क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है Youtube shorts se paise kaise kamaye यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के तरीके How to earn money from youtube shorts in hindi
दोस्तो अब आप Youtube shorts se paise kaise kamaye के बारे में जानने के इच्छुक होंगे। क्योंकि Youtube ने थोड़े समय पहले अपना खुद का shorts video प्लेटफोरम लॉन्च किया है। अगर आपको इसके बारे में अभी तक नहीं पता तो आप इसे क्लिक करके Youtube shorts क्या है? को जान सकते है। इस लेख को पढ़कर आप Youtube short se paise kaise kamaye के बारे में जानेंगे। यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के सभी तरीके आज मैं आपके साथ शेयर करूंगा।
वैसे तो आज के समय में earn money online in hindi के कई ट्रस्टड मौजूद है। youtube इनमे से ही एक बेहतरीन तरीका है। अब कई विडियो क्रिएटर ऐसे है जो यूट्यूब से पैसे तो कमाना चाहते है लेकिन कई मिंट की विडियो बनाकर उसे एडिट नहीं कर सकते। या यूं कहे कि बिना चेहरा दिखाये विडियो बनाना चाहते है। Youtube ने अपने इन्ही क्रिएटर और यूजर्स को देखकर अपना Youtube shorts feature लॉन्च किया है।
बहुत से यूजर्स का सवाल होता है कि Kya youtube shorts paise deta hai. तो मैं आपको बता दूँ कि youtube shorts से आप बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है। बस इसके लिए आपको youtube चैनल बनाना है और इस पर प्रतिदिन 2-3 60 सेकंड तक के शॉर्ट विडियो अपलोड करने है। इन विडियो को रेगुलर अपलोड करते रहें। इससे आपका चैनल जल्दी ग्रो होगा।
अगर आप यूट्यूब पर बड़ी विडियो अपलोड करके अच्छे व्यू नहीं ला पाये तो एक बार Youtube shorts विडियो बनाकर जरूर देखें। आप Youtube shorts विडियो कैसे बनाए को क्लिक करके जान सकते है।
Youtube shorts से पैसे कैसे कमाए 2023
How to earn money from youtube shorts in hindi में जाने तो Youtube शॉर्ट से महीने के 100$ यानि कि 7400 इंडियन रुपये से लेकर लाखो तक कमा सकते है। ये आप पर और आपकी काम पर डिपेंड करता है। यदि आप Professional तरीके से इस काम को करते है तो आप जरूर successful हो सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने से पहले हमें इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। हमे पता होना चाहिए कि हम किस तरह से इसे मोनेटाइज़ कर सकते है। Youtube short se paise kamane ke tarike क्या-क्या है। चाहे हम कोई भी काम शुरू करें उससे पहले हमें उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। अन्यथा हम उसे सही तरीके से नहीं कर सकते।
इसीलिए आप youtube shorts se paise कमाने के लिए इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़ लें।
यह भी पढ़े – Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye | घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये?
Youtube shorts se paise kamane ke tarike
बहुत से नए यूट्यूब क्रिएटर्स है जो youtube short विडियो अपलोड करते है। और view भी अच्छे खासे आते है। लेकिन इन्हे यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। इसलिए आप ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते। तो चलिये आपको How to earn money from youtube in hindi के तरीको के बारे में बताते है –
1. Youtube shorts fund
दोस्तो सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए कि Youtube shorts fund kya hai. यूट्यूब शॉर्ट्स फ़ंड 10 करोड़ डॉलर्स का फ़ंड है। जिसके अंतर्गत यूट्यूब स्वयं अपने क्रिएटर्स को बोनस पैसे देता है। मतलब कि यूट्यूब यूनिक, क्रिएटिव और ओरिजनल शॉर्ट्स विडियो बनाते है और short fund से जुड़ी जरूरी शर्तो को पूरा करते है। उन्हे फ़ंड में से बोनस मिलेगा।
यूट्यूब के अलावा किसी भी दूसरे शॉर्ट विडियो प्लेटफोरम पर ऐसा ऑफर नहीं मिलता। पहली बार यूट्यूब ने ही ऐसा किया है जो कि यूट्यूब और यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए बहुत अच्छी बात है।
Youtube shorts fund के अंतर्गत क्रिएटर्स को 100$ से लेकर 10,000$ तक का भी फ़ंड मिल सकता है। यह आपकी Monthly Performance पर निर्भर करता है।
यूट्यूब शॉर्ट फ़ंड के लिए जरूरी शर्ते
फ्रेंड्स youtube short fund ke लिए आपको कुछ गाइडलाइन का पालन करना पड़ता है। जो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ।
- विडियो कंटैंट यूनिक और ओरिजनल होना चाहिए।
- आपके चैनल पर पिछले 180 दिनों में कम से कम 1 शॉर्ट विडियो जरूर अपलोड की होनी चाहिए।
- यूट्यूब की सभी गाइडलाइन Copyright, Community Guideline, Monetization की जरूरी पॉलिसी का पालन किया हो।
- यदि आपके चैनल पर किसी थर्ड पार्टी प्लैटफ़ॉर्म के वॉटरमार्क या Logo वाले वीडियो या किसी अन्य क्रिएटर के बनाए हुए वीडियो अपलोड हैं तो आपको फ़ंड नहीं दिया जाएगा।
- आपकी लोकेशन भी महतवपूर्ण भूमिका निभाती है। मतलब की आपकी Country Monetization के लिए eligible होनी चाहिए।
- आपकी उम्र वयस्क होनी चाहिए। जिन क्रिएटर की आयु 13 से 18 वर्ष तक कि है उनके लिए जरूरी है कि उनके अभिभावक शर्ते स्वीकार करें।
यूट्यूब शॉर्ट फ़ंड कैसे प्राप्त करें
यदि आप Youtube short fund के लिए eligible है तो आप किस प्रकार यूट्यूब शॉर्ट फ़ंड को क्लैम कर सकते है।
अगर आप यूट्यूब शॉर्ट फ़ंड के लिए योग्य है तो youtube आपके ईमेल पर 8 से 10 तारिक के आसपास मेल करेगा। जिसमे आपको बताया होगा कि आपके पिछले महीने के व्यू के हिसाब से कितने रुपये मिलेंगे। इस फ़ंड को आपको इसी महीने के 25 तारिक तक claim करना होता है। अन्यथा आपका यह फ़ंड expire हो जाता है।
Short fund को क्लैम करने के लिए आपको यूट्यूब द्वारा भेजे गए मैल में claim बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद यह बोनस आपके adsense account में टट्रान्सफर कर दिये जाएँगे।
यदि आपका पहले से adsense account है तो उसे लगा दे। अगर नहीं तो अपना adsense account बनाकर short fund क्लैम कर सकते है।
एक बात ओर ध्यान रखे कि आपका बोनस एक महीने बाद आता है। मतलब कि जनवरी में क्लैम किया बोनस फरवरी की 21 से 27 तारिक तक आएगा।
2. Google Adsense से
अगर youtube से पैसे कमाने के सबसे महत्वपूर्ण तरीके की चर्चा करें तो वो है Google Adsense या फिर channel monetization करके। यूट्यूब क्रिएटर्स के द्वारा सबसे ज्यादा इसी तरीके का इस्तेमाल किया जाता है।
फ्रेंड्स 2023 में यूट्यूब ने नए अपडेट में Youtube shorts channel मोनेटाइज़ करना शुरू कर दिया है। अब यूट्यूब पर शॉर्ट्स विडियो वाले चैनल पर भी एड दिखाई जाएगी। जिससे शॉर्ट्स क्रिएटर्स अर्निंग कर सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल मोनेटाइज़ करवाने के लिए आपके चैनल पर 1000 subscribers और 10 M views लास्ट 90 दिनों में पूरे होने चाहिए। अगर आप इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेते है तो आप shorts channel मोनेटाइज़ करवाने के लिए इलिजीबल है।
यह भी पढ़े – घर बैठे पैसे कमाने के बेस्ट तरीके 2022
3. Affiliate Marketing – How to make money online in hindi
दोस्तो आप Affiliate marketing को तो भली भाँति जानते होंगे। इसमे आपको ऑनलाइन प्रॉडक्ट को प्रमोट करके बेचना होता है। यह भी यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने का बहुत अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है। अगर आपके पास इसके बारे में थोड़ा बेसिक नॉलेज है तो आप अपने youtube short video चैनल पर Google Adsense से ज्यादा अफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।
मान ले आपने Tech से रिलेटड चैनल बना रखा है। आप उसमे किसी फोन रिवियू या नए लॉन्च फोन के बारे में बताते है तो विडियो में उसे खरीदने का अपना एफ़िलिएट लिंक एड कर सकते है। इस लिंक से कोई भी व्यक्ति फोन खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। इस तरह आप किसी भी डिमांडिंग प्रॉडक्ट जैसे Earbuds, gamming phone, accessories का लिंक दे सकते है।
4. Brand Promotion से
यूट्यूब शॉर्ट्स बड़ी विडियो की अपेक्षा बहुत जल्दी से viral होती है और बहुत ज्यादा लोगो द्वारा देखी जाती है। इसका फायदा आप ले सकते है।
आप किसी भी Brand का प्रमोशन कर सकते है। जिससे आप काफी ज्यादा इनकम प्राप्त कर सकते है। कंपनियाँ अपने Brand की प्रमोशन के लिए ऐसे लोगो की तलाश में होती है जो शॉर्ट्स विडियो के माध्यम से उनका ब्रांड प्रमोशन करें। कंपनी को इसका बहुत लाभ मिलता है क्योंकि उनका ब्रांड बहुत कम समय में बहुत लोगो तक पहुँच जाता है।
यदि आपका चैनल और कंटैंट किसी स्पेशल कैटेगरी के brand से रिलेटड है तो आपको ब्रांड प्रमोशन के बहुत अच्छे पैसे मिलते है।
5. Sponsored video से
फ्रेंड्स अगर आपका चैनल कम समय में अच्छे से चल जाये तो आप sponsored video भी बना सकते है। यदि आसान शब्दो में देखे तो आपकी विडियो एडिटिंग अच्छी है और आप अपने चैनल पर अच्छे व्यू ला रहे है तो आपके पास sponsored video के ऑफर आएंगे।
बहुत से ऐसे यूट्यूब विडियो क्रिएटर होते है जो अपने चैनल के लिए किसी को पैसे देकर विडियो बनवाते है। तो आप इससे भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप अपनी skill का यूट्यूब के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते है।
6. Offline business promote करके
यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से आप अपने बिज़नस को भी प्रोमोट कर सकते है। आप विडियो पर आने वाली औडिएन्स का फायदा ले सकते है।
मान ले आप Art & Craft से जुड़ी चिजे बनाते है और उन्हे ऑनलाइन सेल करते है। तो आप youtube से बहुत ज्यादा संख्या में ग्राहक ला सकते है। इस तरह आप अपने किसी भी बिज़नस को यूट्यूब की मदद से प्रोमोट कर सकते है।
यह भी पढ़े – Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi बेहतरीन तरीके।
7. Blog पर ट्रेफिक भेजकर
आप अपने विडियो देखने वाली औडिएन्स को अपने Blog पर भेजकर भी पैसे कमा सकते है। बहुत से blogger ऐसे है जो youtube पर आ गए है। क्योंकि ये अपनी यूट्यूब पर आने वाली ओड़िएन्स को Blog पर लाते है और ब्लॉग पर आने वाली ओड़िएन्स को यूट्यूब पर। इस तरह आप भी ब्लॉग पर ट्रेफिक भेजकर Google adsense और Affiliate के जरिये पैसे कमा सकते है।
इस तरह आप ऊपर बताए तरीको को फॉलो करके youtube shorts से पैसे कमा सकते है।
प्रश्न.1 Youtube shorts कितने व्यू पर 100$ देता है?
उतर- यूट्यूब शॉर्ट फ़ंड से पैसे कमाने के लिए आपके प्रतिमाह लगभग 2 Million व्यूज होने चाहिए। तभी आप महीने के 100$ कमा सकते है।
प्रश्न.2 youtube shorts विडियो वायरल कैसे करें?
उतर- यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करने के लिए रेगुलर यूनिक Content अपलोड करते रहें। सुरवाती दिनों में 30 सेकंड तक के ही विडियो अपलोड करें ताकि Audience engangement अच्छा बना रहे। बाद में 60 सेकंड के विडियो उपलोड कर सकते है।
प्रश्न.3 मोबाइल में Youtube short video कैसे बनाए?
उतर- मोबाइल में यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए Kinemaster जैसे बेस्ट विडियो एडिटिंग टूल (App) का इस्तेमाल कर सकते है।
प्रश्न.4 यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल मोनेटाइज कब होता है?
उतर- यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल मोनेटाइज करवाने के लिए बेसिक क्राइटेरिया last 90 दिनों में 1000 subscriber + 10 मिल्यन व्यू पूरे करने होगे।
निष्कर्ष
दोस्तो आज इस लेख Youtube shorts se paise kaise kamaye में हमने आपको यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाने के सभी महत्वपूर्ण तरीको के बारे में डीटेल से बताया है। आशा है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप Short video se paise kaise kamaye के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताए। साथ ही उन लोगो के साथ शेयर करें जो Youtube पर विडियो बनाते है या यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते है।
यदि आपको ऐसी ही किसी ओर विषय में जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद दोस्तों।