हैलो दोस्तो, आज के इस नए ब्लॉगपोस्ट में हम Snapchat par lock kaise lagaye के बारे में जानने वाले है। वर्तमान में snapchat काफी लोकप्रिय और पॉपुलर सोश्ल मीडिया एप्स में से एक है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो स्नैपचैट के बारे में न जानता हो या फिर यूज न करता हो। लेकिन स्नैपचैट यूजर को स्नैपचैट पर लॉक सेट करने की समस्या आती है।
क्योंकि आजकल हर व्यक्ति की अपनी प्राइवैसी होती है। चाहे कोई छोटा बच्चा हो या फिर बड़ा, सभी अपने whatsapp, Instagram par lock set करके रखते है। ताकि उनके सिवाय कोई भी दूसरा पर्सन उनकी आईडी या अकाउंट ना चला सके। सबके अपने अलग अलग रीज़न होते है।
लेकिन स्नैपचैट का इस्तेमाल ज़्यादातर फोटो खींचने के लिए किया जाता है ऐसे में हर व्यक्ति अपनी पर्सनल फोटो को किसी दूसरे के साथ दिखाना नहीं चाहता। तो ये भी snapchat me lock lagane का एक मुख्य कारण है।
ऐसे में स्नैपचैट यूजर भी अपने स्नैपचैट अकाउंट पर पासवर्ड Pin, Pattern या Fingerprint लगाना चाहते है, लेकिन उन्हे इसका ऑप्शन नहीं मिलता। या फिर यूं कहें की उन्हे स्नैपचैट पर पासवर्ड लगाना नहीं आता।
यदि आप भी उनमे से एक है तो यह लेख आपके लिए ही है, आपको किसी दूसरी वैबसाइट पर देखने की आवश्यकता नहीं। क्योंकि इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ की Snapchat par password, pattern, fingerprint lock kaise lagaye. इसलिए आप लेख को स्टेप बाइ स्टेप पूरा पढ़े।
Snapchat kya hai
स्नैपचैट एक सोश्ल मीडिया एप्लिकेशन है। जिसके द्वारा हम नए दोस्त बना सकते है व अपने मोबाइल में सेव कांटैक्ट को भी अपने स्नैपचैट अकाउंट के साथ जोड़ सकते है। साथ ही हम अपने दोस्तो के साथ चैटिंग कर सकते है, फोटो-विडियो सांझा कर सकते है। स्नैपचैट में शेयर की फोटो, विडियो और टेक्स्ट एक निश्चित समय के पश्चात ऑटोमैटिक डिलीट हो जाते है।
इसके अलावा इसके सबसे अनोखा फीचर Snap भेजने और Streak बनाने का है। साथ ही अलग अलग फ़िल्टर के साथ फोटो और विडियो शूट करने का है जो इसे ओर अधिक लोकप्रिय बनाता है।
यह भी पढ़े- Whatsapp पर Lock कैसे लगाए
Snapchat पर लोक कैसे लगाए?
Snapchat par password kaise lagaye : दोस्तो स्नैपचैट में लॉक लगाने के दो ऑप्शन है। एक तो App download karke snapchat me lock lagana और दूसरा Bina app ke snapchat par lock लगाने का। तो चलिये हम दोनों ही तरीको के बारे में जान लेते है-
Bina app ke Snapchat par lock kaise lagaye
आज के समय में नए आने वाले स्मार्टफोन में किसी भी एप्लिकेशन पर पैटर्न, फिंगरप्रिंट लॉक लगाने की सुविधा दी गई है। आपको किसी भी तरह की एप्लिकेशन डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे-
- बिना कोई एप्प डाउनलोड किए Snapchat पर लॉक लगाने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल सेटिंग में जाना है।
- अब आपको स्क्रोल करके नीचे जाना है – यहाँ आपको apps का ऑप्शन मिलेगा,उस पर क्लिक करना है। अगर आप चाहे तो सर्च सेटिंग में डाइरैक्ट Apps का ऑप्शन सर्च कर सकते है।
Note :-[दोस्तो मेरा मोबाइल Redmi कंपनी का है तो इसमे Apps का ऑप्शन आता है, अगर आपका किसी ओर कंपनी का मोबाइल है तो हो सकता है कोई दूसरा ऑप्शन आए। अगर आपको अपने मोबाइल में ये ऑप्शन नहीं मिलता तो आप अपने मोबाइल कंपनी को कमेंट कर सकते है। हम आपको बता देंगे की आपके मोबाइल में कौनसा ऑप्शन होगा।]
- Apps के ऑप्शन में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, इनमे सबसे नीचे App Lock का ऑप्शन दिया रहेगा, उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपसे पर्मिशन मांगी जाएगी। आपको Turn On पर क्लिक करना है।
- अब आपको App Lock का पासवर्ड सेट करना है। जो पासवर्ड आप snapchat पर लगाना चाहते है उसे लगा दें।
- इसके बाद पासवर्ड कन्फ़र्म करने के लिए आपको दौबारा वही पासवर्ड लगाना है। पासवर्ड लगाने के बाद next पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- नैक्सट स्टेप में आपको अकाउंट एड करने का ऑप्शन मलेगा, ताकि पासवर्ड भूलने की स्थिति में पासवर्ड बदल सके। Add Account पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- अब आपके सामने Instagram, Whatsapp, chrome, youtube जैसे एप्लिकेशन के ऑप्शन मिलेंगे। क्योंकि ज़्यादातर लोग इनहि एप्स पर लोक लगाने के लिए इसका यूज करते है। अगर आपको इनमे से किसी भी एप पर लॉक लगाना है तो सिलैक्ट कर लें, अन्यथा डीसिलैक्ट करके use app lock पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- अब यदि आप snapchat par fingerprint lock लगाना चाहते है तो fingerprint verify कर दें। अन्यथा cancel कर दें।
- अब आपके सामने सभी एप्स की लिस्ट आ जाएगी। आपको स्क्रोल करके नीचे जाना है और snapchat वाले ऑप्शन को एनेब्ल कर देना है।
- ऐसा करने के पश्चात आपको बैक आ जाना है। अब आप जैसे ही स्नैपचैट को ओपन करेंगे तो पासवर्ड लगाना होगा।
इस तरह आप ऊपर बताए स्टेप को फॉलो करके बिना किसी एप डाउनलोड किए स्नैपचैट पर लॉक लगा सकते है।
यह भी पढ़े- Instagram ka Password Kaise Dekhe | अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले 2022
Snapchat par lock lagane wala app
दोस्तो अगर आपके डिवाइस की सेटिंग में App Lock का फीचर नहीं मिलता है तो आपको गूगल प्ले स्टोर से स्नैपचैट पर लॉक लगाने वाला App lock डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप snapchat पर पैटर्न, फिंगरप्रिंट लॉक सेट कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से App lock को डाउनलोड कर लेंना है।
- अब एप्लिकेशन को ओपन करना है। ओपन करते समय कुछ पर्मिशन मांगी जाएगी उन्हे Allow कर दें।
- इसके बाद Unlock with a fingerprint का विकल्प आएगा, इस पर ok करके आगे बढ़े।
- अब अगले step में पैटर्न लॉक सेट करने का विकल्प मिलेगा। अपनी इच्छानुसार पैटर्न लॉक को सेट कर लें। इसके बाद पुन: पैटर्न लगाकर कन्फ़र्म कर लें।
- इसके बाद App select करने का विकल्प मिलेगा। इसमे Snapchat को सिलैक्ट करके नीचे दिये Lock के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपसे App Usage access की पर्मिशन मांगी जाएगी, इसे अलो कर दें।
- इसके बाद कुछ ओर पर्मिशन मांगी जाएगी, उन्हे भी अलो कर दें।
इस तरह आप app lock एप्लिकेशन की मदद से भी snapchat पर लॉक लगा सकते है। इस app lock में भी आपको fingerprint लॉक लगाने का फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़े- Whatsapp Status Download Kaise Kare | किसी का भी whatsapp स्टेटस डाउनलोड करें।
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Snapchat par lock kaise lagaye की जानकारी दी है। आशा है की आप लेक पढ़ने के बाद स्नैपचैट पर पासवर्ड लगाना सीख गए होंगे।
अगर किसी तरह की परेशानी आए तो कमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम द्वारा आपको डीटेल से समझाया जाएगा।
उम्मीद करते है की आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। ताकि सभी snapchat यूजर इस बेहतरीन जानकारी के बारे में जान सके।
धन्यवाद।