Photo sell karke paise kaise kamaye : हैलो फ्रेंड्स आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। दोस्तो आज के इस इंटरनेट के जमाने में हम इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। ऐसे ही इंटरनेट पर ऐसे कई प्लेटफॉर्म है जिन पर हम अपनी क्लिक की फोटो को बेच सकते है। जिससे हम फोटो सेल करके पैसे कमा सकते है।
दोस्तो देखा जाएँ तो हर किसी को कोई न कोई शोंक जरूर होता है। इनमे से फोटोग्राफी भी एक है। बहुत से लोगो को फोटोग्राफी करना पसंद होता है। लेकिन क्या आपको पता है की फोटो बेचकर भी पैसे कमाएं जा सकते है। जी हाँ हम अपने द्वारा क्लिक की फोटोज को इंटरनेट पर ऑनलाइन बेच सकते है।
यदि आप भी Photo bechkar paise kaise kamaye को जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा ध्यान से पढ़े। क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएँगे की ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं।
Photo sell karke paise kaise kamaye
इंटरनेट पर फोटो सेल करने के लिए कई Website और apps है। जिन पर हम अपने द्वारा क्लिक की गयी फोटोज को सेल कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। क्योंकि इन वैबसाइट पर कुछ गाइडलाइन को फॉलो करके खींची गयी फोटो ही सेल होती है।
इससे पहले आपको बता दूँ की इंटरनेट पर ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए जरूरी नहीं की आपके पास महंगा DSLR कैमरा हो। अगर आप अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है तो अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि आजकल स्मार्टफोन से बहुत अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है।
अब आप जान लें की बेचने वाली फोटोज को क्लिक करने के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है-
- सबसे जरूरी तो Photo quality है। आपके द्वारा क्लिक की फोटो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। तभी लोग आपकी फोटो को खरीदेंगे।
- फोटो को ज़ूम करके क्लिक ना करें। कई बार हम ज्यादा ज़ूम करके फोटो खींच लेते है। इससे आपकी फोटो की क्वालिटी खराब हो जाएगी। ज्यादा ज़ूम करके खींची गयी फोटो के पिक्सल फटने लगते है। ऐसी फोटोज को website पर अप्रूव भी नहीं किया जाता।
- फोटो क्लिक करते समय मोबाइल को हिलाएँ ना। जब हम अपने हाथ में मोबाइल पकड़कर फोटो क्लिक करते है तो फोन थोड़ा बहुत हिल जाता है। इससे फोटो सही तरह से क्लिक नहीं होती। यदि ट्राइपोर्ड की मदद से फोटो खींची जाये तो ऐसे समस्या नहीं आती।
- युनीक फोटो क्लिक करके वैबसाइट पर अपलोड करें। किसी दूसरी copy फोटोज को अपलोड न करें। आजकल Nature, travels, foods वाली फोटो डिमांड में रहती है। तो आप ऐसी फोटो को क्लिक करके अपलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े – Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye
Online photo sell kaise kare
फोटो को इंटरनेट पर ऑनलाइन बेचने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। जो निम्न है-
- सबसे पहले ऑनलाइन फोटो बेचने वाली बढ़िया वैबसाइट या एप्स चुन लें।
- इसके बाद इस प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना लें। अकाउंट बनाते समय जो डीटेल मांगी जाये उसे अच्छी तरह फ़िल कर दें।
- अब क्लिक की फोटोज को वैबसाइट पर अपलोड करें। फोटो अपलोड करते समय फोटो Title, Description और फोटो Category को सिलैक्ट करने के बाद ही अपलोड करें।
- सोश्ल मीडिया पर भी लिंक शेयर कर दें।
- इसके बाद जैसे ही आपकी फोटो को कोई खरीदेगा तो वैबसाइट अपना कमिशन काटकर बाकी के पैसे आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर देगी।
फोटो सेल करने वाली टॉप वैबसाइट – ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे
फ्रेंड्स अब मैं आपको best photo selling website और बेस्ट फोटो सेल्लिंग एप के बारे में जानकारी दूंगा। मैं आपको फोटो बेचने वाले बेस्ट प्लेटफॉर्म के बारे में बताउगा।
1. Shutterstock Contributor
![](https://bloggingfm.org/wp-content/uploads/2022/02/shutterstock-min-1024x716.jpg)
दोस्तो अगर ऑनलाइन फोटो सेल करने के लिए सबसे बढ़िया और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म की बात करें तो Shutterstock है। यह काफी लोकप्रिय वैबसाइट है।
गूगल प्ले स्टोर पर इसका आधिकारिक एप भी है। जिसकी मदद से online photo sell कर सकते है। shutterstock पर लगभग 500 मिल्यन डोल्लर से भी ज्यादा की फोटो सेल हो चुकी है।
यदि आपको photography करने का शोंक है और आप अच्छी फोटो क्लिक कर लेते है तो आपके लिए पैसे कमाने का यह शानदार प्लेटफॉर्म है।
स्टरस्टॉक पर 200 मिल्यन से ज्यादा फोटोज, विडियो क्लिप्स और बैक्ग्राउण्ड म्यूजिक मिलता है। जो लोगो द्वारा खरीदी जाती है। इसलिए आप भी shutterstock Download करके अपनी फोटो को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
2. Adobe Stock
![](https://bloggingfm.org/wp-content/uploads/2022/02/adobe-stock-min-1024x335.jpg)
इंटरनेट पर ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए Adobe Stock भी अच्छा प्लेटफॉर्म है। यह सेल की गयी फोटो का 20% से लेकर 60% का कमीशन देता है। जो बहूत बढ़िया है।
Adobe Stock मे अपलोड की गयी फोटो Adobe की स्टॉक library में सेव होती है। जिसके कारण फोटो सेल होने के ज्यादा चान्स रहते है। क्योंकि Adobe के photoshop जैसे सोफ्टवेयर यूज करने वालों को इमेज दिखाई जाती है।
इसके साथ ही इसमे एक खास बात है की इस प्लेटफॉर्म पर शेयर की गयी फोटो दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी बेच सकते हैं। जो इसकी लोकप्रियता को ओर ज्यादा बढ़ा देता है। ऐसा किसी दूसरे प्लेटफॉर्म में नहीं होता।
यह भी पढ़े- Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi
3. ImagesBazaar
![](https://bloggingfm.org/wp-content/uploads/2022/02/images-bazaar-min-1024x432.jpg)
फोटो सेल करने के लिए ImagesBazaar भी एक पोपुलर प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा इस वैबसाइट पर फोटो बेचकर पैसे कमाने का भी बढ़िया तरीका है।
इसमे सबसे पहले Contribute अकाउंट बनाना पड़ता है। उसके बाद खींची गयी फोटो के सेंपल ImagesBazaar की ई-मेल पर भेजने पड़ते है। यदि आपकी फोटो अप्रूव हो जाती है तो आपका अकाउंट फोटो सेल करने के लिए तैयार है। अब इस पर आप फोटो को सेल कर सकते है।
ध्यान रहें की यदि आपकी फोटो क्वालिटी अच्छी होगी तभी अप्रूवल मिलेगा, वरना नहीं। इसलिए अच्छी क्वालिटी की फोटो की फोटो ही शेयर करें।
यह प्लेटफॉर्म फोटो बेचने पर बहुत बढ़िया कमीशन देता है। इससे आप अच्छी अर्निंग कर सकते है।
4. Dreamstime
![](https://bloggingfm.org/wp-content/uploads/2022/02/dreams-time-min-1024x680.jpg)
ड्रीम्सटाइम भी फोटो बेचने के लिए बढ़िया प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर फोटोज, विडियो के साथ साथ औडियो भी सेल कर सकते है। बस शर्त ये है की फोटो Jpeg format में होनी चाहिए और Resolution 3 megapixels से ऊपर होना चाहिए।
इसमे आप फोटो बेचकर अच्छी अर्निंग कर सकते है। इसमे फोटो सेल करने पर कमीशन भी अच्छा मिलता है।
अगर आप फोटो खींचकर बेचना चाहते है तो ऊपर बताई किसी भी वैबसाइट या एप डाउनलोड (Dreamstime) कर सकते है।
यह भी पढ़े- Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाएं 2022 में
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आज इस ब्लॉगपोस्ट Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye में आपको बताएँगे की ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे और photo sell karne wali best website के बारे में डीटेल से जानकारी दी है। आप फोटो को बेचने के लिए ऊपर बताई किसी भी वैबसाइट या एप पर जा सकते है।
उम्मीद है की आपको photo bechkar paise kaise kamaye की जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करें। ऐसी ही ओर जानकारी जानने के लिए कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद दोस्तो