हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट Tractor wala game में हम सबसे बढ़िया ट्रैक्टर चलाने वाले गेम के बारे में जानकारी लेकर आए है। अगर आप भी ट्रैक्टर वाले गेम खेलने के शोकीन है और अपने फोन में बेस्ट ट्रैक्टर वाला गेम डाउन्लोड करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
इस लेख में हम सबसे बढ़िया ट्रैक्टर वाला गेम स्टेरिंग वाला की लिस्ट लेकर आए है। इसमे हम आपको टॉप 5 ट्रैक्टर वाला गेम के बारे में बताएँगे। अगर आप फ़ार्मिंग और No Farmer No Food को सपोर्ट करते है तो इस लेख को पूरा पढ़े।
अगर आप भी अपने एंडरोइड मोबाइल फोन में अपने लिए या फिर बच्चो के लिए ट्रैक्टर वाला गेम फ्री में डाउन्लोड करना चाहते है, तो आपको इस लेख मे पूरी जानकारी मिलने वाली है।
सबसे अच्छा ट्रैक्टर वाला गेम – Tractor wala game download
दोस्तो आज के समय में सभी के पास स्मार्टफोन है और बच्चो से लेकर बढ़े तक सभी गेम खेलने के शोकीन होते है। सभी को अपनी अपनी पसंद के गेम खेलना पसंद होता है। आज का यह लेख tractor trail wala game खेंलने वाले लोगो और बच्चो के लिए है। इस लेख में सभी बेस्ट ट्रैक्टर वाले गेम्स के बारे में जान जाएँगे।
वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से गेम मिल जाएँगे लेकिन उनमे से कई गेम ऐसे है जिनके लिए हमे पैसे देने पड़ते है। साथ ही हमे हमारी चॉइस के हिसाब से अच्छा गेम नहीं मिल पाता। हम नहीं समझ पाते की कोनसा गेम अच्छा है और कौनसा खराब।
तो चलिये जानते है सबसे बढ़िया Tractor trolley wala game के बारे में-
1. Farming Simulator 14 – Fs14 गेम
फ्रेंड्स अगर हम ट्रैक्टर ट्रॉली वाले सबसे बढ़िया और लोकप्रिय गेम की बात करें तो Fs 14 ही है। क्योंकि इसमे High Graphic मिलते है। यह बहूत ही शानदार गेम है जो की हम गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउन्लोड कर सकते है।
Farming simulator 14 की लोकप्रियता का अंदाजा हम इसी बात से लगा सकते है क्योंकि इस 52 Mb के गेम को प्ले स्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउन्लोड किया जा चुका है। इसके अलावा इस एप को 4.2 star की रेटिंग के साथ पॉज़िटिव रिवियू मिले है। जो की इस गेम की लोकप्रियता को दर्शाता है।
Fs14 गेम को आप मोबाइल फोन के अलावा टेबलेट में भी चला सकते है। इसलिए अगर आप टेबलेट यूजर है तो इस गेम को बेझिझक डाउन्लोड कर सकते है। टेबलेट में तो आप इस गेम को और ज्यादा स्मूथली और हाइ ग्राफिक के साथ चला सकते है।
Fs 14 game को Giants software कंपनी द्वारा 17 नवम्बर 2013 को लॉन्च किया गया था। इसके बाद हर वर्ष इसका नया अपडेट मिलता रहता है। इस गेम को कंपनी द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है। इसका इंटरफेस बहुत आसान है छोटे बच्चे भी इस गेम को आसानी से प्ले कर सकते है। अगर आप bacchon ka tractor wala game ढूंढ रहे है तो यह बेस्ट गेम है।
Fs14 ke feature
अगर fs 14 के फीचर्स की बात करें तो इसमे शानदार फीचर दिये गए है। इस गेम को खेलकर रियल ट्रैक्टर चलाने वाली फील आती है। इस गेम को आप अपने फ्रेंड्स के साथ भी खेल सकते है। इसमे कम्बाइन, ट्रैक्टर के अलग अलग मॉडल, और मशिने सभी उपकरण मिलते है।
इन सब के अलावा एफ़एस 14 में आप ऑटोमैटिक कंट्रोल करके भी छोड़ सकते है।
यह भी पढ़े – Photo Edit Karne Wale App
2. Indian tractor simulator
दोस्तो अगर आप इंडियन ट्रैक्टर चलाने के शोकीन है तो आपके लिए यह गेम सर्वश्रेस्ठ है। क्योंकि इस Indian tractor simulator game में सभी इंडियन ट्रैक्टर के मॉडल मिलते है। इन ट्रैक्टर को गेम में चलाकर रियल फील ले सकते है। मेरी तरह बहुत से लोग ट्रैक्टर चलाने के शोकीन है उनके लिए मैं यह गेम suggest करूंगा। मैं स्वयं अपने स्मार्टफोन में इस गेम को खेलता हूँ।
अगर आप इस गेम को डाउन्लोड करना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर सकते है। प्ले स्टोर से इस 38 Mb एप को 5 मिल्यन से भी ज्यादा डाउन्लोड किया जा चुका है। इसके अलावा इस गेम को 4 star की रेटिंग मिली है। जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है।
