूव करना है उस पर क्लिक करें।
- Next step में आपको नीचे दिये More के icon पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको sync now और remove account का ऑप्शन मिलेगा। आप रिमूव अकाउंट पर क्लिक करके अपने अकाउंट को आसानी से अपनी जीमेल से हटा सकते है। नीचे दी फोटो की मदद से आप इसे समझ सकते है-
इसके अलावा भी Mobile se Google account remove kaise kare के कई तरीके है। लेकिन हमने आपको सबसे आसान तरीके के बारे में बताया है। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने अकाउंट को रिमूव कर सकते है।
Google Account Recover Kaise Kare
फ्रेंड्स यदि गलती से आपने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया हो या फिर अकाउंट डिलीट करने के बाद आपको अपना कुछ जरूरी डाटा लाना है तो आप अपना अकाउंट रिकवर कर सकते है। बस आपको इसके लिए कुछ शर्तो को मानना होगा।
- पहली शर्त तो यह है की आपको जिस अकाउंट को रिकवर करना है उसका username और password याद होना चाहिए
- दूसरी शर्त यह कि आपको अपना अकाउंट 20 दिनो के अंदर अंदर रिकवर करना होगा। अगर अकाउंट डिलीट किए ज्यादा समय हो गया तो आपके लिए रिकवर करना मुश्किल है। इसके लिए आप जितना जल्दी हो सके अपना अकाउंट रिकवर कर ले।
यह भी पढ़े- Computer Se Instagram Par Photo Kaise Upload Kare 2023 में
Google Account को रिकवर कैसे करें
गूगल अकाउंट या फिर Gmail account recover kaise kare के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तो चलिये जानते है इन स्टेप्स के बारे में-
- सबसे पहले आपको delete की गयी जीमेल आईडी से google account में लॉगिन करके Next पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Deleted Account का ऑप्शन आएगा उसके नीचे दिये Next पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- अब आप अकाउंट रिकवर करने वाले पेज पर पहुँच जाएँगे। इसमे आपसे सबसे पहले Google account के पासवर्ड मांगे जाएँगे। यहाँ आपको अपने डिलीट किए गए अकाउंट के पासवर्ड फ़िल करने होगे।
- यदि आपके पासवर्ड याद नहीं है तो आप Try Another way पर क्लिक कर सकते है क्योंकि इससे आप अपने पुराने डिलीट किए अकाउंट में Recovery के रूप में दिये मोबाइल नंबर या फिर ईमेल दर्ज कर सकते है। जिस पर आपको OTP मिल भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद आप next पर क्लिक करने के बाद Success लिखा पेज आ जाएगा।
इस तरह आप अपने पुराने अकाउंट को रिकवर कर सकते है। बस आपको इन स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर फॉलो करना है। अब आप जान गए होंगे की Google account recover kaise kare.
यह भी पढ़े- Photo Edit Karne Wale App
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आज के इस लेख Google Account Delete Kaise Kare में हमने Google account remove kaise kare. Gmail id kaise delete karte hai के बारे में सारी जानकारी दी है इस लेख को पढ़कर आप जान जाएँगे की Apna google account kaise delete kare इस लेख को पढ़कर आपको गूगल अकाउंट को डिलीट करने से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।
उम्मीद है की आपको आज का लेख पसंद आया होगा यदि लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करें।
Thanku friends