हैलो दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो आज के समय में सोश्ल मीडिया का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है। सभी लोग स्मार्टफोन रखने लगे है और सोश्ल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है। इनहि सोश्ल मीडिया प्लेटफॉर्म में से Snapchat एक है। यह वर्तमान में काफी लोकप्रिय सोश्ल मीडिया एप है। इसलिए बहुत से लोग स्नैपचैट का यूज करके अच्छी कमाई कर रहे है। इसलिए हम आपको भी इस लेख Snapchat se paise kaise kamaye में स्नैपचैट से पैसे कमाने की जानकारी देंगे।
आपको बता दूँ की स्नैपचैट का इस्तेमाल पिछले महीनो से बहुत ज्यादा हो रहा है। ज़्यादातर लोग इसे फोटो खींचने के लिए भी यूज करते है। इसमे शानदार फोटो फ़िल्टर मिलते है। इसके साथ ही बहुत से लोग Snapchat से पैसे भी कमा रहें है।
यदि आप भी Snapchat से पैसे कमाने का तरीका जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े। इस लेख मे Snapchat क्या है? स्नैपचैट डाउनलोड कैसे करें और स्नैपचैट अकाउंट कैसे बनाए की डीटेल से जानकारी देने वाले है।
Snapchat Kya Hai – स्नैपचैट क्या है
Snapchat फेसबूक, इंस्टाग्राम की तरह ही एक सोश्ल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसमे फोटो, विडियो बनाने के बेहतरीन कैमरा फ़िल्टर मिलते है। इसलिए ज़्यादातर इसका यूज फोटो विडियो बनाने के लिए ही किया जाता है।
इसके अलावा इसमे खींची गई फोटो, विडियो को अपने मित्रो के साथ सांझा भी कर सकते है। साथ ही इस एप में अपने कांटैक्ट लिस्ट में एड लोगो से जुडने और नए लोगो को अपने साथ जोड़ने के अलावा उनसे चैट करने विडियो कॉल, वॉइस कॉल करने जैसे बेहतरीन फीचर मिलते है।
यह भी पढ़े- Snapchat Photo Kaise Khinche | स्नैपचैट की फोटो गैलरी में कैसे सेव करें
Snapchat download kaise kare
दोस्तो यदि आपने अभी तक स्नैपचैट डाउनलोड नहीं किया है या करना चाहते है तो यह बहुत ही सिम्पल है। snapchat गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। इसलिए आप अपने एंडरोइड मोबाइल में प्ले स्टोर से और IOS में एप स्टोर से इस एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल Play Store को ओपन कर लें।
- इसके बाद आपको ऊपर search करने का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमे Snapchat लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद आपके सामने Snapchat का ओफिशियल एप ओपन होगा। उस पर क्लिक करें।
- अब इसके सामने Install का बटन दिया होगा, इस पर क्लिक करके एप को डाउनलोड कर लें। डाइरैक्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Snapchat पर Account कैसे बनाए
स्नैपचैट डाउनलोड करने के बाद इसको इस्तेमाल करने के लिए इस पर अकाउंट या Snapchat id बनानी होगी। उसके बाद ही आप इसका यूज कर सकते है। तो चलिये Snapchat account kaise banaye के स्टेप जानते है।
- सर्वप्रथम स्नैपचैट को ओपन कर लें।
- इसके बाद Sign Up का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें।
- अब इसमे सबसे पहले अपना पूरा नाम दर्ज करना है।
- इसके बाद date of birth दर्ज कर दें।
- अब नैक्सट स्टेप में username दर्ज करना होगा। username आप केवल वही रख सकते है जो पहले किसी ने यूज ना किया हो।
- यूजरनेम दर्ज करने के बाद पासवर्ड लगाए, जो आपको याद रहे।
- इसके बाद Mobile number दर्ज करके नैक्सट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके दर्ज किए मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा। उसे फिल करें।
इतना सब करने के बाद आपका स्नैपचैट आईडी बनाने का प्रोसेस कंप्लीट होता है। अब आप स्नैपचैट को यूज कर सकते है।
Snapchat से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो जिस तरह फेसबूक, इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते है, ठीक उसी तरह स्नैपचैट से भी पैसे कमाने के कई तरीके है। जिसकी जानकारी आपको इस लेख में डीटेल से दी जाएगी। इसलिए आप स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाए को जानने के लिए इस आर्टिकल को आगे पढ़ना जारी रखें।