इस ट्रैक्टर गेम को PIXEL XYZ GAMES के द्वारा 13 सेप्टेम्बर 2020 को लॉन्च किया गया है। इतने समय में भी इसको 50 लाख से ज्यादा बार डाउन्लोड किया जा चुका है। यदि आप भी इस एप को डाउन्लोड करना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर से कर सकते है। इसके अलावा डाइरेक्ट्लि डाउन्लोड करने के लिए नीचे दिये Download बटन पर क्लिक करके कर सकते है।
Indian tractor simulator ke feature
- Ten tractors to play
- Different brands tractors
- Heavy cargo transport
- Realistic physics
- Ten levels only
- Easy controls
- Off roading
3. Farming simulator 16 – Fs16 गेम
Fs 16 गेम भी ट्रैक्टर चलाने का रियल मजा लेने के लिए बेस्ट एप है। यह fs 14 की तरह ही है। लेकिन अगर आपका फोन मेमोरी कम है तो आप एफ़एस 14 खेले। क्योंकि यह सिर्फ 52 एमबी की एप्लिकेशन है। लेकिन fs 16 144 Mb का एप्लिकेशन है। इसलिए इसे चलाने के लिए मोबाइल ram ज्यादा होनी चाहिए।
फ्रेंड्स अगर आपको पास बड़ा स्मार्टफोन है तो आप fs16 का आनंद ले सकते है। इसका resulation ओर भी ज्यादा अच्छा है।
इस 144 Mb के एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउन्लोड किया जा चुका है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इसको प्ले स्टोर पर पॉज़िटिव रिवियू के साथ 4.3 Star की रेटिंग मिली है।
Fs 16 को आप अपने स्मार्टफोन में बिलकुल फ्री में यूज कर सकते है। इसको आप गूगल प्ले स्टोर से Tractor wala game download कर सकते है। डाइरैक्ट डाउन्लोड करने के लिए नीचे दिये डाउन्लोड बटन पर क्लिक करें।
Fs 16 ke feature
एफ़एस 16 में आपको 3D ग्राफिक्स के साथ साथ ओर बहुत से फीचर दिये जाते है। जिससे आपको रियल खेत जोतने की फीलिंग आती है। इसमे आपको अलग अलग ब्रांड के ट्रैक्टर और मशीने मिलती है।
यह भी पढ़े – Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe
4. Tractor farming simulator
दोस्तो अगर आप अपने मोबाइल में ऑफलाइन Game tractor wala खेलना चाहते है तो यह आपके लिए बढ़िया गेम है। जो भी लोग फ़ार्मिंग और ट्रैक्टर चलना पसंद करते है उनके लिए बढ़िया गेम है। आपको भी एक बार इस ट्रैक्टर वाले गेम को जरूर खेलना चाहिए।
अगर आप ट्रैक्टर ऑफरोडिंग करना चाहते है तो इसी गेम की मदद से कर सकते है। इस गेम में ऑफरोडिंग वाले कई लेवेल मिलते है।
इस गेम को Gamestarstudio द्वारा लॉन्च किया गया। यह गेम भी काफी लोकप्रिय है क्योंकि प्ले स्टोर पर इस 62 Mb एप्लिकेशन के 50 लाख से ज्यादा डाउन्लोडस है। इसके अलावा प्ले स्टोर पर इसे 4.1 star रेटिंग और पॉज़िटिव रिवियू भी मिले है।
आप भी इस एप को प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर सकते है। इसके अलावा आप नीचे दिये Download बटन पर क्लिक करके भी इस एप को डाउन्लोड कर सकते है।
Tractor farming simulator feature
- Realistic Realistic 3D farm
- Advance vehicle and cargo physics
- Easy driving simulation controls
- Multi direction camera controls
- 4 Language support
5. Tractor Driving offroad: Trolley Transport Cargo
इस गेम में आप ऑफरोडिंग गेम और ट्रांसपोर्ट का रियल मजा ले सकते है। इस एप में ट्रॉली ट्रांसपोर्ट के अलग अलग लेवल्स को पार करना होता है। अगर आप Tractor trolly wala game की तलाश में है तो इस गेम को डाउन्लोड कर सकते है।
उम्मीद है की अब आपको सबसे अच्छे Game tractor wala game के बारे में पता चल गया होगा।
यह भी पढ़े – Youtube se Video Download Kaise Kare
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आज के इस लेख Tractor wala game में आपको सबसे अच्छे ट्रैक्टर ट्रॉली और फ़ार्मिंग वाले गेम के बारे में जानने को मिलेगा। अगर आप भी मेरी तरह ट्रैक्टर चलाने और फ़ार्मिंग करने के शोकीन है तो इन गेम्स के थ्रु ट्रैक्टर ड्राइविंग का असली मजा ले सकते है।
उम्मीद है की आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा। अगर ट्रैक्टर वाले गेम के बारे में जानकर अच्छा लगा हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
धन्यवाद दोस्तो