नमस्कार दोस्तो, हमने आपको पिछले आर्टिक्ल के अंदर एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी शेयर की थी। FM WhatsApp अपने फीचर में सुधार करके और उसमें आए हुए बग को दूर करके नया वर्शन अपडेट कर देता है। काफी सारे यूजर पुराने FM WhatsApp का इस्तेमाल करते रहते है तो उनका FM WhatsApp काफी ज्यादा स्लो हो जाता है। आज हम आपको बताएँगे की आप ऑनलाइन अपने मोबाइल में FM WhatsApp Update Kaise Kare
आप FM WhatsApp Update करके उसकी स्पीड को बढ़ा सकते है। FM WhatsApp की स्पीड के साथ साथ आपको FM WhatsApp के Updated Version में काफी सारे नयें फीचर और Customization भी देखने को मिल जाती है।
जरूर पढ़ें : यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2022
एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें – स्टेप बाय स्टेप
आप अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल किए हुए FM WhatsApp को डाइरैक्ट हमारे नीचे बताए स्टेप को फॉलो करके अपडेट कर पाएंगे।
आप इस नीचे दिये बटन पर क्लिक करके अपडेट एफ़एम व्हाट्सएप्प वर्शन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप डाउनलोड किए हुए FM WhatsApp को अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर सकते है। कफी सारे फोन में डाइरैक्ट FM WhatsApp Update नहीं हो पाता है।
गूगल प्ले स्टोर से FM WhatsApp Update –
एक बार आप अपने इन्स्टाल किए हुए FM WhatsApp को गूगल प्ले स्टोर से भी अब अपडेट कर सकते है।
आपने अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके सर्च बार में जाकर FM WhatsApp लिखकर सर्च करना है।
इसके बाद आपके पास में सर्च किए हुए एप्प की लिस्ट आ जाएगी। आपने इसमें से FM WhatsApp पर क्लिक करना है।
Update पर क्लिक करें – इसके बाद आपके सामने Uninstall और Update के दो अलग अलग बटन दिखाई देंगे। आप Green Color के Update Button पर क्लिक करें।
Update शुरू – इसके बाद में आपके मोबाइल फोन में FM WhatsApp Update होना शुरू हो जाएगा। कुछ समय में FM WhatsApp Update हो जाए तो आप उसे यहाँ से ओपन कर पाएंगे।
इस प्रकार आप FM WhatsApp को Play Store से Update कर सकते है। तो दोस्तो आपको गूगल प्ले स्टोर से FM WhatsApp Update Kaise Kare इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी मिल गयी होगी।
जरूर पढ़ें : Whatsapp Status Download Kaise Kare
FM WhatsApp मे जाकर Update करें –
दूसरा तरीका आप अपने मोबाइल में इन्स्टाल किए हुए FM WhatsApp के अंदर जाकर अपना FM WhatsApp Update कर सकते है।
FM WhatsApp Open करें – सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में इन्स्टाल किए हुए पुराने FM WhatsApp को ओपन करना है।
थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग में जाएँ – इसके बाद आप राइट साइड में टॉप पर सर्च के आइकॉन के साथ बने Three Dot पर क्लिक कर दें। जिसमें सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सेटिंग में अपडेट पर जाएँ – इसके अंदर आपको अपडेट वर्शन वाले सेक्शन के अंदर चले जाना है। यहाँ आप चेक करेंगे तो कोई न्यू अपडेट आया हुआ होगा तो अपडेट वर्शन का सेक्शन आ जाएगा।
FM WhatsApp Update करें – इसके बाद में आप Update New Version पर क्लिक करके एफ़एम व्हाट्सएप्प के नयें वर्शन को अपने मोबाइल में अपडेट कर लेना है।
इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल फोन के FM WhatsApp के एक नयें Updated Version को इन्स्टाल कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe
निष्कर्ष –
दोस्तो आज मैंने आपके साथ में FM WhatsApp Update Kaise Kare इसके बारे में बताया है। आप हमारे बताए तरीकों को फॉलो करके अपने पुराने FM WhatsApp को अपडेट कर सकते है। FM WhatsApp के New Version को Update करने के बाद आपको अच्छी स्पीड और नयी नयी थीम देखने को मिलेगी।
अगर आपके मोबाइल में इन तरीकों से FM WhatsApp Update नहीं होता है। तो हमने ऊपर जो डाउनलोड बटन दिया है आप उस पर क्लिक करके अपडेट वर्शन को डाउनलोड करके इन्स्टाल कर सकते है। काफी सारे मोबाइल में ऐसी दिक्कत आती है तो केवल डाउनलोड करके FM WhatsApp को इन्स्टाल करना ही इसका एक इलाज है।
आपको आर्टिक्ल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें। आपको एफ़एम व्हाट्सएप्प से जुड़ी कोई दिक्कत आए तो हमसे कमेंट में पुछना न भूलें।
जरूर पढ़ें : Instagram ka Password Kaise Dekhe