यह भी पढ़े- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 [50 – 60 हजार महिना]
Snapchat से पैसे कमाने के तरीके
स्नैपचैट सोश्ल मीडिया का एक लोकप्रिय एप्लिकेशन है। इससे पैसे कमाने के तरीके नीचे बताए गए है। लेकिन Snapchat से पैसे कमाने के लिए जरूरी है की आपके अच्छे फॉलोअर्स होने चाहिए। इसलिए जो लोग स्नैपचैट से पैसे कमाना चाहते है वो पहले अपने फॉलोअर्स बढ़ा लें।
तो चलिये अब जानते है Snapchat se paise kaise kamaye-
1.Affiliate Marketing
एफ़िलिएट मार्केटिंग किसी भी सोश्ल मीडिया एप से पैसे कमाने का शानदार तरीका है। स्नैपचैट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने पर आप Affiliate मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते है।
अगर आपको एफ़िलिएट मार्केटिंग की जानकारी नहीं है तो मैं आपको शॉर्ट में बता देता हूँ, की एफ़िलिएट लिंक बनाकर आप किसी भी ई कॉमर्स वैबसाइट (Flipkart, Amazon) के प्रॉडक्ट को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते है। जितने ज्यादा लोग आपके लिंक से प्रॉडक्ट खरीदेंगे उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा। इसके लिए आपके पास ओड़िएन्स होनी चाहिए।
यदि आपके अच्छे फ़ालोवर है तो snapchat से पैसे कमाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है।
2.अपना प्रॉडक्ट बेचकर
दोस्तो अगर आप अपने खुद का प्रॉडक्ट या कोई भी ऑनलाइन सर्विस बेचते है तो Snapchat बढ़िया प्लेटफोरम साबित हो सकता है। क्योंकि आप अपने फॉलोअर्स के साथ इन प्रॉडक्ट को बेच सकते है।
जब आप अपने प्रॉडक्ट से रिलेटड Snap, स्टोरी लगाओगे तो उसे खरीदने वाले लोग आपसे जुड़ेंगे। धीरे धीरे करके इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है। यह प्लेटफॉर्म आपको बहुत ज्यादा ग्राहक देगा।
जैसे मान लो आप कोई ऑनलाइन सर्विस Translation, Video editing करते है तो अपने फॉलोअर्स के साथ इसे बेच सकते है।
3.Sponsorship से
जब आपके किसी भी सोश्ल मीडिया एप पर फॉलोअर्स बन जाते है तो Sponsorship पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। आपने देखा होगा की instagram इन्फ़्लुएन्सर अलग अलग ब्रांड के प्रॉडक्ट को प्रोमोटे करते है। ठीक उसी तरह जब आपके स्नैपचैट फॉलोअर बढ़ जाते है तो किसी भी ब्रांड के प्रॉडक्ट को प्रोमोट करते है।
कोई भी ब्रांड प्रमोशन के बहुत अच्छे पैसे देता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है की आपके फॉलोअर होने चाहिए।
4.Promote Other creators
जब आपके स्नैपचैट पर फॉलोअर बढ़ जाते है तो आप दूसरे लोगो के Snapchat account को प्रोमोट कर सकते है। जिसके बदले में आप उनसे पैसे ले सकते है।
इसके लिए आप किसी भी छोटे क्रिएटर के अकाउंट को अपने स्टोरी में शेयर कर सकते है।
5.Refer & Earn
रेफर टू अर्न स्नैपचैट से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। आप अपने फॉलोअर्स के साथ किसी भी ऐसे एप का लिंक शेयर कर सकते है जो refer करने के पैसे देता है। जब भी कोई नयी एप्लिकेशन लॉन्च की जाती है तो वह स्टार्टिंग में refer करने का बहुत अच्छा पैसा देती है।
प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे एप है जो प्रति रेफर के 50-300 रुपये तक देता है। यह भी snapchat se paise kamane का अच्छा तरीका है।
यह भी पढ़े- Tata Neu App क्या है | Tata Neu App से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस लेख Snapchat se paise kaise kamaye में हमने आपको स्नैपचैट से पैसे कमाने के बेहतरीन 5 तरीके बताए है। इन तरीको से कोई भी स्नैपचैट यूजर फॉलोअर्स बढ़ाकर पैसे अर्न कर सकता है।
उम्मीद है की आपको ऊपर बताए Snapchat se paise kamane ke tarike समझ आ गए होंगे। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। इसके अलावा आपका कोई सवाल जबाब हो तो कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद