हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आपको इस लेख Phone se delete number kaise nikale में एंडरोइड मोबाइल से जुड़ी एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। कई बार जाने-अनजाने में मोबाइल से जरूरी कांटैक्ट लिस्ट डिलीट हो जाती है। जिस वजह से हम परेशान हो जाते है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि आप किसी भी डिलीट नंबर को वापस ला सकते है।
यदि आपकी भी सिम ब्लॉक हो चुकी है या मोबाइल चोरी या गुम होने की वजह से जरूरी कांटैक्ट नंबर गायब हो गए है। और आपको डिलीट नंबर वापस लाना है तो आप बहुत आसानी से ला सकते है। इसके लिए आपको बस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ना है।
डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले
दोस्तो मोबाइल से contact Number डिलीट होने के कई कारण हो सकते है। जैसे की फोन रीसेट होने पर, मोबाइल चोरी होने पर या फिर जाने अनजाने में। इसी तरह Delete contact number recover करने के भी कई तरीके है। जिनहे हम आपको लेख में आगे बताने वाले है-
यह भी पढ़े- स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाला एप | 5 बेहतरीन एप्स
Gmail से डिलीट नंबर निकाले
मोबाइल से गलती से डिलीट हुए नंबर निकालने के लिए आप Gmail की सहायता ले सकते है। क्योंकि जीमेल हमें अपने कांटैक्ट नंबर ऑनलाइन सेव करने की सुविधा देता है। जीमेल में सेव किए नंबर जीमेल में हमेशा रहते है। आप नए फोन में भी अपनी जीमेल आईडी चलाकर पुराने कांटैक्ट को नए फोन में ला सकते है। जीमेल से Delete number kaise nikale को जानने के लिए नीचे बताए स्टेप देखे-
- सबसे पहले आपको गूगल क्रोम में Google Contact लिखकर सर्च करना है। अब आपको सबसे ऊपर गूगल कांटैक्ट की ओफिशियल साइट मिलेगी॥ उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी Gmail id से Sign in करना है।
- अब आपके सामने आपकी जीमेल/गूगल अकाउंट में सेव कांटैक्ट नंबर की लिस्ट आ जाएगी।
- अब डिलीट नंबर को रिकवर करने के लिए ऊपर लेफ्ट साइड में दिये थ्री लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन मिलेगे। इनमे से आपको More पर क्लिक करके Undo changes पर क्लिक करना है।
- Undo Changes पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसमे आपको 30 दिन तक के डिलीट कांटैक्ट रिकवर करने की सुविधा मिलती है। आप टाइम सिलैक्ट करके confirm पर कर दें। इसके बाद आपके सभी डिलीट कांटैक्ट नंबर वापिस कांटैक्ट लिस्ट में आ जाएँगे।
Gmail से Contact recover करने का दूसरा तरीका
फ्रेंड्स मैं आपको एक ओर तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से जीमेल के कांटैक्ट को रिकवर कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप समझने होंगे-
- सबसे पहले आपको मोबाईल Setting में जाना है।
- इसके बाद आपको नीचे गूगल का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना जीमेल अकाउंट सिलैक्ट/लॉगिन कर लेना है। जिसमे आपके कांटैक्ट का back up है।
- अब स्क्रॉल करके नीचे जाने पर आपको Set up and restore /restore का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

- अब आगे restore contact का विकलप आ जाएगा। इस पर क्लिक करके आगे बढ़े।

- इसके बाद आपके जीमेल कांटैक्ट आ जाएगे। आप सिंपली restore पर क्लिक करके अपने सारे कांटैक्ट रिकवर कर सकते है।

इस तरह आप जीमेल की मदद से मोबाइल से डिलीट करे या गलती से डिलीट हुए नंबर वापिस रिकवर कर सकते है।
परंतु एक बात ध्यान रखे की इसमे आप केवल Google account/Gmail अकाउंट में सेव नंबर बैक अप को ही रिकवर कर सकते है। अन्यथा नहीं। इसलिए आप अपने मोबाइल में बैक अप बनाकर रखें। तो चलिये जानते है गूगल अकाउंट में कांटैक्ट का बैक अप कैसे लें।
Gmail me contact ka back up kaise le
जीमेल में कांटैक्टस का बैक अप लेना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप नीचे बताए स्टेप देख सकते है-
- फोन में सेव सभी कांटैक्ट नंबर का बैक अप लेने के लिए आपको सबसे पहले जीमेल आईडी लॉगिन करनी है।
- अब आपको फोन की Setting में जाना है।
- इसके बाद आपको नीचे accounts का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Add Account पर क्लिक करना है।
- अब आपको अगले स्टेप में अपना अकाउंट लॉगिन करना है। इसके बाद आपके सभी कांटैक्ट नंबर का जीमेल में सेव हो जाएगा।
यह भी पढ़े- Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe
सॉफ्टवेयर से Delete contact kaise recover kare
दोस्तो यदि आपके मोबाइल नंबर गूगल अकाउंट में सेव नहीं है तो आप इन्हे ईमेल से रिकवर नहीं कर सकते। ऐसे में एक ऑप्शन बचता है वह है एप्लिकेशन की मदद से। इंटरनेट पर ऐसे कई सॉफ्टवेयर है जिनसे आप कांटैक्ट नंबर रिकवर कर सकते है। जो इस प्रकार है-
PhoneRescue Android Data Recovery
मोबाइल से डिलीट कांटैक्ट को वापिस लाने के लिए PhoneRescue Android Data Recovery एक अच्छा सॉफ्टवेयर है। लेकिन आप इसे सिर्फ trail के लिए फ्री में यूज कर सकते है। वैसे यह paid टूल है। इसकी मदद से आप कांटैक्टस के साथ साथ photo, video को भी रिकवर कर सकते है।
Wondershare DR. Fone Android
इस सॉफ्टवेयर की मदद से भी आप Delete kiye hue number nikal सकते है। यह काफी लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है। इसके लिए भी आपको पैसे देने होंगे। लेकिन आप फ्री में इसका ट्राइल वर्जन यूज कर सकते है।
फ्रेंड्स ध्यान रखे की इन सॉफ्टवेयर से आप कुछ हद तक डाटा रिकवर कर सकते है। आप एक बार ट्राइ कर सकते है। लेकिन Google account se delete contact को रिकवर करना बेस्ट तरीका है। इसलिए आप पहले से अपने मोबाइल फोन में डाटा बैक अप लेकर रखे।
यह भी पढ़े- Google Account Delete Kaise Kare
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस लेख Phone se delete number kaise nikale में हमने एंडरोइड मोबाइल से delete number wapas kaise laye की जानकारी आसान शब्दो में दी है। आशा है की आपको अच्छे से समझ आ गयी है।
उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इसके अलावा कमेंट करके अपना रिवियू जरूर दें।
धन्यवाद