हैलो दोस्तो, आज के इस लेख में हम जानेंगे की Youtube par view kaise badhaye. क्योंकि लगभग हर व्यक्ति इस टॉपिक को जानने के लिए अक्सर गूगल, यूट्यूब पर सर्च करता रहता है। आजकल हर कोई Youtube को बिजनेस के तौर पर देखता है। सभी यूट्यूब में कैरियर बनाना चाहते है। इसलिए हर कोई यूट्यूब पर अपना चैनल बना लेते है।
लेकिन अच्छे व्यू नहीं मिलने के कारण निराश हो जाते है। अच्छी क्वालिटी वाला कंटैंट होने के बाबजुद भी विडियो पर व्यू नहीं आते, तो इसका मतलब है की विडियो को सही तरीके से Optimize नहीं किया गया है। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है।
इस लेख में आपको यूट्यूब पर व्यू कैसे बढ़ाएं फ्री में की बेहतरीन ट्रिक बताने वाले है। जिसे फॉलो करके आप अपने चैनल पर बहुत अच्छे व्यू ला सकते है और यूट्यूब में अपना सफल कैरियर बना सकते है। तो चलिये यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं के बारे में जानते है।
Youtube par view kaise badhaye
आज के समय में यूट्यूब पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है। जबसे लोगो को इसका नॉलेज हुआ है तो सैकड़ों नए चैनल बने है। आज के समय में यूट्यूब सबसे बड़ा विडियो शेयरिंग एप्लिकेशन है और प्रतिदिन करोड़ो की संख्या में इस प्लेटफॉर्म पर यूजर आते है।
लेकिन बहुत ज्यादा संख्या में चैनल होने की वजह से नए क्रिएटर्स की विडियोज पर व्यू नहीं आते। यदि आप भी यूट्यूब पर नए है या फिर विडियो अपलोड कर करके निराश हो गए है तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जिससे प्रत्येक यूट्यूबर यूट्यूब पर फ्री में व्यूज बढ़ा सकते है।
1. Content & Audio, Video Quality
दोस्तो सबसे important है की आप Audio, video & Content की क्वालिटी हाइ रखे। यूनिक और नया कंटैंट खोजकर विडियो बनाए। साथ ही अच्छी क्वालिटी की वॉइस रिकॉर्डिंग और विडियो एडिटिंग करें। रिकॉर्डिंग करते समय बैक्ग्राउण्ड म्यूजिक और नोइज़ का पूरा ध्यान रखे।
अगर आप कंटैंट अच्छा बनाते है लेकिन video एडिटिंग और औडियो रिकॉर्डिंग प्रोपर नहीं कर पाते तो आपको उतना अच्छा फायदा नहीं मिलेगा। जब ये तीनों चीजे सही ढंग से मेनेज होगी तभी यूजर अट्रेक्टिव होंगे और आपकी विडियो को पूरा देखकर नयी जानकारी के लिए चैनल सब्सक्राइब करेंगे। इससे यूट्यूब स्वयं आपकी विडियो को लोगो के सजेश्न में दिखाएगा। इससे आपकी विडियो वायरल होने के चान्स बढ़ जाते है।
वहीं अगर Audio, Video और content quality अच्छी नहीं होगी तो यूजर एक बार विडियो पर क्लिक करने के बाद वापस चला जाएगा। इससे यूट्यूब आपकी विडियो को रैंक नहीं करेगा।
यह भी पढ़े- Youtube Update Kaise Karen
2. ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाएँ
अगर आप काफी समय से यूट्यूब पर विडियो पब्लिश कर रहें है और व्यू नहीं आ रहे तो Trending Topic पर विडियो बनाना शुरू कर दें। चाहे यूट्यूब शॉर्टस हो या फिर लॉन्ग दोनों तरह की ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाई विडियो के वायरल होने के चान्स अधिक होते है। क्योंकि इन ट्रेंडिंग टॉपिक की आडियन्स बहुत ज्यादा होती है। इसलिए आप भी यूट्यूब विडियो वायरल करने के लिए अपनी category से जुड़े ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाएँ।
ट्रेंडिंग टॉपिक को सर्च करने के लिए आप google trends या फिर Youtube trends की मदद ले सकते है।
3. Title और Thumbnail अट्रेक्टिव बनाएँ
यूट्यूब विडियो अपलोड करते समय विडियो टाइटल और थमनेल पर पूरा ध्यान दें। ये दोनों ही विडियो पर व्यू लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसलिए जब भी नयी विडियो पब्लिश करें तो उससे पहले एक अच्छा सा थमनेल बना लें और अपने टॉपिक से जुड़ा ऐसा Title चुने जो अट्रेक्टिव हो।
ज़्यादातर यूजर विडियो के thumbnail और Title को देखकर ही विडियो देखते है। हम खुद भी यूट्यूब की किसी विडियो को उसके थमनैल और टाइटल से इम्प्रेस होकर देखते है। इसलिए हमेशा इंप्रेसिव टाइटल और थमनैल क्रिएट करें।
इसके अलावा ये भी ध्यान रखे की टाइटल और थमनैल विडियो कंटैंट से जुड़ा होना चाहिए। इसके लिए आप दूसरे सफल यूट्यूबर्स को देख सकते है।
4. Hashtags का इस्तेमाल करें
यूट्यूब विडियो में hashtags महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसलिए विडियो अपलोड करने से पहले विडियो से रिलेटड Hashtags का इस्तेमाल जरूर करें। tags भी विडियो को ज्यादा लोगो तक पहुँचने में मददगार साबित होते है। जिस तरह से सोश्ल मीडिया एप्स insta, facebook में post करते समय tags का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी तरह यूट्यूब में करना है। इससे आपकी विडियो उन लोगो तक पहुंचेगी जो स्पेशली उस टॉपिक के बारे में सर्च करके जानकारी लेना चाहते है।
इसलिए जब भी कोई नयी विडियो पब्लिश करें तो उससे रिलेटड hashtag जरूर लगाए।
यह भी पढ़े- Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाएं में
5. Consistency बनाएँ रखें
अगर आप लंबे समय से यूट्यूब पर विडियो पब्लिश करते आ रहें है तो शायद आपको पता होगा कि यूट्यूब विडियो वायरल करने के लिए Consistency बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है।
इसका मतलब है की विडियो अपलोड करने के लिए आपके एक टाइम निश्चित करना होगा और फिर प्रतिदिन उसी समय पर अपनी विडियो को यूट्यूब पर पब्लिश करना है। इसके अलावा आपको रेगुलर विडियो अपलोड करते रहना है। प्रतिदिन कम से कम 1 विडियो जरूर अपलोड करें।
चाहे आप ब्लॉगिंग करो या फिर यूट्यूब पर विडियो अपलोड, दोनों के लिए ही Consistency बनाए रखना जरूरी है।
6. Social Media पर शेयर करें
दोस्तो आजकल ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो सोश्ल मीडिया का इस्तेमाल न करता हो। हर व्यक्ति अपना फ्री समय सोश्ल मीडिया पर ही बिताता है। इसलिए सोश्ल मीडिया Youtube Video पर व्यू बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। सोश्ल मीडिया पर बहुत ज्यादा संख्या में ओड़िएन्स है जो आपके कंटैंट को देखेगी।
इसलिए सभी लोकप्रिय सोश्ल मीडिया एप्स जैसे Instagram, Facebook, Twitter, टेलीग्राम पर अपना अकाउंट बना ले और ग्रुप क्रिएट कर लें। इसके बाद जब भी आप नयी विडियो पब्लिश करते है तो उसके बाद सभी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दें। इससे आपको बहुत अच्छे व्यू मिलेंगे। अगर आपकी कंटैंट क्वालिटी अच्छी होगी तो ये यूजर यूट्यूब पर आपके साथ जुड़ जाएँगे।
चाहे यूट्यूब हो या फिर ब्लॉग, दोनों पर विजिटर लाने के लिए सोश्ल मीडिया आजकल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
7. Comments का reply करें
विडियो पर आने वाले कमेंटस को like और उनका जबाब जरूर दें। इससे विडियो पर आने वाले यूजर का आपके चैनल पर trust बनेगा। जो की यूट्यूब विडियो पर अधिक व्यू लाने में मददगार साबित होगा।
इसके अलावा अगर आप यूजर्स के कमेंट का जबाब देंगे तो लोग ज्यादा कमेंट करेंगे और यूजर अपने लिए नयी नयी विडियो की डिमांड करेंगे। इससे आपको topic भी मिल जाएगा, जिसकी ओड़िएन्स आपके पास होगी। ऐसा करने से आपकी विडियो पर आने वाले यूजर्स में से 70% आपके चैनल को जरूर सब्सक्राइब करेंगे।
8. विडियो का SEO
यूट्यूब विडियो पर ज्यादा व्यू लाने मे SEO भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। विडियो अपलोड करने से पहले इसमे Title, tags, Keyword, Description देना seo के अंतर्गत आता है। ऐसे में विडियो को ज्यादा लोगो तक पहुँचाने के लिए विडियो का SEO अच्छे से कर लें। जब विडियो ज्यादा लोगो को शो होगी तभी विडियो पर ज्यादा व्यू आएंगे।
इसलिए आपको इन सभी चीजों का पूरा ध्यान रखना है। मैंने आपको ऊपर पॉइंट में Title, Tags की जानकारी तो दे दी है। अब मैं आपको समझाता हूँ की discription क्या है? डिसक्रिप्शन का मतलब है विवरण। विडियो पब्लिश करने से पहले Discription का ऑप्शन मिलता है। इसमे आपको शॉर्ट में विडियो का विवरण देना होता है की विडियो में क्या जानकारी दी गई है? आसान शब्दो में कहें तो आपको सारांश लिखना होता है।
Discription लिखते समय विडियो से रिलेटड जरूरी Keyword भी दे सकते है। बस ध्यान रखे की ज्यादा कीवर्ड एड न करें।
यह भी पढ़े- Youtube se Video Download Kaise Kare | यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें
आशा है की ऊपर बताए सभी तरीको को पढ़कर अब आप youtube video par view kaise badhaye को अच्छे से समझ गए होंगे।
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस लेख Youtube par view kaise badhaye (यूट्यूब विडियो पर व्यू कैसे बढ़ाए) में हमने आपको यूट्यूब विडियो पर व्यू बढ़ाने के लिए जो ट्रिकस प्रॉफेश्नल यूट्यूबर द्वारा फॉलो की जाती है, उसका विवरण दिया है। इस लेख को पढ़कर आप भी यूट्यूब पर व्यू बढ़ाने वाले बेहतरीन तरीको को जान सकते है। इस लेख में बताए गए तरीके 100% वर्क करते है। बस इसके लिए आपको इन तरीको को अच्छे से फॉलो करने होंगे।
उम्मीद करता हूँ की आपको जानकारी पसंद आई होगी, यदि जानकारी पसंद आई है तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर अब भी Youtube video par view badhane से रिलेटड कोई सवाल आपके दिमाग में है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद